रेयान इंटरनेशनल स्कूल का नया सत्र 5 अप्रैल 2021 से शुरू हुआ

Posted by: | Posted on: April 6, 2021

नए सत्र का आरम्भ   नई आशाओं और नए सपनों के शुभागमन समय है। रेयान इंटरनेशनल स्कूल का  नया सत्र 5 अप्रैल 2021 से शुरू हुआ। नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ शिक्षकों ने छात्रों का स्वागत बड़े जोश और उत्साह के साथ किया। हमारे सम्मानित अध्यक्ष महोदय और प्रबंध निदेशक मैडम डॉ ग्रेस पिंटो के कुशल मार्गदर्शन और  प्रेरणा के तहत, शिक्षकों ने छात्रों का स्वागत बडे उत्साह से किया। शिक्षकों ने नए सत्र की पहली प्रार्थना सभा प्रस्तुत की और सर्वशक्तिमान ईश्वर को उनके प्रेम व आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया। छात्रों के लिए इस दिन को यादगार बनाने में शिक्षकों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। छात्रों ने प्रशंसा और स्तुति गीतों की धुनों पर नृत्य प्रस्तुत कर छात्रों के प्रति अपने स्नेह को व्यक्त किया और शिक्षकों द्वारा आयोजित मनोरंजक  खेलों में छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री निशा शर्मा ने छात्रों का हार्दिक स्वागत किया और आगामी  सत्र के लिए उन्हें शुभकामना दी ।नए सत्र के लिए यह एक शानदार शुरुआत थी।


लिंग्यास यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को साक्षात्कार कौशल की क्ल़ॉसिस से दिलायेंगी प्लेसमेंट

Posted by: | Posted on: April 5, 2021

लिंग्यास यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को साक्षात्कार कौशल की क्ल़ॉसिस से दिलायेंगी प्लेसमेंट

जानी मानी शिक्षिण संस्था लिंग्यास विद्यापीठ, डीम्ड-टू-बी- यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों को नौकरी दिलवाने की कवायद शुरू कर दी है। साल के अंतीम चरण में यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों के लिए ड्रसिंग एंड ग्रुरूमिंग क्लासिस के साथ-साथ इंटरव्यू स्किल्स(साक्षात्कार कौशल) पर कार्य करना शुरू कर दिया है। ताकि प्लेसमेंट के दौरान कैंपस में आने वाली कंपनियां ज्यादा से ज्यादा छात्रों को नौकरी देकर अपने साथ ले जा सके। इस कवायद में यूनिवर्सिटी ने अपनी खास तैयारी की है। जिसके तहत स्कूल ऑफ फार्मेसी के लास्ट ईयर के छात्रों को एक हफ्ते के लिए ड्रसिंग एंड ग्रुरूमिंग, इंटरव्यू स्किल्स(साक्षात्कार कौशल), पोजिटिव ऐटिट्यूड, टीम वर्क और ई-मेल एटिकेट पर खासतौर पर क्लासिस दी जायेंगी। ताकि हफ्ते बाद कैंपस में आनी वाली कंपनियां यूनिवर्सिटी से ज्यादा से ज्यादा छात्रों को नौकरी देकर अपने साथ ले जा सके।

विगत कोरोना काल का बढ़ता कहर हमारे शरीर के साथ-साथ हमारी निजी जिंदगी में भी बहुत गहरा असर डाल रहा है। इसी कारण लिंग्यास यूनिवर्सिटी ये कदम उठाया है ताकि वे अपने छात्रों को नौकरियां दिलवाने में सक्षम हो सके। इस कार्य का जिमेदारी सेशनस और वर्कशॉपस के ट्रनिंग प्रोफेसर आशुतोष दीक्षित को दी हैं। ताकि वे छात्रों को इन स्किल्स के बारे में जानकादी दे सके और उन्हें इंटरव्यू सेंशन के लिए तैयार कर सके। प्रोफेसर दीक्षित ने बताया कि इन स्किल्स के जरिए छात्रों को अच्छी नौकरी तो मिल ही सकेगी। साथ ही उन्हें ये भी पता चलेगा कि इंटरव्यूज में सामने से किस तरह के क्योशन पूछें जाते है। ताकि बच्चें पहले से ही पूरी तरह से तैयार रहे। उनका कहना है कि इन क्लासिस के जरियें बच्चों को अच्छी कंपनियों में स्लेक्ट होने की योग्यता प्राप्त हो सकेगी।

स्कूल ऑफ फार्मेसी के डीन डॉ. मुजाहिद ने बताया कि इन क्यासिस को करवाने का हमारा मकसद केवल एक ही है कि यूनिवर्सिटी में ही प्लेसमेंट के समय बच्चों को नौकरी मिल जाएं। ताकि कॉलेज खत्म होने के बाद बच्चों को ज्यादा मुश्कद ना करनी पड़ी। यूनिवर्सिटी में ही बच्चें पूरी तरह से ही तैयार होकर निकले। वही लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने बताया कि इन सिकल्स को सिखने से बच्चों को पता चलेगा कि इंटरव्यू के समय किस तरह के सवाल पूछे जाते है और उनका जवाब कैसे दिया जाता है। इन सिकल्स को सिखना बेहद जरूरी है। ताकि बच्चें अपना भविष्य सवार सके। उन्हें कही मात ना खानी पड़ी।


पर्यावरण सुरक्षा हेतु एमवीएन विश्वविद्यालय का अनूठा कदम

Posted by: | Posted on: April 2, 2021

एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में सर्व वेलफेयर सोसाइटी एवं सोशल टॉक के सहयोग से भस्मक यंत्र की स्थापना की, जिसका उद्घाटन सोशल टॉक्स के संस्थापक सचिन गांधी ने किया और बताया कि भस्मक यंत्र फेस मास्क, सैनिटरी पैड्स एवं नैपकिन के उचित निपटान के लिए उपयोग में लाया जाता हैl विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ. राजीव रतन ने कहा कि सरकार के अथक प्रयासों के बावजूद भी लोग फेस मास्क, नैपकिन एवं सैनिटरी पैड को यूं ही कूड़े करकट में फेंक देते हैं जिसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषण के साथ साथ जीव जंतु एवं फसलों को भी भारी नुकसान होता हैl इसलिए इनका उचित निपटान बेहद जरूरी है और सर्व वेलफेयर सोसाइटी एवं सोशल टॉक्स के सहयोग से फार्मेसी विभाग ने जो भस्मक यंत्र की स्थापना की है वह बहुत सराहनीय हैl फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण विरमानी ने कहा कि यह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है और उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अप्रयुक्त एवं एक्सपायर्ड दवाइयों के उचित निपटान के लिए भी इस प्रकार के यंत्र की स्थापना की जाएगीl उन्होंने इस भस्मक यंत्र की विशेषताएं बताते हुए कहा कि यह यंत्र दो से तीन नैपकिन एक समय में, 100 पैड प्रतिदिन एवं 400 से 500 फेस मास्क का प्रतिदिन निपटान कर सकता हैl विश्व विद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु यह कदम उठाने के लिए सर्व वेलफेयर सोसाइटी एवं सोशल टॉक्स का धन्यवाद किया एवं विभाग की सराहना कीl


विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ रही है लिंग्याज यूनिवर्सिटी

Posted by: | Posted on: April 1, 2021

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज डीम्ड-टू-बी- यूनिवर्सिटी की अपनी एक अलग पहचान है। यूनिवर्सिटी अपनी इसी पहचान में कई और कड़ियों को जोड़ रही है। भारत के अन्य प्रांतों के साथ-साथ अब विदेशों से भी यूनिवर्सिटी में छात्र पढ़ने आ रहे है। किसी भी छात्र के जीवन में हायर सेकेंडरी पास करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण निर्णय होता है कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए। अक्सर लुभावने विज्ञापन, सुनी-सुनाई बातों और दूसरों की देखा-देखी बच्चे और अभिभावक गलत कॉलेज का चुनाव कर लेते हैं जो स्टूडेंट के करियर के लिए बुरा साबित होता है। लेकिन लिंग्याज यूनिवर्सिटी अपनी टीम को विदेश भेजकर वहां काउंसलिंग करवाती है। ताकि यूनिवर्सिटी के हर पहलू को विदेशी छात्र समझ और परख सके कि उनके भविष्य के लिए क्या सही हैं और क्या गलत। इंटरनेळनल एडमिशन एंड रिलेशन के हैड इरशाद अरमानी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में जितनी भी यूनिवर्सिटीज है उनमें अभी तक यूएसए से कोई भी छात्र पढ़ने के लिए नहीं आया है। लिंग्याज ऐसी पहली यूनिवर्सिटी है जहां यूएसए से भी छात्र पढ़ने के लिए आ रहे है। उन्होंने बताया कि मैं खुद विदेशों में जाकर काउंसलिंग करता हूं। ताकि बच्चों को मैं उनके भविष्य के लिए गाइड कर सकु। यूनिवर्सिटी में यूएसए के अलावा अफगानिस्तान, नाईजीरिया, जिम्बाब्वे और कांगो से भी छात्र काफी मात्रा में एडमिशन ले रहा हैं। इरशाद अरमानी ने बताया कि इसी साल बेल्जियम की यूनिवर्सिटी थॉमस मोर यूनिवर्सिटी के साथ हमने टाइअप किया है। जिसके जरिए यहां के छात्र एक साल के लिए निशुल्क बेल्जियम में पढ़ सकेंगें और अगर कोई वहां का छात्र एक साल के लिए भारत में पढ़ना चाहे तो वो भी लिंग्याज में निशुल्क पढ़ सकेगा। इतना ही नहीं छात्रों के साथ-साथ अगर कोई टीचर यहां से
विदेश जाकर पढ़ाना चाहे या फिर वहां से कोई टीचर हमारी यूनिवर्सिटी में पढ़ाना चाहे तो वो भी यहां पढ़ा सकते है। इसके साथ बेल्जियम यूनिवर्सिटी से हमने रिसर्च कॉलेब्रेशन भी किया है। दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, नाईजीरिया, अफगानिस्तान से अगले सैशन में कम से कम 100 छात्रों को लाने का हमारा टारगेट है। हमारी कोशिश है कि यूनिवर्सिटी को ग्लोबल के साथ जोड़ सके। हमारा बाहर की बहुत सी यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) करने का भी प्लान है। लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे का कहना है कि ज्यादातर ऐसा होता है कि भारत के छात्र ही विदेश भागने में लगे रहते है, लेकिन हमारी ये कोशिश है कि अब विदेश से ज्यादा से ज्यादा छात्र भारत में आकर पढ़े। ग्लोबलाइजेशन का ट्रेंड बढ़ रहा है। छात्रों को क्या पढ़ना है। किस देश में पढ़ना है। इस बारे में सोचना चाहिए। इसलिए हमारी यही कोशिश है कि भारत के साथ-साथ विदेशों से भी ज्यादा से ज्यादा छात्र यहां आकर अपनी पढाई करे।


असम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दिग्ग्जो ने किया जीत का शन्खनाद्

Posted by: | Posted on: March 30, 2021

जैसा की आपको पता है असम में चुनाव का बिगुल बज चुका है और पहले चरण का मतदान भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गया, आज असम के नलबाड़ी जिला के बरखेत्री विधानसभा में चुनाव प्रचार में भारत सरकार में मंत्री स्मृति इरानी ने जीत के लिए हुंकार भरते हुए विशाल जनसैलाब को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में स्मृति ईरानी ने कहा की असम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत दर्ज होगी, यहाँ के लोगों ने सही और झूठ की राजनीति करने वालोंं को पहचान लिया है, इसलिए सच की जीत होगी, नरेंदर मोदी की जीत होगी और असम की जीत यहाँ की जनता की जीत होगी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के युगपुरुष माननीय नरेंदर मोदी ही देश का उज्ज्वल भविष्य है ।

आपको बता दे की आज समृति इरानी और वहाँ की लोकप्रिय सांसद क्वीन ओझा और हरियाणा के पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने आज बरखेत्री विधानसभा में प्रत्याशी नारायण डेका के समर्थन आये लोगों से विधायक के पक्ष में वोट डालने की अपील की। गोयल ने कहा की यहाँ पर पहुंचा भारी जन सैलाब पार्टी के प्रति विश्वास और अपार स्नेह का प्रमाण है, यहाँ की जनता भारतीय जनता पार्टी के विश्वास ओर् किये कामों पर मोहर लगाकर दोबारा से कमल खिलाने का काम करेगी।

सांसद ने कहा की बिना भाई भतीजावाद के चुनी हुई सरकार ही जनता का भला कर सकती है, और देश का विकास तय कर सकती है। आज देश चहुमुखी विकास के साथ तरक्की की ओर अग्रसर है जिसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री को जाता है, असम देश का अहम हिस्सा है और निरंतर विकास असम की जरूरत है।


श्रीराम मॉडल स्कूल में स्पोर्टस अकादमी का शुभारंभ

Posted by: | Posted on: March 30, 2021

फरीदाबाद। सेक्टर-21ए स्थित श्रीराम मॉडल स्कूल में मंगलवार को मनजीत स्पोर्टस अकादमी का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर एसीपी अर्शदीप सिंह बतौर मुख्य अतिथि, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीराम सोसायटी ऑफ रियल एजुकेशन के वरिष्ठ सदस्य संजय कक्कड़ मौजूद रहे। स्कूल की निदेशक डा. अमृत ज्योति ने दोनों का स्वागत किया।
समारोह की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस मौके पर एसीपी अर्शदीप सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेलों से छात्रों का शरीरिक के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। कोरोना के बाद तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो गया है कि हम शरीर के साथ ही मानसिक रूप से भी मजबूत हों। स्पोर्टस अकादमी खोलने के लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन को बधाई दी और विद्यार्थियों को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा।
स्पोर्टस अकादमी के हेड नितिन ने बताया कि अकादमी में विद्यार्थियों को क्रिकेट, ताइक्वांडो,
शतरंज, कैरम, स्केटिंग, टेबल टेनिस्र वॉलीबाल, तीरंदाजी और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकादमी में केवल स्कूल के विद्यार्थी ही प्रशिक्षण ले सकेंगे।


लिंग्याज विद्यापीठ एसएमएस प्रोग्राम से करेगा अपने छात्रों का भविष्य उज्ज्वल

Posted by: | Posted on: March 27, 2021

फरीदाबाद, 26 मार्च। लिंग्याज विद्यापीठ, डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी ने अब से अपने छात्रों का भविष्य उजवल करने का बीड़ा उठाया है। अब से यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व को निखाने में भी अपना योगदान देगी ताकि आगे चलकर छात्रों को अपनी नौकरी में कोई भी रुकावट का सामना न करना पड़े। एसएमएस (स्टूडेंट मोटिवेशन सेशन) प्रोग्रामस के जरिए छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने का कार्य किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सॉफ्ट स्किल सेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग हफ्ते में 5 दिन छात्रों को दी जाएगी। सेशनस और वर्कशॉपस की ट्रनिंग प्रोफेसर आशुतोष दीक्षित द्वारा छात्रों को दी जाएगी।
प्रोफेसर दीक्षित ने बताया कि इन ट्रेनिंगस के अंतर्गत सकारात्मक गुण, कॉन्फिडेंस बिलडप (विश्वास बहाली), टाइम मैनजमेंट (समय प्रबंधन), लिसनिंग स्किल्स (सुनने का कौशल), लिडरशिप स्किल्स (नेतृत्व कौशल), गोल सैटिंग (लक्ष्य की स्थापना), पब्लिक स्पिकिंग स्किल्स (सार्वजनिक बोलने का कौशल) तथा टीम वर्क इत्यादि 45 प्रोग्राम्स (कार्यक्रमों) पर कार्य किए जाएंगे। ये ट्रेनिंग दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक दी जाएंगी। इतना ही नहीं इन के अलावा हफ्ते में 2 वर्कशॉप भी कराई जाएंगी, जिसके अंतर्गत ग्रुप डिसक्शन और इंटरव्यू स्किल्स (साक्षात्कार कौशल) पर कार्य किया जाएगा।
प्रोफेसर दीक्षित ने बताया कि इन सेंशनस और वर्कशॉपस के जरिए छात्रों को एक अच्छी नौकरी मिल सकेगी। उनका कहना है कि अपने 30 सालों के अनुभव का पूरा लाभ छात्रों को देंगे और उनकी पूरी कोशश यही रहेगी कि इन सेंशन के जरिए छात्रों को अच्छी कंपनियों में स्लेक्ट होने की योग्यता प्राप्त हो सके।
लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने बताया कि इन सिकल्स की ट्रेनिंग लेने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्र कहीं मात न खाएं, इसलिए इस तरह की ट्रेनिंग सेंशन यूनिवर्सिटी में शुरू की गई हैं।


राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला पल्ला नं 1 फरीदाबाद में पोलर आटो एंड इंजीनियरिंग industries प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद के प्रबंध निदेशक श्री अजय भुटानी के सौजन्य से कम्प्यूटर, टयूबलाइट्स, स्कूल वर्दी के दो सैट, जूते, स्कूल बैग, टाई बैल्ट का वितरण समारोह आयोजित किया गया

Posted by: | Posted on: March 26, 2021

राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला पल्ला नं 1 फरीदाबाद में पोलर आटो एंड इंजीनियरिंग industries प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद के प्रबंध निदेशक श्री अजय भुटानी के सौजन्य से कम्प्यूटर, टयूबलाइट्स, स्कूल वर्दी के दो सैट, जूते, स्कूल बैग, टाई बैल्ट का वितरण समारोह आयोजित किया गया। आज के समारोह की अध्यक्षता मनोज मित्तल खंड शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती रितु चौधरी जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद उपस्थित थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जे पी मल्होत्रा अध्यक्ष डी एल एफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, श्री ए एस रावत प्लांट हैड, श्रीमती राधिका कौशिक एच आर हैड, श्री अभय लिंका अकाउंट्स हैड,नीरज कौशिश मार्केटिंग इंजीनियर, जितेन्दर कुमार अकाउंट एक्जीक्यूटिव, सीआरसी तिलपत पूनम मेहता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहतपुर के प्रिसीपल नानक चंद, धर्म दत्त शर्मा इंचार्ज मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला दयालनगर एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला पल्ला नं 2 के इंचार्ज मुख्य शिक्षक धर्मेन्दर चौहान उपस्थित थे। राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला पल्ला नं 1 की मुख्य शिक्षक श्रीमती पुष्प लता व स्टाफ सदस्यों राजबीर आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं बताया कि आज पोलर आटो एंड इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद द्वारा पल्ला नं 1 व पल्ला नं 2 के दोनों स्कूलों के सभी 515 बच्चों को दो जोडी स्कूल वर्दी, स्कूल बैग, जूते, टाई बैल्ट वितरित किये। राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला पल्ला नं 1 को कम्प्यूटर व टयूबलाइट्स भी दिये ताकि स्कूल के कार्यों में आसानी हो सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद श्रीमती रितु चौधरी ने कहा कि पोलर आटो एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदत्त वस्तुओं का 100 % सदुपयोग करें तथा शिक्षकों को निर्देश दिये कि बच्चों को ऐसी शिक्षा व संस्कार प्रदान करें ताकि वे आने वाले कल अच्छे नागरिक के रूप में उभरें।


एमवीएन फार्मेसी विभाग के 3 विद्यार्थियों ने किया ज़ी०पैट का एग्जाम क्वालीफाई

Posted by: | Posted on: March 25, 2021

एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के अंतिम वर्ष के तीन विद्यार्थियों ने ग्रेजुएटइड फार्मेसी एप्टिट्यूड टेस्ट पास करके पलवल जिले में अपना परचम लहराया है I यह टेस्ट एम फार्मेसी के लिए जरूरी है और इसे पास करने के पश्चात सरकार की तरफ से एम फार्मेसी के कोर्स के दौरान विद्यार्थी को ₹12480 प्रति माह की स्कॉलरशिप दी जाती है I विश्वविद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और इसका श्रेय फार्मेसी विभाग के अध्यापकों के कठिन परिश्रम को दिया I विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हमारे अंतिम वर्ष के विद्यार्थी इस टेस्ट को बहुत अच्छी रैंक के साथ पास करते हैं जोकि निरंतर चला आ रहा है I टेस्ट को विकास शर्मा, ऐश्वर्य, एवं गजेंदर ने ऑल इंडिया रैंक 485, 2553 एवं 3012 से क्रमश से पास किया और इस सफलता का राज बताते हुए उन्होंने कहा कि कोर्स के दौरान जो भी अध्यापकों ने पढ़ाया उसी को हमने नियमित रूप से पढा और कहा कि कठिन परिश्रम के बल पर किसी भी मंजिल को पाना नामुमकिन नहीं है I


एमवीएन विश्वविद्यालय में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Posted by: | Posted on: March 24, 2021

एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर टीबी के बारे में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फार्मेसी विभाग की सहायक अध्यापिका मीनू भाटी ने ऑनलाइन माध्यम से लोगों को टीबी के बारे में उसके लक्षणों, फैलने के तरीके, जांच, दुष्परिणामों एवं रोकथाम के तरीके के बारे में विस्तार से बताया I विभाग के सहायक अध्यापक अश्विनी शर्मा ने टीबी से संबंधित विद्यार्थियों की रुचि के काफी सवाल पूछे जिनका बहुत ही सरलता के साथ उत्तर दिया गया I विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि वर्ष 2019 में 2500000 लोग टीबी से ग्रसित थे जिनमें से लगभग 79000 लोगों की मृत्यु हो गई I उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करना है जिसके लिए सरकार ने काफी कदम भी उठाए हैं I विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के दिवस को मनाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह समाज में बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाते हैं जिससे की बीमारियों से बचा जा सकता है I उन्होंने कहा कि एक शिक्षित नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम समाज के लिए किसी ना किसी रूप में भला कर सके I विश्व विद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने भी विभाग के इस कार्यक्रम की सराहना की I विभाग के सभी अध्यापक, गैर अध्यापक एवं विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े I