रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 19 में 73 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Posted by: | Posted on: August 16, 2019

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 19 में 73 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मदनलाल आजाद फॉर्मर वाइस चेयरमैन ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट बोर्ड मिनिस्ट्री आफ टैक्सटाइल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मौजूद रहे। इस अवसर पर मदनलाल आजाद व स्कूल के प्रिंसिपल सुधा चौबे ने स्कूल प्रांगण में तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रीय गान किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो, मेरे देश की धरती,दुल्हन चली व देश मेरा रंगीला जैसे गीत पर नृत्य करते हुए आजादी के लिए शहीद हुए सैनानियों को श्रृद्धांजली दी। इस अवसर पर मदनलाल आजाद ने कहाकि आज हम जिस आजादी के महोत्सव को मना रहे हैं वह न जाने कितने वीर सपूतों के बलिदान और कुर्बानी की बदोलत हमें मिली है। उन्होंने कहाकि आजादी बड़ी अनमोल विषय है। आजादी के बारे में वह अधिक बता सकता है जिसे गुलामी के बाद आजादी मिली हो। लेकिन हमें हमारे परिजनों ने इस बारे में बताया, हमने इसे इतिहास में पढ़ा और जाना है कि आजादी पाने के लिए हमारे वीर सपूतों ने कितना बलिदान दिया। एक आंकड़े के मुताबिक करीब साढ़े सात लाख लोगों की जान आजादी पाने के लिए कुर्बान हुईं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह आजादी के महत्व को समझें। खुद की आजादी को समझें, दूसरे को आजाद रहने दें और देश की समृद्धि के लिए कार्य करें। इस मौके पर स्कूल टीचर सीमा ,मोनिका शर्मा, विमला ग्रोवर, महेश आर्य, अशोक आर्य, शशि भाटी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *