फरीदाबाद /मुंबई (विनोद वैष्णव ) टीवी एक्टर संजू नागरवाल जो पेशे से एक कलाकार हैं ।इन्होंने सावधान इंडिया में कई एपीसोड में भी रोल अदा किया है ओर भूमिका निभाई है इसके साथ-साथ प्यार इश्क़ गुनाह सीरियल में भी लीड भूमिका अदा कि हैं और कई टीवी सीरियल,शोर्ट फ़िल्म में भी कार्य किया है | कलाकार ओर निर्देशक के रूप में संजू स्टेज शो से 2014 से जुड़े हुए हे तथा एक youtube chennal भी चलाते हैं.। जो youtube पर संजू नागरवाल के नाम से हैं। अभी हाल ही में एक कोमेंड़ी फ़िल्म डायरेक्ट कीं हैं फ़िल्म का टाइटल ” साले छिछोरे” हैं जो जल्दी ही channel पर रीलींज़ होंगी ।फ़िल्म का लेखन सुनील सरोज ने किया हैं एवं लोकेशन नोएडा, बल्ललबगढ़ ओर दिल्लीं से ली गयीं हैं। मार्च में फ़िल्म रीलीज होंगी , फिल्म के बारे उन्होंने बताया की यह फिल्म 4 दोस्तों पर आधारहित हैं जो 2008 के आस- पास कीं कहानी हैं फ़िल्म देखने क़े लिये channel क़ो subscribe करें


