बाल कल्याण स्कूल ने हर्षोल्लास से मनाया 18वां वार्षिकोत्सव

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मंझावली स्थित बाल कल्याण सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बड़े ही हर्षोल्लास से अपना 18वां वार्षिकोत्सव मनाया जिसका शीर्षक “नया जोश” था। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि एच पी एस सी के प्रेसिडेंट एस एस गुसाई व डायरेक्टर गुरु दत्त शर्मा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नए जोश के जुनून के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, जवाहर नवोदय स्कूल के प्रिंसिपल डी. के सिंह ,श्रद्धा मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ गजराज आर्य , डॉक्टर के के अग्रवाल जी और कई गांवों के सरपंचों ने शिरकत की। माननीय कृष्ण पाल गुर्जर का स्वागत प्रिंसिपल किरण अरोड़ा और डायरेक्टर गुरु दत्त शर्मा के द्वारा उन्हें मोमेंटम देकर किया गया। उसके बाद कृष्ण पाल ने अपने प्रेरणादायक भाषण में बताया कि बच्चों तुम्हारे ऊपर देश का भविष्य निर्भर है तथा उन्होंने स्कूल के खेल के मैदान में हाईटेंशन बिजली के खंभे को हटाने के लिए एक लाख की राशि देने का भी ऐलान किया। जो एक सराहनीय कार्य है। बाद में प्रिंसिपल के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और अंत में स्कूल के डायरेक्टर गुरु दत्त शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और अगले वर्ष के लिए आमंत्रित किया और बताया कि अब हमारा स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है जो इस क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई स्कूल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *