नववर्ष की बेला पर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर, वार्ड नंबर 34 सीही गांव सेक्टर 7 सेक्टर 8 के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना हेतु मेरे कार्यालय सेक्टर 8 मकान नंबर 2438 पर पधारे इस अवसर पर एनके गर्ग एडवोकेट चेयरमैनCRWA उनके बड़े भाई ताराचंद गर्ग, चौधरी उदयभान, चौधरी उमराव, चौधरी धर्मवीर, सुरेंद्र कुमार अरोड़ा सेक्टर 7,श्री हरि प्रजापति, प्रीतम प्रजापति, ने वुक्का , व शाल पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर सेक्टर 8 प्रधान शिव सिंह मलिक, हरिचंद दलाल सेक्टर 8, राजेश शर्मा सेक्टर 7C, मुकेश अग्रवाल पेंट वाले सेक्टर 7, श्री सुरेंद्र दलाल, श्री मुकेश रामा सेक्टर 7, जसवीर तेवतिया, चौधरी बालकिशन सेक्टर 8, , दर्शन मलिक, अनिल मलिक, प्रवीण तेवतिया, भीम फौजदार, सोनू फौजदार, सत्या चौधरी, कर्मवीर नंबरदार, नीरू मलिक, धीरज सिंह, देव मलिक, रोहित चौधरी, आदि मौजूद थे जिन्होंने माननीय मंत्री जी के उज्जवल भविष्य की कामना की व नव वर्ष की शुभकामनाएं दी
