शरद फाउंडेशन ने भिक्षावृति के खिलाफ छात्रों के बीच में जागरूकता अभियान चलाया :- डॉ हेमलता शर्मा

Vinod Vaishnav | शरद फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ हेमलता शर्मा ने आज राजकीय विद्यालय एन आई टी 3 में , राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के सयोजक सुशील कनवा के सहयोग से आज राजकीय स्कूल के छात्रों में जागरूकता अभियान चलाया और उन्होंने ने भिक्षावृति के खिलाफ यह अभियान पुरे फरीदाबाद में जगह जगह चलाने के इस अभियान की शरुवात भी की | ट्रस्टी डॉ हेमलता शर्मा ने बताया की 375 बच्चे निशुल्क स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत 30 ट्रेड में काम सीख रहे हे | इस आयोजन में बच्चो से भिक्षावृति पर सवाल जबाब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और छात्रों ने अनेक प्रकार से अपने अपने जवाब दिए | डॉ हेमलता शर्मा ने कहा की भिक्षावृति हमारे देश और समाज के लिए एक ऐसा विषय बन कर रह गया हे जिसपर किसी का ध्यान ही नहीं जाता हे | और कही ना कही भिक्षावृति को हम ही बढ़ावा देते हे ,और सामाजिक कोढ़ को बढ़ावा तब तक मिलता रहेगा जब तक हम इन्हे भीख देते रहेंगे |
भिक्षावृत्ति एक कानूनी अपराध है और अनजाने में हम एक अपराधी स्वयं भी होते हैं यदि आर्थिक रूप से हम भेज देते हैं हमारे भीख देने की वजह से बाल अपराध को प्रोत्साहन मिलता है हमारे समाज में भिक्षावृत्ति विकराल रूप धारण करती जा रही है और यदि आज भी हम इसकी रोकथाम के लिए जागरुक नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं कि हमारे देश के महत्वपूर्ण मानव संसाधन अनुपयोगी हो जाएंगे शरद फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ हेमलता ने दावा किया है कि इसने काम में आप सभी हिस्सा लें और हमारा साथ दें शरद फाउंडेशन ने कहा कि भिक्षा मांगने वाले लोगों के पुनर्वास के कार्य में आप सभी तत्पर लगे और इन भिक्षा मांगने वाले बच्चे एवं लोगों को समाज और देश की प्रगति हेतु सभी को जागरूक होकर देश में भिक्षावृति को समाप्त करने का प्रयास करें | इस मोके पर पूजा शर्मा , एडवोकेट पंकज पराशर एवं स्कूल के टीचर एवं छात्र मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *