Error loading images. One or more images were not found.

राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला पल्ला नं 1 फरीदाबाद में पोलर आटो एंड इंजीनियरिंग industries प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद के प्रबंध निदेशक श्री अजय भुटानी के सौजन्य से कम्प्यूटर, टयूबलाइट्स, स्कूल वर्दी के दो सैट, जूते, स्कूल बैग, टाई बैल्ट का वितरण समारोह आयोजित किया गया

Posted by: | Posted on: March 26, 2021

राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला पल्ला नं 1 फरीदाबाद में पोलर आटो एंड इंजीनियरिंग industries प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद के प्रबंध निदेशक श्री अजय भुटानी के सौजन्य से कम्प्यूटर, टयूबलाइट्स, स्कूल वर्दी के दो सैट, जूते, स्कूल बैग, टाई बैल्ट का वितरण समारोह आयोजित किया गया। आज के समारोह की अध्यक्षता मनोज मित्तल खंड शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती रितु चौधरी जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद उपस्थित थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जे पी मल्होत्रा अध्यक्ष डी एल एफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, श्री ए एस रावत प्लांट हैड, श्रीमती राधिका कौशिक एच आर हैड, श्री अभय लिंका अकाउंट्स हैड,नीरज कौशिश मार्केटिंग इंजीनियर, जितेन्दर कुमार अकाउंट एक्जीक्यूटिव, सीआरसी तिलपत पूनम मेहता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहतपुर के प्रिसीपल नानक चंद, धर्म दत्त शर्मा इंचार्ज मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला दयालनगर एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला पल्ला नं 2 के इंचार्ज मुख्य शिक्षक धर्मेन्दर चौहान उपस्थित थे। राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला पल्ला नं 1 की मुख्य शिक्षक श्रीमती पुष्प लता व स्टाफ सदस्यों राजबीर आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं बताया कि आज पोलर आटो एंड इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद द्वारा पल्ला नं 1 व पल्ला नं 2 के दोनों स्कूलों के सभी 515 बच्चों को दो जोडी स्कूल वर्दी, स्कूल बैग, जूते, टाई बैल्ट वितरित किये। राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला पल्ला नं 1 को कम्प्यूटर व टयूबलाइट्स भी दिये ताकि स्कूल के कार्यों में आसानी हो सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद श्रीमती रितु चौधरी ने कहा कि पोलर आटो एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदत्त वस्तुओं का 100 % सदुपयोग करें तथा शिक्षकों को निर्देश दिये कि बच्चों को ऐसी शिक्षा व संस्कार प्रदान करें ताकि वे आने वाले कल अच्छे नागरिक के रूप में उभरें।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *