Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: December 15, 2019

आयशर विद्यालय सेक्टर 46 फरीदाबाद में हुआ दिव्या सतीजा का भव्य स्वागत

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|आयशर विद्यालय सेक्टर 46 फरीदाबाद में 13 दिसंबर 2019 को दिव्या सतीजा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अजय गौड़( पी.एस) मुख्यमंत्री हरियाणा, नरेंद्र गुप्ता (एम.एल.ए. ) सीमा त्रिखा एम.एल.ए, देवेंद्र चौधरी (सीनियर डिप्टी मेयर) एवं जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दिव्य सतीजा ने साउथ एशिया गेम जो कि काठमांडू में आयोजित किए गए उसमें 50 मीटर बटरफ्लाई, 100 मीटर बटरफ्लाई ,4* 100 मीटर फ्रीस्टाइल एवं 4*100 मीटर मेडले रिले में 4 गोल्ड मेडल भारत के नाम किए ।आज आयशर विद्यालय के साथ-साथ पूरे भारत को अपनी इस बेटी पर गर्व है ।इस अवसर पर सभी विशिष्ट अतिथियों ने दिव्या को बधाई देते हुए कहा कि हम दिव्या के मेहनत लगन एवं दृढ़ विश्वास की सराहना करते हैं एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।आयशर विद्यालय ने अपनी पूर्व विद्यार्थी दिव्या सतीजा का स्वागत करके यह सिद्ध कर दिया कि वह अपने विद्यार्थियों के साथ न केवल शैक्षणिक स्तर पर अपितु भावात्मक स्तर पर भी जुड़े हैं। दिव्या सतीजा ने विद्यार्थियों से कहा कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए अपितु उससे हमेंआगे बढ़ने की शक्ति लेनी चाहिए। आयशर विद्यालय की प्राचार्य रितु कोहली ने दिव्या के मेहनत एवं साहस की प्रशंसा की तथा उनके माता-पिता के सहयोग एवं अथक परिश्रम की सराहना की ।अंत में उन्होंने सभी अतिथि गण का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

Posted by: | Posted on: December 15, 2019

हजारों समर्थकों के साथ ‘भारत बचाओ रैली’ में पहुंचे विजय प्रताप

फरीदाबाद/दिल्ली (विनोद वैष्णव )|कांग्रेस की नई दिल्ली में आयोजित ‘भारत बचाओ रैली’ में कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी चौ. विजय प्रताप अपने हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे। सभी कार्यकर्ता सूरजकुंड रोड स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए और वहां से सैंकड़ों वाहनो के काफिले में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिद्धांतवादी पार्टी है, जो वसूलों एवं आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है। जबकि भाजपा ने धर्म और जाति के नाम पर द्वेषभाव फैलाने का काम किया है। मंदिर, मस्जिद के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है। विकास के नाम पर भाजपा के पास कुछ नहीं है और केवल राष्ट्रीय मुद्दों को तूल देकर देश की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। आज देश का आम नागरिक दो जून की रोटी के चक्कर में परेशान है। भाजपा ने लोगों से रोजगार, काम-धंधे सभी छीन लिया है। ऐसे में देश को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘भारत बचाओ रैली’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की नीतियोंं की पोल खोलने का काम किया जाएगा। विजय प्रताप ने कहा कि देश को बचाने के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर करना बहुत जरूरी है। विजय प्रताप सिंह ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह बदले की सरकार है और पिछले 5 साल में सरकार ने खूब बदले निकाले हैं। सरकारें और भी रही, लेकिन बदले की राजनीति कभी नहीं हुई, आज देश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। इसलिए अगर इस स्थिति से देश को बचाना है, तो कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना होगा और राहुल गांधी एवं श्रीमती सोनिया गांधी के हाथ मजबूत करने होंगे। ‘भारत बचाओ रैली’ में उनके साथ युवा कांग्रेसी नेता इशांत कथूरिया, राजेश कुमार, विजयपाल चंदीला, जितेन्द्र भड़ाना, पप्पन भड़ाना, फौजी आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 12, 2019

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अनमोल शुक्ला नेशनल लेवल क्रिकेट लीग के लिए हुआ चयन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अनमोल शुक्ला का नेशनल लेवल पर यंग स्टार क्रिकेट लीग (वाईएससीएल) के लिए चयन हो गया है। अनमोल शुक्ला अंडर 19 कैटेगरी में मीडियम पेस बॉलर है और विद्यासागर क्रिकेट अकादमी में प्रेक्टिस करता है। इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, डॉयरेक्टर दीपक यादव, शम्मी यादव, स्कूल की प्रिंसिपल कुलविंदर कौर एवं कोच विजय यादव ने अनमोल को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और बेहतर भविष्य के लिए कामना की। गौरतलब है कि 11 अगस्त 2019 को यंग स्टार क्रिकेट लीग (वाईएससीएल) के ट्रायलस का आयोजन कुरूक्षेत्र, हरियाणा में किया गया था। इसके बाद अक्टूबर माह में राज्य स्तरीय सिलेक्शन मैचों के लिए एक कैंप का आयोजन दिल्ली में किया गया। इसी कड़ी में दिसंबर 9 से 11 तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मैचों का आयोजन किया गया। इस लीग का आयोजन बोर्ड ऑफ स्पोर्टस् इंडिया द्वारा गया गया। लीग के पहले दो मैच हरियाणा ने राजस्थान और गुजरात के विरुद्ध जीते। दूसरे मैच में अनमोल शुक्ला को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैच की बॉल देकर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। साथ ही उन्हें 1500 रुपए की नगद धनराशि प्रदान की गई। अनमोल ने मैच में 6 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके साथ ही उनका चयन वाईएससीएल की नेशनल लीग के लिए हो गया जिसका आयोजन 5 माह बाद होना है। इस आयोजन से पहले एक ऑकसन भी आयोजित होनी है जिसमें अनमोल सहित अन्य खिलाडिय़ों की बिडिंग होगी। साथ ही फरवरी 2020 में आयोजन होने वाले एक कैंप में खिलाडिय़ों को राज्य की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विद्यासागर अकेडमी का शुभारंभ हाल ही में 2018 में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा किया गया था। इतने कम समय में अकेडमी के बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर सिलेक्शन होने से अकेडमी ने बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। विद्यासागर क्रिकेट अकेडमी एक बेहतरीन अकेडमी है जिसमें विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं और कोचिंग से बच्चों को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है।

Posted by: | Posted on: December 12, 2019

15 दिसंबर को ईको फेस्ट का आयोजन किया जायेगा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| इको क्लब एवं फरीदाबाद एक्शन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान एवं इंडियन ऑयल, वीएल इंजीनियर के सहयोग से आज एनआईटी थित गोल्फ क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। ईको क्लब की अध्यक्ष पूजा बहल ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि, 15 दिसंबर, रविवार को ईको फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह ईको फेस्ट फरीदाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, प्लॉट नं. 289 (दुर्गा पूजा साइट) पर आयोजित होगा। इस फेस्ट में मुख्य अतिथि के तौर पर ‘अर्थ सेवियर फाउंडेशन’ के संस्थापक रवि कालरा रहेंगे। ईको क्लब का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को प्रकृति से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। फेस्ट में घरों से निकलने वाले कूड़े को कैसे कम किया जाए और व्यक्तिगत स्तर पर कैसे शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया जा सकता है इस बात को मनोरंजनात्मक तरीके से समझाया जायेगा।

ईको क्लब की प्रेजिडेंट पूजा बहल ने बताया कि, इस फेस्ट में सभी ईको फ्रेंडली स्टॉल्स लगाए जायेंगे। आपको बता दें कि, इस फेस्ट में ग्रहणी महिलाओं को भी मौका दिया जा रहा है, कि वे अपने पर्यावरण को बचाने के लिए जो भी योगदान दे सकती हैं, उन सुझाावों को सभी के साथ सांझा करें। फेस्ट में सांस्कृतिक गतिविधियां भी होगी, जिसमे नुक्कड़ नाटक, नृत्य व अन्य माध्यमों से पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रेरित किया जायेगा।

ईको क्लब का गठन सितम्बर 2014 में हुआ और इस क्लब को शुरू इसलिए करना पड़ा क्योंकि शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर, सडकों पर पानी जमा होना, पॉलिथीन का अत्यधिक उपयोग, जैसे कई बड़े कारण रहे हैं। ईको क्लब अब तक लगभग 400 स्वस्थ पेड़ लगा चुकी है व् समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर कैम्पेन करती रहती हैं। बच्चों को पर्यावरण शुद्धि के लिए वर्कशॉप के जरिये जागरूक करने का काम करती है। यह संस्था स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को कूड़ा निस्तारण के तरीकों से अवगत कराती हैं। वहीं ईको फेस्ट को सफल बनाने के लिए एनसीआर इंफोटेनमेंट, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ट्यूलिप्स, वैल्यू होम्स ग्रुप, ऊर्जा अनलिमिटेड, हरित धारा, मैक्स एक्सचेंज, बायो ऐस, प्राइम हॉस्पिटल एंड ऑर्थो सेंटर आदि कई संस्थाएं मदद कर रही हैं।

ईको क्लब निम्नलिखित मुद्दों पर काम कर रही हैं :-

  • अधिक से अधिक पेड़ लगाना (पौधारोपण)
  • गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक करना

प्रेस वार्ता के दौरान ईको क्लब की अध्यक्ष पूजा बहल, उपाध्यक्ष ममता श्रीवास्तव, सचिव नीता गुप्ता, उप-सचिव सोनाली सरश्वत, कोषाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल, आईटी व् मीडिया हेड पल्लवी सचन एवं मार्गदर्शक चमन कौल, फरीदाबाद एक्शन ग्रुप से सचिव उजल कुमार जैन एवं वीमेन एंड चाइल्ड कोऑर्डिनेटर पूजा गुप्ता, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ट्यूलिप्स की अध्यक्ष प्रियंका मदान, डीपीएस से मोना बक्शी उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: December 10, 2019

महिलाओं का सफ़र हो सुरक्षित,ब्रेकथ्रू लेकर आया हाइपर लोकल कैंपेन

फरीदाबाद(vinod vaishnav )| महिलाओं के आने-जाने के रास्तों, परिवहन के साधनों को सुरक्षित बनाने के मुद्दे को लेकर महिला अधिकारों पर काम करने वाली संस्था ब्रेकथ्रू हाइपर लोकल कैंपेन लाई है। 10 से 19 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर, डबुआ कालोनी और बसेलवा के 27 स्थानों पर जाकर महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के मुद्दे पर मैजिक शो के माध्यम से सीधे समुदाय से चर्चा कर उन्हे महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल के निर्माण के लिए जागरुक किया जाएगा।
यह जानकारी ब्रेकथ्रू के स्त्रीलिंक कार्यक्रम की प्रोग्राम लीड मौसमी कुंडू ने शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। कार्यक्रम में एसीपी धारणा यादव और अमन नेटवर्क से सरिता भी शामिल हुईं।
मौसमी ने आगे कहा कि पिछले बीस सालों से ब्रेकथ्रू अपने विभिन्न अभियानों,कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को समाप्त करने के लिए काम कर रहा है। इसी कड़ी में फरीदाबाद में हम स्रीलिंक कार्यक्रम से कपड़ा फैक्ट्री में कार्यरत कामकाजी महिलाओं के जीवन को हिंसा मुक्त बनाकर उन्हें भयमुक्त सुरक्षित वातावरण बनाने पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अकसर हम देखते है कि महिलाओं को अपने घर,आने-जाने के रास्तों, परिवहन से लेकर कार्यस्थल तक लैंगिक भेदभाव, काम का दोहरे बोझ ,शारीरिक,मौखिक,आर्थिक जैसी तरह-तरह की हिंसा का सामना करना पड़ता है। कार्यस्थल पर भी उनके साथ लैंगिक आधार पर भेदभाव होता है उनको पुरूषों के बराबर वेतन भी नहीं मिलता है। घर के काम, बच्चों की देखभाल और नौकरी की जिम्मेदारी का बोझ भी उन्हें अकेले ही उठाना पड़ता है। वहीं उनके कभी घर देर से पहुंचने, ऑफिस के लिए तैयार होने, साथियों के साथ उनके बात-व्यवहार पर भी अकसर सवाल उठाए जाते हैं। इन वजहों से अकसर उनकी नौकरी छूट जाती है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दशक में भारत में कामकाजी महिलाओं की संख्या 32 से घटकर 25 फीसदी हो गई है,साफ है कि महिलाओं की हिस्सेदारी नौकरियों में घट रही है। हम इसी माहौल को बदलने के लिए काम कर रहे । इस बदलाव के लिए पुरूषों को भी आगे आने की जरूरत है।
एसीपी,क्राइम अंगेस्ड वूमेन, धारणा यादव ने बताया कि पिछले साल जहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा के फरीदाबाद में लगभग 350 मामले दर्ज हुए थे,वहीं इस साल अभी तक 700 से अधिक मामले दर्ज हो चुके है। जिससे साफ है कि महिलाएं अपने खिलाफ हो रहीं हिंसा को रोकने के लिए अब कदम उठाने लगी हैं। उनका विश्वास भी महिला थानों और दुर्गा शक्ति जैसे माध्यमों पर बढ़ा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ सार्वजनिक जगहों पर छेड़छाड़ जैसी घटनाएं आम है लेकिन इसे पुलिस और आम जनता की मदद से ही रोका जा सकता है। यहां पर वो उन लोगों के संदर्भ में बात कर रहीं जो घटना के समय मूक दर्शक की घटना को होते हुए देखते हैं,उसको रोकने के लिए कदम नहीं उठाते हैं।
अमन नेटवर्क की प्रतिनिधि सरिता बलूनी ने कहा कि आने- जाने के रास्तों ,साधनों ( परिवहन) को सुरक्षित करने की जरूरत है,क्योंकि इन वजहों से महिलाओं और लड़कियों के बाहर आने-जाने पर जहां रोक लगती है, वहीं कई बार इसका परिणाम उनकी नौकरी, पढ़ाई छूटने के रूप में देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि अमन नेटवर्क महिलाओं के ख़िलाफ होने वाली हिंसा पर काम करता है जिसके अन्तर्गत दो सौ से अधिक स्वंयसेवी संस्थाएं मिलकर महिलाओं के लिए सहयोगी माहौल के लिए काम कर रही हैं।
इस अवसर पर एसएचओ.एनआईटी, सीमा भी मौजूद रहीं।

ब्रेकथ्रू के बारे में:

ब्रेकथ्रू एक स्वयंसेवी संस्था है जो महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ होने वाली हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने के लिए काम करती है। कला, मीडिया, लोकप्रिय संस्कृति और सामुदायिक भागेदारी से हम लोगों को एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिसमें हर कोई सम्मान, समानता और न्याय के साथ रह सके। हम अपने मल्टीमीडिया अभियानों के माध्यम से महिला अधिकारों से जुडें मुद्दों को मुख्य धारा में ला कर इसे देश भर के समुदाय और व्यक्तियों के लिए प्रासंगिक भी बना रहे हैं। इसके साथ ही हम युवाओं, सरकारी अधिकारियों और सामुदायिक समूहों को प्रशिक्षण भी देते हैं, जिससे एक नई ब्रेकथ्रू जेनरेशन सामने आए जो अपने आस-पास की दुनिया में बदलाव ला सके।

Posted by: | Posted on: December 9, 2019

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कैबिनेट मंत्री एवं विधायकों का भव्य स्वागत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में नव निर्वाचित हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा एवं फरीदाबाद के विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता, तिगांव विधायक राजेश नागर के पिता रूपसिंह नागर के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल में पहुंचने पर मंत्री पं. मूलचंद शर्मा एवं विधायक नरेन्द्र गुप्ता का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, डॉयरेक्टर दीपक यादव, एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रसेन शर्मा ने दोनों को गुलदस्ते भेंट किया और उनका अभिनंदन किया। आयोजन को संबोधित करते हुए पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव मेरे पुराने प्रिय मित्र और साथी हैं और उनका आना जाना हमेशा से रहा है लेकिन मंत्री के रूप में विद्यासागर स्कूल की उनकी यह पहली विजिट है और इससे वे काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के प्रसार और विकास के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है जोकि उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि तेजी से तरक्की कर रहे स्कूल को उन्नति करते देख उन्हें काफी खुशी है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा स्तर की उन्नति के हर संभव सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। आयोजन में अपनी बात रखते हुए नवनिर्वाचित फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि फरीदाबाद के स्कूल शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी पूरी भागीदारी निभाते हैं, इसलिए अपने इस कार्यकाल में वे स्कूलों को हर संभव सहयोग के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके क्षेत्र से पं. मूलचंद शर्मा को हरियाणा सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि शर्मा जोकि एक मेहनती, कर्मठ और प्रगतिशील व्यक्तित्व के धनी है, वे निश्चय ही अपने इस कार्यकाल में न केवल शिक्षा बल्कि हर क्षेत्र में अपने प्रयासों से विकास को प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता जी एक अनुभवी नेता रहे हैं जिससे निश्चित रूप से फरीदाबाद को काफी लाभ होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के एकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, सतीश शर्मा, राजेश रावत, एस.एस. गुसाईं, नरेन्द्र परमार, डॉ. सुभाष श्योरायण, रामरतन प्रधान, पप्पू यादव, लखन बेनीवाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद मंत्री मूलचंद शर्मा एवं विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर स्कूल में बच्चों से मुलाकात की और बातचीत की।

Posted by: | Posted on: December 9, 2019

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाया गया खेल दिवस :-कादम्बरी झा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय खेल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन विद्यालय के प्राइमरी कक्षा के 200 विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र अलग-अलग खेलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा दूसरे दिन शनिवार को सीनियर सैकेंडरी के 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया। खेल का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक सोहनलाल गुप्ता, निदेशक भास्कर गुप्ता और प्रधानाचार्या कादम्बरी झा द्वारा किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कादम्बरी झा ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। इससे हमारे अंदर सहयोग की भावना विकसित होती है। हमें खेल जीतने या हारने के लिए नहीं बल्कि खेल की भावना से खेलने चाहिए। विद्यालय के संस्थापक सोहनलाल गुप्ता ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हुए अपने 45 वर्ष गत 25 नवम्बर को पूरे किए हैं। आज सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के सहयोग से खेल दिवस कार्यक्रम बेहद सफल रहा।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के सभी विजेता खिलाडिय़ों को पदक और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। इसके साथ ही विजेता सदन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Posted by: | Posted on: December 9, 2019

लिंग्याज पब्लिक स्कूल ने आज अपना वार्षिक उत्सव मनाया :-डॉ. संगीता सिन्हा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज पब्लिक स्कूल ने आज अपना वार्षिक उत्सव मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूपसिंह नागर, एसएचओ भूपानी कुलदीप सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। लिंग्याज ग्रुप के निदेशक भाविक कुचिपुडि़ इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया।


इस महोत्सव का मुख्य बिन्दु अनेकता में एकता को प्रदर्शित करना था। बच्चों ने सर्वधर्म को भाव्य मानते हुए धर्मनिरपेक्षता का साक्षात उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके अलावा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. संगीता सिन्हा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम सिर्फ एक ही धर्म को सर्वोपरि मानते हैं और वह है मानवता तथाइ सी को हम अपने बच्चों में प्रचारित व प्रसारित करते हैं।

Posted by: | Posted on: December 9, 2019

लिटिल मिलेनियम स्कूल में किड्स गॉट टैलेंट का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| लिटिल मिलेनियम स्कूल में किड्स गॉट टैलेंट का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को हैरान कर दिया। इसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, चित्रकला, भाषण, हस्तकला, अभिनय आदि गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। सोमवार सुबह स्कूल में आयोजित किड्स गॉट टेलेंट का शुभारम्भ मुख्यातिथि सन्नी रावत, विशिष्ट अतिथि कीर्ति जैन व डायरेक्टर पृथ्वी खन्ना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक पृथ्वी खन्ना ने छात्र-छात्राओं से स्कूल में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए हमें शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्षम होना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य, रंगायन, बौद्धिक प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, भाषण, कराटे, कविता वाचन आदि गतिविधियों में बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

टेलेंट शो में रंग-बिरंगी वेशभूषा में पहुंचे नन्हें मुन्नें छात्र आर्कषण का केन्द्र बने रहे।  मुख्यातिथि एवं कार्यक्रम के जज बने सन्नी रावत ने बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेने की प्रेरणा दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंध संचालक ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को उनके कलात्मक स्वरूप को बेहतर करने का अवसर प्रदान करना है। अंत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरित किए गए।

Posted by: | Posted on: December 7, 2019

कुंदन ग्रीन स्कूल मे शूटिंग रेंज का उद्घाटन परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन परिवहन मंत्री मूल चन्द शर्मा एवं SDM बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद ने किया। यह शूटिंग रेंज बल्लभगढ में एक मात्र शूटिंग रेंज है। इस अवसर पर मनीष नरवाल एवम् उनके माता-पिता भी थे। ज्ञातव है कि मनीष नरवाल इसी विद्यालय के छात्र है। तथा इन्होंने एशियन चैम्पियनशिप थाईलैंड तथा एशियन चैम्पियनिशिप दूबई में स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश प्रदेश एवम् विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अलावा शिखा नरवाल ने भी क़तर (दोहा ) मे आयोजित एशियाई चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक जीत कर अपने भाई के सामान ही अपने विद्यालय ,राज्य एवं देश का नाम रोशन किया ।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा जी मनीष नरवाल के माता पिता को 11 -11 हज़ार का चेक देकर सम्मानित किया । मनीष नरवाल स्कूल में शूटिंग रेंज के कोच भी बनाये गये हैं। विद्यालय की ही छात्रा दिव्या गुप्ता , जिसने गत वर्ष 2018-2019 की 10वी की बोर्ड परीक्षा मे 97.6 % अंक प्राप्त किये थे । इस छात्रा को मुख्या अतिथि द्वारा ट्रॉफी देकर प्रोतसाहित किया । मुख्या अतिथि मूलचंद शर्मा के अतिरिक्त SDM बल्लबगढ़ श्री त्रिलोक चंद , चिल्ड्रन वेलफेयर के अध्यक्ष H . S मालिक मौजूद थे ,HPSC स्टेट के चेयरमैन S .S .गोसाईं , डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेन्ट सुरेश चंद , शिक्षाविद O .P परमार , राम नारायण भारद्धाज, ममता भड़ाना , दीपक यादव , वेदपाल धनकर , जितेन्दर,देव-दत्त भारद्धाज , संत सिंह हुडा एवं आईटी प्रमुख संदीप मोर एवं इसके अतिरिक्त प्रमुख स्कूल के संचालक और गणमानिये लोग मूजद थे । आज दिनाँक 7 दिसम्बर 2019 को कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में विद्यालय के संस्थापक स्व शिवलाल शर्मा को नम आँखों से याद किया गया।

विद्यालय के वर्तमान चेयरमैन भारत भूषण शर्मा आज उनकी स्मृति में स्कूल में फ्री डेन्टल चैकअप का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों एवं बच्चों ने दाँतों से सम्बन्धित समस्याओं की निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाया। इस अवसर पर श्रेदृय बाबूजी स्व शिवलाल शर्मा को याद करते हुई कहा कि बाबूजी सादगी एवम् सज्जनता की मिशाल थे। जो उनसे मिलता था वह उन्हीं का होकर रह जाता था। इसके अलावा विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने कहा कि बाबूजी उनके पिता ही नहीं बल्कि गुरू भी थे। उन्होंने एक पिता का कर्तव्य ही नहीं निभाया बल्कि एक गुरू के रूप में समय समय पर मार्ग दर्शन भी किया है। विद्यालय में सम्मानित अतिथियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था थी। अन्त में विद्यालय के डायरेक्टर कमल अरोडा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।