एमवीएन विश्वविद्यालय ने छात्रों के चहुँमुखी विकास हेतु रूबिकोंन स्किल डेवलपमेंट (बार्कले बैंक) के साथ अनुबंध किया

पलवल (विनोद वैष्णव )। एम वी एन विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राओं के सपनों को नया आयाम देने के लिए एमवीएन विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए रूबिकोंन स्किल डेवलपमेंट (बार्कले बैंक) के सीएसआर प्रोजेक्ट कनेक्ट विद वर्क के अंतर्गत विश्वविद्यालय के साथ अनुबंध किया है।एमवीएन विश्वविद्यालय अपने छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से रूबरू कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी परिपेक्ष में रुबीकॉन (बार्कले बैंक) के कनेक्ट विद वर्क प्रोग्राम के लिए विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं को 24 घंटे की सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें से पब्लिक स्पीकिंग, ईमेल एटिकेट्स, ग्रुप डिस्कशन एंड पर्सनल इंटरव्यू कुछ प्रमुख विषय है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.वी देसाई का कहना है कि आज के इस बदलते कंपटीशन के दौर में हर कोई कैरियर की रेस में आगे बढ़ना चाहता है। इसके लिए कई बार काफी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। मेहनत के साथ-साथ करियर में आगे बढ़ने के लिए सॉफ्ट स्किल का होना बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल हर कंपनी मल्टी टैलेंटेड छात्रा/छात्राओं को ज्यादा महत्व देती है। ऐसे में विद्यार्थी को सॉफ्ट स्किल को भी विकसित करना होता है, जैसे कि कम्युनिकेशन और टेक्निकल स्किल इस दिशा में सीआरसी मुख्य प्रबंधक गौरव सैनी के नेतृत्व में छात्रों को चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने कहा आपकी निजी जिंदगी हो या सामाजिक जिंदगी या आपका कैरियर कहीं भी सॉफ्ट स्किल आपके हाथ में एक ऐसी कुंजी है जिससे आप सफलता का ताला खोल सकते हैं। सॉफ्ट स्किल एक ऐसी कला है जो अगर जन्मजात है तो उसको बढ़ाया जा सकता है और निखारा जा सकता है और यदि नहीं है तो इसे सीखा भी जा सकता है।गौरव सैनी, मुख्य प्रबंधक, सीआरसी ने बताया कि सॉफ्ट स्किल के द्वारा छात्र-छात्राएं अपने जीवन में बहुत ऊंचाइयों तक जा सकते हैं, चाहे छात्र-छात्राएं नौकरी करें या बिजनेस करें। किसी भी फील्ड में जाएं केवल डिग्री के द्वारा ऊंचाइयों तक नहीं पहुंचा जा सकता, वह जहां पहुंचना चाहते हैं इसके लिए सॉफ्ट स्किल का होना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *