फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : मंझावली स्थित बाल कल्याण पब्लिक स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ सम्मान को बढ़ावा देना रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने अपनी माताओं के सम्मान में एक-एक पौधा लगाकर इस पहल को सफल बनाया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम है, बल्कि यह बच्चों में प्रकृति से जुड़ाव और अपनी जड़ों के प्रति सम्मान की भावना भी उत्पन्न करता है। अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया। विद्यालय परिसर हरियाली से सराबोर होकर एक सकारात्मक संदेश देता नजर आया।