चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव )| हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन को जानकारी दी कि फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ बस अड्डïे को एक मल्टीमॉडल ट्रांजिट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। पंवार प्रश्नकाल के दौरान पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर सदन में बोल रहे थे। उन्होंने जानकारी दी कि बस अड्डïा लगभग 74.75 एकड़ में विकसित किया जाएगा, जिसमें से पांच एकड़ जमीन मैट्रो व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लिए उपलब्ध करवाई गई है। 20 एकड़ जमीन में यह मल्टीमॉडल ट्रांजिट सेंटर स्थापित करना प्रस्तावित है।
बल्लभगढ़ बस अड्डïे को एक मल्टीमॉडल ट्रांजिट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा
