दिल्ली एनसीआर

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 3, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मासिटिकल साइंस द्वारा नव-प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

होडल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मासिटिकल साइंस द्वारा नाव प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन, फार्मेसी कॉलेज सैफई इटावा के डीन डॉ देवेंद्र पाठक, विभागाध्यक्ष डॉ कमला पाठक एवं एमवीएन स्कूल आफ फार्मास्यूटिकल साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने सभी नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि ईश्वर ने सभी व्यक्तियों को प्रतिभा से संपन्न करके भेजा हुआ है जो गुरु का सानिध्य पाकर निखर जाता है। वर्तमान समय में फार्मेसी विभाग में विकास की अनंत संभावनाएं हैं क्योंकि यह मानव जीवन से जुड़ा हुआ है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र पाठक ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपका प्रवेश ऐसे संस्थान में हुआ है जो छात्रों को सिद्धांत के साथ साथ प्रैक्टिकल की भी शिक्षा प्रदान करता है एवं यहां के छात्र-छात्राएं विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में भी चयनित हुए हैं जो अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।इसी क्रम में डॉ कमला पाठक ने फार्मेसी शिक्षा की महत्ता पर विस्तार से बताते हुए कहा कि फार्मेसी शिक्षा का उद्देश्य केवल जीविकोपार्जन या व्यवसाय नहीं है बल्कि यह मानव स्वास्थ्य देखभाल एवं सुरक्षा से जुड़ा हुआ विज्ञान है।विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने सभी नव-प्रवेशित छात्र छात्राओं को एमवीएन विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि आप हमारे गतिशील और महत्वाकांक्षी शिक्षण और अनुसंधान समुदाय का हिस्सा बन गए हैं। विश्वविद्यालय आपको अच्छे ज्ञान के साथ साथ आपके चहुमुखी विकास के लिए जरूरी सभी सुविधाएं मुहैया कराएगा।कार्यक्रम के अंत मे विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने एमवीएन विश्वविद्यालय स्कूल आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के चार वर्षों की उपलब्धियों को बताते हुए सभी नव-प्रवेशित छात्रों को आश्वस्त किया कि वह अपने सभी फैकल्टी सदस्यों के साथ सभी छात्रों को अच्छा ज्ञान एवं समाज सेवा प्रदान करते रहेंगे। उन्होंने सभी संकयाध्यक्षो, विभागाध्यक्षों शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का कार्यक्रम के कुशल संपादन के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर डॉ सचिन गुप्ता, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ नन्द राम, डॉ मुकेश सैनी, डॉ पवन शर्मा, डॉ रामवीर सिंह, डॉ अनु बहल मेहरा, डॉ दिव्या अग्रवाल, दयाशंकर प्रसाद, महेन्द्र धानु, प्रशांत कुमार, अजय कुमार, रेशु विरमानी, ववीता यादव, आलोक श्रीवास्तव, गिरीश कुमार, गीता मेहलावत, सतवीर सिंह कयामुद्दीन, माधुरी ग्रोवर, हिदायतुल्लाह, हितेश शर्मा, मोहित मंगला, शादाब आलम, त्रिलोक चंद शर्मा, विनोद कुमार, हरपाल, योगेश, राजेश, सुधीर डुडेजा, धरमवीर शर्मा, सुंदर आदि सभी स्टाफ छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: August 3, 2019

रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के परिसर में एक बेबी शो का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | “बच्चे जीवन की अनमोल खुशी हैं” हमारे जीवन में इस अनमोल खुशी के लिए सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देने के लिए रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के परिसर में एक बेबी शो का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद पाने की रस्म के साथ की। योगेश शर्मा और डॉ विश्वजीत झा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।छात्रों ने विभिन्न भाषाओं में उपस्थित जनसमूह का  स्वागत किया। इसके बाद छोटे कलाकारो ने रैंप पर वॉक किया और विभिन्न श्रेणियों जैसे स्पार्कलिंग आइज़, ग्लोइंग स्किन,कर्ली हेयर, सबसे फ्रेंडली और हेल्दी बच्चे आदि श्रेणियो पर उन्हें पुरस्कार दिए गए।  सबसे प्रतिभाशाली बच्चे का  चुनाव करना जजो और अतिथि के लिए मुश्किल हो रहा था। सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ और भाग्यशाली  विजेता इस प्रकार थे … स्वस्थ बच्चे के लिए यशवर्धन, सबसे सुंदर मुस्कान के लिए मेधनाश, क्यारा दुग्गल सबसे दोस्ताना बच्चा, घुंघराले बालों के लिए हितिका, रेयांश स्पार्कलिंग आँखों के लिए ,शिवाय ,चमकती त्वचा के लिए | इस कार्यक्रम में सबसे प्रतिभाशाली बच्चे का पुरस्कार जिशा गुप्ता द्वारा,तथासबसे अधिक जागरूक माता-पिता का पुरस्कार रुद्राक्ष और पिहू के माता-पिता द्वारा जीता गया।  प्रिंसिपल निशा शर्मा ने अपने संबोधन में न केवल माता-पिता को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया, बल्कि उन्हें रायन स्कूल के विषय  में जानकारी भी दी। समापन नृत्य अद्वितीय था और दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया ।पूरे कार्यक्रम का संचालन कक्षा दो के आत्मविश्वास से भरे युवा छात्रों अथर्व कुमार , अद्विका सिंघल, मनवीर सिंह, सुहवी, सना कटारिया, त्विशा दत्त और लारन्या सक्सेना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन स्कूल गान के साथ हुआ।

Posted by: | Posted on: August 3, 2019

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई हरियाली तीज

फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों एवं अध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन के दौरान बच्चों ने ‘सावन आयो रे…| जैसे सुंदर गीतों पर मनमोहर प्रस्तुति दी। बच्चों और अध्यापिकों ने झूले झूलकर इंज्वाय किया। मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चे व अध्यापिकाओं ने हरे रंग के परिधान में त्योहार का आनंद उठाया। इस अवसर पर स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने बच्चों को त्योहार की जानकारी देते हुए कहा कि भारत में हरियाली तीज का बहुत महत्व है।  तीज सावन के महीने में पड़ती है। श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है। हरियाली तीज पर झूला झूलने की प्रथा है। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने कहा कि मान्यता के अनुसार हरियाली तीज तीन दिन का त्योहार होता है, लेकिन आजकल इसे एक ही दिन मनाया जाने लगा है। इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और नए वस्त्र पहनती हैं। इस दिन हाथों में मेहंदी और पैरों में अल्ता लगाया जाता है। हरियाली तीज पर मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। इस अवसर पर सभी ने पारंपरिक व्यंजनों जैसे घेवर, खीर आदि का आनन्द उठाया।

Posted by: | Posted on: August 3, 2019

कुन्दन ग्रीन वैली के मनीष का पैरा वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा गोल्ड

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव ) | कुन्दन ग्रीन वैली के छात्र मनीष नरवाल बल्लभगढ़ क्षेत्र का एक चमकता हुआ सितारा बन चुका है। हाल ही में क्रोशिया देश के ओजिस शहर मे आयोजित पैरा वर्ल्ड कप 2019 में गोल्ड जीतकर यह साबित कर दिया है कि अगर हौसले बुलन्द हो तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। मनीष नरवाल का पैरा औलम्पिक मे यह लगातार तीसरा पैरा वर्ल्ड कप जीता है जोकि अपने आप में एक कीर्तिमान है। इस प्रतियोगिता में मनीष नरवाल ने मिक्सड 10 मीटर एयर पिरस्टल में टीम में गोल्ड तथा एकल में गोल्ड जीता। तथा 10 मीटर एयर पिस्टल में टीम में गोल्ड तथा एकल में सिल्वर जीता। और यह जीत का सिलसिला यहीं नही थमा मनीष नरवाल ने 50 मीटर में भी टीम में गोल्ड तथा एकल में कास्यं पदक जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया।
कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में मानो उत्सव का माहोल बना रहा है मनीष नरवाल का स्वागत ढोल नगाडों एवम् फूल मालाओं के साथ किया। मनीष के स्वागत को एक अलग ही अन्दाज में दर्शाया गया जिसमें स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा मनीष को तिरंगा झण्डा भेंट किया गया। बच्चों ने मनीष के इन उपलब्धियों से सीख ली के आगे चलकर वह भी अन्य खेलों मे अपने देश एवम् राज्य का नाम इसी प्रकार रोशन करें।
स्कूल के चेयरमैन श्री भारत भूषण जी मनीष की इस जीत पर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मनीष को 11000 रू नगद पुरूस्कार प्रदान किया और उसके माता-पिता को भी सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि मनीष ने बंकॉक में अयोजित पैरा वर्ल्ड कप 2017 तथा दुबई में आयोजित पैरा वर्ल्ड 2018 कप में भी पदक जीत चुका है और इसी जीत को आगे बढाते हुए क्रोशिया में पैरा वर्ल्ड कप 2019 में भी पदक जीतकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसके अलावा होनहार छात्र ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त कर विद्यालय, हरियाणा राज्य तथा भारत देश को गौरान्वित चुका है। उन्होनें आगे यह भी बताया कि जापानी मीडिया के द्वारा मनीष की डॉक्युमेंट्री भी बनाई गई जोकि देश की पहली डॉक्युमेंट्री थी जो इंडिया में शुट की गई है। जिसमें मनीष नरवाल के जीवन से जुडे सभी पहलुओं के रिकार्ड किया जिसमें उसके स्कलू, माता-पिता, गाँव एवम् परिवार को सम्मलित किया है। शर्मा जी ने आगे बाताया कि टोकिया में 2020 में होने वाले पैरा ओलंपिक गेम्स में उसका चयन हो चुका है।
साथ ही कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की उप-निर्देशिका श्रीमति कमल अरोडा जी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनकी इस जीत के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होने बताया कि हमारे बच्चे अनेक कीर्तिमानों और उपलब्धियों के बीच आज एक और खुशी मिलने पर हमें भी प्रोत्साहन मिलता है कि हम अपने बच्चों के लिए और अच्छा करें और हम ऐसा करते रहेंगे।

Posted by: | Posted on: August 2, 2019

फेम इंडिया मैग्जीन के सर्वे में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल देश के श्रेष्ठ 21 मंत्रियों में शामिल।

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | देश की प्रतिष्ठित फेम इंडिया मैग्जीन ने हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल को देश के श्रेष्ठ 21 मंत्रियों में शामिल किया है, फेम इंडिया मैग्जीन ने देश की जानी-मानी सर्वे कंपनी एशिया पोस्ट के साथ मिल कर साल 2019 के सर्वश्रेष्ठ 21 मंत्रियों के नाम से सर्वे किया। इस में व्यक्तिगत छवि, कार्य क्षमता, प्रभाव, विभाग की समझ, लोकप्रियता, दूरदर्शिता, कार्यशैली व परिणाम विषय के आधार पर राज्यों के मंत्रियों का सर्वे किया, इस सर्वे में हरियाणा के एक मात्र कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का नाम शामिल किया गया है, इस विषय पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक फेम इंडिया ने एशिया पोस्ट के साथ मिल कर जो देश भर में 21 अलग-अलग श्रेणियों के साथ सर्वे किया, उसमें सर्वे टीम ने देश के कई हिस्सों में घूम कर प्रबुद्ध जनों से बात की और उनसे सभी बिंदुओं पर चर्चा की, जिसके तहत जो नतीजे आए उनको सिलसिलेवार जमा कर आंकड़े जोड़े गए, प्राप्त आंकड़ों के आधार पर निष्कर्ष निकाल कर ये नतीजे सामने आए। फेम इंडिया ने विपुल गोयल को आधुनिक व विकासवादी नीतियों के लिए चर्चित चेहरा घोषित किया है। इस मैग्जीन ने विपुल गोयल की आठ बिदुओं पर पड़ताल की जिसका परिणाम निम्नानुसार है, व्यक्तिगत बिंदु पर 96 फीसदी, छवि पर 95%, कार्य क्षमता 98 प्रतिशत, प्रभाव के लिए 94 फीसदी नंबर दिए गए हैं, जबकि विभाग की समझ 96%, लोकप्रियता 97 फीसदी और दूरदर्शिता, कार्यशैली व परिणाम के लिए 95-95 प्रतिशत अंक दिए गए हैं।आपको बतादें कि फेम इंडिया ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के द्वारा बतौर मंत्री किए गए कार्यों में”ईज़ ऑफ डूइंग” बिज़नेस में 14वें पायदान से राज्य को देशभर में तीसरे पायदान पर लाने की विशेष सराहना की है, इसके अलावा इस मैग्ज़ीन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए विपुल गोयल द्वारा चलाए जा रहे मेगा प्लानटेश मुहिम का ज़िक्र करते हुए उन्हे बेहद संजीदा राजनेता निरूपित किया है। इस रिपोर्ट के आने के बाद फरीदाबाद के बीजेपी कार्यकर्ताओं और विपुल गोयल के चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Posted by: | Posted on: August 2, 2019

‘जल है तो कल है, संरक्षण ही इसका हल है” पर MVN University में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

होडल (विनोद वैष्णव ) | एम वी एन विश्वविद्यालय पलवल में जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।कार्यशाला के शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे.वी देसाई ने जल के महत्व को बताते हुए कहा कि धरती पर सभी जीवित प्राणियों के लिए जल अमृत के समान है, जल के बिना धरती पर किसी भी प्राणी का जीवन संभव नहीं है। अतः भावी पीढ़ी के जीवन के लिए जल संरक्षण अत्यंत ही आवश्यक है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि, जल है तो कल है संरक्षण ही इसका हल है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने कहा कि हमारी धरती पर वैसे तो 70% जल ही है लेकिन मनुष्य के लिए पीने लायक जल केवल 1% ही है जो कि हमें भूमिगत जल, नदियों, तालाबों और वर्षा के पानी से उपलब्ध होता है। वर्तमान समय में जल के अंधाधुंध दोहन और वर्षा की कमी के कारण भूमिगत जल में कमी आ गई है जिसके कारण पूरे विश्व में पानी की किल्लत हो गई है। आज मनुष्य द्वारा जो पीने लायक जल है, उसे भी लगातार प्रदूषित किया जा रहे हैं जो कि पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। इसलिए हम सबको मिलकर जल संरक्षण के लिए कारगर कदम उठाने होंगे।इसी क्रम में विधि विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने जल संरक्षण के महत्व को विस्तार से समझाते हुए कहा कि जल को बचाने के लिए अनावश्यक कार्यों में जल का उपयोग नहीं करे, वर्षा जल का संग्रह करें और अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाएं। इसकी शुरुआत हमें अपने घर से करें जिससे कि हमारा पर्यावरण और भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रह सके।इस कार्यशाला में डॉ सचिन गुप्ता, डॉ तरुण विरमानी, डॉ नन्द राम, डॉ मुकेश सैनी, डॉ पवन शर्मा, डॉ रामवीर सिंह, डॉ अनु बहल मेहरा, डॉ दिव्या अग्रवाल, दयाशंकर प्रसाद, महेन्द्र धानु, प्रशांत कुमार, अजय कुमार, रेशु विरमानी, ववीता यादव, आलोक श्रीवास्तव, सुधीर डुडेजा, धरमवीर शर्मा, सुंदर आदि सभी स्टाफ छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: August 2, 2019

फरीदाबाद के सीही गांव में 27 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण, अमन गोयल ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |फरीदाबाद के सीही गांव में सड़क की हालत खराब होने से बारिश के दिनों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको देखते हुए फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 के विधायक और हरियाणा सरकार में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने सीही गांव में सड़क निर्माण के लिए 27 लाख का बजट स्वीकृत कराया है, भाजपा युवा नेता अमन गोयल ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सड़क निर्माण के लिए नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अमन गोयल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री आदरणीय मनोहर लाल जी ने हरियाणा के चहुमुखी विकास की जो पहल की है वह सभी के सामने है, सरकार की कोशिश है कि हर वर्ग और हर क्षेत्र का समुचित विकास हो। हरियाणा की सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चल कर हरियाणा को देश में नंबर वन राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि विकास बिना जन-भागीदारी के अधूरा रहता है इस लिए आप सभी साथ आएँ और हरियाणा को नंबर वन का दर्जा दिलाने में माननीय मुख्यमंत्री जी का और आदरणीय विपुल गोयल जी का साथ दें ताकि फरीदाबाद तरक्की के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ सके।फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 के विधायक और हरियाणा सरकार में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल चाहे पर्यावण संरक्षण का मुद्दा हो या फिर युवाओं को रोज़गार से जोड़ने की बात हो या विकास को गति देना हो हर मोर्चे पर डटे हैं, और युवा नेता अमन गोयल स्थानीय लोगों से लगातार संपर्क कर उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में हर वक्त तत्पर रहते हैं।

Posted by: | Posted on: August 2, 2019

पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने गांव भुलवाना में डोर टू डोर संगठन पर्व सदस्यता अभियान चलाया

होडल (विनोद वैष्णव ) | गांव भुलवाना में संगठन पर्व सदस्यता अभियान को तेजी से चला कर पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने गांव भुलवाना में डोर टू डोर संगठन पर्व सदस्यता अभियान चलाया ! साथ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगमोहन गोयल, मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत, मंडल महामंत्री राजेश शर्मा पैगलतू, सदस्यता प्रमुख प्रेमराज तंवर ,महेंद्र महावर,वांके शर्मा पार्षद, मनोज सौरत, हरि नायर, गोविंद, गोकुल सरपंच कुंवर सिंह पूर्व सरपंच, खचेरा पूर्व मेंबर,देशराज दरोगा, बिशन सिंह ,मनीष ,ज्योति प्रकाश ,जगत सिंह, आसाराम, पूरन, सुनील,मोहन श्याम वकील, लक्ष्मण ,मोहन नंबरदार, फत्ते पंडित ,मोहन फौजी, वह काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे!

Posted by: | Posted on: August 2, 2019

आदित्य इंटरनेशनल स्कूल गढख़ेड़ा में पौधारोपण अभियान चलाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जल शक्ति अभियाान के तहत आदित्य इंटरनेशनल स्कूल गढख़ेड़ा में पौधारोपण अभियान चलाया गया। स्कूल के सभी विद्यार्थीयों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। विद्यार्थीयों ने लगाए गए पौधों की देखभाल करने की शपथ ली। स्कूल के प्रिंसिपल सर्वेश चंद ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान चलाया गया है जिसके अंर्तगत पौधागिरी कार्यक्रम चलाया गया है।आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में भी पौधारोपण अभियान चलाया गया है। विद्यार्थीयों ने छायादार पौधों में नीम, पीपल, बड़, पिलकन, शीशम, अशोक का पौधारोपण किया वहीं फलदार पौधों में आम,जामुन, अमरूद, नीबू, अनार, के पौधे लगाए गए। इसके अलावा गुलाब, गुढहल, मोतिया, गैंदा, मधुमालती,चमेली के पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान को लेकर विद्यार्थीयों में काफी जोश व उत्साह देखने को मिला है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्कूल के विद्यार्थी सजग है। विद्यार्थीयों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया है।

Posted by: | Posted on: August 1, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय ने छात्रों के चहुँमुखी विकास हेतु रूबिकोंन स्किल डेवलपमेंट (बार्कले बैंक) के साथ अनुबंध किया

पलवल (विनोद वैष्णव )। एम वी एन विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राओं के सपनों को नया आयाम देने के लिए एमवीएन विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए रूबिकोंन स्किल डेवलपमेंट (बार्कले बैंक) के सीएसआर प्रोजेक्ट कनेक्ट विद वर्क के अंतर्गत विश्वविद्यालय के साथ अनुबंध किया है।एमवीएन विश्वविद्यालय अपने छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से रूबरू कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी परिपेक्ष में रुबीकॉन (बार्कले बैंक) के कनेक्ट विद वर्क प्रोग्राम के लिए विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं को 24 घंटे की सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें से पब्लिक स्पीकिंग, ईमेल एटिकेट्स, ग्रुप डिस्कशन एंड पर्सनल इंटरव्यू कुछ प्रमुख विषय है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.वी देसाई का कहना है कि आज के इस बदलते कंपटीशन के दौर में हर कोई कैरियर की रेस में आगे बढ़ना चाहता है। इसके लिए कई बार काफी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। मेहनत के साथ-साथ करियर में आगे बढ़ने के लिए सॉफ्ट स्किल का होना बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल हर कंपनी मल्टी टैलेंटेड छात्रा/छात्राओं को ज्यादा महत्व देती है। ऐसे में विद्यार्थी को सॉफ्ट स्किल को भी विकसित करना होता है, जैसे कि कम्युनिकेशन और टेक्निकल स्किल इस दिशा में सीआरसी मुख्य प्रबंधक गौरव सैनी के नेतृत्व में छात्रों को चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने कहा आपकी निजी जिंदगी हो या सामाजिक जिंदगी या आपका कैरियर कहीं भी सॉफ्ट स्किल आपके हाथ में एक ऐसी कुंजी है जिससे आप सफलता का ताला खोल सकते हैं। सॉफ्ट स्किल एक ऐसी कला है जो अगर जन्मजात है तो उसको बढ़ाया जा सकता है और निखारा जा सकता है और यदि नहीं है तो इसे सीखा भी जा सकता है।गौरव सैनी, मुख्य प्रबंधक, सीआरसी ने बताया कि सॉफ्ट स्किल के द्वारा छात्र-छात्राएं अपने जीवन में बहुत ऊंचाइयों तक जा सकते हैं, चाहे छात्र-छात्राएं नौकरी करें या बिजनेस करें। किसी भी फील्ड में जाएं केवल डिग्री के द्वारा ऊंचाइयों तक नहीं पहुंचा जा सकता, वह जहां पहुंचना चाहते हैं इसके लिए सॉफ्ट स्किल का होना जरूरी है।