क्राइम

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 26, 2018

क्राईम ब्रांच बड़खल ने स्नैचिंग, वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए 5 आरोपियों को दबौचा

क्राईम ब्रांच बड़खल ने स्नैचिंग, वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए 5 आरोपियों को दबौचा।
पुलिस आयुक्त  अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच बडखल एस.आई अनिल छिल्लर व उनकी टीम के ए.एस.आई सुरेश मलिक, एस.आई समशेर, एच.सी नरेंद्र, एच.सी कुलदीप, एच.सी सतीस, ई.ए.एस.आई हरीश, व सिपाही अमित ने सराहनीय करते हुए स्नैचिंग व वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफतार किए गए आरोपियो का ब्यौराः-
1. मोहम्मद ईरशाद पुत्र मो0 कासिम निवासी 517 वार्ड नं0 16 बडखल फरीदाबाद।
2. चंद खान पुत्र तसवीर खान निवासी मकान नं0 1259 22 फिट रोड राजस्थानी झुग्गी एसजीएम नगर फरीदाबाद।
3. मंयक पुत्र राजेश वर्मा निवासी पी.जे 118 राजस्थानी झुग्गी एस.जी.एम नगर फरीदाबाद।
4. पवन उर्फ मोनू पुत्र सतबीर निवासी गांव मुजेसर जिला फरीदाबाद।
5. अमजद उर्फ एंगल पुत्र यशवीर निवासी गांव कुरेशीपुर जिला फरीदाबाद।
आरोपियों से सुलझाई गई वारदातः-
1. fir.no.183 dt 23-3-18 U/s 379 A ipc PS mujesar Faridabad
2. fir no 113 dt 17-2-18 U/s 380 ipc PS mujesar Faridabad
3. fir no. 150 Dt 21-03-18 U/s 380 ipc PS. SGM nager Faridabad
4. fir.no.229 dt 24-3-18 U/s 379 ipc PS mujesar Faridabad
5. fir no 157 dt 8-3-18 U/s 379 ipc PS Surajkund Faridabad
6.fir no 127 dt 9-2-18 U/s 379 ipc PS Saran Faridabad
7. fir no 640 dt 22-11-17 U/s 379 ipc PS Kotwali Faridabad
8. fir no 28 dt 8-01-18 U/s 379 ipc PS City Ballabgarh Faridabad

प्रभारी क्राईम बडखल एस.आई अनिल छिल्लर ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को मुख्बर खास की सूचना पर अलग-अलग एरिया से गिरफतार किया गया है। आरोपियों से स्नैचिंग, वाहन चोरी इत्यादि की 8 वारदात सुलझाई गई है।
उन्होनेे बताया कि सभी आरोपी नशा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे आरोपियों से 4 बाईक, 1 स्कूटी, दो स्चैचिंग किए हुए मोबाईल फोन, 4000 रू0 कैश, व तीन पानी की मोटर बरामद की गई है।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

ब्रह्मजीत हत्याकांड में फरीदाबाद पुलिस का बड़ा खुलासा

( विनोद वैष्णव )| ब्रह्मजीत को मारने वाले राजू भाटी और उसकी प्रेमिका जो अब उसकी पत्नी है गिरफ्तार दोनों को सूत्रों से मिली खबर सूचना पर गुड़गांव से किया गिरफ्तार ।आरोपियों का 7 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया ।आरोपियों की निशानदेही पर ब्रह्मजीत की डेड बॉडी को डीसीपी क्राइम श्री सुखबीर सिंह, इंस्पेक्टर सतेंदर रावल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में बंचारी गांव खेतों में स्थित आरोपी राजू भाटी के फार्म हाउस से से JCB के द्वारा गड्ढा खोदकर किया बरामद।आपको बताते चलें कि दिनांक 27 फरवरी 2018 को ब्रह्मजीत निवासी मुरैना अपने घर से गाड़ी लेकर निकला था जिसके घर ना लौटने पर दिनांक 28 फरवरी को उसके भाई ब्रह्मपाल की शिकायत पर थाना सेंट्रल में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।अमिताभ सिंह ढिल्लो ने डीसीपी क्राइम श्री सुखबीर सिंह के नेतृत्व में मिसिंग सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंद्र रावल और क्राइम ब्रांच को ब्रह्मजीत को तलाश करने के निर्देश दिए थे।पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि कि उसकी ब्रह्मजीत के साथ जान पहचान थी और रुपयों का भी लेनदेन होता रहता था ।ब्रह्मजीत काफी दबंग था लेकिन और बेईमानी भी करता था। ब्रह्मजीत ने पिछले साल नवंबर दिसंबर में मेरे पार्श्वनाथ सिटी मॉल ऑफिस में हिसाब किताब करते समय मुझे गंदी गालियां दी और थप्पड़ मारा जिससे मेरे दिल में उसके प्रति नफरत भर गई थी ।मैंने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए ब्रह्मजीत को जान से मारने की ठान ली थी ।और ब्रह्मजीत को मारने की योजना बनाई। उसमें मैंने अपने अकाउंटेंट स्वाति सेठी को भी शामिल किया था और मैं इस मौके की तलाश में रहता था ।फर्जी मोबाइल और सिम की प्रबंध करके हमने ब्रह्मजीत को जमीन दिखाने के बहाने से बुलाया ।ब्रह्मजीत की गाड़ी को मिलन फार्म हाउस के पास खड़ा करवा कर अपनी लाल रंग की ब्रेजा से जिस पर टेंप्रेरी नंबर था मे ब्रह्मजीत को बिठाकर जमीन दिखाने के बहाने चले गए।बाईपास पहुंच कर प्लान के मुताबिक आरोपी राजीव भाटी पेशाब करने के बहाने से नीचे उतरा और उसके बाद स्वाति गाड़ी चलाने लगी और राजीव भाटी पीछे बैठ गया ।डीग गांव पहुंचकर प्लान के मुताबिक स्वाति ब्रह्मजीत को इशारों से डीग गांव के पास नहर पार की जमीन दिखाने लगी , और आरोपी राजीव भाटी के पास अवैध हथियार था जिससे उसने पीछे से ब्रह्मजीत की गर्दन और सिर में 3 गोलियां मारी और उसकी नाश को, डेड बॉडी को बंचारी स्थित राजीव भाटी ने पहले से ही खोदे हुए 10 फीट गहरे गड्ढे में डालकर JCB के द्वारा मिट्टी से भरवा दिया था।

Posted by: | Posted on: March 23, 2018

पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने रखी न्यू गुरुग्राम के पहले पुलिस स्टेशन की आधारशिला

 गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ): वाटिका ग्रुप के प्रबंधन संस्थान एनवायरो की पहल द्वारा गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने नए गुरूग्राम के पहले पुलिस स्टेशन के निर्माण के लिए वाटिका इंडिया नेक्स्टसेक्टर 83 में नींव रखी। इस पुलिस स्टेशन से आस- पास एवं साथ ही सेक्टर 81 से 88 तक के क्षेत्रों की निगरानी की जा सकेगी |इस कार्यक्रम में वाटिका होटल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गौरव भल्ला एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे |उद्घाटन के अवसर पर श्री संदीप खिरवार ने कहा कि- “न्यू गुरूग्राम में इस पहल हेतु हम वाटिका और एनवायरो के प्रयासों की सराहना करते हैं शुरुआत में इस पुलिस स्टेशन में 35 से 40 पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया जायेगा तदोपरांतइनकी संख्या बढ़ाकर 100 से 120 तक कर दी जाएगी बढ़ते हुए साइबर अपराधों से निपटने के लिए एक साइबर विभाग भी स्थापित किया जाएगा। यह न्यू गुरुग्राम में पहला पुलिस स्टेशन है जो डीसीपी मानेसर की देखरेख में होगा |यह पुलिस स्टेशन डेवलपर वाटिका द्वारा प्रस्तावित क्षेत्र में पुलिस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा तथा इसका नाम पुलिस थाना- वाटिका इंडिया नेक्स्ट होगा |इसको10,000 वर्ग फुट क्षेत्र में ३ मंजिल ईमारत के रूप में बनाया जाएगा वाटिका ग्रुप ने पहले से ही क्षेत्र निगरानी के लिए ड्राइवरों के साथ तीन पीसीआर वैन प्रदान किए हैं और निकट भविष्य में और अधिक उपलब्ध कराएंगे। साथ ही एनवायरो जो वाटिका ग्रुप की सुविधा प्रबंध इकाई है यहाँ के सभी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है एवं क्षेत्र में बेहतर सतर्कता के लिए सभी प्रमुख प्रवेश और निकास गेट्स और टाउनशिप की क्षेत्र की सड़कों पर इन्फ्रा- रेड सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। एनवायरो गुरुग्राम पुलिस के साथ सीसीटीवी के लाइव फुटेज को बेहतर निगरानी व्यवस्था के लिए साझा भी करेगा टीम एनवायरो गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी |एनवायरो ने पहले से ही एनवायरो मोबाइल अप्लिकेशन के जरिये विजिटर मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया हुआ हैजिससे सोसाइटी में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश से बचा जा सके तथा साथ ही इस एप के द्वारा निवासियों और आने वाले आगंतुकों से आसानी से मुलाकात का प्रबंधन किया जा सकता है परिसर में अनाधिकृत लोगों के आने जाने पर नज़र रखने के लिए सभी वाहनों को प्रमुख प्रवेश और निकास द्वार पर निगरानी रखी जाती है |पुलिस स्टेशन के शिलान्यास के अवसर पर वाटिका इंडिया नेक्स्ट की निवासी रूचि गोयल ने कहा कि – हम इस पहल के लिए गुरुग्राम पुलिस और एनवायरो टीम के आभारी है जो निश्चित रूप से इस टाउनशिप एवं आस पास के क्षेत्रों की सुरक्षा को मजबूत बनाएगा |”वाटिका होटल के प्रबंध निदेशक गौरव भल्ला ने इस अवसर पर कहा कि – “ नए पुलिस स्टेशन का यह आधारशिलान्यू गुरुग्राम के सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के हमारे प्रयास के उपलब्धि में एक और मिल का पत्थर हासिल किया है |यह हमारे किये जा रहे प्रयासों में नए तकनिकी के साथ लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा एनवायरो मोबाइल एप में विजिटर मैनेजमेंट की सुविधा इस दिशा में एक ऐसा ही कदम है |

Posted by: | Posted on: March 19, 2018

फायर सेफ्टी और फायर मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

( विनोद वैष्णव ) | मंझावली स्थित जेबी नॉलेज पार्क में फायर सेफ्टी और फायर मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला और पूर्व अभ्यास का आयोजन आपदा प्रबंधन के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर एम.पी. सिंह के द्वारा किया गया| जिसमें डॉक्टर एम.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को सिलेंडर मैं रेगुलेटर कैसे लगाना है? कैसे निकालना है? यदि उसमें आग लग जाती है, तो उसको किस प्रकार से कट करना है| आग लगने की सभी बारीकियों से अवगत कराया और बताया कि सिलेंडर जब तक गर्म नहीं होता है, जब तक उसमें आग नहीं लगती है| यदि उसकी पाइप में आग लगी हुई है तो आप अपने हाथ से यदि उस पाइप का आगे वाला हिस्सा बंद कर देते हो तो आग बुझ जाति है| क्योंकि ऑक्सीजन कट हो जाती है, यदि सिलेंडर के चारों ओर आग पकड़ चुकी है तो आप कोई भी गिला कपड़ा लेकर सिलेंडर के चारों ओर लपेट दें ताकि उसको ऑक्सीजन ना मिल सके तो भी आग बुझ जाती है| यदि कहीं किसी कपड़े या किसी वस्तु में आग लग जाती है तो वह जनरल आग कहलाती है| उस जनरल आग को हम एबीसी फायर सिलेंडर के द्वारा बुझा सकते हैं लेकिन उसके बाद भी हमें उस पर पानी डालना पड़ता है| डॉ सिंह ने फायर हाइड्रेंट को लगाना और निकालना सिखाया और बच्चों से अभ्यास भी करवाया| होज पाइपों को जोड़ना भी सिखाया पाइप होते हैं और आग बुझाने के लिए विद्यार्थियों को साथ लेते हुए उन्हीं के हाथों से उस आग को बुझाया कार्बन डाइऑक्साइड सिलेंडर के द्वारा और फॉम सिलेंडर के द्वारा इलेक्ट्रिक आग पर और केरोसिन आग पर काबू पाने के तरीकों की भी विस्तृत जानकारी दी|आग से जलने पर हम अपने शरीर को कैसे बचा सकते हैं और जले हुए आहत व पीड़ित लोगों को किस प्रकार से आग में से बाहर निकाल सकते हैं उसकी भी विस्तृत जानकारी दें कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ हर्षित सिन्हा ने डॉ MP सिंह का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और अंत में कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर माननीय जेपी गुप्ता जी ने धन्यवाद किया उक्त कार्यक्रम में फायर ऑफिसर संजय और डी.पी उधम सिंह की अहम भूमिका रही|
Posted by: | Posted on: March 14, 2018

2 शातिर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी

( ब्रजेश भदौरिया )| डीसीपी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में क्राईम बा्रंच बदरपुर बार्डर इंचार्ज संदीप और उनकी टीम ने सरहानीय काम करते हुए 2 शातिर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की ।

1.आरोपीः-

सोमदत उर्फ सेानु पुत्र रिषी पाल निवासी साहपुर फरीदाबाद को

गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से 2 मोटरसाईकिल बरामद कर

थाना सुरजकुण्ड व सदर बल्लबगढ की 2 वारदात को सुलझाया।

निम्न लिखित मुकदमे सुलझायेः-

1. मुकदमा न0 58 दिनांक 24.01.18 धारा 379 आईपीसी थाना सुरजकुण्ड

2. मुकदमा न0 116 दिनांक 05-03-2018 धारा 379 आईपीसी थाना सदर बल्लबगढ

2 आरोपीः-

अनिल पुत्र विरंेद्र सिंह निवासी सरस्वती कालोनी को पल्ला फरीदाबाद को गिरफतार कर 1 मोबाइल फोन बरामद कर थाना सराय की स्नैचिंग की वारदात को सुलझाया।

निम्न लिखित मुकदमे सुलझायेः-

1. मुकदमा न0 222 दिनांक 11.03.18 धारा 379ए आईपीसी थाना सराय ख्वाजा।

बरामदगीः-

2 मोटरसाइकिल

1 मोबाइल फोन

आरोपियान नशे करते है । अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी, स्नैचिंग और वाहनो को चुराने की वारदात को अंजाम दते है। चोरी व स्नैचिंग के समान को ज्यादातर राह चलते लोगो को बेच देते है व अपना रहने का ठिकाना बदलते रहते है। ये अपने घरों में नही मिलते । पुरानी घिसी हुए चाबियों से बाइकों के लॉक खोल लेते है।

Posted by: | Posted on: March 14, 2018

प्रदेश में शराब पीकर वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसे गैर जमानती अपराध घोषित करने का विचार कर रही है ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सके

चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव )- हरियाणा सरकार प्रदेश में शराब पीकर वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसे गैर जमानती अपराध घोषित करने का विचार कर रही है ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सके । 
हरियाणा के  शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज विधानसभा सत्र के दौरान लाए गए एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शराब, अफीम, चूरा पोस्त, गांजा, चरस, हिरोइन, स्मैक जैसे मादक पदार्थों की अवैध बिक्री तथा अवैध सेवन के मामले में अति गम्भीर  है। यह कहना बिल्कुल गलत है कि राज्य के सम्बन्धित प्राधिकारियों द्वारा इन गम्भीर मामलों में उचित कार्यवाही नहीं की जाती। वास्तव में मादक पदार्थों की बिक्री तथा सेवन की रोकथाम, अपराधियों की धर पकड़ और उन्हें दण्डित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बहु-आयामी दृष्टिïकोण अपनाया गया है। युवा वर्ग को मादक पदार्थ से होने वाले नुकसान के बारे तथा उनकी ऊर्जा को रचनात्मक गतिविधियों से जोडऩे के लिए उन्हें शिक्षित करने के प्रयास किए जा रहे है ताकि उनका भविष्य  सुरक्षित  रह सकेे। 
सम्बन्धित प्राधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे इस तथ्य को अति महत्त्व दें कि मादक पदार्थों का प्रसार वर्तमान  एवं भावी पीढिय़ों के लिए अत्यन्त हानिकारक होगा।  सम्बन्धित विभाग किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, तस्करी और प्रयोग में संलिप्त अपराधियों  के विरूद्घ त्वरित एवं अनुकरणीय कार्यवाही कर रहे हैं। प्राधिकारी वर्ग अवैध शराब और अवैध दवाईयों के उत्पादन पर सख्त निगरानी रख रहे हैं। अवैध  उत्पादकों के खिलाफ विधि अनुसार सख्त कार्यवाही की जा रही है। सभी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को खत्म करने के लिए दिन-प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। इस सम्बन्ध में सभी जिलों को समय-समय पर विस्तृत अनुदेश जारी किए गए हैं। 
मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करी को पकडऩे हेतु नियमित तौर पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। हाल ही में 14 दिसम्बर,2017 से 15 जनवरी, 2018 तक मादक पदार्थों के तस्करों, शराब की तस्करी, महिला विरूद्घ अपराधी की रोकथाम  तथा धर पकड़,सम्पत्ति विरूद्घ अपराधों  की रोकथाम  तथा धर-पकड़ तथा अतिवांछित अपराधियों को पकडऩे के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इसी प्रकार, मादक पदार्थों की धर-पकड़, अवैध हथियारों का पता लगाने, महिलाओं के साथ छेड़छाड और यातायाज नियमों की उल्लंघना, जैसेकि नशे की हालात में अथवा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना रोकने के लिए 1 मई, 2017 से 15 मई, 2017 तक विशेष अभियान चलाया गया। 
हरियाणा में वर्ष 2017 के दौरान मादक शराब के व्यापार में संलप्ति व्यक्तियों के खिलाफ 14,668 आपराधिक मामले दर्ज करके लगभग सभी दोषियों को गिरफ्तार किया गया और तस्करी की शराब को कब्जे में लिया गया। इसके अतिरिक्त, इसी समयावधि में तस्करी की 8,84,256 बोतल देसी शराब 38,702 बोतल अवैध शराब, 7,61,047 बोतल अंग्रेजी शराब, 73,910 बोतल बीयर बरामद की गई तथा अवैध शराब बनाने की 22 चालू भटियों  को भी पकड़ा गया।  वर्ष 2017 के अन्तर्गत मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ  2247 आपराधिक  मामले दर्ज किए गए जिनमें तकरीबन  सभी दोषियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 86.28 किलो अफीम, 124.736 किलो चरस, 9549.65 किलो चूरा-पोस्त, 9.494 किलो स्मैक, 4367.881 किलो गांजा तथा 3.918 किलो हिरोइन बरामद की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मादक पदार्थों और नशीली दवाई, अवैध हथियार और जाली मुद्रा के उत्पादन और आपूर्ति, छीना-झपटी, अपहरण और फिरौती के लिए  अपहरण, अपराधियों के अन्दरुनी झगड़े/शूट आउट और ठेके पर हत्या, डकैती और लूट के संवेदनशील मामलों, आतकंवाद और अन्तर्राष्टï्रीय अपराध सम्बन्धित मामलों के सघन अनुसंधान करने के लिए 3 अक्तूबर, 2017 को एक स्पैशल टास्क फोर्स स्थापित की है। एक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को स्पेशल टास्क फोर्स का मुखिया बनाना गया है तथा इसका मुख्यालय गुरुग्राम में स्थापित किया गया है। 
मंत्री ने कहा कि प्राधिकारी वर्ग राज्य में मादक पदार्थों के विकार को  पूरी तरह से खत्म करने के  लिए अधिक से अधिक प्रयत्न कर रहे हैं। जिन सरकारी कर्मचारियों की मादक पदार्थों अथवा अवैध शराब के मामलों में संलिप्तता पाई जाती है उनके विरूद्घ  कड़ी कार्यवाही की जाती है।
राज्य सरकार द्वारा राज्य की युवा शक्ति को देश  की उत्थान गतिविधियों  में लगाने के उद्देश्य से एक नया प्रोग्राम  ‘पुलिस कैडिट कोर’ आरम्भ किया जा रहा है।  ‘स्वस्थ्य शरीर-स्वस्थ दिमाग’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के प्रत्येेक जिले में सामुदायिक योजनाएं जैसेकि मैराथन दौड़, योग तथा राहगिरी का आयोजन किया गया जा रहा है। यह सभी कार्यक्रम युवा वर्ग द्वारा पंसद किये जा रहे हैं और वे अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। राज्य सरकार अप्रैल माह में पुलिस विभाग में युवा वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के लिए जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। राज्य सरकार वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी को लेकर अपनी जिम्मेदारी की ओर पूर्णतया सजग है और मादक पदार्र्थों और अवैध शराब के विकार को खत्म करने में भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी, अपराधियों  को हतोत्साहित करने तथा मादक पदार्थों और अवैध शराब की बिक्री, उत्पादन और तस्करी में संलिप्त पाए जाने वाले अपराधियों  और शरारती  तत्वों के खिलाफ  सरकार प्रयन्त सुनिश्चित करती रहेगी। ऐसे तत्वों के खिलाफ  अनुकरणीय, त्वरित, कठोर तथा विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।  सरकार अवैध शराब और मादक पदार्थों से सम्बन्धित विकारों से युवा वर्ग को दूर रखने के लिए नियमित तौर पर शिक्षित करती रहेगी। 
Posted by: | Posted on: March 13, 2018

क्राईम ब्रांच बडखल ने दो आरोपियों को दबौच स्नैचिंग की 3 वारदात सुलझाई

पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश व डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह के नेतृत्व पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी एस.आई अनिल छिल्लर व उनकी टीम के ए.एस.आई सुरेश मलिक, एच.सी भूपेंदर सोनी, एच.सी नरेंद्र, एच.सी महेश, ई.ए.एस.आई हरीश व सिपाही रविन्द्र ने सराहनीय कार्य करते हुए दो मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार कर तीन वारदातो को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किये गए आरोपियों का विवरणः-

1. कुनाल पुत्र सुभाष चंद निवासी मकान नं0 8016 नंगला इन्कलेव पार्ट-2फरीदाबाद

2. अर्जुन पुत्र सुरेश निवासी मकान नं0 559 60 फिट रोड पर्वतीया कालोनी फरीदाबाद।

सुलझाई गई वारदातः-

1. थ्प्त् छव 198 क्ज 09.03.18 न्ध्े 379

2. थ्प्त् छव 199 क्ज 10.03.18 न्ध्े 379

3. थ्प्त् छव 686 क्ज 19.12.17 न्ध्े 379

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि ये दोनों आरोपी नशे के आदि है दोनो अपनी बाइक पर सवार होकर रात के समय राह चलते हुए फोन पर बात करते हुए राहगीर से फोन छीन्न कर फरार हो जाते थे और स्नैच किये हुए फोन को 500/1000 रुपये में रिक्सा चालक, ऑटो चालक या रेहड़ी वाले को बेच देते थे। और उन पैसों से नशा करते है। आरोपियो से तीन मोबाईल फोन ओपो व 8 अन्य महंगे फोन बरामद किये गए है जिनको 102 सी.आर.पी.सी के तहत कब्जे में लिया गया है व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।

 

Posted by: | Posted on: March 12, 2018

क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल ने ए.टी.एम पर ठग्गी करने वाले भगोडे आरोपी को दबौचा

( विनोद वैष्णव/ ब्रजेश भदौरिया )।पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशानिर्देश व डीसीपी श्री सुखबीर सिंह के नेतृत्व में प्रभारी क्राइम ब्रांच सेंट्रल जोन निरीक्षक जितेंद्र कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई विजय, ए.एस.आई उमर सिंह, ए.एस.आई संजीव, सिपाही खालिद, सिपाही अजमर सिंह ने सराहनीय काम करते हुए ए.टी.एम पर ठग्गी करने वाले भगोडे आरोपी को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपी का ब्यौराः-

शाहरुख पुत्र मुबीन गांव घघोट पुलिस स्टेशन चांट डिस्ट्रिक्ट पलवल।

सुझाई गई वारदातः-

1-Fir no 952/17 U/S 406]420 ipc Ps Sec&7 Fbd

2- Fir No & 601/17 U/S 406]420 ipc  Ps Saran Fbd

3- Fir No& 416/17 U/S 406 ]420 ipc Ps Mujsear

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफतार किया गया है। आरोपी शाहरुख पुत्र मुबीन अपने साथी समीर/मुस्तकीम के साथ मिलकर ए.टी.एम से पैसे निकलवाने वालो से एटीएम बदलकर उनके साथ फ्रॉड करते थे। आरोपी समीर को पहले पकड़ा जा चुका है। आरोपी शाहरुख इन केसों में फरार चल रहा था।

Posted by: | Posted on: March 12, 2018

हरियाणा मतलब ‘‘हरियाली‘ – पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों

पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों ने चंदावली गांव के एरिया में सै0 69 आई.एम.टी स्थित थाना सदर बल्लबगढ की नवनिर्मित बिल्डिंग में त्रिवेणी पेड़ लगाकर पोधा रोपण की शुरूआत की। पुलिस अधिकारियों के अलावा करीब 81 गांवों के सरपंचों ने भी लगाए पेड़।पौधा रोपण के मौके पर  सुखबीर सिंह डी.सी.पी क्राईम,  विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक/बल्लबगढ़, एस.डी.एम बल्लबगढ श्री अमरदीप जैन, ए.सी.पी तिगांव श्री बलबीर ंिसह, एक्स.ई.एन नरेश कुमार, जई समशेर सिंह, व थाना सदर बल्लबगढ एस.एच.ओ अशोक वर्मा, थाना शहर बल्लबगढ एस.एच.ओ प्रीतपाल, थाना तिगांव एस.एच.ओ वरूण दहिया, थाना छायसा एस.एच.ओ महेन्द्र कुमार, चंदावली गांव के सरपंच सहित बल्लबगढ जोन के करीब 81 गांवो के सरपंच व आई.एम.टी एरिया के आर.डब्लू के प्रदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थें।पुलिस आयुक्त  ने मौजूद सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अपने जीवन में पेड लगाने से इतनी खुशी मिलती है जिसको मै ब्यान नही कर सकता। बड़, पीपल, नीम इत्यादि पेडो की उम्र बहुत अधिक होती है। यह पेड हमारी कई पीढिया देखते है और अनेकों जीव, जन्तु, पक्षी इनपर अपना जीवन यापन करते है।उन्होने कहा कि पेड़ हमारी सृष्टि/प्रकृति को बनाए रखते है पेड/पोधे हमारी जिन्दगी में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते है। यह पर्यावरण को बचाते है। पेड हमारी जिन्दगी का अमूल्य हिसा है। हर इंसान को अपने जीवन में बड,पीपल, नीम इत्यादि का पेड जरूर लगाना चाहिए।उन्होने मौजूद सभी लोगो से निवेदन किया कि लोग धरना प्रदर्शन के दौरान पेड काट देते है और रोड पर डाल देते है जोकि सरासर गलत है पेड हमारी हमारी आने वाले पीढी के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह हमारे जीवन का हिस्सा है इसे नष्ट ना करें।उन्होने कहा कि फरीदाबाद में ज्यादा इंडस्ट्रियल एरिया होने की वजह से यहा पेडो की काफी कमी है अगर हम आज पेड लगाते है तो 10 साल बाद फरीदाबाद शहर भी हरा भरा होगा है। इसी के चलते उन्होने पिछले 10 दिनों से सभी थाना/चोकी में पेड लगाने के आदेश भी दिए हुए है।डी.सी.पी ट्रैफिक/बल्लबगढ श्री विरेन्द्र विज ने बताया कि पुलिस आयुक्त मोहदय पेडों से बहुत प्यार करते है। उन्होने हिसार में भी पेड लगाने के प्रति काफी लोगो को प्ररित किया है। हिसार में उन्होने पब्लिक की मदद से करीब 21 हजार पौधे रोपण किए है व खुद भी करीब 100 से अधिक त्रिवेणी लगा चुके है।वहा पर मौजूद करीब 81 गावों के सरपंचों ने थाना सदर बल्लबगढ की नवनिर्मित बिल्डिंग में पोधा रोपण कर कहा कि पुलिस आयुक्त द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम है। हम इससे प्रेरित हुए है। और हम अपने गांव में भी लोगो को पेड़/पोधा रोपण करने के बारे में प्रेरित करेंगें ताकि अपने शहर के साथ-साथ अपनी प्रकृति को और भी खुबसूरत बनाया जा सकें।

Posted by: | Posted on: March 11, 2018

विशेष अभियान के तहत चेकिंग के दौरान 2489 वाहनों के काटे चालान

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव/ ब्रजेश भदौरिया )  :- श्रीमान पुलिस पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो IPS के आदेशानुसार अपराध पर अंकुश लगाने संदिग्ध की धरपकड़ और पुलिस की प्रजेंस रोड पर बढ़ाने के मकसद से पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।पर्यवेक्षण अधिकारी की देखरेख में सभी थाना चौकी व यातायात पुलिस के द्वारा Black फिल्म, विदाउट नंबर प्लेट ,विदाउट आरसी, विदाउट डॉक्यूमेंट, एक्सपायरी वाहन, विदाउट हेलमेट व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अन्य धाराओं के अंतर्गत उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 मार्च को कुल 2489 वाहनों के चालान काटे गए जो इस प्रकार है

विदाउट हेलमेट 1371

विदाउट नंबर प्लेट 172

ट्रिपल राइडिंग 40

Black फिल्म 107

अंडर एज ड्राइविंग 2

अंडर एज के द्वारा के द्वारा गाड़ी चलवाना 2

ड्राइविंग विदाउट पोलूशन 49

डेंजरस ड्राइविंग 11

यूज ऑफ मोबाइल फोन वाहील ड्राइविंग 18

ओवर स्पीड 20

ड्रंकन ड्राइविंग 9

प्रेशर होरन 2

कैरिंग पर्सन इन कमर्शियल व्हीकल 2

अन्य चालन 723

15 डी एल 3 महीने के लिए रद्द किए गए।