मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के चरित्र से मिलती है जीवन को नई दिशा: धर्माचार्य राघवेन्द्र जी महाराज

Posted by: | Posted on: April 30, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सैक्टर-28 स्थित श्री शिव शक्ति मन्दिर परिसर में चल रही श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ में आज श्री राम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया । मंदिर प्रांगण में राम जन्म की बधाईयांे से पूरा प्रांगण गुंजायमान हो गया। कथा के व्यास धर्माचार्य राघवेन्द्र जी महाराज ने व्यास पीठ से लोगों को श्री रामजन्म की बधाईयां दी। उन्होंने बताया कि श्री राम के चरित्र से मानव को जीवन जीने की नई दिशा प्राप्त होती है। उनके चरित्र के अनुसरण मात्र से जीवन सुखमय होने लगता है। माता, पिता, गुरू की किस प्रकार सेवा करनी चाहिए ऐसा अनुसरण का तरीका भगवान राम के चरित्र से ही प्राप्त हो सकता है। श्री राघवेन्द्र महाराज ने लोगों को गुरू के बारे में भी बताया, कि किस प्रकार जीवन में गुरू का होना आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि गुरू के साकार रूप का होना अति आवश्यक है ताकि हम उनसे कुछ ज्ञान प्राप्त कर सकें। श्री राम जन्मोत्सव में श्रद्धालुगण भगवान राम जन्म के गीतों में भावविभोर होकर झूमें। नवदिवसीय कथा में श्रीराम के जीवन का सम्पूर्ण वृतांत श्रीमहाराज जी अपने मुखारविन्द से नित प्रतिदिन लोगों को सुनायेंगे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *