हरेंद्र भाटी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवास पर जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी

Posted by: | Posted on: January 5, 2021

हरेंद्र भाटी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवास पर जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी


लिंग्याज विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह ऑनलाइन सम्पन्न

Posted by: | Posted on: January 4, 2021

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)। जाने-माने शिक्षण संस्थान लिंग्याज विद्यापीठ का वर्ष-2020 का दीक्षांत समारोह गत दिवस ऑनलाइन सम्पन्न हुआ। कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी एसओपी का पूर्ण पालन करते हुए विद्यापीठ की प्रबंध कमेटी ने ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डा. संदीप सिंह ने बताया कि समारोह के अंतर्गत कुल 559 उपाधियां प्रदान की गईं। इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र चितलुदी साईंकार्तिक को यूनिवर्सिटी टॉपर (तकनीकी प्रोग्राम) एवं बी.कॉम. की छात्रा श्रेया त्यागी को (नॉन तकनीकी प्रोग्राम) से सम्मानित किया गया। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के जीवीकेएस इंस्टीट्यूट के छात्र प्रशांत अग्रवाल को संस्थान के प्रसिद्ध हरिशंकर अवार्ड से नवाजा गया।
ऑनलाइन समारोह के प्रारंभ में डीन (एकेडमिक) डा. विश्वजीत वि. जितुरी ने छात्रों को उपाधि के सम्मान की शपथ दिलाई। तत्पश्चात विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे ने छात्रों को गोल्ड मेडल अवार्ड प्रदान किए। विद्यापीठ के कुलपति डा. ए.आर. दुबे ने छात्रों को नकद इनाम एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए। छात्रों के बिहाफ पर उपाधियां सभी विभागाध्यक्षों ने प्राप्त कीं।
प्रदान किये गये अवार्डों में मुख्यत: बी.टेक के 147 एवं एम.टेक के 29 अवार्ड प्रदान किए जबकि पीएच.डी के 12 व फार्मेसी के 104 अवार्ड प्रदान किए गए। इसके अलवा दी गई उपाधियों में बीएड, एमसीए, बीसीए, अंग्रेजी, एलएलबी, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट तथा आर्चिटेक्ट सहित अन्य विषय शामिल रहे। अंत में विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डा. संदीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापन किया


टी.एम.पब्लिक स्कूल स्थित सेक्टर 56 में निशुल्क कोरोनावायरस जांच का आयोजन बीके अस्पताल की टीम द्वारा किया गया

Posted by: | Posted on: January 4, 2021

टी.एम.पब्लिक स्कूल स्थित सेक्टर 56 में निशुल्क कोरोनावायरस जांच का आयोजन बीके अस्पताल की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर करीब 100 विद्यार्थियों व स्टाफ की कोविड-19 जांच की गई।


केंद्रीय मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर, वार्ड नंबर 34 सीही गांव सेक्टर 7 सेक्टर 8 के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना हेतु पार्षद पद के प्रबल दावेदार अजीत नम्बरदार के कार्यालय सेक्टर 8 मकान नंबर 2438 पर पहुँचे

Posted by: | Posted on: January 4, 2021

नववर्ष की बेला पर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर, वार्ड नंबर 34 सीही गांव सेक्टर 7 सेक्टर 8 के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना हेतु मेरे कार्यालय सेक्टर 8 मकान नंबर 2438 पर पधारे इस अवसर पर एनके गर्ग एडवोकेट चेयरमैनCRWA उनके बड़े भाई ताराचंद गर्ग, चौधरी उदयभान, चौधरी उमराव, चौधरी धर्मवीर, सुरेंद्र कुमार अरोड़ा सेक्टर 7,श्री हरि प्रजापति, प्रीतम प्रजापति, ने वुक्का , व शाल पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर सेक्टर 8 प्रधान शिव सिंह मलिक, हरिचंद दलाल सेक्टर 8, राजेश शर्मा सेक्टर 7C, मुकेश अग्रवाल पेंट वाले सेक्टर 7, श्री सुरेंद्र दलाल, श्री मुकेश रामा सेक्टर 7, जसवीर तेवतिया, चौधरी बालकिशन सेक्टर 8, , दर्शन मलिक, अनिल मलिक, प्रवीण तेवतिया, भीम फौजदार, सोनू फौजदार, सत्या चौधरी, कर्मवीर नंबरदार, नीरू मलिक, धीरज सिंह, देव मलिक, रोहित चौधरी, आदि मौजूद थे जिन्होंने माननीय मंत्री जी के उज्जवल भविष्य की कामना की व नव वर्ष की शुभकामनाएं दी


लिंग्याज विद्यापीठ का ऑनलाइन दीक्षांत समारोह 3 जनवरी को

Posted by: | Posted on: January 2, 2021


फरीदाबाद,। वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर इस बार नहरपार नचौली स्थित लिंग्याज विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह कल रविवार को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए लिंग्याज विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डा. संदीप सिंह ने बताया कि पिछले सत्र के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन वितरित की जाएंगी ताकि देश के दूरदराज क्षेत्रों में अपने घरों में मौजूद विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे अपने आगामी उद्देश्यों में जुट सकें। डा. सिंह ने बताया कि बाद में विद्यार्थी संस्थान आकर उपाधियों की हार्ड कॉपी भी ले सकेंगे।


फौगाट पब्लिक स्कूल को मिला माइक्रो इनोवेशन अवॉर्ड

Posted by: | Posted on: January 2, 2021
फौगाट पब्लिक स्कूल को मिला माइक्रो इनोवेशन अवॉर्ड

फरीदाबाद/अम्बाला (विनोद वैष्णव )।बल्लभगढ़ के समयपुर रोड राजीव कॉलोनी स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में माइक्रो इनोवेशन अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। यह अवॉर्ड नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) ने उन्हें अंबाला में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया। जिसे स्कूल के निदेशक डॉ सतीश फौगाट एवं प्रिंसिपल निकेता सिंह ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।अंबाला स्थित किंगफिशर टूरिस्ट केंद्र पर निसा ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की। अवॉर्ड देते हुए निसा के अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में संस्था के ऐप के जरिए उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियां मांगी थीं। जिसमें माइक्रो इनोवेशन श्रेणी में फौगाट पब्लिक स्कूल विजेता रहा है। शर्मा ने बताया कि फौगाट स्कूल में एक यज्ञशाला की स्थापना की गई है जहां प्रतिदिन हवन होता है। इस हवन में संबंधित दिन जन्मदिन वाले छात्रों के साथ हवन किया जाता है और उन्हें याद के लिए तोहफा भी दिया जाता है। इस प्रकार इस स्कूल ने बच्चों में संस्कार और मानव जाति पर कल्याण के लिए हवन को माध्यम बनाया है। यह स्कूल की दूरंदेशी है।अवॉर्ड लेते हुए स्कूल के निदेशक डॉ सतीश फौगाट ने कहा कि उनके स्कूल में शुभसमय वैदिक यज्ञशाला के नाम से वास्तव में एक संस्कारशाला बनाई गई है जिसके बहुत अच्छे नतीजे निकलकर सामने आए हैं। इस यज्ञशाला के द्वारा न केवल बच्चे संस्कृति से जुड़ रहे हैं बल्कि गौ घृत से होने वाले इस हवन से आसपास का वातावरण भी विषाणुरहित, रोगमुक्त हो रहा है।
इस अवसर पर निसा के खजांची प्रेमचंद देशवाल, सुशील गुप्ता, माता हरकी देवी स्कूल की प्रिंसिपल, नवराज फौगाट आदि मौजूद रहे।


कांग्रेस जनसंवाद मंच करेगा देश भर में भाजपा के दुष्प्रचार का मुकाबला : विजय कौशिक

Posted by: | Posted on: December 27, 2020
फरीदाबाद 27 दिसम्बर। कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं जनता के बीच संवाद की कमी को पूरा करने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता विजय कौशिक ने कांग्रेस जनसंवाद मंच के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए दावा किया कि मंच देश भर में भाजपा के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष के रूप में कांग्रेस पार्टी की भूमिका को और अधिक बेहतर बनाने का कार्य करेगा।
कांग्रेस जनसंवाद मंच द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता विजय कौशिक ने कहा कि मंच का अपना कोई झंडा-डंडा नहीं होगा अपितु मंच द्वारा कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करते हुए कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता श्री राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके अलावा आम जनता के बीच कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों की भ्रांतियों को दूर करके उन्हें कांग्रेस पार्टी के साथ जोडऩे का काम किया जाएगा।
श्री कौशिक ने कहा कि जनसंवाद मंच, केन्द्र की भाजपा सरकार के काले कारनामों को उजागर करेगा और कृषि बिल के माध्यम से देश भर के किसानों को लूटे जाने की साजिश का पर्दाफाश करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने देश के प्रत्येक वर्ग को छला है और समाज का प्रत्येक वर्ग चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, व्यापारी हो, दुकानदार हो प्रत्येक कोई बर्बादी के कगार पर है। इसलिए देश की जनता को जनसंवाद मंच के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा जिससे मौजूदा व्यवस्था के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सके।
कांग्रेस नेता विजय कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कांग्रेस जनसंवाद मंच की निर्णायक भूमिकाओं के बारे में जानकारी दे दी गई है और देश भर से कांग्रेस पार्टी के नेता अपना सहयोग मंच के कार्यक्रमों में देंगे। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव महेंद्र जोशी ने अपने एक संदेश में कहा है कि कांग्रेस जन संवाद मंच सकारात्मक वातावरण निर्मित करने, लोकतंत्र, समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता जैसे कांग्रेस के मूलभूत सिद्धांतों का जनसामान्य में प्रचार करने का सार्थक प्रयास करेगा। भाजपा द्वारा कांग्रेस व कांग्रेस के नेतृत्व के संबंध में अनर्गल प्रचार असत्य बातें फैलाने का जो कुत्सित प्रयास किया जा रहा है उसके खिलाफ भी यह एक प्रभावी अभियान सिद्ध होगा। 
इसी प्रकार कुलजीत सिंह नागरा प्रभारी नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा, देवेन्द्र यादव प्रभारी उत्तराखंड, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, उत्तराखंड के पूर्व विधायक गणेश गोंदियाल, कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं प्रवक्ता मोहन प्रकाश, सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव दिनेश कौशिक, सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनेक नेताओं ने मंच के कार्यक्रमों को लेकर अपनी सहमति जताई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओ.पी. पांडे मंच के संरक्षक होंगे।
इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. एस.एल. शर्मा, उत्तर प्रदेश से नरेन्द्र तिवारी, राजस्थान से निर्मल पुरोहित, दिल्ली से शांति स्वरूप, कांग्रेस लीगल सेल से पूर्व प्रदेश महासचिव निबरास अहमद, नरेश वैष्णव, किलफर्ड आनंद, मनोज वैष्णव आदि मौजूद थे।

प्रोफेसर सुनील शर्मा का खेड़ी गुजरान (राजकीय महाविद्यालय)जॉइन करने पर छात्रों ने विभिन्न तरीके से स्वागत किया

Posted by: | Posted on: December 27, 2020

प्रोफेसर सुनील शर्मा का खेड़ी गुजरान (राजकीय महाविद्यालय)जॉइन करने पर छात्रों ने विभिन्न तरीके से स्वागत किया


बल्लभगढ़, फरीदाबाद, पलवल,होडल,नूंह, गुरुग्राम और रेवाड़ी की निजी स्कूल association की एक संयुक्त बैठक बल्लभगढ़ में हुई जिसमें एकमत से सरकार से स्कूलों को सभी classes को तत्काल शुरू करने की मांग की गई

Posted by: | Posted on: December 26, 2020

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव)। बल्लभगढ़, फरीदाबाद, पलवल,होडल,नूंह, गुरुग्राम और रेवाड़ी की निजी स्कूल association की एक संयुक्त बैठक बल्लभगढ़ में हुई जिसमें एकमत से सरकार से स्कूलों को सभी classes को तत्काल शुरू करने की मांग की गई ।

सभी प्रतिनिधियों ने चिंता व्यक्त की कि 9 महीनों से स्कूल बंद रखने से बच्चों को न सिर्फ शिक्षा से वंचित कर दिया गया है बल्कि वे शारिरिक व मॉनसिक रूप से भी कमजोर हो रहे हैं .

सभी शिक्षाविदों ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की स्कूल बंद होने और फीस न आने की वजह से लाखों शिक्षक भुखमरी की कगार पर हैं ।

सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया गया कि 30 तारीख को सभी जिलाधिकारियों को स्कूल खोलने सम्बन्धी ज्ञापन दिया जाएगा जिसमे तत्काल सभी स्कूलों को खोलने की मांग की जाएगी ।

इस अवसर पर बल्लबगढ़ Association के प्रधान चंद्रेशेन शर्मा , रेवाड़ी संघ के प्रधान चन्द्रभान, CBSE स्कूल, फरीदाबाद के प्रितिनिधि के तौर पर नारायण डागर, Private स्कूल एसोसिएशन पलवल के प्रधान सतवीर पटेल, Private स्कूल Promote Association के प्रधान हरद्वारी लाल सौरत, उप प्रधान बिशन सिंह चौहान , CBSE पलवल होडल के प्रतिनिधि के तौर पर कुसुम चौधरी सहित सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यतक किये ।

जब सभी Sectors पूरी तरह महीनों पहले ही खोल दिये गयें हैं तो बिना वैज्ञानिक आधार के स्कूलों को बंद रखने की सरकारी नीति से ऐसा सन्देह होता है कि जानबूझकर छोटे निजी स्कूलों को बंद कर बड़े कॉर्पोरेट घरानों को शिक्षा Sector में एकाधिकार जमाने के लिये इस समय चल रहे निजी स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश चल रही है ।

यह भी विचार किया गया कि स्कूल खोलकर ही बच्चों की पढ़ाई के इस Gap को पूरा किया जा सकता है नहीं तो बच्चे का एक साल खराब हो जाएगा। सभी स्कूलों ने यह भी स्पस्ट किया कि No School , No Fees की सूरत में स्कूलों को भी No Exams व No प्रमोशन पर मजबूर होना पड़ेगा जिसके शिक्षा पर दूरगामी बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा और इस स्थिति से बचने का एक ही उपाय है कि सभी classes की पढ़ाई फौरन शुरू हो जाये ।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष कुसुम चौधरी ने ग्रामीण अंचल के छात्रों की शिक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि इस Area के अधिकाश बच्चों के पास Online Education के लिए साधन नहीं हैं । स्कूल न खुलने की वजह से देश भर के लगभग 21 करोड़ बच्चे शिक्षा से वंचित हैं । उनहें शिक्षा के अधिकार से वंचित कर दिया गया है ।

जब सब कुछ खोल दिया गया है तो स्कूलों को बंद करने का औचित्य नहीं है । अभि तक ऐसा कोई वैज्ञानिक आंकड़ा या आधार नहीं है कि Corona 15 वर्ष से कम के बच्चों पर कोई असर कर रहा है । अगर थोड़े बहुत बच्चे Positive भी आये हैं तो वो सब जल्द ही ठीक हो गए हैं ।
लेकिन बच्चों को स्कूलों से दूर रखकर उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है ।

इसलिए निजी स्कूल asoociations की मांग है कि निजी स्कूलों को आर्थिक राहत दी जाए और बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल तत्काल खोल दिये जायें


वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में दिन शनिवार 26 दिसंबर, 2020 को बी.के अस्पताल के सौजन्य से स्कूल परिसर में कक्षा IX से XII के विद्यार्थियों एवमं शिक्षकों के लिए कोविड जाँच कैम्प का आयोजन किया गया l

Posted by: | Posted on: December 26, 2020

स्वास्थ विभाग के निर्देशों के अनुसार एस.जी.एम नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में दिन शनिवार 26 दिसंबर, 2020 को बी.के अस्पताल के सौजन्य से स्कूल परिसर में कक्षा IX से XII के विद्यार्थियों एवमं शिक्षकों के लिए कोविड जाँच कैम्प का आयोजन किया गया l कोविड के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए और इसकी रोकथाम हेतु सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करते हुए बी.के अस्पताल की टीम द्वारा लगभग 150 विद्यार्थियों (नौंवी से बारहवीं तक) की जाँच की गई। स्कूल की निर्देशिका महोदया श्री मति विजयलक्ष्मी शर्मा ने विद्यार्थियों को करोना से बचाव संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया एवमं बी.के अस्पताल की टीम  का आभार व्यक्त किया।