फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के वित्तीय साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा डॉ अर्चना भाटिया के दिशा निर्देशन में शेयर बाजार की जानकारी को लेकर विद्यार्थियों के लिए तीस घण्टे का प्रशिक्षण प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के व्याख्याता सी ए पंकज गोयल निवेश अनुसंधान विश्लेषक रहे। यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट आयोजित किया गया। उन्होंने सितंबर 2024 से चल रहे 30 घण्टे के वैल्यू एड ओन कोर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में म्यूच्यूअल फंड से जुड़े अहम विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए अपने पैसे का निवेश किस प्रकार करें कि वो मंहगाई के स्तर से ज्यादा कमाई कर सकें।
म्यूच्यूअल फंड, एस आई पी में निवेश किस प्रकार करना चाहिए। म्यूच्यूअल फंड में पैसा लगाने के लिए स्कीनर एप्लीकेशन तथा स्टॉक एज के माध्यम से विद्यार्थियों को सिखाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के डीमेट खाते खुलवाए गए। भविष्य में एक अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड फिस्ट्रिब्यूटर बनने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM) द्वारा आयोजित एक प्रमाणन परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों की तैयारी भी करवाई गई।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने विद्यार्थियों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सी ए गोयल जी के कार्य की सरहाना की। इस कार्यक्रम की कन्वीनर मैडम सुनीता डुडेजा एवम मैडम मीनाक्षी आहूजा (कोडिनेटोर) रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया।जिनमें से 23 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।