Error loading images. One or more images were not found.

हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: 7 months ago

एक्यूरेट कॉलेज ऑफ लॉ, ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानव गरिमा और समानता उत्सव का आयोजन

ग्रेटर नोएडा (विनोद वैष्णव) : एक्यूरेट कॉलेज ऑफ लॉ, ग्रेटर नोएडा ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 1948 में पारित “मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा (यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स- UDHR)” की 76वीं वर्षगांठ का महत्व रेखांकित किया गया। इस वर्ष की थीम, “Our Rights, Our Future, Right Now (हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी)” पर आधारित यह आयोजन मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें लागू करने की आवश्यकता पर केंद्रित रहा।


कार्यक्रम में “मानव गरिमा और न्याय बनाए रखने में वैश्विक एकता” पर एक विशेष व्याख्यान दिया गया। इसके साथ ही, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, और संगीत प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और विचारशीलता प्रदर्शित की। इन गतिविधियों ने मानवाधिकारों की अवधारणा को गहराई से समझाने और उसके प्रति जागरूकता फैलाने में योगदान दिया।


विधि संस्थान के निदेशक डॉ0 अजय कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में ‘मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा’ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “मानवाधिकार केवल अधिकार नहीं हैं, यह हमारी गरिमा और स्वतंत्रता के प्रतीक हैं। वर्तमान समय में इनकी रक्षा करना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए न्याय, समानता और सम्मान आधारित समाज का निर्माण हो सके।”
कार्यक्रम के दौरान, संस्थान के प्रबंध निदेशक दीपक शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि “यह अवसर हमें मानवाधिकारों के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। मैं सभी प्रतिभागियों को बधाई देता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे सफल बनाया।”


इस कार्यक्रम में डॉ0 सपना सिंह, विकास कुमार, श्वेता गुप्ता, अंजलि, गरिमा, विनीता झा सहित सभी शिक्षकों, स्टाफ और बी0ए0एलएल0बी0 एवं एलएल0बी0 के विधि छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्वेता गुप्ता ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और छात्रों के योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल मानवाधिकारों की समझ बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि छात्रों को सामाजिक न्याय और समानता के प्रति अधिक जागरूक बनाने में भी सफल रहा। सभी ने मानवाधिकारों के संरक्षण और उनके प्रचार-प्रसार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

Posted by: | Posted on: 7 months ago

शताब्दी महाविद्यालय में एचआईवी एड्स पर जागरूकता रैली

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : एचआईवी एड्स दिवस पर डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा इस रोग से जुड़े कलंक और परस्पर भेदभाव को मिटाना रहा। युवा रेड क्रॉस सदस्यों के साथ एनएसएस और एनसीसी के छात्रों ने भी रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने युवा रेड क्रॉस, एनसीसी और एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों को इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों में भाग लेने और एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी फैलाने के लिए प्रेरित किया।

रैली महाविद्यालय के गेट से शुरू होकर शहर के प्रमुख इलाकों से गुजरी जिससे समुदायों के साथ अधिकतम दृश्यता से जुड़ाव सुनिश्चित हुआ। प्रतिभागियों ने एचआईवी एड्स जागरूकता पर प्रभावशाली नारे और संदेश वाले बैनर, तख्तियां और पोस्टर रखे। नारों के जरिये एड्स के प्रति जरूरी शिक्षा, रोकथाम और समावेशिता के महत्व पर जोर दिया गया। इस मौके पर डॉ जितेंद्र ढुल, दिनेश कुमार, कविता शर्मा, नेत्रपाल सैन, ओमिता जोहर के साथ अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: 7 months ago

जी.बी.एन. सीनियर सेकेंडरी, 21डी विद्यालय में क्रिसमस कार्निवल की मची धूम

जी. बी. एन. सीनियर सेकेंडरी, 21 डी विद्यालय में क्रिसमस कार्निवल की मची धूम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : भारत देश विविधताओँ से भरा हुआ है। यह अपने अंदर अनेकता में एकता को समेटे हुए है। इसी को चरितार्थ करते हुए जी. बी. एन. सीनियर सेकेंडरी, 21 डी विद्यालय में अत्यंत मनोरंजकपूर्ण तरीके से क्रिसमस कार्निवल मनाया गया। इस उत्सव के दौरान, विद्यालय के छात्रों ने क्रिसमस के अवसर पर एक अद्वितीय और मनोहारी वातावरण तैयार किया। विद्यालय के परिसर में बढ़ती उत्साही भीड़ ने छात्रों और अध्यापकों का मनोबल बढ़ाया।

विद्यालय की प्रेरणा स्त्रोत निदेशिका श्रीमती अनीता सूद जी और कर्मठ प्रधानाचार्या डॉ निशा शर्मा जी ने सभी बच्चों तथा अभिभावकों को क्रिसमस एवं आने वाले नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एक बार फिर प्रधानाचार्या ने छात्रों के समक्ष सशक्तिकरण और विकास से संबंधित बातें साझा कीं। उन्होंने कहा, “इस उत्सव के माध्यम से हम न केवल हमारी संस्कृति और एकता को मजबूती से बनाए रखते हैं, बल्कि हमारे छात्रों को भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने आत्मविकास के लिए प्रेरित करते हैं। स्कूल के परिसर में बढ़ती उत्साही भीड़ ने विद्यालय की रौनक में चार चाँद लगा दिए। नन्हें- मुन्ने बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।

विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने सजीव नृत्य और गीतों का प्रदर्शन किया। क्रिसमस के अवसर पर क्रिसमस कार्ड, जिंगल बैल, सांता क्लॉज, फेस मास्क, स्नो मैन , लकी ड्रॉ, टैटू कॉर्नर, जादू का खेल, सेल्फी कॉर्नर आदि अनेक गतिविधियां हुईं। यह क्रिसमस कार्निवल स्कूल के छात्रों के बीच साझेदारी, सांता क्लॉज़ की मुस्कान और समृद्धि के पर्व का सफल आयोजन रहा।

Artificial Intelligence किस प्रकार शिक्षा को बदल रही है : KCM PUBLIC HIGH SCHOOL की प्रिंसिपल से

Posted by: | Posted on: 7 months ago

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन

शताब्दी महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं को नेतृत्व और नागरिक जीवन में शामिल करने के आवाहन की पहल पर डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 का कार्यक्रम आयोजित किया गया | महाविद्यालय के विकसित भारत प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन और निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की विषयवस्तु ‘विकसित भारत – नव भारत’ रही | जिला उच्च शिक्षा अधिकारी और राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुनिधि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं जिन्होंने छात्रों को समझाया कि किस तरह एक व्यक्ति भी विकसित भारत के उद्देश्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने युवाओं को ऊर्जा का स्रोत बताया और उन्हें राष्ट्र को एक नई दिशा व दशा देने का माध्यम बताया | इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण पीपीटी प्रेजेंटेशन, पोस्टर मेकिंग, विकसित भारत-नवभारत विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, मधुर गायन प्रदर्शन, देशभक्ति कविता और सांस्कृतिक नृत्य रहे। पत्रकारिता विभाग के छात्रों द्वारा तैयार एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से स्वतंत्रता के बाद से अब तक और आने वाले वर्षों में भारत किस प्रकार उत्कृष्टता प्राप्त करेगा, इस पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को उनके प्रयासों के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। छात्रों ने कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. अर्चना सिंघल और उप नोडल अधिकारी डॉ. बिंदु रॉय को अपनी प्रतिभा दिखाने और मंच देने के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. इमराना खान, डॉ. रश्मि,रतूड़ी, शिखा राघव, प्रिया यादव एवं रचना कसाना ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा इनके मार्गदर्शन एवं निर्देशन में परास्नातक एम कॉम, एमए व एमएससी के छात्रों को इसमें शामिल किया गया | विद्यार्थियों ने अपने कौशल एवं नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। कार्यक्रम में लगभग एक सौ पचास छात्र शामिल हुए।

मंत्री राजेश नागर ने किया गुर्जर महोत्सव के पोस्टर का विमोचन

Posted by: | Posted on: 7 months ago

डीएवी शताब्दी में शोध कार्य पर 7 दिवसीय एफडीपी का आयोजन

डीएवी शताब्दी में शोध कार्य पर सात दिवसीय एफडीपी का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में शोध कार्य पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन रिसर्च कमेटी द्वारा आइक्यूएसी के तत्वावधान में किया जा रहा है। कॉलेज के लगभग 70 शिक्षक इसमें सक्रिय भागीदारी ले रहे हैं। इसका उद्देश्य शिक्षकों को शोध के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों, उपकरणों और पद्धतियों से परिचित कराना और उन्हें उच्च गुणवत्ता के शोध कार्य हेतु प्रेरित करना है।


कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ अर्चना भाटिया द्वारा किया गया, जिन्होंने शोध के महत्व और आज के शैक्षणिक परिवेश में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों को अनुसंधान-उन्मुख शिक्षण की ओर प्रोत्साहित किया।

एफडीपी प्रथम दिवस का विषय ‘चैट जीपीटी द्वारा शोध शीर्षक और रीसर्च गैप की पहचान करना तथा लिटरेचर रीव्यू करना व शोध में उचित शोध शीर्षक की पहचान करना : एक महत्वपूर्ण चरण’ रहा। डीएवी कॉलेज में आयोजित एफडीपी में इस विषय पर गहराई से चर्चा की। आज के विषय के वक्ता एसिस्टेंट प्रोफेसर दिनेश रहे जो बीसीए डिपार्टमेंट के डीन भी हैं।
इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ इमराना और डॉ निशा सिंह ने अपनी कार्यकारिणी समिति के सदस्यों डॉ मीनाक्षी हुड्डा और डॉ रश्मि रतूरी के सहयोग से आयोजित किया।रिसर्च कमेटी की कंवीनर डॉ बिंदु व आइक्यूएसी कनविनर डॉ् जितेन्द्र ढुल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: 7 months ago

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में श्रीमद्भगवद्गीता पर 10 दिवसीय शिक्षक एवं छात्र विकास कार्यक्रम का समापन सत्र

श्रीमद्भगवद्गीता पर 10 दिवसीय शिक्षक एवं छात्र विकास कार्यक्रम का समापन सत्र

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : एनआईटी -3 स्थित डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के आध्यात्मिक क्लब द्वारा श्री कृष्ण परम धाम मंदिर, फरीदाबाद और इस्कॉन मंदिर, दिल्ली के सहयोग से आयोजित 10 दिवसीय शिक्षक एवं छात्र विकास कार्यक्रम का आज सफतापूवक समपन्न हुआ | इस्कॉन राष्ट्रीय संचार के निदेशक व मुख्य वक्ता वृजेंद्र नंदन दास जी ने श्रीमद्भगवद्गीता के 18वें अध्याय पर अपने प्रवचन से दर्शकों को बांधे रखा। उन्होंने इस बारे में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की कि कैसे गीता की शिक्षाएँ नेतृत्व और व्यक्तिगत विकास में युवा व्यक्तियों का मार्गदर्शन कर सकती हैं। मुख्य अतिथि डॉ. सरोज साहनी ने ‘दैनिक जीवन में भगवद्गीता के अनुप्रयोग’ पर एक ज्ञानवर्धक भाषण दिया। समापन सत्र आंतरिक शांति विकसित करने तथा समाज में श्रीमद्भगवद्गीता के आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाने तथा मन को सशक्त बनाने और आत्मा को समृद्ध बनाने के उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल रहा।

कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता व मानव समाज प्रेरणा विशेषज्ञ शिवांशु सिंह के साथ जीवा आयुर्वेद और शिक्षा के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, ज्योति संग और आपराधिक वकील सोनिया शर्मा, डेटा वैज्ञानिक पुष्कर श्रीवास्तव, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अनुज सक्सेना, रामजस कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर पवन कुमार, जेबीएस टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक रॉबिन बत्रा, कंप्यूटर वैज्ञानिक सुरेश शर्मा और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अनुज रुहेला सहित कई अन्य दिग्गज वक्ताओं ने योगदान दिया।सभी वक्ताओं ने गीता के प्रत्येक अध्याय में वर्णित विभिन्न अवधारणाओं की बहुत व्यापक प्रस्तुति दी।

महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने कार्यक्रम के सफल समापन के लिए संयोजिका डॉ सोनिया नरूला और आयोजक स्वयंसेवी छात्र टीम के साथ तकनीकी टीम इ.एच. अंसारी व एलुमुनी हरिओम को बधाई दी समापन सत्र एक विशेष सत्र में साठ से अधिक जिज्ञासु आध्यात्मिक साधकों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में उनकी भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं।

Posted by: | Posted on: 7 months ago

IZYF24 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी के साथ डीएवी सेंटेनरी कॉलेज ने जीते 14 पुरस्कार

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी सेंटेनरी कॉलेज की टीम इमा ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित इंटर जोनल यूथ फेस्ट में कुल पंद्रह पुरस्कार जीते। बीएजेएमसी तृतीय वर्ष के छात्र दर्शन ने ताजेमारो किरदार के लिए हिंदी वन एक्ट प्ले श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब हासिल किया। कॉलेज ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, एकल नृत्य महिला, हरियाणवी समूह नृत्य, संस्कृत श्लोक और हिंदी नाटक में द्वितीय पुरस्कार के साथ भजन/गज़ल, क़व्वाली, हिंदी कविता, पंजाबी कविता, हरियाणवी कविता, पेंटिंग, शास्त्रीय नृत्य, फोटोग्राफी, और पश्चिमी वाद्ययंत्र श्रेणी में तृतीय पुरस्कार जीते।

महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. अर्चना भाटिया ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों और शिक्षकों को बधाई दी जिनके अथक प्रयासों और समर्पण ने इसे बड़ी सफलता दिलाई। डॉ. भाटिया ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा महोत्सव में कॉलेज के प्रदर्शन में साल-दर-साल बढ़ोतरी आप सभी छात्रों और शिक्षकों की मेहनत को प्रमाणित करती है | हमें अपनी उपलब्धियों को और आगे लेकर जाना है और इसके लिए महाविद्यालय प्रबंधन आगे भी आपकी मदद करता रहेगा | इस अवसर पर इमा कोऑर्डिनेटर डॉ. जीतेन्द्र ढुल, इमा डिप्टी डीन आरती कुमारी के साथ इमा टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे जिन्होंने छात्रों की कला को निखारने में अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन किया |

Posted by: | Posted on: 7 months ago

Pt. L.R. College of Technology में भोबिलिटी सॉफ्टवेयर कंपनी ‌द्वारा “ज्ञानबटुआ” परियोजना के तहत AI (Artificial Intelligence) पर कार्यशाला का आयोजन

भोबिलिटी सॉफ्टवेयर कंपनी ‌द्वारा "ज्ञानबटुआ" परियोजना के तहत AI (Artificial Intelligence) पर कार्यशाला का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : मोबिलिटी सॉफ्टवेयर कंपनी ‌द्वारा “ज्ञानबटुआ परियोजना के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उ‌द्देश्य छात्रओं को AI की मदद से ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा प्राप्त करने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराना था।

कार्यशाला में मोबिलिटी कंपनी के निदेशक गौरव कथूरिया और आकाश गेहलोत ने पीटी एलआर कॉलेज ऑफ टेक्नॉलॉजी के निदेशक र.पी. आये और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी सुनिता खुराना के साथ मिलकर एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत दोर्नी संस्थाओं ने एक “केंद्र ऑफ एक्सीलेंस” (COE) स्थापित करने का निर्णय लिया, छाबै को ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा प्रदान करेगा।

कॉलेज के निर्देशक आर.पी. आर्य ने छापी को मार्गदर्शन करते हुए बताया कि AI आज के समय में कितना महत्वपूर्ण हो गया है और इसके बढ़ते उपयोग के कारण कैसे यह सभी क्षेत्रों मैं. जैसे इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, आदि में सक्रिय रूप से उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने छात्री को AI के जरिए अपने कौशल को और भी उन्नत करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यशाला की आयोजक और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी सुनिता खुराना ने छारों को बेहतर करियर बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों को यह बताया कि AI के उपयोग से किस प्रकार वे अपनी नौकरी के अवसरी को बढ़ा सकते हैं और एक बेहतर करियर बना सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज और मोबिलिटी कंपनी मिलकर छारों को उ‌द्योग के अनुसार आवश्यक प्रशिक्षण देंगे, ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सके।

कार्यशाला में कॉलेज के डीन ऑफ एकेडमिक्स ने भी छात्री को नवीनतम तकनीकी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया और उन्हें AI के क्षेत्र में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

यह कार्यशाला छत्री के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे AI और सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपने भविष्य को संवारने के नए रास्ते खोज सकेंगे। इस कार्यशाला को सफल बनाने में कॉलेज के सभी शिक्षकगण का पूर्ण सहयोग रहा।

Posted by: | Posted on: 7 months ago

म्यूच्यूअल फंड में निवेश की समझ को लेकर हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

म्यूच्यूअल फंड में निवेश की समझ को लेकर हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के वाणिज्य जीआईए विभाग द्वारा शेयर बाजार की जानकारी को लेकर विद्यार्थियों के लिए तीस घण्टे का प्रशिक्षण प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के व्याख्याता सी ए पंकज गोयल निवेश अनुसंधान विश्लेषक रहे। उन्होंने इस 27 सितंबर से चल रहे 30 घण्टे के एड ओन कोर्स के 20 घण्टों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में म्यूच्यूअल फंड से जुड़े अहम विषयों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए अपने पैसे का निवेश किस प्रकार करें कि वो मंहगाई के स्तर से ज्यादा कमाई कर सकें। म्यूच्यूअल फंड, एस आई पी में निवेश किस प्रकार करना चाहिए। म्यूच्यूअल फंड में पैसा लगाने के लिए स्कीनर एप्लीकेशन तथा स्टॉक एज के माध्यम से विद्यार्थियों को सिखाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के डीमेट खाते खुलवाए गए। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शेयर बाज़ार के बारे में गहन जानकारी हासिल की। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने विद्यार्थियों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सी ए गोयल जी के कार्य की सरहाना की। इस कार्यक्रम की कन्वीनर मैडम सुनीता डुडेजा एवम मैडम मीनाक्षी आहूजा (कोडिनेटोर), संयोजक श्री इ एच अंसारी तथा तकनीकी सहायक श्री प्रमोद कुमार रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जनवरी माह में भी यह 10 घण्टे का प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाएगा।

Posted by: | Posted on: 7 months ago

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब द्वारा स्वामी जी की के जीवन और उनकी शिक्षा पर आधारित एक लिखित परीक्षा कॉलेज की प्राचार्या महोदया डॉ अर्चना भाटिया तथा क्लब की संयोजिका डॉ अर्चना सिंघल के नेतृत्व में सफलता पूर्वक आयोजित की गई।

सहसंयोजिकाओं के रूप में नीति नागर, गार्गी शर्मा तथा तनुजा गर्ग ने भी इस परीक्षा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परीक्षा में कुल 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। क्लब के द्वारा इस प्रकार की परीक्षा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्र तथा छात्राओं में स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरक जीवन को आत्मसात करना है।