फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| लिटिल मिलेनियम स्कूल में किड्स गॉट टैलेंट का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को हैरान कर दिया। इसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, चित्रकला, भाषण, हस्तकला, अभिनय आदि गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। सोमवार सुबह स्कूल में आयोजित किड्स गॉट टेलेंट का शुभारम्भ मुख्यातिथि सन्नी रावत, विशिष्ट अतिथि कीर्ति जैन व डायरेक्टर पृथ्वी खन्ना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक पृथ्वी खन्ना ने छात्र-छात्राओं से स्कूल में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए हमें शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्षम होना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य, रंगायन, बौद्धिक प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, भाषण, कराटे, कविता वाचन आदि गतिविधियों में बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
टेलेंट शो में रंग-बिरंगी वेशभूषा में पहुंचे नन्हें मुन्नें छात्र आर्कषण का केन्द्र बने रहे। मुख्यातिथि एवं कार्यक्रम के जज बने सन्नी रावत ने बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेने की प्रेरणा दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंध संचालक ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को उनके कलात्मक स्वरूप को बेहतर करने का अवसर प्रदान करना है। अंत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरित किए गए।