फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के भारतीय ज्ञान परम्परा एवं आर्य समाज इकाई के सानिध्य में बी कॉम (एस एफ एस) विभाग द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में प्राध्यापकों के साथ नवागंतुक प्रथम वर्ष के लगभग 40 विद्यार्थियों ने यज्ञ में भाग लिया।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे वेदों में कही पर भी भेदभाव की भावना नही है। वेदों में जाति प्रथा नही है। कर्म को प्रधान मानकर ही वेद पुरुष की कल्पना की गई है। जहाँ एक समय भारत में नारियों की दशा दयनीय थी उस समय स्वामी दयानंद ने नारी शिक्षा एवं नारी सशक्तीकरण की बात पर बल दिया। आज समाज में नारियों को जो आदर का स्थान प्राप्त है उसमें आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर डॉ अंजू गुप्ता,बी कॉम एस एफ एफ विभाग की अध्यक्षा डॉ रेखा शर्मा, डीन डॉ ललिता धींगड़ा, डॉ सोनम अरोड़ा,डॉ अंजुषा, डॉ आरती आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।