एनसीआर इंफोटेनमेंट द्वारा फरीदाबाद के पांच सितारा होटल रैडिसन ब्लू में ‘रुक जाना नहीं’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | एनसीआर इंफोटेनमेंट द्वारा फरीदाबाद के पांच सितारा होटल रैडिसन ब्लू में ‘रुक जाना नहीं’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ख़ास तौर पर शहर के उन दिग्गजों के नाम था जिन्होंने फरीदाबाद का नाम विभिन्न क्षेत्रों में रोशन किया है। इन अचीवर्ज़ ने रैंप पर चलकर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। रैंप वॉक तीन केटेगरी में विभाजित थी जिनमें बच्चे, सशक्त महिलाएं एवं यह अचीवर्ज़ शामिल थे। इसके साथ ही तीज एंड राखी एक्ज़ीबिशन में अलग अलग शहरों के लोगों ने स्टॉल्स लगाए। एक्जीबिशन की ओपनिंग फरीदाबाद की विधायिका सीमा त्रिखा ने द्वीप प्रज्ज्वलन से की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्मयोगी रवि कालरा की गरिमामयी उपस्थित रही। वहीं एक्ट्रेस मोनिका कोहली सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे अनशनकारी बाबा रामकेवल, फ़िल्म प्रोड्यूसर/डायेरक्टर अमितांश और मानव रचना स्कूलज़ की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा। रैंप वॉक का संचालन निर्मेश वर्मा ने किया। ब्रेकलेस द आर्ट वर्ल्ड के फाउंडर पृथ्वी साहनी रैंप वॉक के शो डायरेक्टर थे। किड्ज़ वॉक और वीमेन ऑफ सब्सटांस की ज्यूरी करियर काउंसलर अम्बिका वासदेव, लाइफ कोच पीयूष भाटिया, हैप्पीनेस कोच पूजा गुप्ता, मनस्कृति स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति भल्ला, स्पेशलिस्ट टीचर मीता रामपाल एवं क्रिएटिव प्रोड्यूसर पवन नागपाल ने कार्यक्रम की परिकल्पना की सराहना की।कार्यक्रम की संयोजक एकता रमन ने जानकारी दी – ” ‘रुक जाना नहीं’ रैंप वॉक में अचीवर्ज़ वॉक आकर्षण का केंद्र था। इस रैंप वॉक को कराने का उद्देश्य फरीदाबाद शहर के लिए अपने क्षेत्र में सामाजिक तौर पर अहम योगदान देने वाले सभी विभूतियों को एक मंच पर लाकर रूबरू कराना था। शहर की कुछ ऐसी महिलाओं ने भी रैंप वॉक की जो अपनी घर गृहस्थी की ज़िम्मेदारियों से मुक्त होकर समाज हित और अपने सपनों को पूरा करने का काम कर रहीं हैं”। इसके साथ ही किड्ज वॉक में छोटे बच्चों ने रैंप पर जलवे बिखेरे। ‘रुक जाना नहीं’ की स्पॉन्सर ‘प्रजनाह’ (आशा कुंडू) की ड्रेस पहनकर मॉडल्स ने रैंप वॉक की। उन्होंने बताया कि, सभी प्रतिभागियों को एनसीआर इंफोटेनमेंट की तरफ से सर्टिफिकेट, गिफ्ट पार्टनर टप्परवेयर और कॉर्निटोज़ की तरफ से गिफ्ट हैम्पर तथा शाइन जवेल्ज़ और ड्यूएंड एडुकेशन के गिफ्ट वाउचर सम्मान के तौर पर रवि कालरा जी द्वारा दीए गए।

शहर की महान विभूतियों के नाम :

एलिशा दीप गर्ग, बृज मोहन भारद्वाज, मोंटी शर्मा, बलराम आर्य, डॉ. जय देबरमन, राजेश वशिष्ठ, परवेश मलिक, डॉ. भूपेंद्र मल्होत्रा, परमिता चौधरी, हरजीत सिंह सिधु, कुलवंत सिंह चहल, गुरचरन सिंह ग्रेवाल, अवतार गौड़, नीता अनेजा, अरुणा सिंह, इंदु शर्मा, मुकेश गंभीर, रूप नारायन गुप्ता, प्रेम खुल्लर, सचिन सरपंच ने रैंप वॉक कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *