एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में सर्व वेलफेयर सोसाइटी एवं सोशल टॉक के सहयोग से भस्मक यंत्र की स्थापना की, जिसका उद्घाटन सोशल टॉक्स के संस्थापक सचिन गांधी ने किया और बताया कि भस्मक यंत्र फेस मास्क, सैनिटरी पैड्स एवं नैपकिन के उचित निपटान के लिए उपयोग में लाया जाता हैl विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ. राजीव रतन ने कहा कि सरकार के अथक प्रयासों के बावजूद भी लोग फेस मास्क, नैपकिन एवं सैनिटरी पैड को यूं ही कूड़े करकट में फेंक देते हैं जिसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषण के साथ साथ जीव जंतु एवं फसलों को भी भारी नुकसान होता हैl इसलिए इनका उचित निपटान बेहद जरूरी है और सर्व वेलफेयर सोसाइटी एवं सोशल टॉक्स के सहयोग से फार्मेसी विभाग ने जो भस्मक यंत्र की स्थापना की है वह बहुत सराहनीय हैl फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण विरमानी ने कहा कि यह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है और उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अप्रयुक्त एवं एक्सपायर्ड दवाइयों के उचित निपटान के लिए भी इस प्रकार के यंत्र की स्थापना की जाएगीl उन्होंने इस भस्मक यंत्र की विशेषताएं बताते हुए कहा कि यह यंत्र दो से तीन नैपकिन एक समय में, 100 पैड प्रतिदिन एवं 400 से 500 फेस मास्क का प्रतिदिन निपटान कर सकता हैl विश्व विद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु यह कदम उठाने के लिए सर्व वेलफेयर सोसाइटी एवं सोशल टॉक्स का धन्यवाद किया एवं विभाग की सराहना कीl
Related Posts
विधायक ललित नागर एआईसीसी के सदस्य नियुक्त
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का सदस्य…
केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में बीजेपी नेता राजेश नागर का भव्य स्वागत
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । बीजेपी नेता राजेश नागर का केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के गोद लिए गांव…
बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के प्रधान बने :- विनोद मित्तल
बल्लबगढ़, 9 दिसम्बर( विनोद वैष्णव )। बल्लभगढ़ में बल्लभगढ़ प्रेस क्लब का गठन किया गया, जिसका प्रधान पत्रकार विनोद मित्तल…