पलवल (योगेश शर्मा /विनोद वैष्णव )| सिविल हॉस्पिटल पलवल के नर्सिंग कॉलेज में रेड रिबन क्लब का गठन किया गया जिसमें एमवीएन विश्वविद्यालय से टीम गठित की गई जिसके नोडल ऑफिसर एमवीएन विश्वविद्यालय के डॉ तरुण विरमानी, गिरीश कुमार, स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर- पियर एजुकेटर अश्वनी शर्मा, पियर एजुकेटर पूजा शर्मा, हर्ष, भविष्य है| इस नवनियुक्त रेड रिबन क्लब की वर्कशॉप कराई गई जिसका मुख्य उद्देश्य 2030 तक भारतवर्ष को एचआईवी से मुक्त करना है| हॉस्पिटल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ रेखा सिंह ने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से 2017 में 21 लाख 40 हजार लोग भारत में एचआईवी से पीड़ित है जिनमें से 36286 लोग हरियाणा में रहते हैं| उन्होंने बताया कि भारत में एचआईवी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है| एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कहा की जो जिम्मेवारी हमें मिली है उसे हम पूरे मन से पूरा करेंगे एवं आए हुए लोगों को भी शपथ दिलाई की वे सरकार के उठाए हुए इस सराहनीय कदम को पूरा करने में सहयोग देंगे| एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने फार्मेसी विभाग की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया और कहा कि भविष्य में भी आपसे इस प्रकार के कार्य आपेक्षित है| इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ प्रदीप शर्मा, एसटीआई काउंसलर नरेश कुमार, आईसीटीसी काउंसलर उमेद सिंह ,नीरा मेहता, मेघराज, गिरीश कुमार, अश्वनी शर्मा इत्यादि मौजूद रहेi
Related Posts
ए वी एन एवं शिव गंगा स्कूल बल्लबगढ़ में सादगी से मनाया गया अध्यापक दिवस
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | ए वी एन एवं शिव गंगा स्कूल में अध्यापक दिवस को बड़े उत्साह व…
मिशन दुष्यंत 2024 के जननायक जनता पार्टी के जनसंपर्क अभियान में* जेजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पलवल देवेंद्र सोरौत को विधानसभा हथीन के गांव नगली में मिला भरपूर प्यार एवं आशीर्वाद
*मिशन दुष्यंत 2024 के जननायक जनता पार्टी के जनसंपर्क अभियान में* जेजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पलवल देवेंद्र सोरौत को…
विश्वविद्यालय कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाना निंदनीय, 48 घंटे में गलती हो दुरुस्त – प्रदीप देशवाल
चंडीगढ़/हिसार(विनोद वैष्णव )| चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार के वार्षिक कैलेंडर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…