( विनोद वैष्णव ) |उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईं धाम के लिए बस रवाना , फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को समाजसेवी दिनेश कपूर और भाजपा नेता अमन गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सभी ने यात्रियों को साईं बाबा के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। दिनेश कपूर ने विपुल गोयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को तीर्थ यात्रा करवाना बहुत ही पुण्य का काम है और सभी समर्थ लोगों को इन कामों में सहभागिता करनी चाहिए। साथ ही सभी भक्तों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साई बाबा के जयकारे लगाए | वहीं भाजपा नेता अमन गोयल ने बताया कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हर महीने विभिन्न धामों के यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना किया जाता है। इस मौके पर पंडित मुकेश शास्त्री,बीजेपी के पार्षद नरेश नंबरदार ,अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र बबली ,जितेंद्र चौधरी, सीमा भारद्वाज, एलपी सिंह, राजकुमार, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Related Posts
गठबंधन करते समय वधू के पल्लू और वर के दुपट्टे या धोती में सिक्का (पैसा), पुष्प, हल्दी, दूर्वा और अक्षत, पांच चीजें क्यों बांधी जाती है:- जानिए पंडित दलीप शर्मा से
गठबंधन करते समय वधू के पल्लू और वर के दुपट्टे या धोती में सिक्का (पैसा), पुष्प, हल्दी, दूर्वा और अक्षत,…
सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-२०१९9
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा अपने ही विशाल परिसर सतयुग दर्शन वसुन्धरा में मानवता-फेस्ट २०१९9, का…
मिसेज हरियाणा 2019 स्नेहा वर्मा पहुंची गुरुकुल कार्टरपुरी
गुरुग्राम( विनोद वैष्णव ) | यह जरूरी है कि हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए। शिक्षा हासिल करने की कोई…