फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए वाणिज्य विभाग द्वारा ‘स्टॉक मार्केट: रुझान और विकास’ पर एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात सी.ए. पंकज गोयल शामिल हुए जिन्होंने शेयर बाजार परिचालन के सभी महत्वपूर्ण कारकों के बारे में बताया | गोयल ने एन.एस.ई, बी.एस.ई और निफ्टी की कार्यप्रणाली के बारे में विश्लेषणात्मक अध्ययन प्रक्रिया को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. भाटिया ने म्युचअल फंड इन्वेस्टमेंट और एक इन्वेस्टर को सिमित जोखिम कैसे लेना चाहिए के बारे में समझाया | उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छात्रों को इन्वेस्टमेंट प्रक्रिया को और समझाने के लिए इसी तरह के व्याख्यान आयोजित करवाता रहेगा |
कार्यक्रम का समापन संयोजिका डॉ. अंजू गुप्ता के औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. अर्चना सिंघल रही। इस मौके पर डॉ. जितेंद्र ढुल, डॉ. सुनीता डुडेजा, डॉ. नरेंद्र दुग्गल, डॉ. ललिता ढींगरा सहितअन्य शिक्षकगण व लगभग सत्तर छात्र मौजूद रहे।