फिर लहराया कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव )| विगत वर्षों की भाँति ही इस बार भी कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। घोषित हुए परिणामों ने विद्यार्थियों एवम् स्कूल स्टाफ का हर्षोल्लास से भर दिया है। साईंस स्ट्रीम के शालू ने 95.75% (फीजिक्स- 95, केमिस्ट्री- 95, मैथ्स-95, फीजिकल एजूकेशन्- 98) एवम् कीर्ति ने 95.75% (फीजिक्स- 95, केमिस्ट्री- 95, वायलॉजि-95, फीजिकल एजूकेशन्- 98) और कॉमर्स स्ट्रीम के आशीष ने 94.25% (अकाउन्टेसी-95, फीजिकल एजूकेशन्- 95, बिजीनस स्डीज्- 94, अंग्रेजी-93) एवम् अंशु ने 94.25% (अकाउन्टेसी-93, फीजिकल एजूकेशन्- 96, बिजीनस स्डीज्- 94, ईको-94) प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त कॉमर्स स्ट्रीम में रिया ने 93 %, अंजु ने 92.87%, और आशीष शर्मा ने 90.25% प्रतिशत तथा साईंस में राजेश ने 94.75%, रोहित ने 94.75% एवम् चंचल ने 91.75% ने प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा कला विषय में शिवम् शर्मा ने हिस्ट्री मे 95 ,पौल -साइंस 92 , फिजिकल एजुकेशन -98 , इंग्लिश मे 92 , एवं हिंदी में 95 तथा जय थरेजा ने हिस्ट्री मे 93 अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त शिवम् शर्मा एवं जय थरेजा ने क्रमश : सभी विषय मिलाकर 94.4 एवं 90 % अंक प्राप्त कर परचम लहराया है। घोषित हुए बारहवीं की सीबीएसई परीक्षा में स्कूल का परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है। परिक्षा परिणामों ने कुन्दन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने पूरे बल्लभगढ क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। वास्तव में ही यह विद्यालय एक कीर्ति स्तम्भ बनकर उभरा है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन भारतभूषण शर्मा ने बच्चों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि ये प्रयास यही नहीं थमने चाहिए बल्कि भविष्य में भी जारी रहने चाहिए। शर्मा जी ने सीबीएसई कि परिणाम अव्वल लाने में सभी छात्रों की कडी मेहनत एवम् शिक्षकों के प्रयासों के लिए उन्हें हार्दिक अभनिन्दन किया। उन्होंने अभिवावकों को भी सराहा कि विद्यालय एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों से ही गौरवभर्या स्थिति प्राप्त हुई है। भारत भूषण शर्मा ने कहा कि जबसे हमने स्कूल की नींव डाली है तब से हमने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा है। बल्कि हम परीक्षा परिणामों में उत्तरोत्तर प्रगति ही करते रहे हैं।

विद्यालय की निर्देशक कमल अरोङा ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम आने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने बताया कि कुन्दनग्रीनवैली विद्यालय में कक्षा 10वीं एवम् 12वीं के विद्यार्थियों को सुबह 6:30 बजे तथा शाम को भी एक्सट्रा क्लास में पढाया जाता है जिसकी कोई फीस नहीं ली जाती। विद्यालय का सर्वोपरी उद्देश्य विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य है। इस बार के परीक्षा परिणामों ने हमने अपने ही सारे रिकार्डों को धवस्त कर दिया है। उन्होने पूर्ण आत्म विश्वास के साथ कहा कि हम भविष्य में भी बेहतर परिणाम देने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *