विनोद वैष्णव |हरियाणा भवन में मनाए गए राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मतदाता शपथदिलाई गई। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा उसके संबधित क्षेत्र में कम से कम 10व्यक्तियों को भी जागरूक किया जाएगा।प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।भारत निर्वाचन आयोग के 61वें स्थापना दिवस पर 25 जनवरी 2011को प्रथम बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इसी क्रम में राष्ट्र के
8वें मतदाता दिवस पर हरियाणा भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हरियाणा के अतिरिक्त स्थानीय
आयुक्त श्री विवेक सक्सेना ने हरियाणा भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।अतिरिक्त स्थानीय आयुक ने इस अवसर पर कहा कि सभी व्यक्ति अपने संबंधित क्षेत्रों में कम से कम 10 लोगों को अवश्य जागरूक करें। उल्लेखनीय है कि 01 जनवरी,2018 को आधार तिथि मानते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए जाने हैं।मताधिकार व मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाना शामिल रहेगा।