फरीदाबाद के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

Posted by: | Posted on: January 27, 2021

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राष्ट्रीय एकता की भावना का जश्न मनाने के लिए 26 जनवरी, 2021 को फरीदाबाद के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रातःविद्यालय के प्रांगण में प्रधानाचार्या निशा शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान गाया गया।
एक विशेष आभासीय सभा का भी आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत बाइबल पाठ तथा भगवान की प्रार्थना के साथ की गई।कार्यक्रम की मुख्यातिथी डा अक्षी चौधरी,जो अर्धसैनिक बलों के साथ एक अधिकारी है।मुख्यातिथी और स्कूल के कुछ पूर्व छात्रों का प्रिंसिपल निशा शर्मा और सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया।
विद्यालय के छात्रों के द्वारा विभिन्न भाषाओं में अतिथियों का हार्दिक स्वागत कियागया।
देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए, राष्ट्रीय प्रतिज्ञा ली गई। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक अदभुत प्रस्तुतिकरण दर्शाया, जिसने न केवल हमारे देश की प्रगति को उजागर किया, बल्कि हमारे राष्ट्र की एकता को भी दिखाया, खासकर COVID समय में।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। दिन का मुख्य आकर्षण स्कूल के पूर्व छात्रों अनुपम, युवराज और लक्षय द्वारा किया गया विशेष संगीत प्रदर्शन था, जिसने सभी का मन मोह लिया। इन छात्रों ने अपना नया एल्बम ‘दरमियान ’भी पेश किया।
मुख्यातिथी ने अपने भाषण में छात्रों को एक सच्चे देशभक्त होने के लिए प्रेरित किया और देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल प्रिंसिपल, निशा शर्मा ने अपने संबोधन में सभी शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होने मुख्यातिथी और माता-पिता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरीकादिन एक विशेष तथा महत्वपूर्ण दिन है ,हमें इसे पूरे जोश के साथ मनाना चाहिए।हमें राष्ट्र की ताकत बनना चाहिए और इसे अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के पश्चात स्कूल एंथम और राष्ट्रगान के साथ किया गया।


गणतंत्र दिवस पर श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन :-दीपक यादव पार्षद

Posted by: | Posted on: January 27, 2021


फरीदाबाद:- श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा सिंघला धर्मशाला, सिही गेट बल्लबगढ़ में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाउन और रेडक्रॉस के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में वार्ड नं 36 के पार्षद दीपक यादव रक्तदान किया और सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।प्रधान गोपाल गोयल ने बताया कि शिविर में 158 यूनिट एकत्रित हुआ और कहा कि ट्रस्ट समाजिक एवं धार्मिक कार्यो में हरसंभव प्रयास करती है और लगातार 21 वर्षो से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे है।ट्रस्ट द्वारा डिस्पेंसरी, सिलाई सेंटर और पब्लिक शौचालय का भी सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है।इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक पंडित अनिल वशिष्ठ, संजीव त्यागी प्रधान गोपाल गोयल महासचिव दिनेश देशवाल कोषाध्यक्ष नीरज सिंघला मीडिया प्रभारी वेद वशिष्ठ,अमित मित्तल,नीरज सिंगला,प्रदीप बंसल,अमित गोयल,रमन शर्मा,लालाराम गोले,अश्वनी मिश्रा,के सी शर्मा,निशूमित्तल,मनोज चौहान,राजेश यादव आदि शामिल रहे।
फोटो कैप्शन :- रक्तदाता पार्षद दीपक यादव का हौशला बढ़ाते दाएं से राजेश यादव,अनिल वशिष्ठ, दिनेश देशवाल,संजीव त्यागी


कांग्रेस नेता लखन सिंगला ने 72वे गणतंत्र दिवस की सुभकामनाए दी

Posted by: | Posted on: January 26, 2021

कांग्रेस नेता लखन सिंगला ने 72वे गणतंत्र दिवस की सुभकामनाए दी


हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान।कार्यक्रम विनायक ग्लोवल स्कूल किठवाड़ी में सम्पन्न हुआ।

Posted by: | Posted on: January 26, 2021

सब हताश थे कोरोना से , अंधकार से छाया था।
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइडस ने नर सेवा कर अपना फ़र्ज़ निभाया था।। …..गीता माही………

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान।कार्यक्रम विनायक ग्लोवल स्कूल किठवाड़ी में सम्पन्न हुआ।स्कूल चैयरमैन चौधरी रणवीर जी, डारेक्टर ऋतु चौधरी भी उपस्थित रही।स्कूल प्रिंसिपल अलका गुप्ता ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। कोरोना काल मे हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल के जिन वालंटियर्स ने घर घर जाकर व सड़क से गुजरने वाले लोगों की मदद की है तथा मेडिकल सहायता व रक्त दान शिविर में अग्रणी रहे इसके अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों जिन्होंने बिना रुके बिना थके लोगों की मदद की थी उन्हें हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल ने सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मान दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कमिश्नर (आई ए एस)श्री शिवप्रसाद शर्मा जी रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सचिव नवीन जयहिंद जी रहे।


वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर के निवास पर उनके साथ बैठे पुलिसकर्मी

Posted by: | Posted on: January 25, 2021

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर हरियाणा में दिखाई दे रहा है। हरियाणा के भाजपा नेता इन दिनों किसानों के विरोध का जगह-जगह सामना करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही मामला सोमवार को सैक्टर-7 स्थिति फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद जगन डागर के निवास पर देखने को मिला। किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे जगन डागर के निवास पर पुलिस मौके पर मौजूद थी और जगन डागर के समीप सभी बैठे हुए थे। यह भी कहा जा सकता है कि एक तरह से पुलिस ने डागर को नजरबंद कर लिया था। जब तक कैबिनेट मंत्रीी का कार्यक्रम चला तब तक पुलिस उनके घर पर मौजूद रही। दरअसल, हरियाणा सरकार के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को अपने विधानसभा क्षेत्र बल्लभगढ़ के सैक्टर 55 में विकास कार्य के उद्घाटन के लिए आना था। जहां पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर ने उन्हें काले झंडे दिखा कर किसानों के समर्थन में उनका विरोध जताने की तैयारी कर रखी थी। लेकिन उनके विरोध प्रदर्शन से पहले ही पुलिस और सीआईडी की टीम उनके निवास पर पहुंच गई और उनको घर से नहीं निकलने दिया।

इस मामले में जगन डागर का कहना है कि लोकतंत्र में किसी का भी शांतिपूर्वक विरोध करने का सभी का अधिकार है। लेकिन फिर भी भाजपा सरकार ने उन्हें अपना विरोध जताने से रोका जोकि ठीक नहीं है। देश में लोकतंत्र है, जब सरकार जनविरोधी काम करती है तो लोग उसका विरोध करते ही है। लेकिन भाजपा सरकार अपने विरोध को छुपाने के लिए किसानों का दमन कर रही है। जो की स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के किसी भी औजार फावड़ा ,खुरपी, टैक्टर व अन्य सामान पर किसी भी भाजपाई का कोई हक नहीं है क्योंकि भाजपा किसानों के किसी भी चीज को छुने तक का हक खो चुकी है। भाजपा सरकार एक तरफ तो कहती है कि उनके खजाने भरे हुए हैं वहीं दूूसरी तरफ वो आम लोगो से नगर निगम का काम चलाने के लिए टैैैैक्टर भेंट ले रही है। जगन डागर ने डाॅ पवन द्वारा नगर निगम को टैक्टर भेंट करने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री एक तरफ तो कह रहे है कि उनके खजाने भरे हुए हैं और दूसरे तरफ वार्ड नम्बर एक के लिए डाॅ पवन नगर निगम को टैक्टर भेंट कर रहे हैं टैक्टरों की जरूरत आज किसानों को है न की नगर निगम को । नगर निगम तो कहीं से भी अपनी व्यवस्था कर लेगा लेकिन टैक्टर किसानों की रोजी रोटी है। उसे भी भाजपा छीन लेना चाहती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसान विरोधी बिल को कोरोना काल में देश की जनता पर थोप दिया है। जिसके बाद भाजपा सरकार अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी किसान और मजदूर वरोधी पार्टी है। मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों की मदद करने के लिए किसान विरोधी कानून लेकर आई है। जब तक इस कानून को मोदी सरकार वापस नहीं ले लेती तब तक भाजपा सरकार का इसी तरह जगह-जगह विरोध होता रहेगा और वो आगे भी भाजपा नेताओं का विरोध करेंगे। पत्रकारों ने जब जगन डागर से जिला प्रशासन के बारे में सवाल किए तो उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव मिलनसार और लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से निपटाते आए हैं उनकी कार्यशैली से सभी लोग खासे प्रभावित हैं ।


राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान में बीए तथा बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए आगमन समारोह का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: January 25, 2021

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान में बीए तथा बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए आगमन समारोह का आयोजन किया गया समारोह के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री ईश्वर कुमार गुप्ता ने नए सत्र के शुभारंभ की कामना की तथा सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया एवं डॉ तनुश्री दहिया ने विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रमों से संबंधित आवश्यक जानकारियां देते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों का 75% उपस्थिति रखनी अनिवार्य है तथा महाविद्यालय की तरफ से दी जाने वाली इंटरनल एसेसमेंट की गणना किस आधार पर की जाती है इसकी भी जानकारी दी गई महाविद्यालय की विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया गया लीगल लिटरेसी सेल के बारे में श्रीमती राजेश कुमारी ने प्लेसमेंट सेल सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में नीति पवार ने लाइब्रेरी एवं स्कॉलरशिप के बारे में दुष्यंत कुमार ने स्पोर्ट्स तथा बस पास के बारे में डॉक्टर अरुण कुमार ने विद्यार्थियों को जानकारी दी इसके साथ-साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजनीति विभाग की प्राध्यापिका राजेश कुमारी ने सभी विद्यार्थियों को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई कार्यक्रम के अंत में डॉ सुधा ने सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया


गांव मलेरना के किसान पूर्व पंचायत समिति के चेयरमैन योगेंद्र यादव के पुत्र आनंद यादव 1 जनवरी को कैप्टन बने गांव आने पर कैप्टन का जोरदार स्वागत किया गया:-दीपक यादव पार्षद

Posted by: | Posted on: January 24, 2021

बल्लबगढ़(विनोद वैष्णव) । गांव मलेरना के किसान पूर्व पंचायत समिति के चेयरमैन योगेंद्र यादव के पुत्र आनंद यादव  1 जनवरी को कैप्टन बने गांव आने पर कैप्टन का जोरदार स्वागत किया गया।

बेस अस्पताल दिल्ली हॉस्पिटल में तैनात है। आनन्द यादव की धर्मपत्नी दिक्षा यादव भी आर्मी में कैप्टन है। टिपरचंद शर्मा ने गांव मलेरना पहुँच कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसी तरीके से जिले के युवा देश के लिए अपनी सेवा देते रहें और पढ़ लिखकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहे। इस मोके पर ग्रामीणों ने कैप्टन आनंद का जोरदार स्वागत किया। एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद आर्मी में कैप्टन लिए आयोजित होने वाली परीक्षा पास की और कैप्टन के पद पर  सलेक्ट हुए। खास बात तो यह रही कि आज ही के दिन कैप्टन आनंद यादव के नवजात पुत्र का नामकरण किया गया। सभी ने नवजात शिशु सहित कैप्टन परिवार को शुभकामनाएं  दी।

इस मौके पर आनंद के स्वागत के लिए गांव के चंद्रभान शर्मा,बलदेव यादव,नरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, पार्षद दीपक यादव, पारस जैन, हुकम सिंह लाम्बा,प्रिंसिपल नारायण सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


आरडब्ल्यूए सैक्टर-18 ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया

Posted by: | Posted on: January 24, 2021

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कुर्बानियों को देश सदा याद रखेगा : रजत चौधरी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बांटे लड्डू
फरीदाबाद, 23 जनवरी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कुर्बानियों को देश सदा याद रखेगा। नेताजी जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आज हम खुले वातावरण में आजादी में सांस ले रहे हैं। यह विचार आरडब्ल्यूए सैक्टर-18 के प्रधान रजत चौधरी ने फरीदाबाद के सैक्टर-18 में जिले की एकमात्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि सुभाषचन्द्र बोस को देश में राष्ट्रवादी विचारधारा के महान स्वतंत्रता सेनानी के रूप में देखा जाता है। उनकी राष्ट्र के लिए सोच और देशभक्ति का ही परिणाम है कि देश का स्वतंत्रता संग्राम सफल हुआ। रजत चौधरी ने कहा कि भारत की आजादी नेताजी सुभाष चन्द बोस के बलिदान व त्याग की वजह से मिली है,जिन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया जिससे भयभीत होकर अंग्रेज भारत छोड़ गए। उन्होनें कहा कि जय हिन्द का नारा सुभाष चन्द बोस जी द्वारा दिया गया जिसे हर भारतीय बड़े गर्व से बोलता है। उन्होनें कहा कि नेताजी सुभाष चन्द बोस ने लोगों से आह्वान किया था कि तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूगां और यह बात सच साबित भी हुई। उन्होंने कहा कि हमें सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए। आरडब्ल्यूए के सदस्य राहुल चौधरी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत की आजादी के नायक थे, जिनके प्रयासों ने अंग्रेज सरकार के पांव उखाड़ दिये और भारत छोडनें को मजबूर कर दिया। उन्होंने नेता जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर उपस्थित महावीर विश्नोई, प्रथम मेहता, प्रेस पहल, विपुल शर्मा, चिराग कौशिक, जैकी, निखिल बिश्नोई सहित अनेक लोग मौजूद थे। इससे पूर्व आरडब्ल्यूए के सदस्यों द्वारा प्रतिमा स्थल की साफ सफाई की गई व प्रतिमा का दूध और गंगाजल से स्नान कराया।


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया जी के स्वर्गीय पिताजी का शोक प्रकट करने उनके पैतृक निवास गाँव रामगढ़ पहुचे।

Posted by: | Posted on: January 22, 2021

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया जी के स्वर्गीय पिताजी का शोक प्रकट करने उनके पैतृक निवास गाँव रामगढ़ पहुचे।
उनके निवास स्थान पहुँच प्रदेश अध्यक्ष जी ने दिवंगत आत्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व परिजनों का ढाढस बँधाया। उनके साथ प्रदेश के भाजपा पदाधिकारीयो समेत अन्य कार्यकर्ता ने शोक व्यक्त किया । श्रधंजलि अर्पित करने आये आगुन्तको में मुख्य रूप से
 विधायक होडल जगदीश नायर जी,विधायक पलवल दीपक  मंगला जी,पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत जी,पूर्व विधायक कांग्रेस उदय भान जी,राधे श्याम कालड़ा जी, जी,जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित जी,राजेंद्र बैंसला जी, मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि सहरावत जी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देवांशु गौड़,नेहा अत्रि,मंडल अध्यक्ष हेमदत्त पाठक जी,प्रेमराज तंवर जी,भूपराम पाठक जी,हरवीर सरपंच आस पास के पंच सरपंच व इलाके की सरदारी मौजूद रहे


सोना,चांदी जीतकर लौटी पाली की बेटियां तो खुश हुए गांव वाले :-हरिंदर भड़ाना

Posted by: | Posted on: January 21, 2021


फरीदाबाद: हाल में करनाल में हुए राज्य स्तरीय खेलों में पाली गांव की दो बेटियों ने पदक जीत जिले का नाम रोशन किया। भारती भड़ाना ने 10 किलोमीटर दौड़ में सिल्वर मैडल जीता तो पाली की ही किरण भड़ाना ने पवार वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता। बुधवार दोनों बेटियों का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। ग्रामीणों ने 85 किलो भार वर्ग में बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले सचिन भाटी को भी सम्मानित किया।
युवा समाजसेवी धीर सिंह भड़ाना के आवास पर हुए सम्मान समारोह में बेटियों की तारीफ करते हुए हरिंदर भड़ाना ने कहा कि आज हमारी बेटियां हमारे देश का गौरव बन रही है। स्वर्ण व् सिल्वर पदक जीतकर पाली गांव की दोनों बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां कहीं भी लड़कों से पीछे नहीं है तथा संकीर्ण सोच रखने वाले लोगों पर कड़ा प्रहार किया है, जो अपनी बेटियों को आगे बढ़ने से रोकते है।
इस मौके पर पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना ,आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, इनेलो नेत्री जगजीत कौर पन्नू, रगबर प्रधान, सीएम भड़ाना, कैप्टन तेज सिंह, हरिंदर भड़ाना, हर्षवर्धन भड़ाना, गुरदीप भड़ाना, जब्बीर सिंह नागर, रघुवर ददाय, जगत सिंह भड़ाना, महेंद्र भड़ाना, मुकेश भड़ाना सहित गांव के कई बड़े बुजुर्ग मौजूद थे।