रंजीता शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में पुरे देश भर में 130 वी रैंक हासिल कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया, जब हमारे वरिष्ठ पत्रकार विनोद वैष्णव ने उनसे उनकी सफलता के बारे पूछा तो उन्होंने बताया की ट्रांसपोर्टर सतीश शर्मा की बेटी हे जोकि सैनिक कालोनी फरीदाबाद में रहती हे साथ ही रंजीता ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की | और उन्होंने न्यूज़ 21 टीवी से बातचीत में बताया की वर्ष 2016 तक कार्पोरेट सेक्टर में नौकरी की, पर उनकी माता सविता और सहेली तनु जैन ने यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रेरित किया। दोनों की सलाह मान रंजीता ने इसकी तैयारी शुरू कर दी।
आइआइएमसी से पब्लिक रिलेशन में डिप्लोमा करने, अंग्रेजी ऑनर्स में बीए व एमए रंजीता ने शुरुआती पढ़ाई आर्मी स्कूल से की और फिर 12वीं तक डीएवी पब्लिक स्कूल सैनिक कॉलोनी से शिक्षा ली। न्यूज़ 21 टीवी से बातचीत में रंजीता ने बताया कि यूपीएससी में उन्होंने विषय सोशोलॉजी लिया था। रंजीता ने बताया कि यह उनका चौथा प्रयास था, इससे पहले तीन बार वो प्राथमिक परीक्षा तो पास की, पर मैन्स में सफल नहीं हो सकी। आखिरकार अब उन्होंने यह बाधा भी पार कर ली। रंजीता ने सफलता का सारा श्रेय अपनी मां सविता, सहयोगी तनु जैन व परिजनों को दिया।