डी. ए. वी.शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में “वेट मैनेजमेंट सेशन ” का सफल आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी .ए. वी. शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में वुमन सेल और बीबीए विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “वेट मैनेजमेंट सेशन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “Balance Your Weight, Enhance Your Life” रही। सत्र की मुख्य वक्ता गायत्री सलील, एमराल्ड डायरेक्टर, Modicare थीं, जिनके साथ राधिका सिंह, डायरेक्टर, भी उपस्थित रहीं।

सत्र के दौरान बॉडी मास इंडेक्स (BMI), वेट ऑर्गन एज जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ साझा की गईं। प्रतिभागियों को योग, ध्यान और कार्यस्थल पर व्यायाम के महत्व को समझाया गया। इसके अलावा, स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ प्रश्न-उत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी शंकाओं का समाधान पाया।

कार्यक्रम में लगभग 100 अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन की देखरेख वुमन सेल प्रभारी डॉ. रुचि अरोड़ा, डीन बीबीए डॉ. निशा सिंह एवं बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ. अंकिता मोहिंद्रा द्वारा की गई। साथ ही, स्नेहलता एवं ओमिता जौहर ने कन्वीनर की भूमिका निभाई।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने अपने संदेश में कहा:
“स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और वजन को संतुलित रखने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस प्रकार के शैक्षणिक सत्र छात्रों को जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

कार्यक्रम की सफलता के लिए वुमन सेल और बीबीए विभाग की सराहना की गई। उपस्थित सदस्यों ने इसे एक सफल एवं ज्ञानवर्धक आयोजन बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *