जीत के लिए जुनून चाहिए, आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए, ये आसमान भी आएगा ज़मीं पर, बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए। जी. बी. एन. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय 21 डी के विद्यार्थियों ने लिंगयाज़ पब्लिक स्कूल, ग्रेटर फ़रीदाबाद में आयोजित इंटर-स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर तृतीय स्थान अर्जित किया और विद्यालय का नाम रोशन किया। इस जीत को पाने पर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। विद्यार्थियों की इस अद्भुत सफलता पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अनिता सूद जी और प्रधानाचार्या श्रीमती निशा शर्मा जी ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और प्रमाण पत्र और पदक देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या जी ने विजेताओं के अथक परिश्रम और जज़्बे की सराहना की तथा भविष्य में भी उनकी ऐसी ही जीत की मंगलकामना की। विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी वर्तमान में खेल- कूद के महत्व के बारे में अवगत कराया और प्रेरित किया। जीत की खुशी की लहर से समस्त विद्यालय भावविभोर हो उठा। विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय का समस्त प्रांगण करतल ध्वनियों की गूँज से गुंजायमान था।
