Error loading images. One or more images were not found.

व्यापार

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 6, 2019

फरीदाबाद उन व्यापारियों का शहर है जिन्होंने अपनी मेहनत और इरादों के बल बूते पर व्यापार जगत की उँचाईयों को छूकर सफलता प्राप्त की है :-अवि

फरीदाबाद| फरीदाबाद उन व्यापारियों का शहर है जिन्होंने अपनी मेहनत और इरादों के बल बूते पर व्यापार जगत की उँचाईयों को छूकर सफलता प्राप्त की है। आज की युवा पीढ़ी के अवि अहूजा ने केवल 16 वर्ष की आयु में 3 कंपनीज़ लॉन्च की है। अवि एक टेक ऑन्त्रेप्रेन्योर है और डीपीएस फरीदाबाद के बारहवीं कक्षा का छात्र और NTSE स्कॉलर भी है।
एनसीआर इंफोटेनमेंट ने होटल ग्रैंड डिलाइट में 6 अगस्त को एक प्रैसवार्ता का आयोजन किया जिसमे टेक ऑन्त्रेप्रेन्योर अवि अहूजा को पत्रकारों से रूबरू कराया गया। अवि FOOD SAMURAI – आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस ऐप के फाउंडर , Senior Sathi – बुज़ुर्गों के स्वास्थ्य के लिए यंत्र के को-फाउंडर और PLOUTOS – क्रोम एक्सटेंशन टूल जो बड़े लक्ष्यों की ओर मार्गदर्शन करता है के को-फाउंडर हैं। अवि ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की प्रत्येक परिवार में निरंतर पूछा जाने वाला प्रश्न होता है “आज भोजन में क्या बनाएँ?” अवि अच्छे भोजन का शौक रखता है, उसने ‘FOOD SAMURAI’ ऐप इसी के लिए बनाई है। यह व्यक्तिगत स्वाद और पसंद का अनुमान लगाकर व्यंजनों का प्रस्ताव देते हुए रेस्ट्रॉन्ट्स की रेसिपीज़ भी बताती है। 6 माह के सर्वेक्षण के बाद अवि ने इस एंड्राइड एप्प को बनाया है जो की गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।
The Indus Entrepreneurs – Young Entrepreneurs Programme 1992 में सिलिकॉन वैली में स्थापित किया गया था और वर्तमान में इनके 15,000 से अधिक सदस्य हैं।  उनके मार्गदर्शन में अवि और उनके दोस्तों ने Senior Sathi की संरचना की। उन्होंने बुजुर्गों की तकलीफों को देखा और नियमित रूप से वृद्धाश्रम का दौरा किया। आम तौर पर बुज़ुर्ग घरेलू दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं और सही समय पर चिकित्सा या सहायता नहीं मिल पाती। इनसे प्रेरित होकर अवि ने विभिन्न मेडिकल मापदंडों पर नज़र रखने वाली स्मार्टवॉच बनाई। आपातकाल में यह एक फोन कॉल और एसएमएस के द्वारा चेतावनी देता है ताकि समय पर मदद दिलाई जा सके। Young Entrepreneurs Programme ने अवि को सम्मानित किया जहां कॉनराड टर्नर (सांस्कृतिक सलाहकार, अमेरिकी दूतावास) ने उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया।
अवि को प्रतिष्ठित Launch X Entrepreneurship Programme USA ने एक माह की कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया जिसमें 40 देशों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अवि की टीम ने Ploutos – एक क्रोम एक्सटेंशन टूल बनाया जो बड़े लक्ष्यों की ओर मार्गदर्शन करता है और निराधार ख़रीददारी करने से बचाता है। 
अवि की दैनिक समस्याओँ का निरंतर चिंतन एवं हल खोजने की लगन सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। प्रैस वार्ता में अवि के साथ उनके माता-पिता आशिमा एवं अमित अहूजा तथा डीपीएस फरीदाबाद की वाईस प्रिंसिपल ज्योति ढल्ल, जिन्होंने कहा कि अवि पर स्कूल और फरीदाबाद को गर्व है, भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: August 1, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय ने छात्रों के चहुँमुखी विकास हेतु रूबिकोंन स्किल डेवलपमेंट (बार्कले बैंक) के साथ अनुबंध किया

पलवल (विनोद वैष्णव )। एम वी एन विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राओं के सपनों को नया आयाम देने के लिए एमवीएन विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए रूबिकोंन स्किल डेवलपमेंट (बार्कले बैंक) के सीएसआर प्रोजेक्ट कनेक्ट विद वर्क के अंतर्गत विश्वविद्यालय के साथ अनुबंध किया है।एमवीएन विश्वविद्यालय अपने छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से रूबरू कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी परिपेक्ष में रुबीकॉन (बार्कले बैंक) के कनेक्ट विद वर्क प्रोग्राम के लिए विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं को 24 घंटे की सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें से पब्लिक स्पीकिंग, ईमेल एटिकेट्स, ग्रुप डिस्कशन एंड पर्सनल इंटरव्यू कुछ प्रमुख विषय है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.वी देसाई का कहना है कि आज के इस बदलते कंपटीशन के दौर में हर कोई कैरियर की रेस में आगे बढ़ना चाहता है। इसके लिए कई बार काफी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। मेहनत के साथ-साथ करियर में आगे बढ़ने के लिए सॉफ्ट स्किल का होना बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल हर कंपनी मल्टी टैलेंटेड छात्रा/छात्राओं को ज्यादा महत्व देती है। ऐसे में विद्यार्थी को सॉफ्ट स्किल को भी विकसित करना होता है, जैसे कि कम्युनिकेशन और टेक्निकल स्किल इस दिशा में सीआरसी मुख्य प्रबंधक गौरव सैनी के नेतृत्व में छात्रों को चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने कहा आपकी निजी जिंदगी हो या सामाजिक जिंदगी या आपका कैरियर कहीं भी सॉफ्ट स्किल आपके हाथ में एक ऐसी कुंजी है जिससे आप सफलता का ताला खोल सकते हैं। सॉफ्ट स्किल एक ऐसी कला है जो अगर जन्मजात है तो उसको बढ़ाया जा सकता है और निखारा जा सकता है और यदि नहीं है तो इसे सीखा भी जा सकता है।गौरव सैनी, मुख्य प्रबंधक, सीआरसी ने बताया कि सॉफ्ट स्किल के द्वारा छात्र-छात्राएं अपने जीवन में बहुत ऊंचाइयों तक जा सकते हैं, चाहे छात्र-छात्राएं नौकरी करें या बिजनेस करें। किसी भी फील्ड में जाएं केवल डिग्री के द्वारा ऊंचाइयों तक नहीं पहुंचा जा सकता, वह जहां पहुंचना चाहते हैं इसके लिए सॉफ्ट स्किल का होना जरूरी है।

Posted by: | Posted on: July 25, 2019

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी से मुलाकात कर हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने सौंपा मांग पत्र

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय रेल, वांणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय महिला बाल विकास एवं कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की। इस दौरान गोयल के साथ FIA के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से मुलाकात कर फरीदाबाद में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक मांग पत्र प्रस्तुत किया। ज्ञात हो कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल की लंबे समय से मांग रही है कि इंडस्ट्रियल हब के रूप में अपनी पहचान रखने वाले फरीदाबाद में रेलवे का एक ऐसा कारखाना स्थापित होना चाहिए जिससे फरीदाबाद भर नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के युवाओं को रोज़गार मिल सके और मदर यूनिट लगने से यहां के उद्योगों को नया मुकाम हासिल हो। इसी सिलसिले में गोयल के साथ प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों से केंद्रीय मंत्रियों को अवगत कराया। मांग पत्र का अवलोकन करने के बाद केंद्रीय रेल, वांणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व श्रीमती स्मृति ईरानी ने मांगों पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।इससे पहले भी विपुल गोयल फरीदाबाद के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर फरीदाबाद में सड़कों के निर्माण के लिए बजट की मांग की थी, जिसके बाद फरीदाबाद में सड़कों के निर्माण के लिए बड़ा बजट मिला था जो आज फरीदाबाद के विकास के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है।

Posted by: | Posted on: July 21, 2019

एनसीआर इंफोटेनमेंट द्वारा फरीदाबाद के पांच सितारा होटल रैडिसन ब्लू में ‘रुक जाना नहीं’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | एनसीआर इंफोटेनमेंट द्वारा फरीदाबाद के पांच सितारा होटल रैडिसन ब्लू में ‘रुक जाना नहीं’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ख़ास तौर पर शहर के उन दिग्गजों के नाम था जिन्होंने फरीदाबाद का नाम विभिन्न क्षेत्रों में रोशन किया है। इन अचीवर्ज़ ने रैंप पर चलकर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। रैंप वॉक तीन केटेगरी में विभाजित थी जिनमें बच्चे, सशक्त महिलाएं एवं यह अचीवर्ज़ शामिल थे। इसके साथ ही तीज एंड राखी एक्ज़ीबिशन में अलग अलग शहरों के लोगों ने स्टॉल्स लगाए। एक्जीबिशन की ओपनिंग फरीदाबाद की विधायिका सीमा त्रिखा ने द्वीप प्रज्ज्वलन से की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्मयोगी रवि कालरा की गरिमामयी उपस्थित रही। वहीं एक्ट्रेस मोनिका कोहली सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे अनशनकारी बाबा रामकेवल, फ़िल्म प्रोड्यूसर/डायेरक्टर अमितांश और मानव रचना स्कूलज़ की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा। रैंप वॉक का संचालन निर्मेश वर्मा ने किया। ब्रेकलेस द आर्ट वर्ल्ड के फाउंडर पृथ्वी साहनी रैंप वॉक के शो डायरेक्टर थे। किड्ज़ वॉक और वीमेन ऑफ सब्सटांस की ज्यूरी करियर काउंसलर अम्बिका वासदेव, लाइफ कोच पीयूष भाटिया, हैप्पीनेस कोच पूजा गुप्ता, मनस्कृति स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति भल्ला, स्पेशलिस्ट टीचर मीता रामपाल एवं क्रिएटिव प्रोड्यूसर पवन नागपाल ने कार्यक्रम की परिकल्पना की सराहना की।कार्यक्रम की संयोजक एकता रमन ने जानकारी दी – ” ‘रुक जाना नहीं’ रैंप वॉक में अचीवर्ज़ वॉक आकर्षण का केंद्र था। इस रैंप वॉक को कराने का उद्देश्य फरीदाबाद शहर के लिए अपने क्षेत्र में सामाजिक तौर पर अहम योगदान देने वाले सभी विभूतियों को एक मंच पर लाकर रूबरू कराना था। शहर की कुछ ऐसी महिलाओं ने भी रैंप वॉक की जो अपनी घर गृहस्थी की ज़िम्मेदारियों से मुक्त होकर समाज हित और अपने सपनों को पूरा करने का काम कर रहीं हैं”। इसके साथ ही किड्ज वॉक में छोटे बच्चों ने रैंप पर जलवे बिखेरे। ‘रुक जाना नहीं’ की स्पॉन्सर ‘प्रजनाह’ (आशा कुंडू) की ड्रेस पहनकर मॉडल्स ने रैंप वॉक की। उन्होंने बताया कि, सभी प्रतिभागियों को एनसीआर इंफोटेनमेंट की तरफ से सर्टिफिकेट, गिफ्ट पार्टनर टप्परवेयर और कॉर्निटोज़ की तरफ से गिफ्ट हैम्पर तथा शाइन जवेल्ज़ और ड्यूएंड एडुकेशन के गिफ्ट वाउचर सम्मान के तौर पर रवि कालरा जी द्वारा दीए गए।

शहर की महान विभूतियों के नाम :

एलिशा दीप गर्ग, बृज मोहन भारद्वाज, मोंटी शर्मा, बलराम आर्य, डॉ. जय देबरमन, राजेश वशिष्ठ, परवेश मलिक, डॉ. भूपेंद्र मल्होत्रा, परमिता चौधरी, हरजीत सिंह सिधु, कुलवंत सिंह चहल, गुरचरन सिंह ग्रेवाल, अवतार गौड़, नीता अनेजा, अरुणा सिंह, इंदु शर्मा, मुकेश गंभीर, रूप नारायन गुप्ता, प्रेम खुल्लर, सचिन सरपंच ने रैंप वॉक कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Posted by: | Posted on: July 17, 2019

एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी द्वारा शहर में विभिन्न थीमों पर एक रैंप वॉक का आयोजन 20 जुलाई को होगा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी द्वारा शहर में विभिन्न थीमों पर एक रैंप वॉक का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम फरीदाबाद के रैडिसन ब्लू होटल में शनिवार, 20 जुलाई को सांय 4 बजे 7 बजे तक किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे कर्मयोगी रवि कालरा जी जोकि पिछले 12 सालों से बुजुर्गों, गरीबों असाह लोगों की सेवा में लगे हैं। रवि कालरा जी “दी अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन” के संस्थापक हैं इन्हे वर्ष 2018 में सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति में आमंत्रित किया गया था। केबीसी ने उस स्पेशल शो को कर्मवीर ग्रांड फ़िनाले की संज्ञा दी थी। वहीँ इस शो में सेलिब्रिटी गेस्ट होंगी मोनिका कोहली। मोनिका कोहली टीवी कलाकार व मॉडल हैं। इस रैंप वॉक में मुख्य आकर्षण का केंद्र शहर के वो नामी ग्रामी लोग होंगे जिन्होंने अपने फरीदाबाद के लिए हमेशा सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश की है और लगातार उस दिशा में कार्यरत हैं। एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी की डायेरक्टर एकता रमन ने शो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, हम इवेंट मैनेजमेंट के साथ-साथ पीआर, पब्लिसिटी करते हैं। उन्होंने बताया कि, यह रैंप वॉक तीन केटेगरी में विभाजित होगा, जिसमे से सबसे अहम् अचीवर्स वॉक, दूसरी है “वीमेन ऑफ़ सब्सटांस” और अंतिम रैंप वॉक होगी किड्स रैंप वॉक। किड्स रैंप वॉक में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सर्टिफिकेट व गिफ्ट हैंपर्स दिए जायेंगे। इस रैंप वॉक का मकसद है कि जो लोग अपने शहर व् समाज के लिए लगातार सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, उनको एक प्लेटफार्म पर लाकर आमजन से रूबरू कराना। अक्सर देखा गया है कि रैंप वॉक को लोग सिर्फ फैशन शो समझते हैं जबकि अब रैंप वॉक मायने बदल चुके हैं, अब यह एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिसके द्वारा आप हर तरह की कैटेगरीज को शो केस कर सकते हैं। इस प्रेस वार्ता के दौरान एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी कि डायरेक्टर एकता रमन, चीफ स्ट्रैटिजिस्ट परशुरामन, रोटेरियन पूजा गुप्ता, कोरनिटोस चिप्स की मार्केटिंग मैनेजर आराधिका, आर्ट वाले डेकॉर से मान्शी बिश्नोई, प्रजनाह क्लॉथिंग से आशा कुंडू, शारा गर्ग आदि मौज़ूद रहे।

Posted by: | Posted on: July 10, 2019

हरियाणा सरकार हरियाणा बिल्डिंग कोड 2017 में बदलाव करने जा रही है

हरियाणा सरकार हरियाणा बिल्डिंग कोड 2017 में बदलाव करने जा रही है।जिसके तहत अब 200 वर्ग मीटर तक के भवन के नक्शा डिप्लोमा धारक एवं ड्राफ्टमैन भी बना सकेंगे और पास करवा सकेंगे जबकि ये लोग आर्किटेक्ट नहीं हैं। इनके पास आर्किटेक्ट की डिग्री नहीं होती। सरकार इन
डिप्लोमाधारकों को सुपरवाइजर के पद से नवाजना चाहती है। भवन का डिजाइजन आर्किटेक्ट का काम होता है क्योंकि आर्किटेक्ट ने इसके लिए पांच साल की डिग्री कर के काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर में अपना पंजीकरण कराया हुआ है। यह आर्किटेक्ट एक्ट 1972 के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक है। आर्किटेक्टस एक्ट 1972 अार्किटेक्ट के पेशे को निर्धारित रूप से चलाने के लिए दिशा निर्देश देता है। डिप्लोमा होल्डर ड्राफ्टमैन और सिविल इंजीनियर काउंसिल ऑफ आर्किेटेक्चर से पंजीक़ृत नहीं होते। सुप्रीम कोर्ट ने भी यह माना है कि आर्किटेक्ट का काम केवल आर्किटेक्ट को ही करना चाहिए। कोड में प्रस्तावित इस बदलाव का पूरे प्रदेश के आर्किटेक्टस विरोध कर रहे हैं। विरोध स्वरूप 300 से अधिक आपत्तियां सरकार के पास दर्ज कराई जा चुकी हैं। आर्किटेक्टों का कहना है कि एक कंपाउंडर या स्टाफ नर्स कैसे सर्जरी कर सकते हैं। इसी प्रकार एक डिप्लोमा धारक ड्राफ्टमैन कैसे आर्किटेक्ट का काम कर सकता है। यदि ऐसा कर दिया गया तो भवन के नक्शों में कई प्रकार की खामियां होने लगेंगी। इन कमियों वाले नक्शों से ही भवन बनना शुरू हो जाएंगे जिससे जानमाल की हानि होने की आशंका बनी रहेगी। इसलिए आर्किटेक्ट सरकार के इस कदम का जनहित में खतरा बता रहे हैं और विरोध कर रहे हैं।सरकार को नॉन आर्किअैक्ट को नक्शे बनाना ओर पास कराने का प्रावधान बिल्कुल नहीं करना चाहिए। यह प्रदेश की जानता से सीधा-सीधा खिलवाड़ होगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्टस हरियाणा चैपटर के चेयरमैन पुनीत सेठी,इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ आर्किटेक्टस हरियाणा चैप्टर के संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह, आइआइए फरीदाबाद सेंटर के चेयरमैन आर्किटेक्ट शिव सिंगला,आइआइए फरीदाबाद सेंटर के संयुक्त सचिव आर्किटेक्ट निर्मल मखीजा, दिल्लीसे आए आर्किटेक्ट बलबीर वर्मा, आइआइए गुरुगा्रम सेंटर के चेयरमैन आर्किटेक्ट विवेक लोगानी, दिल्ली से आए आर्किटेक्ट शमित मनचंदा, नगर निगमके पूर्व वरिष्ठ नगर योजनाकार रवि सिंगला के अनुसार वह सभी आर्किटेक्टस काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर से लाइसेंस प्राप्त हैं और इसके संबंध में अपनीआपत्ति दर्ज कराते हैं। बता दें सरकार ने 2017 में भी कुछ ऐसा ही करने का प्रयास किया था। आर्किटेक्टों के विरोध के बाद सरकार ने जनहित में अपना निर्णय वापस ले लिया था। इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि इस बार भी इस निर्णय को वापस ले और उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाने को मजबूर न करें।

Posted by: | Posted on: July 10, 2019

टी०एम० पब्लिक स्कूल एवं आसपास के क्षेत्र में पहले सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन सोनल गोयल ( एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रेटर फरीदाबाद)के हाथो हुआ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | टी०एम० पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी समयपुर सेक्टर 56 फरीदाबाद में सोनल गोयल ( एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रेटर फरीदाबाद) के द्वारा हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस मोके पर सोनल गोयल ने स्कूल प्रशासन की तारीफ करते हुए कहां आज बिजली बचत की जरूरत हे और जोकि टी०एम० पब्लिक स्कूल ने आस -पास के इलाके में यह सोलर प्लांट स्कूल में लगाकर यह सन्देश देने की कोसिस की हे की सभी को अपने- अपने स्तर पर बिजली उत्पादन एवं बचाने का प्रयास करना चाईए | इस मोके पर स्कूल चेयरमैन भरत लाल डागर,स्कूल डायरेक्टर मुकेश डागर,स्कूल प्रधानाचार्य रजनी शर्मा, नरेश गुप्ता सतीश फोगाट, राकेश शर्मा, डालचंद शर्मा, प्रदीप नागर, नंदराम जानगिड ,रामवीर मास्टर, मनीष तंवर, मनोज राय, रमेश डागर , डॉक्टर पवन डागर, चरण डागर, सूरज डागर व स्कूल स्टाफ़ आदि मौजूद रहे ।

Posted by: | Posted on: June 21, 2019

प्रदेश के 10 और शहरों में खुलेंगे शोरूम 

जयपुर(विनोद वैष्णव ) । आधुनिकता की चकाचौंध और प्रतिस्पर्धा के दौर में पर्यावरण और पानी की कम खपत को ध्यान में रखकर युवाओं के लिए खास तरह के कपड़े बनाने का काम किया जा रहा है। इसको ध्यान में रखकर भारत की सिन डेनिम कंपनी कुछ खास तरह के कपड़े तैयार कर रही है, जो कि युवाओं के फेवरेट बन रहे हंै। यह बात शुक्रवार को सिन डेनिम कंपनी के ईबीओ रिटेल हैड नितेश केडिया ने झोटवाड़ा स्थित ट्रिटॉन मॉल में राजस्थान प्रदेश के पहले एक्सक्लूसिव स्टोर के उदघाटन अवसर पर कही।
नितेश केडिया ने कहा कि सिन डेनिम के स्टाइलिश लुक व इसकी गुणवता के कारण इस कंपनी के वस्त्र काफी कम समय में यह युवाओं में लोकप्रिय हो रहे हैं। सिन डेनिम के कपड़े पहने में आरामदायक हैं।
बाल कृष्णा इंड्रस्टीज संबंद्ध क्लोथिंग कल्चर लिमिटेड की विजयलक्ष्मी पोद्दार ने बताया कि जीरो जींस डेनिम का एक नवाचार है जो कि इसके निर्माण में रसायनों, कम उर्जा और कम पानी की खपत के साथ तैयार करके इसे दुनियां में एक अलग पहचान बनाता है। जब सिन डेनिम के कपड़ों की वाशिंग मशीन में धुलाई की जाती है तो वह लेजर तकनीक और ओजोन तकनीकी से कम पानी उपयेाग में लेती है। जहां सामान्य कपड़ों की धुलाई में 120 लीटर पानी का इस्तेमाल होता है वहीं इन कपड़ों के लिए मात्र 20 लीटर पानी की आवश्कता होती है। इससे पानी व उर्जा दोनों की बचत होती है।
अन्य शहरों में भी खुलेंगे स्टोर 
नितेश केडिया ने बताया कि जयपुर के झोटवाड़ा यह प्रदेश का पहला स्टोर है। इसके बाद सिन डेनिम राजस्थान के कोटा, सीकर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर सहित 10 शहरों में भी एक्सक्लुसिव स्टोर खोलेगी। वहीं, देशभर में कुल 35 स्टोर खोले जायेंगे।
ये उपलब्ध होंगे उत्पाद 
सिन डेनिम केजुअल शर्ट, कॉटन ट्राउजर, टी शर्ट, स्वीट शटर््स व जैकेट्स का निर्माण करती है। ये सभी वैरायटियां एक्सक्लुसिव स्टोर्स पर उपलब्ध होंगी। सिन डेनिम के उत्पाद न केवल उसके एक्सक्लुसिव स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे बल्कि इस ब्रांड के सभी प्रोडेक्ट रिलायंस ट्रेड, मैक्स, अनलिमिटेड, ब्रांड फैक्ट्री, लाईफ स्टाइल फैशन स्टोर इत्यादि पर भी उपलब्ध हंै। इसके अलावा मिडल ईस्ट और श्रीलंका में सिन डेनिम के उत्पादों के मांग लगातार बढ़ रही है जिसके मद्देनजर कंपनी निकट भविष्य में एशियन देशों में अपनी विस्तार योजना के तहत एक्सक्लुसिव स्टोर्स खोलेगी।
सिन डेनिम ब्रांड ने ये जीते पुरस्कार 
सिन डेनिम जीन्स, केजुअल शर्ट व जैकेट्स में विश्व का तेजी से उभरता ब्रांड है। इस ब्रंाड ने वर्ष 2013 में मोस्ट एडमायर्ड फैशन ब्रांड, 2015 में रिलायंस ट्रेंडस के इंडिया फैशन फोरम अवार्ड, साल 2016 में इंटरनेशन ब्रांड कंसलटिंग कॉर्पोरेशन, यूएसए से इंडियाज मॉस्ट ट्रस्टिड ब्रांड अवार्ड तथा 2017 में लुलु ग्रुप द्वारा बेस्ट कंसलटिंग मैन्सवियर ब्रांड का खिताफ हासिल किया है।

Posted by: | Posted on: June 17, 2019

नेशनल आईएमए के आवाहन पर फरीदाबाद आईएमए के सभी डॉक्टरों ने 24 घंटे अपना कामकाज बंद रखते हुए बी.के.चौक पर धरना दिया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |। नेशनल आईएमए के आवाहन पर फरीदाबाद आईएमए के सभी डॉक्टरों ने 24 घंटे अपना कामकाज बंद रखते हुए बी.के.चौक पर प्रात: 1० बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना दिया एवं बी.के. चौक से नीलम चौक तक रैली निकाली। इस रैली का नेतृत्व आईएमए की अध्यक्ष डा. पुनीता हसीजा द्वारा किया गया।
इस मौके पर डा. पुनीता हसीजा ने कहा कि डाक्टर को भगवान का रूप माना जाता है परंतु कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा डाक्टरों पर अनगर्ल आरोप प्रत्यारोप लगाकर उनके साथ बदसलूकी आदि की जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों 1० जून को बंगाल में जूनियर डॉक्टर की 2०० लोगों ने निर्ममता से पिटाई कर दी थी । इस तरह के हादसे पिछले काफी समय से लगातार होते आ रहे हैं ।
डा. हसीजा ने बताया कि इसी के विरोध में हमने आज यह रैली एवं धरना दिया है और इस दिन केवल इमरजेन्सी सेवाएं चालू रही उन्होने बतायाकि बडे कारपोरेट अस्पताल, क्लीनिक, लैब,नर्सिग होम्स ने भी हमारा इस कार्य में सहयोग दिया जिसका हम आभार जताते है।
इस अवसर पर प्रधान डा.पुनीता हसीजा, डा. शिप्रा गुप्ता सचिव, डा.संदीप मल्होत्रा, डा.सुरेश अरोडा ने कहा कि डाक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराना आवश्यक है क्योकि जब मरीज सही होता है तो मरीज के परिजन खुश होते है और मरीज को कुछ हो जाता है तो उसका सारा श्रेय वह डाक्टर को देते है। उन्होने कहा कि कौन सा डाक्टर चाहता है कि उसके हाथो मरीज की मौत हो जाये वह अन्तिम दम तक मरीज को बचाने का प्रयास करता है। इसीलिए सरकार को डाक्टरो की इस समस्या से निपटने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि डाक्टर सुरक्षित रह सके। उन्होने कहा कि हम चाहते है कि इसके लिए एक सख्त सेन्ट्रल कानून बनाया जाए । हमारे पिछले कई विरोध प्रदर्शनों के बावजूद भी अभी तक कोई कानून नहीं बनाया गया है ।
डा. हसीजा ने बताया कि इस कार्य को सफल बनाने में मेडिकल स्टूडेंस, हरियाणा डाक्टर्स, डेंटल एसेसिएशन, नीमा, आयुष, बीएमएस के डाक्टरो ने भी पूरा सहयोग दिया

Posted by: | Posted on: June 15, 2019

स्लम्स में रोजगार के लिए “प्रोजेक्ट सशक्त शक्ति”, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की नई पहल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | फरीदाबाद में स्लम्स में रहने वालों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा के उद्योग, पर्यावरण और कौशल विकास मंत्री विपुल गोयल जी ने विशेष कार्य योजना बनाई है, इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए होटल ताज विवांता में उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ मंत्री विपुल गोयल ने बैठक की.इस बैठक में स्लम्स में रहने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए “प्रोजेक्ट सशक्त शक्ति” पर चर्चा हुई.विपुल गोयल जी ने खादी और चरखा के माध्यम से महिलाओं एवं उनके परिवारों को आर्थिक तौर पर मज़बूत बनाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदम से सभी को अवगत कराया | विपुल गोयल ने चरखा के द्वारा अन स्किल्ड महिलाओं को घर बैठे रोज़गार देने पर ज़ोर दिया.उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत में 5000 परिवारों को चरखा देने का लक्ष्य रखा गया है और पायलेट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद 40000 से ज्यादा परिवारों को चरखा के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि खादी और चरखे के माध्यम से फरीदाबाद की महिलाओं को रोज़गार मुहैया कारने की कोशिश है। इसके लिए चयनित परिवारों को ट्रेनिग से लेकर रॉ मिटीरियल और चरखा सभी कुछ भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त KVIC द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा और फरीदाबाद में निर्मित माल को बाजार तक पहुंचाने का भी काम करेगा..। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के अनुसार लगभग एक चरखे की कीमत ट्रेनिंग और दूसरे खर्चों के साथ 37 हज़ार रुपए पड़ेगी जिसके अनुसार पायलेट प्रजोक्ट के लिए 3.5 से 4 करोड़ का अनुमानित खर्च आएगा..इस मौके पर विपुल गोयल ने सभी से अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाने की अपील की…ताकि लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में यह योजना मील का पत्थर साबित हो…उन्होंने कहा कि आज खादी लोगों की पहली पसंद बन गई.इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पहल की है उन्होंने कार्यक्रम मनकी बात में खादी को अपनाने की लोगों से अपील की तो नतीजा ये निकला कि खादी की मांग 5 साल में 37% तक बढ़ गई है…।विपुल गोयल ने कहा कि सन् 1920 में महात्मा गांधी ने देश की आजादी और समाज की आर्थिक उन्नति के लिए खादी का सहारा लिया था जो आज भी प्रसांगिक है। उन्होंने कहा कि अगर हाल के वर्षों में खादी के कारोबार के आंकड़ें को देखे तो 2014-15 में खादी ने 811 करोड़ रुपये का कारोबार किया था तो 2017- 18 में यह आंकड़ा 2,509 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। और 2019-20 में ये आंकड़ा 5000 करोड़ के पार जाने की संभावना है। अतः फरीदाबाद के कमजोर तबके के लोगों के लिए यह खादी वरदान साबित होगा।आज की मीटिंग में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की और समाज के उत्थान के लिए अपनी सहमति जताई। इस अवसर पर FIA के प्रेसिडेंट संजीव खेमका जी, जेसीबी से जसमीत जी, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से अमित भल्ला, मारूती कंपनी से मि. खंडेलवाल , इंडसइंड बैंक से रवि मोहन हरजाई,एचडीएफसी बैंक से विजय भाटी ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ की और सभी ने अपने अपने सुझाव रखे।