किसानों और व्यापारियों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की: मंगला

पलवल| मुख्यमंत्री के निवर्तमान राजनीतिक सचिव एवं भाजपा प्रत्याशी श्री दीपक मंगला ने कहा है कि इन बीते 5 वर्षों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में किसानों और व्यापारियों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है। इन योजनाओं से जहां किसानों का विकास हुआ है, वही व्यापारी वर्ग भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हुआ है। जीएसटी लागू होने से पूरे देश में एक कर प्रणाली लागू हुई है। इसका सरलीकरण करके व्यापारियों को काफी राहत दी गई है। इससे सरकारी खजाने में कर भी अधिक जमा हो रहा है। श्री मंगला सोमवार को पलवल अनाज मंडी में व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग की समस्याओं को हल करने के लिए भी अनेक कदम उठाए गए हैं। आने वाले समय में व्यापारियों को कर भुगतान खरीद-फरोख्त आदि में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पलवल मंडी में व्यापारियों और किसानों की सुविधा के लिए काफी कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को काफी लाभ पहुंचा है। बहुत थोड़ी सी प्रीमियम में किसानों की पूरी फसल भी बीमित हो जाती है। प्राकृतिक आपदा होने पर किसानों को फसल का पूरा मुआवजा मिलता है। भावांतर भरपाई योजना से छोटे किसानों को बहुत लाभ मिला है। पलवल क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा योजना के तहत लाखों रुपए की सहायता प्रदान करवाई गई है। उन्होंने कहा कि पहले यूरिया और डीएपी खाद के लिए मारामारी रहती थी। किसान खाद के लिए दर-दर भटकते रहते थे इसलिए समय पर बिजाई भी नहीं हो पाती थी। कालाबाजारी भी जमकर होती थी, परंतु भाजपा सरकार ने नीम कोटेड यूरिया और एनपीके आदि खातों की शुरुआत कर इस मारामारी को पूरी तरह खत्म कर दिया। अब किसानों को खाद के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ता है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को फसल के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को फसल बिजाई के दौरान खाद बीज के लिए 3-3 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। ईमंडी प्रणाली के तहत किसानों की फसलों को सीधे तौर पर खरीदा गया है। अब मंडी में फसल बिक्री के दौरान किसानों को कोई परेशानी नहीं होती है। इसमें और भी सुधार किया जा रहा है। साथ ही पशुओं में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण अभियान चलाया गया है। सब्जी मंडी के अलावा श्री मंगला ने अनाज मंडी व प्रकाश विहार में भी लोगों से जनसंपर्क किया तथा अपने समर्थन में वोट मांगे। सभाओं के दौरान श्री मंगला का पगड़ी बांधकर फूल मालाओं आदि से जोरदार स्वागत किया गया।उसके बाद श्री मंगला अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या में बल्लमगढ़ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में गए।कार्यक्रमों में उनके साथ पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, पलवल पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष समुंदर भाखर, मुख्य रूप से मौजूद थे।