लिंग्याज छात्रवृत्ति की आनलाइन प्रवेश परीक्षा में पहले चरण में 5084 स्टूडेंट्स बैठे

फरीदाबाद। लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) की ओर से आयोजित ऑनलाइन एल-एसईटी 22-23 (लिंग्याज छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा) के पहले चरण में 5084 छात्रों ने भाग लिया। यह प्रवेश परीक्षा ग्रेड एजी प्लेटफॉम के माध्यम से आयोजित कराई गई। परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इन्हें छात्रों ने अपने ई-मेल से डाउनलोड कर परीक्षा में बैठे। पहले चरण के रिजल्ट के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जो इस परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित करेगी।  इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा 30 दिन बाद होगी। इसके लिए छात्र अपना आवेदन ऑनलाइन इस लिंक पर https://lingayasvidyapeeth.edu.in/apply-now/registration_fee.php कर सकते हैं। वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीजी शास्त्री ने बताया कि लिंग्याज की 4 करोड़ की इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत ट्यूशन फीस में 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति को लांच करने का उद्देश्य योग्य छात्रों की प्रतिभा को पहचानना व उन्हें पेशेवर और तकनीकी पाठ्यक्रमों में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई पूरी करने का मौका मिले। इसलिए यह उनके लिए एक इनाम है, जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *