फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला रेडक्रॉस सोयायटी के सहयोग से बल्लभगढ़ नई अनाज मंडी स्थित जिला युवा कांग्रेस के कार्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में युवा कांग्रेसियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं फरीदाबाद प्रभारी भरत सिंह टोंगर मुख्य रुप से मौजूद थे। मौके पर जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर आयोजित यह रक्तदान शिविर हमारे देश के सैनिकों को समर्पित है। इस शिविर में जितना भी रक्त इक्कठा किया गया है, वह सीमा पर तैनात जवानों के लिए भेजा जाएगा ताकि यह सीमा पर घायल सैनिकों के काम आ सके। उन्होंने कहा कि सैनिक दिन रात हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनकी सलामती के लिए कुछ करें। इसी उद्देश्य से हमने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इसका कोई विकल्प नहीं है। आपके द्वारा डोनेट किया गया रक्त जरूरत पड़ने पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन दान दे सकता है। नियमित रुप से रक्तदान करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और वह हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से बचा रहता है। इसलिए युवाओं को नियमित रुप से रक्तदान करते रहना चाहिए। शिविर में 51 यूनिट रक्त इक्कठा हुआ। मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, सिद्धात प्रताप सिंह, मुनेश पंडित, योगेश ढिंगड़ा, पृथला क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, इकबाल कुरेशी, पराग गौतम, एडवोकेट विकास वर्मा, राजू देशवाल, अरुण डागर, धीरज रावत, सुरजीत सिंह, कुलदीप रावत, पंकज सिंह, हरीओम राय, अनिल, दीपक, शैंडी, अंकित, विष्णु आदि मौजूद थे।
Related Posts

एपएआई ने मनाया अपना 26वां वार्षिकपुरस्कार वितरण समारोह
दिल्ली (विनोद वैष्णव) | द एयर पैसेंजर एसोसिएशन आॅफ इंडिया ने राष्ट्रीय राजधानी के अशोक रोड पर स्थित होटल शांग्री-ला में अपना 26वां वार्षिकएपएआई पुरस्कार-2018 मनाया समारोह में प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति ने पूरे आयोजन को न केवल भव्य बनाया, बल्किलोगों को मंत्रमुग्ध भी किया। पुरस्कार वितरण की जिम्मेदारी नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)के.जे. अल्फोंस एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री सी.आर. चैधरी ने निभाईइस मौके पर पुरस्कार वितरण के अलावा विमानन के भविष्य और डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक पैनल चर्चा भीहुई, जिसमें सम्माननीय मंत्रियों ने भी भागीदारी दिखाई। इस पैनल चर्चा में लोकसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. एम. थंबिदुरई,लोकसभा सांसद डॉ. पी वेणुगोपाल, संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष (ग्रामीण विकास) एवं एआईएडी पार्टी के सांसद एमके,संसदीय दल के सभापति जे.सी. दिवाकर रेड्डी, खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के किरीट सोलंकी,सांसद एवं संसदीय समिति में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी मामलों के अध्यक्ष करीया मुंडाआदि शामिल रहे। इस अवसर पर जेट एयरवेज को बेस्ट फुल सर्विस एयरलाइन (घरेलू), इंडिगो को बेस्ट लो फेयर एयरलाइन (घरेलू), एयर इंडियाको बेस्ट फुल सर्विस (इंटरनेशनल एयरलाइन), इंडिगो को बेस्ट इंटरनेशनल लो कॉस्ट/बजट एयरलाइंस (भारत में आउटलेट),सीएसआईए मुंबई और कई अन्य को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो एयरपोर्ट पुरस्कार दिया गया। उल्लेखनीय है कि 1990 में स्थापित एपीएआई (द एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया) एक स्वायत्त संगठन है, जो हवाईयात्रियों के हितों का प्रतिनिधित्व करती है। यह भारत का एकमात्र राष्ट्रीय, गैर-लाभकारी संगठन है, जो हवाई यात्रियों के अधिकारोंऔर अधिकारों पर केंद्रित है। सीधे शब्दों में कहें, एपीएआई हवाई यात्रियों के अधिकारों और हितों के बारे में जागरूकता पैदाकरता है और उनसे संबंधित शिकायतों को हल करने का प्रयास करता है। साथ ही एपीएआई भारत में एक पारदर्शी, जवाबदेहऔर कुशल हवाई यात्रा प्रणाली बनाने में भी मदद कर रही है, ताकि प्रगति और विकास का मार्ग सुगम हो सके।

32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला आज 1लाख 65 हजार लोगों ने मेला देखा
सूरजकुण्ड( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहा 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में आज…

लन्दन से लौटने पर शिक्षाविद सतीश फौगाट को किया विधायक एवं प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने अभिनंदित
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद, सै. 12 के सिटी मॉल में स्थित ब्रू एन्ड बैरल रेस्टरो में आयोजित अभिनन्दन समारोह में…