फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी में ‘मार्केटिंग फंडामेंटल्स’ विषय पर सेमिनार व पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को मार्केटिंग फंडामेंटल्स की समझ प्रदान करना व उभरते रुझानों का अन्वेषण करना रहा |

पेपर प्रेजेंटेशन व क्विज गतिविधि के माध्यम से छात्रों ने अपने ज्ञान और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। जॉनसन कंट्रोल्स की डिप्टी मैनेजर, मानसी आनंद व वर्कमैन फॉरवर्डिंग इंडिया की डॉक्युमेंटेशन एक्जीक्यूटिव संजना बहल कार्यक्रम में मुख्य वक्त वक्ता के रूप में रहीं जिन्होंने मार्केटिंग फंडामेंटल्स पर छात्रों के साथ चर्चा की |

पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में बीकॉम तृतीय वर्ष के पीयूष राय ने पहला, बीबीए तृतीय वर्ष के चंद्र प्रकाश ने दूसरा व बीए मार्केटिंग प्रथम वर्ष की सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने विजेताओं सम्मानित किया और शैक्षिक, व्यावसायिक व व्यक्तिगत विकास में इस तरह की प्रतियोगिताओं के महत्त्व को रेखांकित किया | इस कार्यक्रम का आयोजन संयोजिका डॉ. सोनिया नारुला व बीए मार्केटिंग विभाग द्वारा किया गया।