दिल्ली एनसीआर

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 15, 2021

बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवर पाल को भेजा ज्ञापन पत्र

निजी स्कूलों को खोले या आर्थिक पैकेज दे सरकार – चन्द्रसेन शर्मा

बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवर पाल को भेजा ज्ञापन पत्र

बिना परीक्षा के बच्चों को पास करना परीक्षा का मजाक बनाने जैसा – डॉ फौगाट

फरीदाबाद।

बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने एक ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की है कि वह निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय वापिस ले या उन्हें आर्थिक पैकेज दे। एसोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा के नेतृत्व में स्कूल संचालकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवर पाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

चन्द्रसेन शर्मा ने बताया कि पिछला एक साल तो स्कूलों ने जैसे तैसे काट लिया लेकिन अब वह और बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं। स्कूल संचालक बर्बाद होने की कगार पर है और स्कूलों से रोजगार पाने वालों का भविष्य अधर में है। सरकार हमें विशेष आर्थिक पैकेज दे, जिससे कि हम भी इस कोराना काल में अपना जीवन चला सकें। महासचिव सतीश शर्मा ने बताया कि स्कूलों में खड़ी बसों का रोड टैक्स, इंश्योरेंस, चालक, संवाहक आदि सभी खर्चे उन पर बने हुए हैं। लेकिन सरकार की ओर से स्कूलों को चलने नहीं दिया जा रहा है। जिससे उनकी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। हमें स्कूलों के स्टाफ के वेतन, ईएसआई, पीएफ आदि सभी खर्चे देने हैं लेकिन हमारे हालात बड़े खराब हैं। बार बार स्कूलों को बंद करने से बच्चों की पढ़ाई पर भी गहरा असर पड़ रहा है। जिसके दूरगामी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। सरकार इस ओर खुलेमन से ध्यान दे।

एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ सतीश फौगाट ने बताया कि सरकार द्वारा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को बंद करने, 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का बड़ा नकारात्मक असर स्कूल, स्टाफ, बच्चे और अभिभावकों पर पड़ेगा। सरकार इन आदेशों को अविलम्ब वापिस लेकर आल्टरडेज पर क्लास लगाने, कम संख्या में बच्चों को बुलाने आदि आदेश दे तो कुछ राहत सभी को मिल सकती है।

डॉ फौगाट ने बताया कि 10वीं की कक्षाओं को रद्दे करने से जिन बच्चों ने अच्छी तैयारी की थी, उनके परिणामों और मन पर नकारात्मक असर पड़ेगा, वहीं जिन बच्चों की तैयारी नहीं थी, उनको बिना कुछ किए पास होने का अवसर मिलेगा। दोनों ही स्थितियां गलत हैं। ऐसे में परीक्षा केवल एक मजाक बनकर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से स्कूलों को खोलने या आर्थिक पैकेज देने की घोषणा करे।

इस अवसर पर उनके साथ अवतार सिंह, ओमप्रकाश धनखड़, राजकुमार सिसोदिया, प्रताप सिंह वशिष्ठ, सूर्य प्रताप सिंह, डालचंद शर्मा, भरत शर्मा, कमल शर्मा, जेपी सिंह, चौ विरेंद्र सिंह आदि स्कूल संचालक मौजूद रहे।

फोटो- डीईओ रितु चौधरी को ज्ञापन सौंपते बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा, महासचिव सतीश शर्मा, प्रवक्ता डॉ सतीश फौगाट

Posted by: | Posted on: April 15, 2021

आई एम ए फरीदाबाद द्वारा 13 और 14 अप्रैल को चिमनी बाई धर्मशाला में फ्री कोरोना वैक्सीन का कैंप का आयोजन किया गया

आई एम ए फरीदाबाद द्वारा 13 और 14 अप्रैल को चिमनी बाई धर्मशाला में फ्री कोरोना वैक्सीन का कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और वैक्सीन लगवाई ।14 अप्रैल को श्रीमती सीमा त्रिखा इस कैंप मैं पहुंची और सभी आयोजकों और सभी वर्करों को प्रोत्साहित किया। उनके अलावा स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर राम भगत और डॉक्टर राजेश शिवकंद भी वहां आए। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से श्री लोचन भाटिया ,श्री हरीश रतडा, गुरुध्यान आदि भी उपस्थित थे।
इस मौके पर शक्ति सेवा दल के प्रधान श्री मोहनलाल अरोड़ा ने अपनी वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाई और श्रीमती सीमा त्रिखा के भाई ने भी अपनी पहली डोज लगवाई।
डॉ पुनीता हसीजा ने बताया कि आई एम ए हमेशा से ही स्वास्थ्य विभाग की हर तरह से मदद करने में अग्रणी रहता है और यह कैंप इस कड़ी में एक है।उन्होंने कहा की हमारी सरकार को सुझाव है कि कोरोना की वैक्सीन की समय सीमा को अब घटाकर 35 वर्ष तक कर दिया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके।
डॉ सुरेश अरोड़ा ने बताया कि आई एम ए स्वास्थ्य विभाग के और सभी कार्यक्रमों में उनके मदद करने में अग्रसर रहेंगे। टीकाकरण के इस कैंप में डॉक्टर अजय कपूर, डॉक्टर ललित हसीजा, डॉ अनूप चोपड़ा, डॉक्टर शिप्रा, डॉ शैलेंद्र पाराशर मौजूद रहे।डॉ पुनीता हसीजा ने हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम की हेड हिमा चुघ व उनकी पूरी टीम का खास धन्यवाद किया, जिन्होंने 2 दिन तक लगातार बिना किसी आराम के काम किया और एक सफल कैंप का आयोजन किया। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ आर एस पुनिया, डॉ रमेश और डॉक्टर गजराज का भी खास तौर पर धन्यवाद किया जिन्होंने इस कैंप का आयोजन करने की अनुमति दी। शक्ति सेवादल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा व उनकी पूरी टीम और शक्ति सेवा दल की को भी धन्यवाद दिया।

डॉ सुरेश अरोड़ा मीडिया प्रभारी
डॉ पुनीता हसीजा प्रधान आई एम ए फरीदाबाद

Posted by: | Posted on: April 13, 2021

सतयुग दर्शन में रही बैसाखी की धूम।

दर्शन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वर्चुअल ढंग से बैसाखी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जैसा कि सभी जानते हैं कि यह पर्व भारतवर्ष के पंजाब प्रांत से आरंभ होकर पूरे देश छा गया था, सिक्ख धर्म के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह ने इस दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी, तब से लेकर आज तक यह पर्व पूरे भारत में प्रत्येक वर्ष अप्रैल महीने में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

इसी उपलक्ष में सतयुग दर्शन विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे पारंपरिक तरीके से बैसाखी को धूमधाम के साथ मनाया।

विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा धारण करके अनेक ऐसी प्रस्तुति प्रस्तुत की कि सभी देखने वाले सम्मोहित होकर रह गए। विद्यार्थियों द्वारा
कहीं एकल नृत्य तो कहीं समूह नृत्य, कहीं एकल गान तो कहीं समूह गान, कहीं रंगोली तो कहीं अपनी लहलाती रबी की फसल को देखकर झूमते हुए किसानों की झाँकी प्रस्तुत की।

कुछ पल के लिए पूरा कार्यक्रम बैसाखीमय हो गया था।

सचमुच यह कार्यक्रम अपने आप में एक शानदार यादगार बन कर रह गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नीरज मोहन पुरी जी व हैड एकेडेमिक एक्सीलेंस मैम नसरीन खान जी विशेष एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री नीरज मोहन पुरी जी ने अपने संबोधन में बैसाखी के पर्व के महत्व पर विस्तार से बताते हुए छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की और सभी उपस्थित छात्रों, अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी।
सम्पूर्ण कार्यक्रम ऑनलाइन/वर्चुअल आधारित था।

Posted by: | Posted on: April 13, 2021

जजपा पार्टी से बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पार्षद दीपक चौधरी बनाये गए

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव )।जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। पार्टी ने 84 पदाधिकारियों को नियुक्त करते हुए एक जिला प्रभारी, दो जिला अध्यक्ष, 61 हलका प्रधान, 14 ब्लॉक प्रधान और 6 जोन प्रधान बनाए हैं। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद इन नई नियुक्तियों की सूची जारी की।

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि पार्टी ने सिरसा जिला में सुरेंद्र बैनीवाल को जिला प्रभारी बनाया है। उन्होंने बताया कि करनाल जिले में गुरदेव सिंह रंबा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं महेंद्रगढ़ जिले में अशोक सैनी को शहरी जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई हैं।

उन्होंने बताया कि अंबाला जिले के अंबाला शहर हलके में अनिल जंधेड़ी, अंबाला कैंट में देवेंद्र सैनी, मुलाना में मनदीप बोपाराय को हलका प्रधान बनाया हैं। वहीं नारायणगढ़ में एमसी मदन चनाना शहरी हलका प्रधान होंगे।

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ हलके में एमसी दीपक चौधरी, फरीदाबाद में एमसी कुलदीप तेवतिया, बड़खल में जितेंद्र चौधरी, तिगांव में अमर नरबत खेड़ी कलां व पृथला में जगदीश मेंबर को हलका प्रधान की जिम्मेदारी दी गई हैं। वहीं फरीदाबाद एनआईटी हलके में अमरीक कश्यप को शहरी हलका प्रधान तथा हाजी करामत अली को ग्रामीण हलका प्रधान नियुक्त किया हैं।

फतेहाबाद जिले के फतेहाबाद हलके में विजेंद्र साहू ग्रामीण हलका प्रधान और पवन चुघ शहरी हलका प्रधान होंगे। वहीं टोहाना में संदीप गिल समैण को हलका प्रधान बनाया हैं। इनके अलावा रतिया हलके में दो ब्लॉक प्रधान नियुक्त किए है। इनमें नागपूर ब्लॉक में राकेश फूलां सिहाग और रतिया ब्लॉक में सरदार गुरप्रीत सिंह जेई ब्लॉक प्रधान होंगे।

हिसार जिले के हिसार हलके में अमित ग्रोवर, आदमपुर में मास्टर भीम सिंह बालसमंद व नलवा में अनूप सिंह धनखड़ को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं हांसी में करण सिंह देपल ग्रामीण हलका प्रधान तथा राहुल मक्कड़ शहरी हलका प्रधान होंगे। इसी तरह नारनौंद में रामकुमार भट्ट को शहरी हलका प्रधान व अमित बूरा को ग्रामीण हलका प्रधान नियुक्त किया हैं।

उकलाना हलके में अनील बाल्किया ग्रामीण हलका प्रधान व शेर सिंह बत्तरा शहरी हलका प्रधान की कमान संभालेंगे। इनके अलावा बरवाला हलके में सत्यवान बिचपड़ी को ग्रामीण हलका प्रधान तथा जगदीश उर्फ जग्गी को शहरी हलका प्रधान बनाया गया है।

जींद जिले में जींद हलके के कर्मपाल ढुल ग्रामीण हलका प्रधान तथा राजेश जैन उर्फ बिट्टू शहरी हलका प्रधान होंगे। जेजेपी ने नरवाना में मियां सिंह सिहाग को ग्रामीण हलका प्रधान तथा सुरेंद्र दातावाल शहरी हलका प्रधान के पद की जिम्मेदारी दी हैं।

इनके अलावा जींद, उचाना, सफीदों व जुलाना हलके में 6 ब्लॉक प्रधान नियुक्त किए है। इनमें उचाना हलके के अलेवा ब्लॉक में शमशेर नगुरा व उचाना ब्लॉक में काला नंबरदार को ब्लॉक प्रधान की कमान सौंपी गई है। इसी तरह सफीदों हलके में पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में पूर्व सरपंच सत्यनारायण बूरा व सफीदों ब्लॉक में बिजेंद्र सरडा को ब्लॉक प्रधान बनाया गया हैं। वहीं जुलाना ब्लॉक में शिल्कराम मलिक और जींद ब्लॉक में वेदपाल भनवाला को ब्लॉक प्रधान नियुक्त किया हैं।

कैथल जिले के कैथल हलके में चंद्रभान गुर्जर दयोरा, गुहला में अवतार सिंह चीका, पूंडरी में राजेश उर्फ राजू पाई और कलायत में जगदीश दुबल को हलका अध्यक्ष बनाया हैं।

कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा हलके में जोग ध्यान, थानेसर में सुनील रोड़, शाहाबाद में जगबीर सिंह मोहरी और पिहोवा में गुरलाल सिंह गनघेरी हलका प्रधान होंगे।

करनाल जिले के घरौंडा हलके में जगरूप, नीलोखेड़ी में विनोद रायपुर, करनाल में अमनदीप सिंह चावला, असंध में सतीश बलहारा और इंद्री में महम सिंह राजेपुर को हलका प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

पंचकुला जिले के पंचकुला हलके में पूर्व प्रत्याशी अजय गौतम शहरी हलका प्रधान तथा संदीप राणा ग्रामीण हलका प्रधान होंगे। इनके अलावा कालका हलके में 3 ब्लॉक प्रधान नियुक्त किए गए हैं। इनमें रायपुररानी ब्लॉक में कपिल अग्रवाल, पिंजौर ब्लॉक में निर्मल चौधरी नानकपुर और मोरनी ब्लॉक में बलदेव सिंह राणा गवाही ब्लॉक प्रधान होंगे।

पार्टी ने पलवल जिले के होडल हलके में रोहताश नंबरदार करमन और हथीन में ठाकुर मंगल सिंह को हलका अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया हैं।

रोहतक जिले के कलानौर हलके में मनोज बालंद, गढ़ी सांपला किलोई में संदीप हुड्डा, महम में सुरेंद्र बलहारा बहुजमालपुर और रोहतक में राजेश सैनी को हलका प्रधान की जिम्मेदारी दी गई है।

सिरसा जिले के सिरसा हलके में सुधीर कुकना ताजिया ग्रामीण हलका प्रधान व राजेंद्र सरदाना शहरी हलका प्रधान होंगे। इसी तरह कालांवाली में विनोद मित्तल को शहरी हलका प्रधान तथा सरदार सवाई सिंह सुरतिया को ग्रामीण हलका अध्यक्ष की कमान सौंपी है। वहीं ऐलनाबाद हलके में जगदीश जांगड़ा शहरी हलका प्रधान तथा रानियां हलके में मदन शर्मा शहरी हलका प्रधान होंगे।

इनके अलावा पार्टी ने डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद हलकों में 6 जोन प्रधानों की नियुक्तियां की हैं। इनमें डबवाली हलके के जोन नंबर-1 में सरपंच सरदार मनजीत सिंह व जोन नंबर-2 में भीम सहारण जोन प्रधान होंगे। इसी तरह रानियां हलके के जोन नंबर-1 में जयपाल नैन व जोन नंबर-2 में सरदार कुलदीप सिंह करीवाला को जोन प्रधान बनाया है। वहीं ऐलनाबाद हलके के जोन नंबर-1 में रणजीत सिंह बाना व जोन नंबर-2 में अंजनी लडा जोन प्रधान होंगे।

यमुनानगर जिले के रादौर हलके में पूर्व प्रत्याशी मांगे राम गुडियानी को हलका प्रधान बनाया गया हैं। वहीं यमुनानगर हलके में शैलेश त्यागी को शहरी हलका प्रधान और अमित खंडवा को ग्रामीण हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जगाधरी हलके में दमन शर्मा शहरी हलका प्रधान तथा मोहन लाल धीमान ग्रामीण हलका प्रधान होंगे। इनके अलवा तीन ब्लॉक प्रधानों की नियुक्तियां की गई है। इनमें बिलासपुर ब्लॉक में मोहिंद्र आर्य, साढौरा ब्लॉक में संजीव कुमार रत्तुवाला तथा सरस्वती नगर ब्लॉक में जोगिंद्र राणा को ब्लॉक प्रधान बनाया गया है।

Posted by: | Posted on: April 13, 2021

लिंग्याज ने बनाया क्रेडिट कार्ड साइज छोटा कंप्यूटर…बोइची-इन.वी

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। जानी मानी शिक्षिण संस्था लिंग्यास विद्यापीठ, डीम्ड-टू-बी- यूनिवर्सिटीके सितारे इन दिनों बुलंदी में है। एक बार फिर लिंग्याज ने कुछ नया कर दिखाया है। इस बार ऐसा क्रेडिट साइज छोटा कंप्यूटरतैयार किया गया है। जिसमें पीसीबी(PCBप्रिंटिड सर्केट बोर्ड) बोर्ड का इस्तेमाल किया गया है। इस पीसीबी बोर्ड को एक छोटे से प्रलास्टिक कवर के अंदर रखा गया है। इसी कारण इसे बोइची-इन.वी (असम के एक फूल का नाम) का नाम दिया गया है। जोकि ना ही अपने लिए ज्यादा जगह लेगा और ना ही ज्यादा बिजली की खपत होगी। इस छोटे कंप्यूटर को अपने घर के टीवी के साथ भी जोड़ा जा सकता है।जिसेकंम्पयूटर साइंस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. नंद कुमार ने अपनी मेहमत और लगन से मनाया है। उन्होंने बताया कि इसको बनाने में काफी समय लगा। लेकिन मेरा ये समय रंग लाया है। ये आकार मे छोटे जरूर हैं, लेकिन इसकी भंडारण क्षमता अधिक है।डॉ. नंद ने बताया किCPU कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण भाग है जिसे प्रोसेसर, माइक्रोप्रोसेसर और सीपीयू भी कहते है, जो कम्प्यूटर से जुड़े सभी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, यूजर्स तथा इनपुट डिवाइसों से प्राप्त डेटा एवं निर्देशों को संभालता है, और उसे प्रोसेस करके परिणाम देता है। मेरे इस छोटे से कंप्यूटर के जरिए आप कोई भी काम कर सकते हैं और उस डाटा को सेव भी कर सकते है।

क्या-क्या हैं इस कंप्यूटर में
इस छोटे कंप्यूटर को लिनक्स बेस्ड ऑप्रेटिंग सिसटम के साथ मिलकर रास्पबेरी पाई नामक सर्केट बोर्ड का इस्तेमाल कर इसे तैयार किया गया है। जिसमें 4 जीबी रैम, 16 जीबी एसडी मैमोरी कार्ड लगा हुआ है। इतना ही नहीं आप इसमें 64 जीबी तक का कार्ड भी लगा सकते हैं। इस पीसीबी बोर्ड में 2 एचडीएमआई (HDMI- हाई डेफिनेशन मल्टीमीडिया इंटरफेस ) माईक्रो पोर्ट लगे हुए हैं। जिससे इसकी हाई पिक्चर क्वालिटी देखी जा सकेगी। इस कंप्यूटर में 4 यूएसबी पोर्ट है। जिसमें ऑडियो-विडियों, कैमरा, माइक्रो-फोन, हेड फोन भी अटैच किया जा सकता है। वहींइंटरनेट की सुविधा के लिए ईथरनेट पोर्ट व वाई-फाई कनेक्शन जोड़ा गया है।इतना ही नहीं इसमेंबच्चों के लिए गेम्स, पावर प्वाइंट व एक्सेल भी है।
क्या आए बदलाव
दुनिया का पहला सीपीयू(CPU) माइको प्रोसेसर बेस्ड , 1970 के दशक में Intelद्वारा बनाया गया था। तब से लेकर अब तक इसके डिजाइन और इम्पलीमेंट में कई बदलाव आ चुके है। परन्तु इसके Fundamental Operation अर्थात काम करने के तरिके में ज्यादा बदलाव नहीं आया है।संगणन शक्ति (Computing Power) के संदर्भ में सीपीयूएक कंप्यूटर प्रणालीका सबसे महत्वपूर्ण तत्व (Important element)है।प्रोसेसर को महत्वपूर्ण बनाने में इसके कम्पोनन्टका बहुत बड़ा योगदान है।लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे का कहना हैं कि किसी भी नए गैजेट को तैयार करनें में टाइम लगता है। वहीं टाइम और उसमें लगी मेहनत एक दिन रंग लाती है। डॉ. नंद के द्वारा बनाए गए इस इनोवेशन में उनकी मेहनत और समय दोनों नजर आता है। मुझे अच्छा लगता हैं कि लिंग्याज के पास डॉं नंद जैसे प्रोफेसरस हैं। अपने इस एक्सपिरेंस को वे लिंग्याज के बच्चों में बाटें ताकि उनके अंदर भी कुछ अलग करने की इच्छा जागे।

Posted by: | Posted on: April 13, 2021

4 महीने में एक हजार से अधिक सफल हृदय प्रक्रिया एवं सर्जरी कर एसएसबी अस्पताल ने बनाया नया कीर्तिमान एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया डा. एस.एस. बंसल व उनकी कार्डिक टीम को सम्मानित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणीय एस.एस.बी. अस्पताल ने पिछले 4 महीनों के दौरान एक हजार से अधिक सफल हृदय प्रक्रिया एवं सर्जरी कर नया कीर्तिमान बनाया है। इस उपलब्धि पर फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सामाजिक एवं आधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एसएसबी अस्पताल के चेयरमैन डा. एस.एस. बंसल को बधाई देते हुए उनकी कार्डियक टीम को भी सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि इतनी योग्य एवं सशक्त हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम हमारे शहर में उपलब्ध है, जो आपातकाल में लोगों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि एसएसबी हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को फरीदाबाद का सर्वोत्तम हार्ट हॉस्पिटल्स माना जाता है क्योंकि यहां कार्डियोलॉजी एवं कार्डियोथोरेसिक संबंधित सभी तरह के इलाज, प्रक्रियाएं एवं सर्जरी की जाती हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि डॉ बंसल ने अपने 30 वर्षों के अनुभव में दो लाख से ज्यादा ह्रदय रोग के मरीज़ों का सफल इलाज़ किया तथा 50 हजार से ज्यादा हार्ट प्रोसीजर किये है, जो उनकी कार्यकुशलता को दर्शाता है। उन्होंने अपने नए अस्पताल में पहले चार महीने में 1000 से ज्यादा हार्ट प्रोसीजर सर्जरी की है जिसकी चिकित्सकीय सफलता की दर की तुलना अंतर्राष्ट्रीय मानकों से की जा सकती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ एस एस बंसल की अगुआई में संचालित एस एस बी अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय तकनीक एवं सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, आधुनिक कैथ लैब, ऑपरेशन थिएटर, नॉन इनवेसिव कार्डियक लैब जहा सी टी एंजियोग्राफी, इको, स्ट्रेस इको व टीएमटी की सुविधा चौबीसों घण्टें उपलब्ध है। गौरतलब है कि एसएसबी अस्पताल के कार्डियोलाजिस्ट एवं कार्डियोथोरेसिक सर्जन्स की कीर्तिवान टीम जो भारत एवं भारत के बाहर के विख्यात संस्थानों से ट्रेनिंग प्राप्त है। डॉ एस एस बंसल व उनकी विशिष्ट हृदय सर्जन एवं डॉक्टर्स की टीम रोज़मर्रा में ऐसे कई मरीजों का इलाज करते है जिनके केस बहुत जटिल होते है, इनमें से कई ऐसे होते हैं जिन्हें दूसरे अस्पतालों द्वारा इलाज़ के लिए मना कर दिया गया होता है। एसएसबी अस्पताल में हृदय के डॉक्टर्स की टीम को जटिल बीमारियों के सफलतापूर्ण इलाज का व्यापक अनुभव है जिनमें बायपास सर्जरी, बीटिंग हार्ट सर्जरी, मिनीमली इनवेसिव कोरोनरी आर्टरी सर्जरी, हृदय वाल्व संबंधी सभी प्रकार की सर्जरी, पेसमेकर इम्प्लांटेशन, एंजियोप्लास्टी स्टेंटिंग, सर्जिकल एवं नान सर्जिकल क्लोजर आफ हार्ट डिफेक्टस, आदि शामिल है। इसके अलावा हृदय के जटिल ब्लॉक्स को रेडियल आर्टरी के द्वारा स्टेंटिंग कर खोलना, गुर्दे के आर्टरी में एंजियोप्लास्टी स्टेंटिंग, पैर की आर्टरी में एंजियोप्लास्टी स्टेंटिंग, इस तरह के एंजियोप्लास्टी के लिए डॉक्टर का अनुभवी होने बहुत ज़रूरी है और ऐसे ही हज़ारों जटिल केस डॉ एस एस बंसल ने अपने 30 वर्ष के अनुभव में सफलतापूर्वक किए है। कार्डियोलॉजी एवं कार्डियक सर्जरी के आलावा अस्पताल में जनरल मेडिसिन, जनरल एवं लप्रोस्कोपिक सर्जरी, मस्तिष्क रोग विभाग, ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी विभाग, महिला एवं बाल रोग विभाग, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विभाग, यूरोलॉजी, गुर्दा रोग अवं डाइलिसिस, प्लास्टिक सर्जरी, पेट एवं आंत रोग विभाग, छाती रोग विभाग, आँख-नाक-कान के इलाज़ जैसे विशिष्ठ सुविधाएं भी चौबीसों घण्टे उपलब्ध है।

Posted by: | Posted on: April 10, 2021

सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मिशन ओलिंपिक शूटिंग रेंज का उद्घाटन

बल्लबगढ़ के सेक्टर 63 में स्थित सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय मaaaaनको पर आधारित मिशन ओलिंपिक शूटिंग रेंज का उद्घाटन सम्पंन हुआ I मुख्य अतिथि श्री कृष्णपाल गुज्जर कोरोना की इमरजेंसी मीटिंग के कारण उद्घाटन स्थल पर न पहुंच पायेI उन्होंने अपना वीडियो सन्देश भेजकर सभी को शुभकामनाए दी तथा समारोह में उपस्थित विशेष अतिथि सुभाष राणा (नेशनल कोच शूटिंग) व श्री रमेश डागर (प्रेसिडेंट हरियाणा एजुकेटर क्लब) के शुभ हाथो से शूटिंग रेंज का उद्घाटन सम्पंन हुआ I  साथ ही विभिनन सामाजिक संस्थाओ द्वारा स्कूल के चेयरमैन व अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाडी श्री सिंहराज अधाना का यूऐई  (UAE) में आयोजित पैरा वर्ल्ड कप में एक गोल्ड, एक सिल्वर व् एक ब्रोन्ज जीतकर भारत का नाम रोशन करने पर समांनित किया गया I जिसमे मुख्य रूप से गुज्जर सभा हरियाणा RWA सेक्टर 63 व ग्राम सुधार सेवा समिति ऊँचा गाव के पद अधिकारियो द्वारा श्री सिंघराज अधाना को स्वाफा बांधकर बधाई दी गईI स्कूल के निर्देशक श्री उधम सिंह अधाना ने समारोह में उपस्थित सभी विद्याथियो व अभिवाव को को स्कूल की उपलब्धियो के साथ साथ नए सत्र के लिए सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने पर सभी को बधाई दी और खेलों में देश का नाम रोशन करने के लिए स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया इस मोके पर उपस्थित स्कूल के फाउंडर श्री प्रेम सिंह अधाना ने कक्षावार प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार से सम्मानित किया व समारोह में उपस्थित अन्य अतिथिगणो ने स्कूल द्वारा खेलो व पढाई में बढ़चढ़कर कार्य करने पर स्कूल मैनेजमेंट को बधाई दी जिसमे मुख्यरूप से राकेश गुज्जर  (पार्षदवार्ड40),  देवेन्दगौण CA , ऐडवोकेट शैलेन्द्र ,आदित्य गोयल , दीपक यादव , रविंद्र फोजदार व महेंद्र रावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे समारोह के अंत में श्री सुनील अधाना द्वारा आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया गया I

Posted by: | Posted on: April 10, 2021

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में संस्कारशाला का विधिवत शुभारंभ जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने किया

यशपाल यादव बोले, ऐसे संस्कारशालाएं सरकारी एवं निजी सभी प्रकार के स्कूलों में खुलनी चाहिए

फरीदाबाद।
आज घरोड़ा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के 11वें उद्घाटन दिवस कार्यक्रम पर एक संस्कारशाला का प्रारंभ जिला उपायुक्त श्री यशपाल यादव ने किया। उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण कर और रिबन की गांठ खोलकर संस्कारशाला का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने संस्कारशाला का प्रारंभ पर एक नेकी का कार्य किया है। इससे न केवल बच्चे अपने लक्ष्यों के प्रति केंद्रित हो सकेंगे बल्कि वह अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति भी सचेत होंगे। श्री यादव ने कहा कि जो व्यक्ति अपने जीवन में दृढ़ निश्चय कर कार्य करता है उसकी सफलता निश्चित होती है और हमारी सनातन परंपराएं हमारे दृढ़ निश्चयों को और मजबूती प्रदान करती हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह संस्कारों की केवल बात ना करें बल्कि उन्हें अपने जीवन में भी उतारें।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु चौधरी ने कहा कि यहां पर जिले के अधिकांश स्कूल संचालक उपस्थित हैं। वह भी इस प्रकार की कोशिशों को आगे बढ़ाएं तो निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव हमें आने वाले समय में देखने को मिल सकता है।
स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि वास्तव में यह एक यज्ञशाला है जहां बच्चों के साथ प्रतिदिन वैदिक रीति से हवन का आयोजन किया जाएगा। इसमें उस संबंधित दिन पर जन्मदिन वाले बच्चों को यज्ञ में भागीदार बनाया जाएगा और उन्हें एक यादगार भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि यज्ञशाला का वास्तविक अर्थ बच्चों में संस्कारों का पोषण करना है। यहां बच्चों को ध्यान एवं योग की कक्षाएं भी लगाई जाएंगी और उन्हें प्रेरक क्लास भी मिलेंगी। हमारा प्रयास होगा कि यह बच्चे मॉडर्न एडुकेशन के साथ साथ सनातन संस्कृति एवं परंपरा को अपने जीवन में स्वीकार करें, जिससे भारत पुनः विश्व गुरु बन सके।
उन्होंने बताया कि इस यज्ञशाला से उठने वाले धूम्र से आसपास का वातावरण शुद्ध होगा, विषाणु का नाश होगा और लोगों का स्वास्थ्य सुधरेगा वहीं बच्चों में भी संस्कारों का उदय होगा, पॉजिटिविटी बढ़ेगी और ईश्वर के प्रति आस्था मजबूत होगी। इन सभी अर्थों में हमारा यह प्रयास सार्थक सिद्ध होगा, इसका हमें पूर्ण विश्वास है।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने माता-पिता के पैसे पर गर्व ना करें और शिक्षा प्राप्त करने के अवसर को बेकार न जाने दें। यह शिक्षा ही जीवन भर काम आएगी। माता-पिता भी अपने बच्चों को केवल पैसे से सुविधाएं देने की कोशिश ना करें, बल्कि साथ बैठकर संस्कारों को उनके जीवन में दें।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिप्पर चंद शर्मा, हरियाणा एडुकेटर्स क्लब के प्रधान रमेश डागर, बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के प्रधान चंद्रसेन शर्मा, फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस के प्रधान नरेंद्र परमार, निगम पार्षद दीपक यादव, जिला पार्षद सुरजीत अधाना एवं विक्रम सिंह अरुआ, सत्यवीर डागर, जोध सिंह वालिया, लखन बेनीवाल सहित अनेक शिक्षा संस्थाओं एवं विद्यालयों के संचालक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: April 7, 2021

यादव अकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल हथीन में कोविड-19जागरूकता पोस्टर मेकिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

यादव अकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल हथीन में कोविड-19जागरूकता पोस्टर मेकिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल के संयोजन में व हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल के नेतृत्व किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चैयरमेन व प्रधानाचार्य देवेंद्र यादव अधिवक्ता ने की। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के सचिव रिशाल सिंह ने अपने जागरूक सन्देश में बताया कि कोविड-19 वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना व दो गज की दूरी बहुत जरूरी है। फतेहराम शास्री (एडीसी स्काउट)ने सभी बच्चों को प्रतियोगिता के उद्देश्य को समझाया। प्रतियोगिता में कुल 105 बच्चों ने भाग लिया जिनमें पोस्टर मेकिंग में प्रथम कुशाग्र व द्वितीय लवकेश तथा स्लोगन में प्रथम तरमीम व द्वितीय राहुल रहे।स्कूल की तरफ से भावना ,सरिता,करिश्मा,मनमोहन,लकेश,सरिता कोली मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: April 7, 2021

लिंग्याज के ताज में जुड़ेगा एक और हीरा… दूसरे प्रदार्थ आधारित थिनफिल्म तकनीक का करेगा प्रयोग

लिंग्याज डीम्ड-टू-बी- यूनिवर्सिटी वैसे तो किसी पहचान का मोहताज नहीं है पर अपनी इसी पहचान में एक और कड़ी जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। अब तक सोलर सेल में सिलिकॉन आधारित तकनीक का प्रयोग होता आया है, लेकिन अब इस तकनीक के अलावा लिंग्याज दूसरे प्रदार्थ पर आधारित थिनफिल्म तकनीक का प्रयोग करेगा। जिससे सोलर सेल को एक नए रूप में देखा जा सकेगा। इसके लिए लिंग्याज ने फ्रांस की 3डी- ऑक्साइड कंपनी के साथ टाइअप किया है। जिससे इस कार्य को अंजाम दिया जायेंगा। इतना ही नहीं यह कंपनी यूनिवर्सिटी के एक पीएचडी स्टूडेंट को फैलोशिप भी देगी व उनके द्वारा किए गए रिसर्च को भी प्रमोट करेगी।

3डी- ऑक्साइड कंपनी एबीसीडी तकनीक के द्वारा थीनफिन को बनाती है। जिसे सीबीई सिबला 150 इक्विपमेंटस से बनाया जायेंगा। जिससे इसकी क्षमता में भी व्रिधी होगी। इतना ही नहीं लिंग्याज के साथ बाकी और यूनिवर्सिटीज और कंपनिज भी अपना योगदान दे सकेंगी। इस सहकार्यता से दूसरी यूनिवर्सिटीज अपने रिसर्च के साथ-साथ विदेशी प्रोजेक्टस में भी शामिल हो सकेंगी। इससे लिंग्याज के साथ-साथ बाकी और यूनिवर्सिटीज को भी इसका लाभ मिल सकेगा। स्कूल ऑफ बेसिक एंड एपलाइड फिजिक्स के प्रोफेसर डॉ. राधेश्याम राय ने बताया कि मुझे इस कंपनी के साथ टाइअप करने के लिए कम से कम दो महीने लगे। इस टाइअप को करने का हमारा मकसद ही यही था कि हम यूनिवर्सिटी के लिए कुछ नया कर सके। इस कंपनी के साथ से हम सौर ऊर्जा को ओर कही ज्यादा डेवलप कर सकेंगे। वही लिंग्याज यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. ए.आर.दुबे का कहना है कि मुझे इस डिपारमेंट पर गर्व है। इस तकनीक से सोलर सेल के प्रदार्थ में जो बदलाव होगा। उससे लिंग्याज के साथ-साथ बाकी यूनिवर्सिटीज और कंमपनियों को भी फायदा होगा।      

क्या है सोलर सेल

वे अर्धचालक युक्तियाँ (semiconductor device), जो सौर उर्जा को विधुत उर्जा में बदलती है, सोलर सेल्स कहलाती है। इन्हें सौर प्रकाश वोल्टीय सेलें (solar photo voltic cells) भी कहते है। सोलर सेल का प्रयोग करके सूर्य की उर्जा को विधुत उर्जा में बदला किया जाता है। सबसे पहले सोलर सेल को 1954 में बनाया गया था, जिनकी दक्षता (efficiency) केवल एक प्रतिशत ही थी, जोकि बहुत ही कम है। बाद में कृत्रिम उपग्रहों के लिए मांग बढ़ने के कारण इनकी दक्षता बढ़ाने के प्रयास लगातार होते रहे है। अब इनकी दक्षता पहले की तुलना में काफी बढ़ गयी है।