Error loading images. One or more images were not found.

दिल्ली एनसीआर

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: October 23, 2023

ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल में ‘डांडिया रास’ का भव्य आयोजनब्लू बेल्स मॉडल स्कूल में 21 अक्टूबर को ‘डांडिया रास’ का भव्य आयोजन किया गया

ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल में ‘डांडिया रास’ का भव्य आयोजनब्लू बेल्स मॉडल स्कूल में 21 अक्टूबर को ‘डांडिया रास’ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें छात्रों और अभिभावकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा, दीप प्रज्ज्वलन और श्लोक व भजन के साथ हुआ। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती सरोज सुमन गुलाटी व अन्य प्रबंधन समिति ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका सिंह जी ने उपस्थित अभिभावकों का स्वागत व अभिनंदन किया। जिसके बाद धुनुची नृत्य, राजस्थानी नृत्य के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा भी मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इन विभिन्न प्रस्तुतियों के उपरांत औपचारिक रूप से ‘ डांडिया रास ‘ की शुरुआत हुई। सभी प्रतिभागी रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में स्कूल में एकत्र हुए थे। बच्चों और अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी डांडिया की थाप और धुन पर बहुत उत्साह से नृत्य किया। जहाँ एक तरफ अभिभावकों के लिए नृत्य का आयोजन था तो वहीं छोटे बच्चों के लिए ‘ बाउंसी कैसल और ट्रैम्पोलिन ‘ जैसे खेलों की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए नेल आर्ट, हेयर ब्रेडिंग, टैटू कलाकारी, मेंहदी स्टाल और ज्वैलरी स्टाल्स की व्यवस्था की गई थी। उपस्थित जनसमुदाय ने नृत्य के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों के द्वारा भी मनोरंजन किया।कार्यक्रम के अंत में विंग इंचार्ज श्रीमती अंशु मलिका कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती अलका सिंह जी के मार्गदर्शन, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों के प्रयासों और छात्रों और उनके अभिभावकों की उत्साही भागीदारी के तहत कार्यक्रम एक बड़ी सफलता थी।

Posted by: | Posted on: October 23, 2023

लिग्याज पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लिग्याज पब्लिक स्कूल में दशहरे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्री नर्सरी, केजी, यूकेजी के नन्हे मुन्ने छात्रों ने प्रस्तुती देकर सभी का मन मोह लिया | नन्हे मुन्ने बच्चों में कनिष्क, दृष्टि, नित्या, प्रेरणा, दिवाक, अधिराज, आरव, कार्तिक, आभास, चिराग ने राम-सीता का पात्र दिखाते हुए अद्भुत रामायण प्रस्तुत की । अन्य कक्षाओं के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति देते हुए रामायण का महत्व बताया। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरांत महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या रितु फ्रॉसिस ने सभी को दशहरा

पर्व की शुभकामनाएं दी और बच्चों को संबोधित करते हुए बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में बताया। बच्चों को मर्यादा पुरुषोतम श्री राम के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। और कहा कि हम लोगों को हमेशा ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे हमारे देश का और हमारे क्षेत्र का नाम रोशन हो। अंत में प्रधानाचार्या सहित समस्त स्टाफ ने छात्रों के साथ मिलकर रावण का दहन किया।

Posted by: | Posted on: October 20, 2023

जी. बी. एन. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय 21 डी के विद्यार्थियों ने इंटर-स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में मचाया धमाल

जीत के लिए जुनून चाहिए, आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए, ये आसमान भी आएगा ज़मीं पर, बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए। जी. बी. एन. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय 21 डी के विद्यार्थियों ने लिंगयाज़ पब्लिक स्कूल, ग्रेटर फ़रीदाबाद में आयोजित इंटर-स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर तृतीय स्थान अर्जित किया और विद्यालय का नाम रोशन किया। इस जीत को पाने पर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। विद्यार्थियों की इस अद्भुत सफलता पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अनिता सूद जी और प्रधानाचार्या श्रीमती निशा शर्मा जी ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और प्रमाण पत्र और पदक देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या जी ने विजेताओं के अथक परिश्रम और जज़्बे की सराहना की तथा भविष्य में भी उनकी ऐसी ही जीत की मंगलकामना की। विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी वर्तमान में खेल- कूद के महत्व के बारे में अवगत कराया और प्रेरित किया। जीत की खुशी की लहर से समस्त विद्यालय भावविभोर हो उठा। विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय का समस्त प्रांगण करतल ध्वनियों की गूँज से गुंजायमान था।

Posted by: | Posted on: October 19, 2023

सोनाक्षी सिन्हा ने फ़रीदाबाद में किया कल्याण ज्वेलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन

शोरूम में मिलेगा विश्व स्तरीय माहौल में खरीदारी का शानदार अनुभव

फरीदाबाद, 18 अक्टूबर 2023: फ़रीदाबाद के नेहरू ग्राउंड में कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा शहर थम सा गया। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा द्वारा उद्घाटन किए गए इस बिल्कुल नए शोरूम में, ग्राहकों को अनेक किस्म के आभूषणों के डिज़ाइनों के साथ-साथ खरीदारी का एक शानदार अनुभव भी मिलेगा। कंपनी इस क्षेत्र में अपने ब्रांड पदचिह्न और परिचालन का लगातार विस्तार कर रही है, ताकि वृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके और इस ब्रांड को उत्तर प्रदेश के ग्राहकों के लिए अपेक्षाकृत अधिक सुलभ बनाया जा सके।बॉलीवुड स्टार सोनक्षी सिन्हा ने रोमांचित प्रशंसकों के समूह को संबोधित करते हुए कहा, “फरीदाबाद में कल्याण ज्वेलर्स के इस शानदार नए शोरूम का उद्घाटन कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। इस उल्लेखनीय अवसर का अंग बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरा मानना है कि कल्याण ज्वेलर्स के विभिन्न किस्म के शानदार कलेक्शन में गरिमा (ग्रेस) का अनोखा मिश्रण है और यह हमारे देश भर की विविध परंपराओं का सम्मान है। ग्राहकों की संतुष्टि के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ-साथ विश्वसनीयता और पारदर्शिता के स्तंभों पर तैयार इस प्रतिष्ठित ब्रांड की प्रतिनिधि बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि इस क्षेत्र के ग्राहक पूरे दिल से इस ब्रांड को अपनाएंगे और इसका समर्थन करेंगे।”कल्याण ज्वेलर्स के कार्यकारी निदेशक, श्री रमेश कल्याणरमन ने नए शोरूम के बारे में अपनी टिप्पणी में कहा, “हमने एक कंपनी के रूप में, उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और साथ ही ग्राहकों के लिए खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक समग्र परितंत्र बनाने की दिशा में प्रमुख कदम उठाए हैं। हमें फरीदाबाद में अपने नए शोरूम के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम अपनी विकास यात्रा के इस अगले चरण की शुरुआत कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में, हम कंपनी के मूल मूल्य, विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर कायम रहते हुए, इस क्षेत्र में अपने भौगोलिक पदचिह्न का लगातार विस्तार और अपने ग्राहकों को खरीदारी का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”नए लॉन्च किए गए इस शोरूम में कल्याण ज्वेलर्स के विभिन्न किस्म के आभूषण संग्रह से डिज़ाइनों की एक विस्तृत श्रृंखला, विश्व स्तरीय माहौल में प्रस्तुत की जाएगी। इसके अतिरिक्त, “कल्याण स्पेशल गोल्ड बोर्ड रेट”, जो बाजार में सबसे कम है और सभी कंपनी शोरूमों में मानकीकृत है, वह लागू होगा। इससे एक निर्बाध और सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव सुनिश्चित होगा। शोरूम के लॉन्च के मौके पर, कल्याण ज्वेलर्स एक अनोखा प्रोमोशन ऑफर दे रही है जिसके तहत न्यूनतम 1 लाख रुपये की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को खरीद मूल्य के आधे पर 0% मेकिंग चार्ज देना होगा। ये ऑफर सीमित अवधि के लिए उपलब्ध हैं। कल्याण ज्वेलर्स में बिकने वाले सभी आभूषण, बीआईएस हॉलमार्क वाले होते हैं और शुद्धता परीक्षण के कई दौर से गुज़रते हैं। संरक्षकों (ग्राहकों) को कल्याण ज्वेलर्स का 4-लेवल अश्योरेंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जो शुद्धता, गहनों के मुफ्त आजीवन रख-रखाव, विस्तृत उत्पाद जानकारी और पारदर्शी विनिमय और बाय-बैक नीतियों की गारंटी देगा। यह सर्टिफिकेशन, अपने वफादार ग्राहकों के लिए बेहतरीन पेशकश करने के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता का अंग है।इस शोरूम में कल्याण के लोकप्रिय घरेलू ब्रांड, जैसे लीला (रंगीन पत्थर और हीरे के आभूषण), तेजस्वी (पोल्की आभूषण), मुधरा (हाथ से बने प्राचीन डिज़ाईन के आभूषण), नीमा (टेंपल ज्वेलरी), ग्लो (डांसिंग डायमंड्स), ज़िया (सॉलिटेयर-जैसे डायमंड आभूषण), अनोखी (अनकट डायमंड), अपूर्वा (विशेष अवसरों के लिए हीरे), मुहूर्त – शादी के आभूषण, रंग (कीमती पत्थरों के आभूषण) के आभूषण उपलब्ध होंगे।

Posted by: | Posted on: October 19, 2023

रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद ने 2023-24 के लिए प्रतिष्ठित एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग में पांचवीं स्थान प्राप्त करके एक अद्वितीय मील का पथ प्राप्त किया है

रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद ने 2023-24 के लिए प्रतिष्ठित एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग में पांचवीं स्थान प्राप्त करके एक अद्वितीय मील का पथ प्राप्त किया है। इस सम्मान ने स्कूल की गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने और अपने छात्रों के पूर्णात्मिक विकास को प्रोत्साहित करने की निष्ठा का प्रमाण दिया है।मिस पीया शर्मा, रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद की मान्यजन प्राचीन पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। एक दिल को छूने वाले इस इनाम के साथ, उन्होंने स्कूल समुदाय के पूरे सदस्यों, मेहनती कर्मचारियों, सहयोगी माता-पिता, और मेहनती छात्रों को अपनी सबसे गर्म बधाई दी।अपने स्वीकृति भाषण के दौरान, प्रिंसिपल पीया शर्मा ने स्कूल के शिक्षकों द्वारा किए गए अद्वितीय प्रयासों को मान्यता दी। उनका अड़ले बल्ले से छात्रों का पोषण और शिक्षा प्रदान करने के प्रति अविचल समर्पण इस पहचान की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।यह उपलब्धि स्कूल की उत्कृष्टता की लगातार पूर्वागमन को प्रकट करती है और छात्रों को शैक्षिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से उनका विकास करने के लिए समर्पित रहने की निष्ठा को दर्शाती है। यह पूरे स्कूल समुदाय के सहयोगी प्रयासों को महत्वपूर्ण बनाती है, और यह सम्मान शिक्षा मानकों के लिए और ऊंचाइयों को छूने के लिए सभी के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करता है।रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद शैक्षिक उत्कृष्टता का एक चमकता हुआ उदाहरण बना रहता है, और यह उपलब्धि संस्थान और उसके संबंधित प्राधिकृति के लिए गर्वपूर्ण पल है। यह शिक्षा के कार्य के लिए उनके सामूहिक मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।

Posted by: | Posted on: October 19, 2023

सूरजकुंड मेला परिसर में दिवाली उत्सव में 12 साल से कम उम्र के बच्चों की टिकट व पार्किंग रहेगी फ्री : प्रधान सचिव एमडी सिन्हा  

– सूरजकुंड मेला परिसर में तीन से 10 नवंबर तक आयोजित होगा पहला दीवाली उत्सव, अधिकारियों की मीटिंग में की सौंपी जिम्मेदारियां 

– बड़ी चौपाल पर बिखरेगी सांस्कृतिक छटा, मेले का पूरा थीम दिवाली त्योहार पर रहेगा केंद्रित  

– हैंडीक्राफ्ट की बजाए दिवाली की शॉपिंग के स्टालों पर रहेगा फोकस, प्रथम उत्सव को खास बनाने की तैयारी
  

फरीदाबाद, 19 अक्टूबर। पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड मेला परिसर में इस बार पहला दीवाली उत्सव मनाने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। तीन नवंबर से शुरू होने वाला यह उत्सव 10 नवंबर तक चलेगा। उत्सव की तैयारियों को लेकर उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। मीटिंग में पुलिस आयुञ्चत राकेश आर्य, उपायुञ्चत विक्रम सिंह, पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन, एडीसी आनंद शर्मा, एसडीएम बड़खल अमित मान सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने कहा कि मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले से छोटा रहेगा लेकिन इसके बावजूद पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए हरियाणा पर्यटन विकास निगम इस उत्सव को भी भव्य व आकर्षक बनाने की तैयारियों में जुट गया है। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए 30 रुपये की एंट्री टिकट रखी गई है। इसके साथ ही 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। स्कूली विद्यार्थी भी अपना पहचान पत्र दिखाकर एंट्री कर सकते हैं। पत्रकारों के लिए भी पहचान पत्र के आधार पर इंट्री रखी गई है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह पहला दीवाली उत्सव है और आने वाले वर्षों में यह बड़ा स्वरूप लेेगा। उन्होंने कहा उत्सव के दौरान लोग मेले में आकर दिवाली से संबंधित खरीदारी कर सकेंगे। मीटिंग में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, फायर सेक्रेटरी, स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था सहित सभी विषयों पर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि फरवरी माह में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हर साल लाखों पर्यटक देश-विदेश की कला-संस्कृति, खान-पान, हैंडीक्राफ्ट का आनंद लेने व खरीदारी के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार पर्यटकों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मेला परिसर में पहली बार दिवाली मेला आयोजित करने का तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि दीवाली मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले से छोटा रहेगा। पहली बार लगने वाले दीवाली मेले के लिए परिसर के एक तिहाई क्षेत्र को ही प्रयोग किया जाएगा। शुरुआत में पहले साल करीब 300 स्टाल ही तैयार किए जाएंगे। चूंकि अंतरराष्ट्रीय मेले का फोकस हैंडीक्राफ्ट होता है इसलिए इस मेले को हैंडीक्राफ्ट की बजाए दीवाली के सामान व त्यौहार से जुड़ी खरीदारी पर केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में बड़ी चौपाल पर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे जिसमें पूरी तरह से भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं की झलक दिखाई देगी। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ मेला परिसर व बड़ी चौपाल का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव दिवाली उत्सव का खास आकर्षण रहने वाला है। उन्होंने बताया कि प्राचीन सूरजकुंड को दीपों से सजाकर दीपोत्सव करने के लिए आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से अनुमति लेने के लिए पत्र भी लिखा गया है। जल्द ही यह अनुमति मिलने की भी उम्मीद है। अगर अनुमति नहीं मिलती है तो बड़ी चौपाल पर ही दीपोत्सव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में खान-पान के लिए विशेष तौर पर फूड कोर्ट सजाई जा रही है। यहां दीवाली मेले में आने वाले पर्यटक अच्छे खान-पान का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य पर्यटकों के त्योहारी सीजन को खास बनाना है और इसके लिए हरियाणा पर्यटन विकास निगम तैयारियों को बेहतरीन बनाने में जुटा है।

Posted by: | Posted on: October 18, 2023

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फ़रीदाबाद ने आर्थोपेडिक केयर में क्लीनिकल एक्सीलेंस के स्टैण्डर्ड को बढ़ाने के लिए ‘रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट’ लॉन्च किया

फ़रीदाबाद (विनोद वैष्णव) : मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फ़रीदाबाद ने रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी के उद्घाटन के साथ गर्व से चिकित्सा नवीनीकरण और आर्थोपेडिक एक्सीलेंस के एक नए युग की शुरुआत की। अत्याधुनिक रोबोटिक सपोर्ट को शामिल करके मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स आर्थोपेडिक्स में मरीजों को फिर से पैरों पर खड़ा करने और जीवन की गुणवत्ता को बेहतरीन बनाने हेतु एक सुरक्षित, अधिक सटीक और अंततः अधिक फायदेमंद दिशा प्रदान करने के लिए एक क्रांतिकारी प्रक्रिया को अपना रहा है । आर्थोपेडिक टीम का नेतृत्व डॉ. अनुराग अग्रवाल, डायरेक्टर – आर्थोपेडिक्स, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फ़रीदाबाद द्वारा किया जाता है। डॉ. अनुराग को डॉ. विनीत विमल करण एसोसिएट कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक्स और डॉ. रोहित ठक्कर, एसोसिएट कंसल्टेंट हड्डी रोग विशेषज्ञ, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल फ़रीदाबाद काफी सहयोग करते हैं।

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने एक एडवांस्ड रोबोटिक प्रणाली का उद्घाटन किया है जो दुनिया के अपनी तरह के पूर्ण स्वचालित उपकरण का प्रतिनिधित्व करती है। इस बेहद उन्नत तकनीक की मदद से मरीज के एडमिट होने के केवल दो घंटे के अंदर शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं को किया जा सकता है और सर्जरी के बाद सात से आठ घंटे के भीतर मरीज चलने-फिरने लगता है। पूरी तरह से स्वचालित इस रोबोटिक प्रणाली द्वारा आंशिक और पूर्ण घुटने का प्रत्यारोपण करना भी संभव है। इसके अलावा यह टीम यूनिकॉन्डाइलर घुटने रिप्लेसमेंट करने में भी सक्षम है। यह अनूठी सुविधा केवल मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल फरीदाबाद में उपलब्ध है। भविष्य में जल्द ही हॉस्पिटल की तरफ से कूल्हा रिप्लेसमेंट की सुविधा भी शुरू की जाएगी। इस रोबोट में गैप बैलेंसिंग की भी एक अनूठी विशेषता है जो अन्य रोबोटों में मौजूद नहीं है। इससे इम्प्लांट प्लेसमेंट में सुधार होता है और इसलिए पारंपरिक तकनीकों की तुलना में इम्प्लांट की लाइफ 10 वर्ष तक बढ़ जाती है।

आर्थोपेडिक सर्जरी में रोबोटिक इंटरवेंशन का संयोग घुटने की रिप्लेसमेंट प्रक्रियाओं में बड़ा बदलाव लाने और मरीजों को महत्वपूर्ण लाभ पहुंचाने के लिए तैयार है। रोबोट की मदद से सर्जरी में सटीकता और शुद्धता का एक नया स्तर आता है, जिससे इम्प्लांट बेहतरीन तरीके से फिट हो जाता है और अंग को ठीक से बिठाया जाता है। इसके परिणामस्वरूप ऑपरेशन के बाद के परिणामों में सुधार हो सकता है, दर्द कम हो सकता है और रिकवरी की अवधि भी तेज हो सकती है। इसके अतिरिक्त, रोबोटिक घुटना मरीज को प्राकृतिक घुटने जैसा ही अहसास देता है, प्रत्येक मरीज की अनूठी शारीरिक रचना के अनुसार प्रक्रिया को तैयार करता है, आखिरकार जोड़ की समग्र कार्यक्षमता और दीर्घायु को बढ़ाता है। छोटे चीरे, कम रक्त हानि और संक्रमण का कम जोखिम, ये सभी मरीज के अनुभव को बेहतर बनाने में योगदान करते हैं। मरीज अस्पताल में कम समय तक रहने, ऑपरेशन के बाद दर्द कम होने और अपनी दैनिक गतिविधियों में तेजी से वापसी की उम्मीद कर सकते हैं।

डॉ. अनुराग अग्रवाल, डायरेक्टर-ऑर्थोपेडिक्स, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फ़रीदाबाद ने कहा कि शुरू की गई उन्नत तकनीक सर्जिकल परिणामों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एक सर्जन के कौशल और रोबोटिक प्रणाली के मार्गदर्शन के संयोजन का लक्ष्य मरीज को उच्चतम स्तर की संतुष्टि देना है। हम पेशेंट के घुटने की इमेजिंग के साथ एडवांस्ड प्री-ऑपरेटिव योजना से शुरुआत करते हैं। 3डी मॉडल और एक विशेष सॉफ्टवेयर प्रणाली का उपयोग करके, हम एक सटीक सर्जिकल योजना विकसित करते हैं जो घुटने के प्रत्यारोपण को श्रेष्ठ तरीके से लगाने और क्षतिग्रस्त हड्डी एवं कार्टिलेज (कड़ी लचीली हड्डी) को निकालने की रूपरेखा तैयार करती है। रोबोटिक प्रणाली में विशेष प्रकार के काटने वाले उपकरण से सुसज्जित एक कंप्यूटर-नियंत्रित भुजा होती है जिसका इस्तेमाल पूरी प्रक्रिया में किया जाता है। रोगी की शारीरिक रचना के अनुसार सिस्टम के मूल्यांकन के साथ, रोबोटिक प्रणाली पूरी सर्जरी के दौरान उल्लेखनीय सटीकता सुनिश्चित करती है। जोड़ तैयार होने के बाद रोबोटिक प्रणाली सर्जन को बड़ी सटीकता और बिना किसी कमी के साथ प्रत्यारोपण करने में मदद करती है। इम्प्लांट को मरीज की शारीरिक रचना के साथ ठीक से बिठाया जाता है, जो दीर्घकालिक कार्यों और आराम में सुधार करता है। सर्जरी के बाद, रोगी को फिजियोथेरेपी रिहैबिलिटेशन में रखा जाता है जो उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं और शीघ्र स्वस्थ होने के अनुरूप होता है। पहले सर्जनों के लिए एक सीमा थी क्योंकि उन्हें सर्जिकल प्रक्रिया के लिए एक दिन पहले से योजना बनानी पड़ती थी। अब, वर्तमान एडवांस्ड रोबोटिक प्रणाली के साथ जिसे हमने चिकित्सा सेवाओं में शामिल कर लिया है, हमें योजना बनाने और अपने मरीजों में सर्जरी करने के लिए आगे बढ़ने में कम से कम 2 घंटे लगते हैं।

एनसीआर क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर डॉ. अजय डोगरा ने कहा कि घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए हमारे पास आने वाले मरीजों को बहुत सस्ती कीमत पर ऐसी एडवांस्ड तकनीक प्रदान करने पर हमें गर्व है। हमें इस बात की भी ख़ुशी है कि हम फ़रीदाबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों में समुदायों को बेहतर स्टैण्डर्ड की क्लीनिकल विशेषज्ञता प्रदान कर रहे हैं। हेल्थकेयर इकोसिस्टम स्थापित करने के उस प्रयास का हिस्सा बनना हमारे लिए भी समान रूप से प्रेरणादायक है जो फरीदाबाद को प्रगतिशील पथ पर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं के लिए जाने जाने वाले शहर के रूप में मजबूत कर रहा है। मरीजों को अब अपने आसपास के क्षेत्र में ही एडवांस्ड उपचार संबंधित सुविधाएँ प्राप्त होगी, जिससे चिकित्सा देखभाल के लिए लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। यह उन्नत तकनीक घुटने की रिप्लेसमेंट प्रक्रियाओं की बढ़ती मांग के अनुरूप, बड़ी संख्या में मरीजों की सेवा करेगी।

भारत में घुटने के प्रत्यारोपण की बढ़ती मांग के लिए जिम्मेदार कारकों में मोटापे की बढ़ती दर, बढ़ती उम्र की आबादी और स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच शामिल हैं। ऑस्टियोआर्थराइटिस दर्द और गतिशीलता में कमी का सबसे आम कारण बना हुआ है जिसके परिणामस्वरूप घुटने के प्रत्यारोपण की मांग बढ़ रही है।

Posted by: | Posted on: October 17, 2023

एजुकेटर क्लब के बैनर तले इंडियन हैबिटेट सेंटर में होने वाले अब तक के सबसे बड़े अवार्ड सेरेमनी को लेकर मुख्य अतिथि नितिन गडकरी को उनके निवास स्थान पर जाकर कोर टीम के सभी सदस्यों ने आमंत्रित किया।

एजुकेटर क्लब के बैनर तले इंडियन हैबिटेट सेंटर में होने वाले अब तक के सबसे बड़े अवार्ड सेरेमनी को लेकर मुख्य अतिथि नितिन गडकरी को उनके निवास स्थान पर जाकर कोर टीम के सभी सदस्यों ने आमंत्रित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधान रमेश डागर, कोषाध्यक्ष दीपक यादव ,देवेंद्र चौधरी , उधम अधाना ,अजीत डागर एवं सुनील डांगी मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: October 17, 2023

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के प्रबल दावेदार विजेंद्र नेहरा के निवास गांव सागरपुर में आगमन पर भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश धनखड़ , प्रदेश संगठन महामंत्री फनेंद्र नाथ शर्मा, प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मनीष यादव, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का गांव के सरपंच, पूर्व सरपंचों और सरदारी के साथ भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के प्रबल दावेदार विजेंद्र नेहरा के निवास गांव सागरपुर में आगमन पर भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश धनखड़ , प्रदेश संगठन महामंत्री फनेंद्र नाथ शर्मा, प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मनीष यादव, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का गांव के सरपंच, पूर्व सरपंचों और सरदारी के साथ भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।

Posted by: | Posted on: October 16, 2023

खिलाडिय़ों से हाथ मिलाते हुए कांग्रेस के नेता विजय प्रताप सिंह कबड्डी हमारी सांस्कृतिक धरोहर : विजय प्रताप

फरीदाबाद, । ऊं बाग वाले बाबा विकास समिति की ओर से 9वें विशाल सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का गांव बड़ोली में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने शिरकत की। कबड्डी प्रतियोगिता में अलग-अलग क्षेत्रों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमे प्रथम इनाम एक लाख एक हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए रखा गया। इसके अलावा बेस्ट रेडर व बेस्ट कैचर को भी 5100 रुपए का इनाम दिया गया। मुख्य अतिथि विजय प्रताप का समिति के लोगों ने पगड़ी पहनाकर फूल-मालाओं से स्वागत किया और उन्होंने खिलाडिय़ों के हाथ मिलवाकर मैच का शुभारंभ कराया। विजय प्रताप ने खिलाडिय़ों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि किसी भी खेल में हार जीत दोनों महत्वपूर्ण होते हैं। हार हमें कुछ सिखाकर जाती है, वहीं जीतने के बाद हमें अति उत्साह में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसे हमको संभालकर रखना होगा। आज के समय में इंडोर गेम्स का ट्रेंड बढ़ रहा है, बावजूद इसके आउटडोर गेम्स की अपनी महत्ता है। सुंदर आयोजन के लिए उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्टेडियम बहुत पुराना है । स्टेडियम की जर्जर होना पीड़ा दायक बात है विधायक से चाहता हूं स्टेडियम का पुर्ननिर्माण करवाएंगे। 24 गांव नगर निगम में लिए है उसके बाद इन गांवों की हालत बदत्तर है गांवों का पैसा गया , जमीनें गई । कांग्रेस की सरकार आने पर प्लाट की स्कीम निरस्त होगी यह केवल एक गांव की नहीं बल्कि पुरे हरियाणा में स्कीम निरस्त होगी। खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए जो सेवा हमारी लगाएंगे वह हम पुरी करेंगे। इस अवसर पर अजय चंदीला, मास्टर हरीराम, रणबीर चंदीला, शम्मी, जयवीर चंदीला, धर्मी, हरकिशन ,जयवीर दायमा पहलवान, आभाष चंदेला, अजीत सरपंच, कैलाश मास्टर, सत्तू मैम्बर, श्याम सिंह सरपंच,विक्रम सिंह, सतबीर, राजे, लाला, मनोज वशिष्ठ, जीवन लाल, वीरपाल पहलवान, नेत्रपाल पहलवान सहित अनेक गणमांय लोग उपस्थित थे।