( विनोद वैष्णव )| भूपानी स्थित सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र में च्च्वसुन्धरा सिन्गिग टैलेन्ट हन्टज्ज् नामक प्रतियोगिता आयोजित की गयी। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्गों, ७ वर्ष से १४ वर्ष एवं १४ से ३० वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए आयोजित की गयी थी जिसमें फरीदाबाद, दिल्ली, गुडग़ांव आदि शहरों के लगभग ११० बच्चों ने भाग लिया।प्रतियोगिता का शुभारमभ डा शिरीश भारद्वाज, डायरे1टर प्रिन्सिपल सतयुग दर्शन विद्यालय, ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। निर्णायक मण्ड्ल में डा अन्जु मुन्जाल, श्री जितेन्द्र गौतम एवं गायक समित भारद्वाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का पुरुष्कार वितरण मु2य अतिथि सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी साथ में मेेनेजिंग ट्रस्टी रेशमा गान्धी जी एवं श्रीमती अनुपमा तलवार चेयरपर्सन सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र के कर कमलों से किया गया। ७ वर्ष से १४ वर्ष की आयु में वराली सिंह प्रथम, प्रणव अरोरा द्वितीय, बिरेन डेेग तृतीय स्थान पर एवं निहाल और हमिसनी कौशिक को विशेष पुरुष्कार से नवाजा गया। १४ वर्ष से ३० वर्ष की आयु में दृष्टि शर्मा प्रथम, स्मृति द्वितीय, अर्पित तृतीय एवं अनमोल तलवार को विशेष पुरुष्कार से नवाजा गया। प्रथम स्थान पर रहे विजेता को ११०० रुपए, द्वितीय को ५०१ रुपए, एवं तृतीय को २५१ रुपए एवं ट्राफीज, सर्टीफिकेट्स आदि से सममानित किया गया।सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्ग दर्शक श्री सजन जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगीत एक ऐसी अनूठी कला है जिसको बचपन से निखारा जाए तो बच्चों को मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ-साथ प्रतिभावान बनाया जा सकता है इसकी पूर्ण जिममेदारी शिक्षकों पर है।कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य श्री दीपेन्द्र कान्त ने मु2य अतिथि के साथ-साथ अन्य सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
Related Posts
पोल डांसिंग और स्केचिंग के बाद अब जैकलिन फर्नांडीज़ ने घुड़सवारी का किया रुख
( विनोद वैष्णव )| जैकलिन फर्नांडीज़ उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में एक है जो अपनी ज़िंदगी मे कुछ नया सीखना पसंद…
फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन में डिजाइनर उत्पादों की जमकर हुई बिक्री
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। ड्रीम विंडो इवेंट्स की ओर से मथुरा रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में शहर की…
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के यहां हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य शोभा यात्रा के साथ गणपति महोत्सव का हुआ आगाज़
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |उद्योग मंत्री विपुल गोयल जी के सेक्टर 17 स्थित निवास पर हर वर्ष की तरह इस…