पलवल (योगेश शर्मा /विनोद वैष्णव )| सिविल हॉस्पिटल पलवल के नर्सिंग कॉलेज में रेड रिबन क्लब का गठन किया गया जिसमें एमवीएन विश्वविद्यालय से टीम गठित की गई जिसके नोडल ऑफिसर एमवीएन विश्वविद्यालय के डॉ तरुण विरमानी, गिरीश कुमार, स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर- पियर एजुकेटर अश्वनी शर्मा, पियर एजुकेटर पूजा शर्मा, हर्ष, भविष्य है| इस नवनियुक्त रेड रिबन क्लब की वर्कशॉप कराई गई जिसका मुख्य उद्देश्य 2030 तक भारतवर्ष को एचआईवी से मुक्त करना है| हॉस्पिटल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ रेखा सिंह ने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से 2017 में 21 लाख 40 हजार लोग भारत में एचआईवी से पीड़ित है जिनमें से 36286 लोग हरियाणा में रहते हैं| उन्होंने बताया कि भारत में एचआईवी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है| एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कहा की जो जिम्मेवारी हमें मिली है उसे हम पूरे मन से पूरा करेंगे एवं आए हुए लोगों को भी शपथ दिलाई की वे सरकार के उठाए हुए इस सराहनीय कदम को पूरा करने में सहयोग देंगे| एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने फार्मेसी विभाग की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया और कहा कि भविष्य में भी आपसे इस प्रकार के कार्य आपेक्षित है| इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ प्रदीप शर्मा, एसटीआई काउंसलर नरेश कुमार, आईसीटीसी काउंसलर उमेद सिंह ,नीरा मेहता, मेघराज, गिरीश कुमार, अश्वनी शर्मा इत्यादि मौजूद रहेi
Related Posts
कन्या स्कूल को तबेला बना दिया, कहते हैं बेटी पढ़ाओ, शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री पर भड़के पाराशर
फरीदाबाद: हरियाणा के शिक्षा मंत्री और फरीदाबाद के शिक्षा विभाग के अधिकारी अपना कामकाज करने में पूरी तरह से फेल…
लिंग्याज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ डॉ. पिचेश्वर गड्डे को प्रेरणा स्त्रोत के रूप में चुना गया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : इस वर्ष डॉ. तिलक तंवर की पुस्तक वर्ष 2022-23 के लिए लिंग्याज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के…
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में मना उमंग उत्सवरॉबिनहुड आर्मी के बच्चों के साथ मनाया आजादी का जश्र
फरीदाबाद,16 अगस्त ): डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा स्वतंत्रता दिवस को उमंग उत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर…