फरीदाबाद( विनोद वैष्णव/ ब्रजेश भदौरिया ) :- श्रीमान पुलिस पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो IPS के आदेशानुसार अपराध पर अंकुश लगाने संदिग्ध की धरपकड़ और पुलिस की प्रजेंस रोड पर बढ़ाने के मकसद से पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।पर्यवेक्षण अधिकारी की देखरेख में सभी थाना चौकी व यातायात पुलिस के द्वारा Black फिल्म, विदाउट नंबर प्लेट ,विदाउट आरसी, विदाउट डॉक्यूमेंट, एक्सपायरी वाहन, विदाउट हेलमेट व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अन्य धाराओं के अंतर्गत उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 मार्च को कुल 2489 वाहनों के चालान काटे गए जो इस प्रकार है
विदाउट हेलमेट 1371
विदाउट नंबर प्लेट 172
ट्रिपल राइडिंग 40
Black फिल्म 107
अंडर एज ड्राइविंग 2
अंडर एज के द्वारा के द्वारा गाड़ी चलवाना 2
ड्राइविंग विदाउट पोलूशन 49
डेंजरस ड्राइविंग 11
यूज ऑफ मोबाइल फोन वाहील ड्राइविंग 18
ओवर स्पीड 20
ड्रंकन ड्राइविंग 9
प्रेशर होरन 2
कैरिंग पर्सन इन कमर्शियल व्हीकल 2
अन्य चालन 723
15 डी एल 3 महीने के लिए रद्द किए गए।