दिल्ली एनसीआर
now browsing by category
फरीदाबाद के गुरुजी देवेंद्र गौड़ नरियाला की कविता पाठयक्रम में शामिल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऊंचागांव बल्लभगढ़ में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत देवेंद्र गौड़ द्वारा रचित कविता ‘धम चिक-चिक धम’ को हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की तीसरी कक्षा की पाठ्यपुस्तक सरगम में शामिल किया गया है।
यह कविता मेले के दृश्य पर आधारित है, जिसमें बच्चों द्वारा मेले में देखी जाने वाली मनोरंजक गतिविधियाँ—झूला, कठपुतली, नृत्य आदि—जीवंत शैली में प्रस्तुत की गई हैं ताकि बच्चे स्थानीय संस्कृति से परिचित हो सकें। कविता की भाषा सरल, सरस और बालमन के अनुकूल है, जो विद्यार्थियों में रचनात्मक अभिव्यक्ति और आनंद का संचार करेगी।
यह अवसर बहुत कम शिक्षकों को मिलता है जब उनकी रचनाएँ प्रदेश भर के विद्यालयों में पढ़ाई जाती हैं। देवेंद्र गौड़ फरीदाबाद के नरियाला गाँव के निवासी हैं व पिछले 24 वर्षों से शिक्षा जगत में कार्यरत हैं तथा बाल साहित्य, कविता लेखन, शैक्षणिक नवाचारों, रक्तदान, पौधारोपण व अन्य सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय हैं। उनकी रचनाएँ पूर्व में भी अनेक शैक्षिक व साहित्यिक पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं व इसी वर्ष उनकी बालगीतों पर लिखित एक पुस्तक भी प्रकाशित होने वाली है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए देवेंद्र गौड़ ने हरियाणा शिक्षा विभाग, विशेष रूप से एससीईआरटी और टीम एल एल एफ ,पाठ्यक्रम निर्माण समिति व जिले के शिक्षा अधिकारियों का धन्यवाद प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने इस सफलता में प्रेरक और सहयोगी भूमिका निभाने वाले साथियों अलीमुद्दीन खान, सुनील दत्त, डॉ अविनाशा, डॉ मनोज भारत, चेतना जठोल,
राजेश डागर, दलवंती सेहरावत, शक्ति शर्मा, मुकेश कुमार, नरेश जांगड़ा, जयदीप वैष्णव, रेणुका,गीता, प्रदीप,पुनीत पांचाल,राजेश व सभी अध्यापकों का भी आभार व्यक्त किया।
आने वाली पीढ़ियों के लिए जल की एक-एक बूंद बचाना जरूरी : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ

पलवल। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने जिलावासियों से भू-जल स्तर में सुधार लाने और प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन हेतु केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित किए जा रहे ‘जल संचय जन भागीदारी’ अभियान में बढ़चढक़र भागीदारी करते हुए अभियान को सफल बनाने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढिय़ों के लिए जल की एक-एक बूंद बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ं ‘जल संचय जन भागीदारी : जन जागरूकता की ओर’ थीम के साथ जल शक्ति अभियान कैच दी रेन के छठे संस्करण की शुरूआत की गई है, जिसे सफल बनाने के लिए सभी मिलकर आगे आएं। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन, जियो-टैगिंग और सभी जल निकायों की सूची बनाना, वैज्ञानिक संरक्षण योजनाओं की तैयारी, सभी जिलों में जल शक्ति केंद्र स्थापित करना,गहन वनरोपण और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि जल संरक्षण एक राष्ट्रीय प्राथमिकता बन गया है। हमें जल की एक-एक बूंद को आने वाली पीढिय़ों के लिए बचाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल संचय जन भागीदारी अभियान की शुरुआत जल संकट से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल के साथ-साथ भारत सरकार ने जल शक्ति अभियान, अटल भूजल योजना सहित कई कार्यक्रम लागू किए हैं, जिनका उद्देश्य जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देना है। यह सामूहिक प्रयास प्रभावी भागीदारी, टिकाऊ प्रथाओं और व्यापक जागरूकता के माध्यम से भारत के लिए जल-सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं। सरकार की ओर से जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत वर्षा जल संचयन को बढ़ाने और दीर्घकालिक जल स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पलवल जिला में ‘जल संचय जन भागीदारी’ अभियान का सफल क्रियान्वयन करवाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ‘जल संचय जन भागीदारी’ अभियान की सतत मॉनिटरिंग करने की बात कही।
म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से संपत्ति सृजन पर वैल्यू एडिड कोर्स का सफल समापन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के वित्तीय साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा डॉ अर्चना भाटिया के दिशा निर्देशन में शेयर बाजार की जानकारी को लेकर विद्यार्थियों के लिए तीस घण्टे का प्रशिक्षण प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के व्याख्याता सी ए पंकज गोयल निवेश अनुसंधान विश्लेषक रहे। यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट आयोजित किया गया। उन्होंने सितंबर 2024 से चल रहे 30 घण्टे के वैल्यू एड ओन कोर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में म्यूच्यूअल फंड से जुड़े अहम विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए अपने पैसे का निवेश किस प्रकार करें कि वो मंहगाई के स्तर से ज्यादा कमाई कर सकें।
म्यूच्यूअल फंड, एस आई पी में निवेश किस प्रकार करना चाहिए। म्यूच्यूअल फंड में पैसा लगाने के लिए स्कीनर एप्लीकेशन तथा स्टॉक एज के माध्यम से विद्यार्थियों को सिखाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के डीमेट खाते खुलवाए गए। भविष्य में एक अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड फिस्ट्रिब्यूटर बनने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM) द्वारा आयोजित एक प्रमाणन परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों की तैयारी भी करवाई गई।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने विद्यार्थियों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सी ए गोयल जी के कार्य की सरहाना की। इस कार्यक्रम की कन्वीनर मैडम सुनीता डुडेजा एवम मैडम मीनाक्षी आहूजा (कोडिनेटोर) रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया।जिनमें से 23 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
डीएवी शताब्दी कॉलेज में डेंटल चेकअप कैंप

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी कॉलेज में 2 अप्रैल 2025 को डॉ. अर्चना भाटिया के मार्गदर्शन में ओपल डेंटल के सहयोग से एक निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को मौलिक दंत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था, जिससे मौखिक स्वच्छता और दंत समस्याओं के शीघ्र पहचान के महत्व पर जोर दिया जा सके।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने गहन दंत स्वास्थ्य जांच की और प्रतिभागियों को उनके मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने और सुधारने के लिए मूल्यवान सुझाव और व्यक्तिगत सिफारिशें प्रदान कीं। यह पहल बहुत सराही गई, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कॉलेज प्रशासन ने समन्वयकों और चिकित्सा टीम के प्रयासों की सराहना की और उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया ताकि छात्रों और कर्मचारियों के निरंतर स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित किया जा सके।
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय ने लगाई हैट्रिक, जीती उड़ान फेस्ट 3.0 ओवरऑल ट्रॉफी

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय ने सरस्वती महिला महाविद्यालय, पलवल में आयोजित प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय उड़ान फेस्ट 3.0 में तीसरी बार ओवरऑल ट्रॉफी हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाई। महाविद्यालय के छात्रों ने 15 कार्यक्रमों में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया और 10 प्रभावशाली पुरस्कार जीते। उनके शानदार प्रदर्शन के परिणामस्वरूप सभी विजेताओं को कुल ₹18,300 का नकद पुरस्कार मिला। इस जीत के साथ महाविद्यालय ने सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में उसके वर्चस्व को और मजबूत किया। गीत भजन(एकल ), भाषण और अंग्रेजी वाद-विवाद पक्ष व विपक्ष दोनों ही श्रेणियों में महाविद्यालय ने चार प्रथम पुरस्कार हासिल किये |
दीवार पेंटिंग, ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग व कार्टूनिंग में तीन द्वितीय पुरुस्कारों पर कब्ज़ा जमाया | ऑनलाइन स्लोगन लेखन, हिंदी वाद-विवाद पक्ष व विपक्ष दोनों ही श्रेणियों में छात्रों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार तीसरी जीत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महाविद्यालय की उत्कृष्टता साबित होती है | यह जीत छात्रों, शिक्षकों और संपूर्ण ईमा सेल समिति की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने छात्रों और समिति के सदस्यों को उनके अथक प्रयासों और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी।
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में बी.वोक रिटेल मैनेजमेंट के छात्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में बी.वोक रिटेल मैनेजमेंट प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय एनएसक्यूएफ लेवल-4,5,6,7 प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को खुदरा उद्योग में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना रहा। इंटरैक्टिव सत्रों और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से, छात्रों ने वास्तविक दुनिया के खुदरा संचालन में अंतर्दृष्टि प्रदान की। ग्राहक संबंध प्रबंधन, बिक्री रणनीति, इन्वेंट्री नियंत्रण और नेतृत्व कौशल जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आर्चना भाटिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण छात्रों के कौशल को उद्योग मानकों के साथ जोड़कर उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एनएसक्यूएफ दिशा-निर्देशों के तहत प्राप्त प्रशिक्षण उनके करियर की संभावनाओं को बढ़ावा देगा, उन्हें बिक्री सहयोगियों से लेकर प्रबंधकीय पदों तक की भूमिकाओं के लिए तैयार करेगा। विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी से आये डॉ. नीरू, डॉ. योगेश वर्मा, और डॉ. समर्थ सिंह जैसे विशेषज्ञों ने रिटेल से जुड़ी रिटेल सेल्स असोसिएट, रिटेल डिपार्टमेंटल मैनेजर, रिटेल स्टोर मैनेजर, और रिटेल टीम लीडरविभिन्न भूमिकाओं के बारे में छात्रों को बताया | बी.वोक रिटेल मैनेजमेंट की डीन डॉ. सोनिया नरुला, एचओडी रजनी टुटेजा, दीपमाला और सभी फैकल्टी, तकनीकी व नॉन-टीचिंग स्टाफ ने इस प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
डी. ए. वी.शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में “वेट मैनेजमेंट सेशन ” का सफल आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी .ए. वी. शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में वुमन सेल और बीबीए विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “वेट मैनेजमेंट सेशन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “Balance Your Weight, Enhance Your Life” रही। सत्र की मुख्य वक्ता गायत्री सलील, एमराल्ड डायरेक्टर, Modicare थीं, जिनके साथ राधिका सिंह, डायरेक्टर, भी उपस्थित रहीं।
सत्र के दौरान बॉडी मास इंडेक्स (BMI), वेट ऑर्गन एज जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ साझा की गईं। प्रतिभागियों को योग, ध्यान और कार्यस्थल पर व्यायाम के महत्व को समझाया गया। इसके अलावा, स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ प्रश्न-उत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी शंकाओं का समाधान पाया।
कार्यक्रम में लगभग 100 अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन की देखरेख वुमन सेल प्रभारी डॉ. रुचि अरोड़ा, डीन बीबीए डॉ. निशा सिंह एवं बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ. अंकिता मोहिंद्रा द्वारा की गई। साथ ही, स्नेहलता एवं ओमिता जौहर ने कन्वीनर की भूमिका निभाई।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने अपने संदेश में कहा:
“स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और वजन को संतुलित रखने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस प्रकार के शैक्षणिक सत्र छात्रों को जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
कार्यक्रम की सफलता के लिए वुमन सेल और बीबीए विभाग की सराहना की गई। उपस्थित सदस्यों ने इसे एक सफल एवं ज्ञानवर्धक आयोजन बताया।
डी•ए•वी• शताब्दी महाविद्यालय में सात दिवसीय एन•एस•एस•शिविर का सफल समापन ।

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : शिविर के सातवे दिन की शुरुआत गौशाला भ्रमण से हुई। सभी स्वयंसेवक अपने घरों से रोटी और हरी सब्जियां (पालक) लाए और गायों को खिलाया। सभी ने गौशाला के कर्मचारियों से बातचीत की और गौ माता की देखभाल के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सभी श्री सिद्धदाता आश्रम में गए, वहा स्वयंसेवकों ने प्रार्थना की और शांति का अनुभव किया । सभी बच्चो ने गौशाला और श्री सिद्धदाता आश्रम के भ्रमण का आनंद लिया। यह अनुभव बच्चों के लिए बहुत ही शिक्षाप्रद और आनंददायक रहा।
इसके पश्चात समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे के•एल• मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय ,फरीदाबाद की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ• मंजू दुआ और डॉ• मिथलेश, पूर्व पी. ओ. (एन•एस•एस)शामिल हुई। इनकी गरिमामय उपस्थिति से समापन समारोह और भी समृद्ध हो गया तथा उनके अनुभव और ज्ञान का लाभ सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ।
समापन समारोह में स्वयंसेवकों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । गायन एवं कविता के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाए गए। स्वयंसेवकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
शिविर समापन के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आरंभ हुआ। जिसमे प्रश्नोत्रि प्रतियोगिता में टीम बी ने प्रथम स्थान, टीम डी ने द्वितीय स्थान एवं टीम ए ने तृतीय स्थान हासिल किया,और इस शिविर में नमन , गोलू , श्रेष्ठा और खुशबू को बेस्ट एन•एस•एस वॉलंटियर से सम्मानित किया और तरुण ,फैजान , रानी ,दीप्ति को एक्टिव वॉलंटियर से सम्मानित किया गया । इसी तरह कई स्वयं सेवकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना उत्तम प्रदर्शन दिखा कर पुरस्कार प्राप्त करें।
शिविर के समापन पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया तथा स्वयंसेवकों को सफलता की शुभकामनाएं दी और अपने शब्दों से सभी को प्रेरित किया।
डॉ• जितेंद्र ढुल (पी•ओ• बॉयज विंग) एवम मिस कविता शर्मा (पी•ओ • गर्ल्स विंग) की सलाह और मार्ग दर्शन में यह शिविर सफलता पूर्वक समाप्त हुआ। इस अवसर पर अनंगपाल, ओंबीर और रविंद्र भी मौजूद रहे । यह शिविर सभी स्वयंसेवकों को सही रास्ते पर चलने तथा अपने लक्ष्य को समझने में मददगार रहा।
राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला ,ऊंचागांव में प्रवेश उत्सव एवं वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला, ऊंचागांव, बल्लभगढ़ में प्रवेश उत्सव के साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 45 की पार्षद किरण बाला उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़ महेंद्र सिंह, समाजसेवी जयप्रकाश एवं प्रधानाचार्य श्री जयप्रकाश दांगी जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया, नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय में महापुरुषों के चित्रों की एक भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। पार्षद किरण बालाजी ने विद्यालय के विकास कार्यों की सराहना करते हुए शिक्षा को समाज के उत्थान का आधार बताया। समाजसेवी जयप्रकाश ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वो अपने अड़ोस पड़ोस के सभी बच्चों का प्रवेश नजदीक के राजकीय विद्यालयों में कराएं, एक रोटी भले ही कम खाएं मगर बच्चों को जरूर पढ़ाएं। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता ने बताया कि विद्यालय में कक्षा बाल वाटिका से कक्षा पाँचवीं तक प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य किया जाता है, जिसमें पाँच वर्ष की आयु तक के बच्चों का प्रवेश लिया जा सकता है।
इस अवसर पर सभी एस एम सी के सदस्य, अभिभावक व विद्यालय के समस्त शिक्षकगण देवेंद्र गौड़,वंदना मुद्गिल, उषा यादव,अंचू रानी, सरिता रानी, दीपचंद,जयप्रकाश, राधेश्याम ,पिंकी शर्मा, भारती, हेमा, नीतू मित्तल , मीनाक्षी, वीना रानी, बबीता, सत्यवती, तेजवती, सुमन, अनीता, कांता मौजूद रहे।
फरीदाबाद भूपानी स्थित सतयुग दर्शन विद्यालय क्यों बेहतर है जानिए
फरीदाबाद भूपानी स्थित सतयुग दर्शन विद्यालय क्यों बेहतर है जानिए
