फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के भारतीय ज्ञान परम्परा एवं आर्य समाज इकाई के सानिध्य में बी कॉम (GIA) विभाग द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में प्राध्यापकों के साथ नवागंतुक प्रथम वर्ष के लगभग 100 विद्यार्थियों ने यज्ञ में भाग लिया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे सुखी होने के लिए संतोष का पालन करना आवश्यक है।

संतोष का आशय है आलस्य ना करना। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी उन्नति के लिए पुरुषार्थ करना चाहिए। जिस भी कार्य को करें उसको उत्साह, ईमानदारी और बुद्धिमता से करें। किये कार्य का जितना भी फल मिले उसमें संतोष रखें। इस अवसर पर डॉ अंजू गुप्ता,मैडम सुनीता डुडेजा, नेत्रपाल,अनामिकाआदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।