पॉजिटिव न्यूज़ फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) । पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत ने रविवार को गांव जुन्हेड़ा में दो करोड़ की लागत से बनी ब्राह्मण चौपाल एवं बारात घर का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा भी उपस्थित थे। विधायक नयनपाल ने ग्रामीणों की मांग पर गांव के विकास के लिए एक करोड़ की राशि देने की भी घोषणा की। विधायक ने कहा कि इस गांवों में होने वाले विकास कार्याे की सूची बनाकर तैयार कर लें ताकि इस राशि से उन कार्याे को पूरा करवाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों द्वारा ब्राह्मण चौपाल व बारात घर बनने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को सुख-दुख में किसी भी तरह से आयोजन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार में गांवों का विकास शहरी तर्ज पर हो रहा है। पृथला क्षेत्र में आने वाले दिनों में विकास कार्याे में और तेजी आएगी। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि कोरोना महामारी में अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए सुरक्षा नियमों का पालन करें। इस अवसर पर जिला परिषद के वार्ड नंबर-9 की सदस्य पुष्पा डागर, सरपंच रमेश कौशिक, पूर्व सरपंच भगवतदयाल कौशिक, मोहन डागर, शिव नारायण थानेदार, गोकुल कौशिक, परमानंद, भजनलाल, ब्रह्मदत्त, बाबूलाल, ज्ञान कौशिक, जगदीश कौशिक, एडवोकेट लक्ष्मण तंवर, सियाराम, पंकज कुमार मौजूद थे। वहीं पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने आरोप लगाया कि विधायक ने गांव जुन्हेड़ा में जिस ब्राह्मण चौपाल व बारात घर का उद्घाटन किया है, उसे तीन साल पहले ही मुख्यमंत्री से उन्होंने मंजूरी दिलाकर इसका कार्य शुरू करवाया था। विधायक अपने प्रयासों से क्षेत्र का विकास करवाने पर ही श्रेय लें।
पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने गांव जुन्हेड़ा में सरपंच की मेहनत से दो करोड़ की लागत से बनी ब्राह्मण चौपाल एवं बारात घर का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया
