Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: 15 mins ago

डॉक्टर अरुण गर्ग को विशिष्ठ अतिथि के रूप में किया आमंत्रित

पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग को कार्यक्रम “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर भारत” जोकि भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित किया गया में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एआई फॉर भारत के लिए आईआईटी रोपड़, एनएसडीसी और मसाई स्कूल के बीच एक अग्रणी सहयोग का अनावरण करना था जोकि छात्रों और शुरुआती कैरियर पेशेवरों के लिए अनुभवात्मक एआई शिक्षा प्रदान करता है।

डॉक्टर अरुण गर्ग ने बताया की एआई हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है और सभी के लिए सुलभ है। यह उद्योगों, नौकरियों और समाज को नया आकार दे रहा है, जो प्रासंगिक बने रहने के लिए आवश्यक बनता जा रहा है। उन्होंने कहा की आने वाले समय में एआई हर क्षेत्र पर कब्जा कर लेगा इसलिए इसकी उपयोगिता को समझना बेहद जरूरी है। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा ने इसकी सराहना की और कहा की अगर हमें सफलता के पथ पर चलना है तो आधुनिक तकनीकियों को समझना अत्यंत आवश्यक है।

Posted by: | Posted on: 1 day ago

K.L MEHTA DAYANAND PUBLIC SR. SEC. SCHOOL, NO.1 NEHRU GROUND ,Faridabad के 10वीं और 12वीं के छात्रों का शानदार परीक्षा परिणाम

Posted by: | Posted on: 2 days ago

सूरज स्कूल – 56, गुरुग्राम में छात्र अनुकरणीय अंकों के साथ चमके

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव) | शैक्षणिक कौशल के उल्लेखनीय प्रदर्शन में, सूरज स्कूल सेक्टर-56, गुरुग्राम के छात्रों ने सीबीएसई ग्रेड 10 और ग्रेड 12 बोर्ड परीक्षाओं में असाधारण परिणाम हासिल किए हैं, जिससे उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित हुए हैं। ग्रेड 10 की उपलब्धियों में सबसे आगे अपर्णा मिश्रा हैं, जिनके शानदार प्रदर्शन ने 98.2 प्रतिशत का प्रभावशाली स्कोर हासिल किया, जो उनके समर्पण और पाठ्यक्रम पर असाधारण पकड़ को रेखांकित करता है।


12वीं कक्षा में विभिन्न संकायों के छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों से अमिट छाप छोड़ी है। मानविकी (ह्यूमैनिटीज़) स्ट्रीम में अनन्या की अद्वितीय सफलता का प्रमाण सराहनीय 95.8 प्रतिशत है और यशिका यादव ने 95.6 प्रतिशत प्राप्त किए है। इसी तरह, दीप्तांशु यादव ने कॉमर्स स्ट्रीम में 92.8 प्रतिशत के साथ असाधारण प्रदर्शन किया और सार्थक नरूला ने साइंस स्ट्रीम में 93.6 प्रतिशत के साथ उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, जो उनके शैक्षणिक कौशल और दृढ़ता के बारे में बताता है।
ये उत्कृष्ट परिणाम कठोर शैक्षणिक प्रशिक्षण, अटूट प्रतिबद्धता और हमारे सम्मानित संकाय द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन की पराकाष्ठा को दर्शाते हैं। स्कूल समुदाय को अपर्णा मिश्रा और हमारे सभी उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है।माता-पिता, यह सफलता आपको समर्पित है। यह हम पर और आपके बच्चों पर आपका अटूट विश्वास है जो हमें उनके युवा दिमाग को आकार देने और उन्हें सपने देखने वालों, उपलब्धि हासिल करने वालों और प्रदर्शन करने वालों में बदलने के लिए प्रेरित करता है।

मैं उनके जीवन में मार्गदर्शक शक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं; अर्थात्, हमारे शिक्षक और स्कूल नेतृत्व सर्वश्रेष्ठ गुरु हैं, जो हमेशा इन छात्रों को सही दिशा देते हैं और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करते हैं।

हमारे सभी उपलब्धि हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई

Posted by: | Posted on: 2 days ago

कौन है वायरल ‘कैब ड्राइवर’?

’12वीं फेल’ फेम अभिनेता विक्रांत मैसी और एक कैब ड्राइवर के बीच बढ़े हुए किराए को लेकर हुई झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कथित विवाद छिड़ गया; वास्तविकता से पर्दा उठाते हैं

वायरल वीडियो कुछ और नहीं बल्कि इनड्राइव कंपनी का एक विज्ञापन अभियान था, जिसने हाल ही में विक्रांत मैसी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। वीडियो 9 मई, 24 को होटल ताज पैलेस, नई दिल्ली में उसी शाम निर्धारित प्रेस कार्यक्रम से ठीक पहले शूट किया गया था। मूल रूप से बिहार के अमियावर नामक गांव के रहने वाले अभिनेता आशीष कुमार (मैं) को कैब ड्राइवर की भूमिका के लिए और विक्रांत मैसी को एक यात्री की भूमिका के लिए साइन किया गया था। विज्ञापन फिल्म पंकज सेंगर द्वारा लिखी और निर्देशित की गई थी जो एनाग्राम मीडिया लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में कॉपी एडिटर हैं। मैंने अपनी स्कूली शिक्षा जेम्स इंग्लिश स्कूल, बिहार से पूरी की और बाद में मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक की पढ़ाई के लिए फरीदाबाद चला गया।

मैं वीडियो की त्वरित प्रतिक्रिया से अभिभूत था क्योंकि पोस्ट होने के कुछ ही घंटों के भीतर यह वायरल हो गया। मूल रूप से यह योजना पहले ही बनाई गई थी कि मिम मार्केटिंग का उपयोग इस ऐड फ़िल्म के प्रसार के लिए किया जाएगा लेकिन प्रतिक्रिया अप्रत्याशित और असामान्य थी। मुझे अपने दोस्तों और परिवार से कॉल और संदेश आने लगे। प्रतिक्रिया मिश्रित थी क्योंकि कुछ ने मुझे विक्रांत के साथ मेरे नए काम के लिए बधाई दी और दूसरे ने अभिनेता के साथ कथित लड़ाई पर चिंता जताई, जबकि अन्य लोग इस बात पर दोस्ताना बातचीत में लगे रहे कि मैं कैब ड्राइवर कैसे बन गया क्योंकि वे जानते थे कि मैं पहले एक कलाकार था। मेरा फ़ोन टेक्स्ट संदेशों और कॉलों से भर गया और उन सभी का उत्तर देना बहुत कठिन और समय लेने वाला था। हालाँकि इसमें बहुत समय और प्रयास लगा, फिर भी मैं किसी तरह उनमें से प्रत्येक का उत्तर एक दिन बाद देने में सफल रहा।

मैं जानता हूं कि यह प्रसिद्धि थोड़े समय के लिए है और अभी लंबा सफर तय करना है। मेरी अपनी आकांक्षाएं हैं और मैं इसके लिए लगातार काम कर रहा हूं।’ मैंने ‘द ग्राउंडेड पिक्चर्स’ की एक वेब श्रृंखला में मुख्य एडी के रूप में काम किया है, जो पाइपलाइन में है और उस श्रृंखला में मेरा एक कैमियो भी है। मेरी आगामी परियोजनाओं में आमेजन प्राइम पर एक वेब श्रृंखला शामिल है, हालांकि मेरी कोई प्रमुख भूमिका नहीं है लेकिन मुझे यकीन है कि मुझे कुछ स्क्रीन समय मिलेगा। मैं अभी लगातार सीखने और अपनी कला को निखारने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और मेरे पास आने वाले किसी भी प्रोजेक्ट का निश्चित रूप से स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में दर्शकों का मनोरंजन कर पाऊंगा और हां, मैं आगे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं।

मैं अपने बारे और वायरल विज्ञापन अभियान में विक्रांत मैसी के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में कुछ मीडिया कवरेज की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

Posted by: | Posted on: 2 days ago

भाजपा ने एनआईटी क्षेत्र के साथ बरता सौतेला व्यवहार: महेन्द्र प्रताप सिंह

फरीदाबाद। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह आज मंगलवार को अपने चुनावी अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने अपने अभियान की शुरूआत एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव झाडसेंतली से की जहां क्षेत्र के विधायक पंडित नीरज शर्मा के संयोजन में एक बडी चुनावी सभा में उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं डबुआ कॉलोनी,, सारन, गोंछी के अलावा बढखल विधानसभा क्षेत्र के कल्याणुपरी, एनआईटी-2, सेक्टर-49 स्थित सैनिक कॉलोनी आवास तथा निकट सिद्धदाता  आश्रम के अलावा अंबेडकर चौक बल्लभगढ में आयोजित चुनावी सभाओं में लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ अपने-अपने क्षेत्र में एनआईटी-86 के विधायक पंडित नीरज शर्मा व बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर भी मुख्यरूप से मौजूद रहीं।

सभाओं में भारी भीड से उत्साहित कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जैसे-चुनावी तपिश बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे फरीदाबाद लोकसभा में कांग्रेस के पक्ष में लोगों का झुकाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने झूठ के अलावा जमीनी धरातल पर कुछ नहीं किया है, यही वजह है कि समूचा एनआईटी विधानसभा क्षेत्र आज अपनी दुर्दशा को झेल रहा है। एक तरफ तो भाजपा सबका साथ-सबका विकास की बात करती है जबकि एनआईटी क्षेत्र के साथ बरते जाने वाला सौतेला व्यवहार सबके सामने है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में भी एनआईटी को शामिल नहीं किया गया है जबकि मैट्रो की घोषणा भी कागजी साबित हो रही है। पिछले सात सालों में भाजपा सरकार मैट्रो की डीपीआर भी नहीं बना पाई है। वहीं सेक्टर-56 के पास बनाए जा रहे डंपिंग यार्ड को भी जनविरोधी बताया। एनआईटी में आज जहां सभी सीवर जाम है तो वहीं सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने पूर्व मंत्री स्व. पंडित शिवचरण लाल शर्मा के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके समय में इस क्षेत्र की हर गली को पक्का करने के बाद सीवर व सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कर रेनीवैल का मीठा पानी तथा यहां लेजर वैली जैसे बडे-बडे पॉर्क बनाए और क्षेत्र में बच्चों के लिए खेडी गुजरान में कॉलेज तक लाए लेकिन आज भाजपा के राज में बदहाल स्थिति सबके सामने है। उन्होंने एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा को झुझारू विधायक की संज्ञा देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक के रूप में नीरज शर्मा ने क्षेत्र की आवाज सडक से लेकर विधानसभा में बुलंद आवाज में उठाई हैं और क्षेत्र की जनता के हितार्थ अनेकों त्याग किए हैं। उन्होंने ऐलान कर दिया कि जल्द ही देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और फिर से एनआईटी क्षेत्र को विकास की रफ्तार दी जाएगी।

गांव झाडसेंतली में आयोजित सभा में कांग्रेस नेता सत्यवीर डागर, जगन डागर, हेम डागर, डालचंद डागर, बॉबी डागर, शिवराम पीटीआई, खलील अहमद, हरिराम, सुमरन पोहपसिंह, किशन सरपंच, रियाजुद्दी, गोंछी के हरबीर मवई, वीरेन्द्र डागर, सीताराम डागर, भरतलाल डागर तथा सारन के भूरी नैन सहित अनेकों लोगों ने अपने-अपने कार्यक्रमों में लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप सिंह को पगडी बांधकर अपने खले समर्थन का ऐलान कर भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन भी दिया।

Posted by: | Posted on: 3 days ago

12वीं कक्षा में सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पियूष भाटी ने 94.2% प्रतिशत अंकों के साथ बाजी मारी

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव) : सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र पियूष भाटी ने 94.2 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही स्कूल की छात्रा भूमिका शर्मा ने 92% प्रतिशत, ताज मोहम्मद ने 91.4% अंक प्राप्त किए । वही कक्षा दसवीं की छात्रा वर्तिका सिवाच ने प्रथम स्थान हासिल किया, द्वितीय स्थान पर सृष्टि भारद्वाज व तृतीय स्थान पर अनुष्का गोस्वामी रही। इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर व प्रिंसिपल श्री उधम सिंह अधाना ने जहां विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ,वही अध्यापकों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उन्होंने बधाई दी और कहा कि विद्यार्थी और अध्यापकों की मेहनत के बगैर यह परिणाम संभव नहीं था। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम बहुत ही बेहतरीन रहा। छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षा परिणाम से स्कूल को गोरवान्वित किया है ।

स्कूल की छात्रा डिंपल व बोबी ने अपने खेल के साथ-साथ अपने शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया, जिसके कारण उन्होंने खेल जगत में तो स्कूल का नाम रोशन किया साथ ही कक्षा 12वीं कला में डिंपल द्वितीय व बोबी तृतीय स्थान पर रही।कक्षा 12वीं में अंग्रेजी विषय में 96 अंक निलाक्षी, योगिता ने प्राप्त किए । पीयूष भाटी ने केमिस्ट्री में 95, फिजिक्स में 90 व उसके गणित विषय में 95 अंक प्राप्त किए । निलाक्षी ने बायोलॉजी विषय में 92 अंक प्राप्त किए, भूमिका शर्मा ने पॉलिटिकल साइंस में 98 अंक व गृह विज्ञान में 87 अंक प्राप्त किए । योगिता ने अकाउंटेंसी में 95 अंक प्राप्त किए,ताज मोहम्मद ने बिजनेस स्टडीज में 93 व इकोनॉमिक्स में 94 अंक प्राप्त किए ।पूर्वी शर्मा ने योगा में 99 अंक प्राप्त किए वहीं कक्षा दसवीं में हिंदी विषय में कल्पना शर्मा ने 91 अंक व वर्तिका ने विज्ञान विषय में 90 अंक व सामाजिक विज्ञान में 89 अंक प्राप्त किए ।अंकुल ने गणित विषय में 89 अंक प्राप्त किए व मोनिका मीणा ने अंग्रेजी विषय में 82 अंक प्राप्त किए। सैनिक संस्थान विधार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है उसी क्रम में स्कूल में प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाती है जिसमें नीट, जेई ,एन.डी.ए, सीयूईटी की तैयारी स्कूल में ही होती हैं । बच्चों को करके सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। विद्यालय की एक विशेषता यह भी है कि यहां अनेक प्रकार की सामाजिक अन्तर्कियाएँ सम्पन्न होती हैं। स्कूल में योग, आर्चरी , रेसलिंग, स्केटिंग, निशानेबाजी आदि की तैयारी भी स्कूल में ही संपन्न होती है। इन सभी गतिविधियों में भी छात्र बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं हमारे छात्र राजकीय, राष्ट्रीय स्तर तथा खेलों इंडिया में भाग लेकर तथा पदक जीत कर स्कूल का मान बढ़ाया है।
सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल आने वाले समय में और अधिक बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए अग्रसर है।

Posted by: | Posted on: 3 days ago

विद्यासागर इंटरनेशनल की विधिशा को मिले 94.6 प्रतिशत अंक

ग्रेटर फरीदाबाद ((विनोद वैष्णव) : सीबीएससी के बाहरवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौडा की छात्रा विधिशा ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । वहीं विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के उत्कृष परीक्षा परिणाम को देखते हुए विद्यालय में खुशी का माहौल रहा है। जहां दिन-भर मिठाई खाने और खिलाने का सिलसिला चलता रहा है।
विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा मलिक ने बताया कि आर्ट की पायल 92.4 प्रतिशत तो निधि 88.2 जबकि कनिष्का ने 89 प्रतिशत, हिमानी 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कॉर्मस की नेहा 91 प्रतिशत अंंक प्राप्त किए तो पृथ्वी 87 प्रतिशत,लवीषा 86.2 प्रतिशत इसके कड़ी में सांइस के छात्र प्रभास ने 82.6 प्रतिशत,मुस्कान 80.2 ने अंक प्राप्त कर जिले में विद्यालय,अभिभावक व अध्यापकों का गौरव बढाया है।


इस क्रम में इस खुशी के माहौल मेंं विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने विद्यालय में मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय पूर्व से ही छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रोत्साहित करता रहा है। जिसमें विद्यार्थियों के स्कॉलशीप हो या फिर खेल में नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर बेहतर स्थान आने पर लाभांवित किया जाता है। वहीं दीपक यादव ने कहा कि हमारे विद्यालय के शुभारंभ से लेकर आज तक छात्राओं के लिए दाखिला निशुल्क रखा हुआ है। इसके लिए स्कॉलरशीप देकर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना उनकी संस्था का सराहनीय कदम है। यादव ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि इस बार भी विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बेहतर प्रर्दशन कर अपने अध्यापकों को गौरावित किया। वहीं विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय का प्रशासानिक विभाग अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों का आभार व्यक्त करता है। जिन्होंने बच्चों के साथ मेहनत से कार्य किया।

Posted by: | Posted on: 3 days ago

अग्रवाल पब्लिक स्कूल फतेहपुर बिल्लोच का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : अग्रवाल स्कूल फतेहपुर बिल्लोच का परिणाम गत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष कक्षा दसवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा स्कूल के मुख्य अध्यापक नंदकुमार गोयल के अनुसार विद्यालय के कुल 66 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिनमें से 47 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया और बाकी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा।

स्कूल की छात्रा विधि वर्मा पुत्री सोनू वर्मा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया और विशाखा पुत्री सतवीर ने 500 में से 488 अंक लेकर द्वितीय व गुनगुन पुत्री गोविंद राम ने 500 में से 487 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा फतेहपुर बिलौच की कमेटी ने समस्त स्टाफ व अभिभावकों व बच्चों को बधाई देकर उत्साह वर्धन किया। स्कूल की कार्यकारी प्रेसीडेंट सुषमा गर्ग ने बेहतरीन परिणाम के लिए मुख्य अध्यापक नंद कुमार गोयल व समस्त स्टाफ को बधाई दी।

Posted by: | Posted on: 3 days ago

SHIV PUBLIC SR. SEC. SCHOOL , FARIDABAD के बच्चों का कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा में शत- प्रतिशत रहा रिजल्ट

Posted by: | Posted on: 3 days ago

तिगांव विधानसभा क्षेत्र में टॉर्च बीयर्स कॉनवेंट स्कूल, भैंसरवाली(तिगांव) के कक्षा बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने सीबीएसई परीक्षा में परचम लहराया

तिगांव विधानसभा क्षेत्र में टॉर्च बीयर्स कॉनवेंट स्कूल, भैंसरवाली(तिगांव) के कक्षा बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने सीबीएसई परीक्षा में परचम लहराया। सी. बी. एस. ई द्वारा घोषित सीनियर सैकेंडरी और सैकेंडरी परीक्षा परीक्षा के परिणाम में टॉर्च बीयर्स कॉनवेंट स्कूल, भैंसरवाली(तिगांव) के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बारहवीं कक्षा में स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने 80.00% से ऊपर अंक प्राप्त किए। सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में खुशी ने (95%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, प्रियांशी(93.20%) अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान एवं खुशी(91.%) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा अंजली अधाना(91%), अंजलि नागर (90.02%), मोनिका क्लेर(90%), चंचल(86%), मिनी(84.2%), अंकित रावत(84.02%) ऊष्मी(84%) मानसी(84%), पारस(83.04%) ,तनीषा (83%),हर्ष(82.04%) ने अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया तथा मेरिट मे जगह बनाई। विषयवार उच्चतम अंक – राजनितिक विज्ञान(99), भौतिक विज्ञान (90), रसायन विज्ञान(95), ,बिजनेस स्टडीज (94), बायोलॉजी (95),अर्थशास्त्र (90), इतिहास(97) तथा हिन्दी (93) अंक व अंग्रेजी में (95)प्राप्त किये|


कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए। इनमे से मयंक(92.2%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अंजलि (90.2%)प्राप्त कर दूसरा एवं प्रीत पीलवान(90%)अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, रोहन(89.02%), राहुल (89%), हर्षिता (87.20%), रिया(84%),तमन्ना(82.4%)अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया तथा मेरिट में जगह बनाई। विषयवार उच्चतम अंक – विज्ञान (87), गणित (92), सामाजिक विज्ञान (95), अंग्रेजी (87), हिन्दी (95) अंक प्राप्त किये अन्य विद्यार्थियों ने भी परीक्षा में प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की ।

स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा। कक्षा बारहवीं और दसवीं के उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों ने स्कूल की प्रिंसिपल (श्री अंजुली कौशिक ) और अपने सभी अध्यापको के मार्गदर्शन व कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद दिया और दोनों कक्षाओं के उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के माता पिता ने स्कूल के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल की भूरि – भूरि प्रशंसा की और दोनों कक्षाओं के उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों ने भावी कक्षा बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझे किये और उन्हें अच्छे अंको के लिए प्रेरित किया। स्कूल के चेयरमैन श्री ओमदत्त कौशिक़ ,प्रिंसिपल श्रीमती अंजुली कौशिक, एवं अध्यापक वर्ग ने इस शानदार परीक्षा परिणाम पर सभी विद्यार्थियों को व उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं देकर उत्साह वर्धन किया और उनके सफल भावी जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दी। इसी के साथ श्रीमती अंजुली कौशिक ने सभी अभिभावकों को विद्यालय पर विश्वास जताने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।