फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : शिविर के सातवे दिन की शुरुआत गौशाला भ्रमण से हुई। सभी स्वयंसेवक अपने घरों से रोटी और हरी सब्जियां (पालक) लाए और गायों को खिलाया। सभी ने गौशाला के कर्मचारियों से बातचीत की और गौ माता की देखभाल के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सभी श्री सिद्धदाता आश्रम में गए, वहा स्वयंसेवकों ने प्रार्थना की और शांति का अनुभव किया । सभी बच्चो ने गौशाला और श्री सिद्धदाता आश्रम के भ्रमण का आनंद लिया। यह अनुभव बच्चों के लिए बहुत ही शिक्षाप्रद और आनंददायक रहा।
इसके पश्चात समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे के•एल• मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय ,फरीदाबाद की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ• मंजू दुआ और डॉ• मिथलेश, पूर्व पी. ओ. (एन•एस•एस)शामिल हुई। इनकी गरिमामय उपस्थिति से समापन समारोह और भी समृद्ध हो गया तथा उनके अनुभव और ज्ञान का लाभ सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ।
समापन समारोह में स्वयंसेवकों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । गायन एवं कविता के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाए गए। स्वयंसेवकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
शिविर समापन के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आरंभ हुआ। जिसमे प्रश्नोत्रि प्रतियोगिता में टीम बी ने प्रथम स्थान, टीम डी ने द्वितीय स्थान एवं टीम ए ने तृतीय स्थान हासिल किया,और इस शिविर में नमन , गोलू , श्रेष्ठा और खुशबू को बेस्ट एन•एस•एस वॉलंटियर से सम्मानित किया और तरुण ,फैजान , रानी ,दीप्ति को एक्टिव वॉलंटियर से सम्मानित किया गया । इसी तरह कई स्वयं सेवकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना उत्तम प्रदर्शन दिखा कर पुरस्कार प्राप्त करें।
शिविर के समापन पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया तथा स्वयंसेवकों को सफलता की शुभकामनाएं दी और अपने शब्दों से सभी को प्रेरित किया।
डॉ• जितेंद्र ढुल (पी•ओ• बॉयज विंग) एवम मिस कविता शर्मा (पी•ओ • गर्ल्स विंग) की सलाह और मार्ग दर्शन में यह शिविर सफलता पूर्वक समाप्त हुआ। इस अवसर पर अनंगपाल, ओंबीर और रविंद्र भी मौजूद रहे । यह शिविर सभी स्वयंसेवकों को सही रास्ते पर चलने तथा अपने लक्ष्य को समझने में मददगार रहा।