पलवल(विनोद वैष्णव) एमवीएन विश्वविद्यालय उद्यमिता सेल ने एक आभासी वेबीनार सत्र का आयोजन कराया जिसका मुख्य विषय उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना था I इस सत्र के मुख्य प्रवक्ता सिमिती भट्ट (सह संस्थापक एडवांटेज क्लब), आकृति भार्गवा (सह संस्थापक विजेलकी), सलोनी कॉल (संस्थापक इट्स पीपल), नवदीश महाजन (सह संस्थापक एनडीबीएम) रहे जिन्होंने अपनी अपनी उद्यमी यात्रा के बारे में बताया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि किस प्रकार से एक लघु उद्योग से हम बहुत बड़े व्यवसाय की तरफ जा सकते हैं I उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी इस प्रकार के छोटे-छोटे व्यवसायों को बढ़ाने के लिए लिए मुद्रा लोन दे रही हैI उन्होंने कहा कि अगर हम इस प्रकार के उद्योग चलाते हैं तो हम अपने अलावा काफी व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर सकते हैंI एमवीएन विश्वविद्यालय उद्यमी सेल का मानना है कि भारतीय युवा पीढ़ी में यह सकती है कि वह जीवंतता, प्रेरणा और सृजन का मार्ग बना सके और इस प्रकार हम विघटनकारी विचारों वाले ऐसे तेज दिमाग के लिए सही मंच बनाने का प्रयास करते हैं जिसमें बेहतर जीवन को सक्षम करने की क्षमता होI एमवीएन विश्वविद्यालय कॉरपोरेट संसाधन केंद्र एक्सपर्ट टॉक सीरीज पिछले कुछ वर्षों से उद्योग के कुछ बड़े दिग्गजों के साथ मेजबानी कर चुका है I यह हर किसी के लिए डिजाइन किए गए घटनाओं के जाम पैक क्लस्टर के माध्यम से अनगिनत विचारों को प्रेरित करने और फलदायी नेटवर्क को गुणा करने के लिए जारी है I विश्वविद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने इस सत्र की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि इस प्रकार के सत्र का विद्यार्थियों को प्रेरित करने और उत्साहवर्धन के लिए जरूरी है I इस सत्र का श्रेय सीआरसी विभाग के महाप्रबंधक गौरव सैनी को जाता है इस सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर संजय सदाना ने कीI विश्वविद्यालय के सभी अध्यापक और विद्यार्थी इस सत्र के दौरान ऑनलाइन माध्यम से जुड़े I
