क्राइम
now browsing by category
राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में फिर से मजबूत बनकर उभरेगी कांग्रेस : राजेंद्र शर्मा

फरीदाबाद Vinod vaishnav । पंडित राहुल गांधी के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा के बाटा चौक स्थित कार्यालय पर लड्डू बांटे गए और उनकी नियुक्ति को पार्टी हित में करार दिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पं. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि श्री गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से जहां समूचे देश के कांग्रेसियों में एक नए जोश का संचार हुआ है वहीं गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस देश फिर से मजबूत बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार श्रीमती सोनिया गांधी ने दो दशकों तक कांग्रेस पार्टी को सींचा है, उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए श्री गांधी कांग्रेस को भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मजबूत बनाएंगे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एस.एल. शर्मा, रेनू चौहान, गोल्डी बरेजा, गोपीचंद, जयकिशन सिंह मौजूद थे। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसजनों का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में एक नए युग की शुरुआत हुई है और देश की जनता उन्हें भावी प्रधानमंत्री के रुप में देख रही है क्योंकि आज देश-प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है। जनता ने भाजपा को पिछले चुनावों में जिस उम्मीद से वोट देकर सत्तासीन किया था, सरकार ने किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया और आज हर वर्ग का लोग भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्राहि-त्राहि कर रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा ने पिछले चार साल में विकास तो किया नहीं बल्कि देश को जाति-धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस फिर से चुनावों में भारी बहुमत से जीतकर आएगी और देश के विकास में नए आयाम स्थापित करेगी तथा देश को जातिवाद, धार्मिक मतभेद और जुमलेबाजों से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर डा. ओमबीर, धर्मेन्द्र, संजय, मगगू सरदार, मनीष, आजाद खान, छोटे खान, हरकेश कुमार, आशा राम, विजयराज शर्मा, मनोज शर्मा, गिर्राज, सुभाष, प्रदीप, बाबूलाल, सुधा, नंदलाल, रोहताश, किरण घनश्याम, फिरोज आदि अनेकों गणामन्य लोग मौजूद थे।
पलवली हत्याकांड के आरोपियों के साथ न बरती जाए नरमी : सुरेन्द्र शर्मा

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । पुलिस द्वारा पलवली हत्याकांड के आरोपियों को लेकर कोर्ट में पेश की जाने वाली एसआईटी रिपोर्ट को लेकर प्रकाशित खबर के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली के नेतृत्व में जिला उपायुक्त विक्रम कपूर से भेंट की और उनसे मांग की, कि पलवली हत्याकांड के किसी भी आरोपी को बख्शा न जाए। इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली के साथ पं. विजेन्दर, घीसाराम, छाजू, भीम, रघुबर, नरेन्द्र, रवि, नन्द, किशोर, गोकल, राजकंवर, ललित, गिरिराज, दुली व प्रवीण सहित सभी ग्रामीणों ने अखबार में छपी खबर के मुताबिक चार्जशीट में कुछ आरोपियों के नाम निकालने को आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस उपायुक्त विक्रम कपूर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस प्रकार की किसी भी खबर का खंडन किया, जिसमें चार्जशीट में आरोपियों के नाम हटाने की बात कही गई है। इसके बाद पीडि़त पक्ष के लोग बल्लभगढ़ के विधायक पं. मूलचंद शर्मा के भाई टिपरचंद से मिले और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर पं. टिपरचंद ने आश्वासन दिया कि पलवली जैसा जघन्य हत्याकांड भयावह है और इस केस में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा

फरीदाबाद Vinod vaishnav | छुट्टी के दिन बच्चे खेलना पसंद करते हैं लेकिन इन बच्चों ने खेल की बजाए अपने सेक्टर की सफाई का जिम्मा लिया है। इसी जज्बे के साथ फरीदाबाद विधानसभा के सभी 254 पार्क क्लीन और ग्रीन हो सकें इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ये विचार सेक्टर 15 आरडब्लयू ए के प्रधान संजय बत्रा ने सेक्टर में सफाई अभियान के दौरान व्यक्त किए । संजय बत्रा की अगुवाई में सेक्टर 15 के पार्कों में स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां संजय बत्रा समेत सभी आरडब्ल्यूए सदस्यों ने भी खुद सफाई की। संजय बत्रा क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के फाउंडर भी हैं जो फरीदाबाद विधानसभा में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से पार्कों में सफाई और पौधारोपण अभियान चला रही है। उन्होने कहा कि सेक्टर 15 के पार्कों को रोल मॉडल के तौर पर विकसित करने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और इसमें कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का पूरा समर्थन आरडब्ल्यूए और उनकी फाउंडेशन के साथ है। उन्होने स्वच्छता अभियान में बच्चों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि स्कूली बच्चे सही मायने में स्वच्छता के ब्रैंड एम्बेसडर हैं । इस अभियान में आरडब्ल्यूए से समर्थ खन्ना, मोहन सिंह, निर्मल समेत कई आरडब्ल्यूए सदस्य स्कूली बच्चे और स्थानीय निवासी शामिल रहे।
बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के प्रधान बने :- विनोद मित्तल

बल्लबगढ़, 9 दिसम्बर( विनोद वैष्णव )। बल्लभगढ़ में बल्लभगढ़ प्रेस क्लब का गठन किया गया, जिसका प्रधान पत्रकार विनोद मित्तल और महासचिव जोगिंदर रावत को चुना गया।
बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह महल में आयोजित प्रेस क्लब के गठन में कई समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों तथा वेब पोर्टलों के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। सभी ने सर्वसम्मति से जी न्यूज के पत्रकार विनोद मित्तल को प्रधान जबकि इंडिया न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार जोगिंदर रावत को महासचिव चुना। पत्रकारों ने पत्रकार सुरेश बंसल को संरक्षक, अशोक जैन को चैयरमेन चुना जबकि उपप्रधान के लिए ओमदेव शर्मा को चुना गया। कोषध्यक्ष पद के लिए राजेंदर दहिया, सचिव बिजेन्दर फौजदार को चुना|
क्लब के महासचिव जोगिंदर रावत ने बताया की कार्यकारिणी सदस्यों की सूची बाद में जारी की जाएगी। इस मौके पर हरेन्दर नागर, प्रेम खान, मनोज राजपूत तथा रुपेश कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे। क्लब के प्रधान विनोद मित्तल ने इस मौके पर कहा कि पत्रकारों के हितों और उनके कल्याण के लिए वे सरकार और प्रशासन से तालमेल बनाकर उनके हितों को ध्यान में रखेंगे।