फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : इलीट मिसेज़ इंडिया 2017-18 की उप विजेता एवं मशहूर सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आंचल बढेरा ने शहर में यूनीक ब्यूटी स्टूडियो एवं अकैडमिक सेंटर की शुरुआत की जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन मशहूर गायक शंकर साहनी द्वारा किया गया | ये सेंटर शहर में पहला ऐसा मेकअप स्टूडियो है जिसमें हर प्रकार का मेकअप किया जायेगा व अच्छा मेकअप कैसे किया जाता है इसकी भी विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाएगी | मेकअप स्टूडियो के बारे में पूछने पर स्टूडियो संचालक आँचल वडेरा ने बताया कि फरीदाबाद शहर में अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मेकअप स्टूडियो कही भी नहीं था जिसको देखते हुए उन्होंने ग्रीन वैली सेक्टर 41-42 में इसको शुरू करने की सोची | इस मेकअप स्टूडियो में प्रयोग होने वाले सभी उत्पाद उच्च क्वालिटी के होंगे व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होंगे | यहाँ जो मेकअप किया जायेगा वो ठीक वैसा ही होगा जैसा कि देश की जानी मानी सेलेब्रिटीयों का और फिल्म अभिनेत्रियों का किया जाता है | यहाँ पर एक ही समय में वर व वधु दोनों का मेकअप अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार किया जायेगा |
मेकअप ट्रेनिंग की होगी विशेष सुविधा : मेकअप स्टूडियो के बारे बताते हुए संचालक आँचल वडेरा ने बताया कि इस स्टूडियो को शुरू करने का उद्देश्य केवल मेकअप करना ही नहीं बल्कि जो लोग अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मेकअप करना सीखना चाहते हैं व अपना भविष्य मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर बनना चाहते है है उन्हें भी बहुत ही कम खर्च कर इसका कोर्स भी कराया जायेगा |
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मशहूर गायक शंकर साहनी ने बताया कि आज हर युवा व युवती को सुन्दर दिखने का बहुत क्रेज है | सुंदर दिखने की चाहत में वे सब करते है जिससे वो लोगों के सामने अलग से अपनी पहचान बना सकें | परन्तु लोकल ब्रांड के प्रोडक्ट्स व स्किन पर क्या सूट करेगा क्या नहीं इस अल्पज्ञान के कारण वे कई प्रकार की स्किन प्रॉब्लम व हेल्थ प्रॉब्लम से ग्रसित हो रहे है | ऐसे में आँचल वडेरा द्वारा शुरू किया गया ये स्टूडियो उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा | उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से आंचल वडेरा को इस स्टूडियो की शुरुआत के लिए बधाई देता हूँ व मेकअप स्टूडियो के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ | उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष रूप से मिसेज यूरो एशिया रश्मि सचदेवा, रिलेक्स लाइफ ग्रुप के सी. ई. ओ. पुरुषोत्तम बब्बर, स्टार बज्ज इवेंट की निदेशक सीमा गुम्बर, मिसेज हेरिटेज वर्ल्ड श्रोबनी चटर्जी के अलावा आँचल वडेरा के पति नितिन वडेरा व उनकी पुत्री सनाया वडेरा, एवं उनके परिवार के सभी सबंधीगण व मित्रगण उपस्थित रहे |