हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 7, 2018

हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन को अवगत करवाया

चंडीगढ( विनोद वैष्णव ) 7 मार्च- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री  कृष्ण कुमार बेदी ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन को अवगत करवाया कि सरकार विधवाआें की तर्ज पर विधुर पेंशन योजना भी लागू करेगी। यह मामला वित्त विभाग के पास विचाराधीन है।

        श्री बेदी आज प्रश्नकाल के दौरान निर्दलीय विधायक  रवीन्द्र मछरौली द्वारा विधुर पेंशन आरम्भ करने के बारे पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे।

        उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि 45 वर्ष से अधिक के विधुर, जिनके बच्चे हैं और उन्होंने पुनः विवाह नहीं किया है, को विधुर पेंशन दी जाएगी और शीघ्र ही इसके नियम एवं शर्तें तय कर ली जाएगी तथा पात्र व्यक्तियों से आवेदन मांगे जाएंगे।

*****

चंडीगढ, 7 मार्च- हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन को अवगत करवाया कि सरकार पंचकूला को स्लमफ्री बनाने पर गम्भीरता से कार्य कर रही है।

        वित्त मंत्री आज प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री ज्ञान चन्द गुप्ता द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे।

        उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि लगभग 40 एकड़ क्षेत्र में सार्वजनिक निजी भागीदारी पद्धति पर बहुमंजिली आवासीय इकाइयों का गठन किया जाएगा, जिससे राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी और खड़ग-मंगोली कॉलोनी का पुनर्वास किया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया जा रहा है और मैसर्ज जेएलएलपी प्राइवेट लिमिटेड को यह कार्य सौंपा गया है। बायोमीट्रिक सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है और इनमें 7263 लाभार्थियों की पहचान की गई है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग का पूरे हरियाणा को एकमुश्त सार्वजनिक निजी भागीदारी पद्धति पर स्लमफ्री बनाने का प्रस्ताव भी है।

        वित्त मंत्री ने सदन को इस बात की भी जानकारी दी कि वर्ष 1997 में जिन झुग्गी-झोंपड़ी वालों के पुनर्वास के लिए फ्लैट्स के निर्माण के लिए 2500 रुपये तथा वर्ष 2009 में 8500 रुपये प्रति परिवार जमा करवाए गए थे, उसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पंचकूला के विभिन्न इलाकों में 64.78 करोड़ रुपये की लागत से 2072 सस्ती आवासीय इकाइयों का निर्माण करवाया था, जिनमें से 100 यूनिट खाली हैं, जिनमें मद्रासी कॉलोनी से पहचान किए गए लाभार्थियों को आबंटित किया जाएगा।

*****

 

चंडीगढ, 7 मार्च- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि सरकार सोनीपत जिले के गन्नौर में लगभग 600 एकड़ क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बगवानी व सब्जी मार्किट विकसित करने पर पिछले 3 वर्षों से गम्भीरता से कार्य कर रही है और चीन की रंगीस की मण्डी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल गठित किया जा रहा है।

        श्री धनखड़ आज प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री कुलदीप शर्मा द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे।

        उन्होंने बताया कि जून 2012 में इस मण्डी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई थी, परंतु पिछली सरकार के अहंकार के कारण इसका परियोजना सलाहकार बीच में ही कार्य छोड़कर चला गया और यह मामला लटका रह गया। उन्होंने बताया कि इस मार्किट में विस्थापितों, कब्जाधारक तथा आबंटियों के पुनर्स्थापन के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने एक विशेष नीति बनाई है। लोक निर्माण विभाग की सड़क को बाहर, सिंचाई विभाग की बंद पड़ी समालखा माइनर की जमीन को मार्किट कमेटी को 4 नवम्बर 2016 को स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार, वन विभाग की 163 एकड़ जमीन भी 2 अगस्त 2016 को पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम के प्रावधान से मुक्त करने की स्वीकृति प्राप्त की गई है।

        श्री धनखड़ ने सदन को अवगत करवाया कि 5 विभागों के विशेषज्ञ इस महत्वकांक्षी परियोजना को सिरे चढ़ा रहे हैं। यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना होगी। इसी प्रकार, पिछली सरकार एग्रो मॉल के रूप में सफेद हाथी खड़े कर गई। खेती के सामान की बिक्री में कम लाभ होने के कारण वातानुकूलित मॉल्स में नहीं बिकता। भारत एक छोटा देश है और इसके किसान भी छोटे हैं।

        श्री धनखड़ ने निर्दलीय विधायक श्री जय प्रकाश के प्रश्न पर कलायत अनाज मण्डी से राष्ट्रीय राजमार्ग तक तथा कोलेखां से शिमला तक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा सड़क बनवाने का आश्वास भी सदन को दिया।

*****

चंडीगढ, 7 मार्च- हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन को अवगत करवाया कि गुरूग्राम नगर निगम आऊटडोर प्रचार नीति की अधिसूचना जनता से सुझाव मांगकर 30 जून 2017 को जारी की गई थी। इसका अंतिम प्रारूप तैयार किया जा रहा है।

        श्रीमती जैन आज प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री उमेश अग्रवाल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रही थीं।

        उन्होंने बताया कि नगर निगम की आय बढ़े, इसके लिए 69 सरकारी स्थल, रैपिड मैट्रो व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में नगर निगम को विज्ञापनों से 87.89 लाख रुपये, वर्ष 2015-16 में 40 लाख रुपये तथा वर्ष 2016-17 में 820.27 लाख रुपये की आय आऊटडोर प्रचार नीति के माध्यम से हुई थी।

*****

 

चंडीगढ, 7 मार्च- हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन को अवगत करवाया कि श्रम कल्याण बोर्ड व भवन व अन्य निर्माण कामगार बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों को सिलाई मशीन तथा अन्य कल्याणकारी योजनाएं तथा 10 रुपये में 5 स्थानों पर श्रमिकों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के लिए खोली गई कैंटीनों की सर्वोच्च न्यायालय ने प्रशंसा की है।

        वित्त मंत्री आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधायक श्री कुलदीप शर्मा द्वारा श्रमिकों के कल्याण के बारे उठाए गए मुद्दे पर सदन में बोल रहे थे।

        उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के द्वारा इन बोर्डों के 2000 करोड़ रुपये होने के बावजूद भी कल्याणकारी योजनाएं न चलाए जाने के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने आपत्ति दर्ज की थी।

        राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में विधायक श्री सुभाष बराला, श्रीमती लतिका शर्मा, निर्दलीय श्री जय प्रकाश, बसपा के श्री टेकचंद शर्मा, भाजपा के श्री मूलचंद शर्मा तथा श्री बख्शीश सिंह विर्क ने भी भाग लिया।

*****

चंडीगढ, 7 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि विपक्ष को तथ्यों को तोड़-मरोड़कर रखने की अपनी आदत छोड़नी होगी ताकि प्रदेश के लोग गुमराह न हों।

        मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधायक श्री कुलदीप शर्मा द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रकरण मामले में 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति के बारे उठाए गए मुद्दे पर सदन में बोल रहे थे।

        मुख्यमंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि उस दिन सायं 5ः30 बजे से 7ः30 बजे तक दो घण्टे सरकारी हाजिरी उनकी पंचकूला में दर्ज है। उस दिन वे कोर्ट परिसर, नागरिक अस्पताल भी गए और अधिकारियों के साथ बैठकें भी की थीं।

चण्डीगढ़, 7 मार्च – हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि सरकार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के प्रति सजग है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

        श्रीमती कविता जैन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां हरियाणा महिला आयोग की वैबसाइट hrymahilaayog.com का शुभारम्भ करने उपरांत बोल रही थी।

        हरियाणा महिला आयोग कीसदस्य श्रीमती रेणु भाटिया ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की हर विभाग की योजनाआें की जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध होगी।

        इस अवसर पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती प्रतिभा सुमन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती प्रीति भारद्वाज, सदस्य श्रीमती इन्दु यादव, नम्रता गौड, सोनिया अग्रवाल व सुमन सेठी भी उपस्थित थी।

चंडीगढ़, 7 मार्च- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने रानियां विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा आज विधानसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि रानियां कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य 10 अप्रैल 2019 तक पूरा होगा और वर्ष 2018-19 के दौरान इस महाविद्यालय के लिए बी.ए प्रथम वर्ष तथा बी.कॉम प्रथम वर्ष की कक्षाएं रानियां राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने सफीदों के विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि राज्य सरकार का खंड पिल्लू खेड़ा में स्नातक महिला महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव है।

श्री शर्मा ने एक विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य में राजकीय विद्यालयों के भवनों के निर्माण व मरम्मत के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 148.14 करोड़ रूपए की अनुदान राशि आबंटित की गई। उन्होंने बताया कि यह राशि योजना,गैर-योजना और एस.एस.ए के अंतर्गत दी गई है।

असंध के विधायक श्री बख्शीश सिंह विर्क द्वारा असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव बनसा, रटक, जानी तथा बालू के राजकीय उच्च विद्यालय का दर्जा बढ़ाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किए जाने के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन सभी स्कूलों में सर्वेक्षण करवाया जाएगा, विभागीय नियम व शर्तें पूर्ण होते ही अपग्रेड कर दिया जाएगा।

Posted by: | Posted on: March 6, 2018

दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। इंडियन नेशनल लोकदल की दिल्ली में 7 मार्च को किसान रैली की तैयारियों के लिए इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने रामलीला मैदान का दौरा किया। दुष्यंत चौटाला ने रैली स्थल का निरीक्षण किया और रैली स्थल पर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रामलीला मैदान में ही रैली की तैयारियों में लगे प्रभारियों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं को लेकर विचार विमर्श किया। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की मांगों और उनके अधिकारों को लेकर हरियाणा, दिल्ली व अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में लोग पहुंचेगे। भारी भीड़ के मुद्देनजर उन्होंने रैली आयोजन कमेटी के साथ इस बार पर गहन मंथन किया कि उनकी वजह से दिल्ली में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ा। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेश कार्यालय सचिव नक्षत्र सिंह मल्हान, दिल्ली प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता दिनेश डागर, इनेलो के वरिष्ठ नेता शैंपी फोगाट,युवा प्रदेशाध्यक्ष सुमित राणा, प्रदेश प्रवक्ता दलबीर सिंह धनखड़, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रैय, कृष्ण सांगवान आदि उपस्थित थे। बैठक में रैली में ताऊ देवीलाल सेना नायक दल के सदस्यों की डयूटियां लगाने, पार्किंग व्यवस्था पर विचार विमर्श किया जिससे कि लोगों को रैली स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा के साढ़े तीन वर्ष के शासनकाल में किसानों की आर्थिक स्थिति और बिगड़ी है और वे कर्ज के मर्ज में और फंसते जा रहे हैं। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसानों मजदूरों में सरकार के प्रति भारी रोष है और वह दिल्ली में अपनी ताकत प्रदर्शित कर भाजपा सरकार चूलें हिला देंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार एसवाईएल नहर का निर्माण नहीं कर रही है जिससे किसानों के खेत सूखे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से राजनैतिक परिवर्तन नींव पड़ी हैं और सत्ता परिवर्तन का इतिहास लिखा गया है। उन्होंने किसानों के मसीहा चौ. देवीलाल के संस्मरण को याद करते हुए कहा कि दादा मुझे बताया कि जो रामलीला मैदान के मंच से बोलता है, उसे पूरा देश सुनता है। इनेलो सांसद ने कहा कि 7 मार्च को एक बार फिर से इसी मैदान से किसान सत्ता के खिलाफ हुंकार भरने जा रहे हैं।

Posted by: | Posted on: March 6, 2018

एचसीपसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती मनाई गई

( विनोद वैष्णव ) |एचसीपसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी दिनेश यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में तक्षशिला स्कूल के चेयरमैन बीडी शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के दौरान गणेश वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, भजन, समेत अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य दयाचंद शर्मा ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। मंच संचालन प्रदीप कुमार, प्रियंका कौर ने किया। इस मौके पर ईश्वर दयाल नंबरदार, प्रताप ¨सह, महेश चंद, वासुदेव, बिजेंद्र लोहिया, ज्ञानचंद, पवन गुप्ता, सुशील कौशिक, टेकपाल अत्री मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 6, 2018

दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) । इंडियन नेशनल लोकदल की दिल्ली में 7 मार्च को किसान रैली की तैयारियों के लिए इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने रामलीला मैदान का दौरा किया। दुष्यंत चौटाला ने रैली स्थल का निरीक्षण किया और रैली स्थल पर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रामलीला मैदान में ही रैली की तैयारियों में लगे प्रभारियों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं को लेकर विचार विमर्श किया। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की मांगों और उनके अधिकारों को लेकर हरियाणा, दिल्ली व अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में लोग पहुंचेगे। भारी भीड़ के मुद्देनजर उन्होंने रैली आयोजन कमेटी के साथ इस बार पर गहन मंथन किया कि उनकी वजह से दिल्ली में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ा। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेश कार्यालय सचिव नक्षत्र सिंह मल्हान, दिल्ली प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता दिनेश डागर, इनेलो के वरिष्ठ नेता शैंपी फोगाट,युवा प्रदेशाध्यक्ष सुमित राणा, प्रदेश प्रवक्ता दलबीर सिंह धनखड़, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रैय, कृष्ण सांगवान आदि उपस्थित थे। बैठक में रैली में ताऊ देवीलाल सेना नायक दल के सदस्यों की डयूटियां लगाने, पार्किंग व्यवस्था पर विचार विमर्श किया जिससे कि लोगों को रैली स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा के साढ़े तीन वर्ष के शासनकाल में किसानों की आर्थिक स्थिति और बिगड़ी है और वे कर्ज के मर्ज में और फंसते जा रहे हैं। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसानों मजदूरों में सरकार के प्रति भारी रोष है और वह दिल्ली में अपनी ताकत प्रदर्शित कर भाजपा सरकार चूलें हिला देंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार एसवाईएल नहर का निर्माण नहीं कर रही है जिससे किसानों के खेत सूखे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से राजनैतिक परिवर्तन नींव पड़ी हैं और सत्ता परिवर्तन का इतिहास लिखा गया है। उन्होंने किसानों के मसीहा चौ. देवीलाल के संस्मरण को याद करते हुए कहा कि दादा मुझे बताया कि जो रामलीला मैदान के मंच से बोलता है, उसे पूरा देश सुनता है। इनेलो सांसद ने कहा कि 7 मार्च को एक बार फिर से इसी मैदान से किसान सत्ता के खिलाफ हुंकार भरने जा रहे हैं।

Posted by: | Posted on: March 6, 2018

हरियाणा सरकार ने ‘पंडित लखमी चंद यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर’ की रूप-रेखा एवं स्थापना से संबंधित कमेटी गठित करने का निर्णय लिया

चंडीगढ़, 5 मार्च- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार ने ‘पंडित लखमी चंद यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर’ की रूप-रेखा एवं स्थापना से संबंधित अन्य तैयारियों के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्कृति को बनाए रखने एवं इसके निर्माताओं के बारे में युवा पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए राज्य सरकार सकारात्मक कदम उठा रही है। हरियाणवी संस्कृति के महान ज्ञाता,संरक्षक एवं सामाजिक संबंधों पर दूरदृष्टिï रखने वाले पंडित लखमी चंद के चिरस्थायी योगदान को देखते हुए हरियाणा सरकार ने उनके नाम से ‘पंडित लखमी चंद यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह यूनिवर्सिटी सोनीपत जिला के गांव अटेरना में स्थापित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रस्तावित ‘पंडित लखमी चंद यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर’ के स्वरूप व ढ़ांचा को सही प्रकार से तैयार करने के लिए आठ सदस्यीय एक कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया है। इस कमेटी के हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा चेयरमैन होंगे। इनके अलावा हरियाणा की कला एवं सांस्कृतिक मामलों की मंत्री श्रीमती कविता जैन, उच्चतर शिक्षा के प्रशासकीय सचिव, कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरूक्षेत्र के कुलपति, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, मीरपुर के कुलपति व महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ,रोहतक के कुलपति, सेवानिवृत्त आई.ए.एस श्री राजीव शर्मा इस कमेटी के सदस्य तथा उच्चतर शिक्षा हरियाणा के महानिदेशक कमेटी के सदस्य सचिव होंगे।
Posted by: | Posted on: March 4, 2018

1लाख करोड़ रुपए के बजट में से 85 हजार करोड़ रुपए में सभी विकास योजनाओं व आवश्यक खर्च को पूरा कर लिया है

चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कुल एक लाख करोड़ रुपए के बजट में से 85 हजार करोड़ रुपए में सभी विकास योजनाओं व आवश्यक खर्च को पूरा कर लिया है तथा पहली बार 15 हजार करोड़ रुपए की सरकार द्वारा बचत की गई है। यह राशि जनता के खून-पसीने की कमाई है और इसको विकास कार्यों पर ही खर्च किया जाएगा। 
    मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज भिवानी के ढिग़ावा मंडी में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल द्वारा आयोजित सम्मान रैली में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय बचत तो दूर की बात, सार्वजनिक धन राशि का जमकर दुरुपयोग किया जाता था। 
उन्होंने कहा कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में वह पांचवी बार आए हैं। इस क्षेत्र में उनके द्वारा घोषित 100 से अधिक घोषणाओं पर सैंकड़ों करोड़ की राशि खर्च की जा चुकी है। आने वाले दिनों मेंं भी विकास का यह दौर बदस्तूर जारी रहेगा। उन्होंने लोहारू को धरती पुत्रों का इलाका बताते हुए कहा कि प्रदेश के अन्न उत्पादन और देश की रक्षा सेवाओं में यहां के नौ जवानों का अहम योगदान है। पहले नहरी पानी की आपूर्ति के मामले में लोहारू के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जाती रही। कुछ नेता स्वार्थवश यहां के हिस्से के पानी को अपने क्षेत्र में रोक लिया करते थे। हमारा संकल्प है कि भविष्य में भी लोहारू की नहरों में पानी की आपूर्ति बंद नहीं होगी।
उन्होंने मंच से खुला ऐलान किया कि लोहारू क्षेत्र की नहरों में पानी अब रूकेगा नहीं। इस इलाके में करीब 30 साल के बाद नहरों की टेल तक पानी आया है, जो कि यहां के रेतीले इलाके में खेती करने वाले मेहनतकश किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है। जेपी दलाल द्वारा हलके के विकास के लिए रखी गई मांगों को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने साढ़े दस करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान की सीमा के साथ लगते हुए गांवों में सडक़ों को पुनर्निर्माण करवाने की घोषणा की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करने से पहले अनुमानत: 50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो चुकी और नई बनने वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इनमें से 12 परियोजनाएं बिजली, पानी व शिक्षा से संबंधित हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश का सम्मान विकास किया जा रहा है। नौकरियों में पारदर्शिता व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए वर्तमान सरकार ने पूर्णत: सुशासन की स्थापना की है। 
    मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि बिजली बिलों की अदायगी के बाद प्रदेश की विद्युत आपूर्ति कंपनियों का घाटा 35 प्रतिशत से घटकर अब 22 प्रतिशत रह गया है। जिस क्षेत्र में लाइन लॉस 20 प्रतिशत से कम है, वहां 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना के तहत किसानों को 20 हजार रुपए की प्रति एकड़ की दर तक मुआवजा दिया जा रहा है। जनसभा में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से वंचित महिलाओं को 48 घंटों में गैस का सिलेंडर दिलवाने के जिला प्रशासन को आदेश दिए। 
इस मौके पर रैली में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, रैली के संयोजक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश दलाल, पशुधन विकास बोर्ड के चेयमरैन ऋषि प्रकाश Ÿमाा, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, सोमवीर सांगवान, मुकेश गौड़, मनीष मित्तल, भाजपा जिला प्रधान नंदराम धानिया, रामकिशन शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर बाढड़ा के विधायक सुखविंद्र सिंह मांढ़ी, बवानीखेड़ा के विधायक बिशंभर वाल्मीकि, भिवानी के विधायक घनश्याम दास सर्राफ, नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, ओएसडी कैप्टन भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी सहित अनेक अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
 
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश का आने वाला बजट आम जनता के हित में होगा। 
मुख्यमंत्री ने यह बात आज भिवानी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। देश की जनता को विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद, वंशवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर देशहित में  फैसले रहे हैं। 
विधानसभा सत्र शुरु होने के बाद राज्यसभा के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होगी। राज्यसभा में भाजपा का बहुमत होते ही और भी जनहितकारी बड़े फैसले केंद्र सरकार द्वारा लिए जाएंगे।
 
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि 15 मार्च तक राज्य सभा सीटों का चुनाव होने के बाद संसद के दोनों सदनों में भारतीय जनता पार्टी का बहुमत होगा और देशहित में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिए जाएंगे। भाजपा का वर्चस्व तेजी से कल्याणकारी व जनहितैषी नीतियों की बदौलत बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी निश्चित रूप से पार्टी की जीत होगी। आज देश के उत्तर-पूर्वी सहित 80 प्रतिशत क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का शासन है और भाजपा ने देश को लगभग कांग्रेस से मुक्त कर दिया है। 
     मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज भिवानी के ढिग़ावा मंडी में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल द्वारा आयोजित सम्मान रैली में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 
 सम्मान रैली को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री समय की परवाह न करते हुए दिन-रात हरियाणा की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश में पहली बाद मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर का मामला सर्वोच्च न्यायालय में है और इसका फैसला हरियाणा के हक में हो चुका है। केवल फैसले को क्रियान्वित करने की प्रक्रिया बाकी है। ऐसे समय में विपक्षी पार्टियों का जलयुद्ध बेमानी साबित हो रहा है। केवल राजनीति लाभ उठाने की ये कौशिशें जनता कामयाब नहीं होने देगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 15 मार्च के बाद सरसों की सरकारी खरीद शुरु हो जाएगी। 
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा निकाली जा रही जनक्रांति यात्रा महज एक भ्रांति यात्रा है और कांग्रेस पार्टी के लिए यह बगावत का संकेत है। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसलों में 50 प्रतिशत मुनाफा जोडकऱ किसान के अनाज की सरकार द्वारा खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी को वहन करने वाली सरकार है। हरियाणा के 140 खंडों में सिंचाई के सौर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। ऐसे 14 प्रोजेक्ट प्रदेश में शुरु हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछले साढ़े तीन सालों में एक हजार करोड़ रुपए सालाना के हिसाब से किसानों को अब तक का सबसे अधिक मुआवजा दिया है।
रैली के संयोजक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश दलाल ने अपने संबोधन में कहा कि श्री मनोहर लाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने लोहारू की सूखी धरती की सुध ली है और यहां पानी पहुंचाया है। लोहारू की जनता तहेदिल से मुख्यमंत्री का सम्मान करती है। उन्होंने रैली में दो बार आम जनता से हाथ खड़े करवाकर मुख्यमंत्री के प्रति विश्वास व्यक्त करवाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संसाधनों और विकास का समान बंटवारा हो रहा है, जिसका लाभ लोहारू को भी मिला है।
 रैली में पशुधन विकास बोर्ड के चेयमरैन ऋषि प्रकाश Ÿमाा, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, सोमवीर सांगवान, मुकेश गौड़, मनीष मित्तल, भाजपा जिला प्रधान नंदराम धानिया, रामकिशन शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर बाढड़ा के विधायक सुखविंद्र सिंह मांढ़ी, बवानीखेड़ा के विधायक बिशंभर वाल्मीकि, भिवानी के विधायक घनश्याम दास सर्राफ, नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, ओएसडी कैप्टन भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी सहित अनेक अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमें सतलुज-यमुना लिंक कैनाल के निर्माण के लिए आगे बढऩा चाहिए न कि इस मुद्दे पर राजनीति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें संविधान की पालना करनी चाहिए और हमें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है तथा एसवाईएल के माध्यम से हमें हमारे हिस्से का नदी का पानी अवश्य मिलेगा।
            मुख्यमंत्री आज यहां पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में राजनीतिक पार्टियां अपने हितों के लिए एसवाईएल के मुद्दे पर हमेशा से ही राजनीति करती रही हैं और अब यह दोबारा हो रहा है। वे भलीभांति जानते हैं कि 12 सालों से सर्वोच्च न्यायालय में प्रेजिडेंशियल रेफरेंस लंबित था और यह वर्तमान राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में मामले की मजबूती से पैरवी की और इसकी जल्द सुनवाई सुनिश्चित की।
            वर्तमान राज्य सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप ऐपैक्स कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में अपना निर्णय दिया है। उन्होंने कहा कि हमें सर्वोच्च न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है और कैनाल के माध्यम से राज्य को उसके हिस्से का पानी शीघ्र ही मिलेगा जिसका निर्माण शीघ्र होना चाहिए।
            जल प्रबंधन परियोजनाओं के संबंध में श्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के आस-पास के क्षेत्र में 50 से 100 नये तालाब निर्मित किये जाएंगे ताकि वहां के भूमिगत जल को रिचार्ज किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने सिंचाई के लिए अंतिम टेल तक पर्याप्त पानी सुनिश्चित किया है और राज्य में कुल 300 टेलों में से 293 टेलों तक पानी पहुंचाया है। वर्तमान राज्य सरकार ने सिंचाई के लिए ढ़ांचागत व्यवस्थाएं भी की हैं। उन्होंने बताया कि जेएलएन कैनाल की वर्तमान 3451 क्यूसिक क्षमता को भी 300 करोड़ रुपये की लागत से रिवाइव किया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2004 से 2014 के बीच  इस कैनाल पर 65 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई थी जिसके फलस्वरूप केवल 1600 से 1800 क्यूसिक पानी ही चलता था। लेकिन अब इस कैनाल में 2850 क्यूसिक तक की क्षमता हो गई है।
            इसी प्रकार दक्षिणी हरियाणा में 143 करोड़ रुपये की राशी के साथ उठान सिंचाई परियोजनाओं को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सुक्ष्म सिंचाई प्रणाल पर गए हैं जिसकी वजह से 30 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है। सरकार सुक्ष्म सिंचाई पर 85 प्रतिशत की सब्सिडी भी दे रही है। उन्होंने कहा कि 24.65 करोड़ रुपये के सुक्ष्म सिंचाई परियोजना हर खेत को पानी भी क्रियान्वित की जा रही है। जिससे 13 जिलों के 4872 एकड़ क्षेत्र को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि रेणूका, किशाऊ और लखवार बांधों के निर्माण को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग लिया जा रहा है।
         उन्होंने बताया कि राज्य तालाब प्रबंधन प्राधिकरण को लगभग 14 हजार तालाबों के संरक्षण, सुधार, विकास, पुर्नउद्धार हेतू गठित किया गया है।
 
 
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहां की गुरुग्राम यूनिवर्सिटी  में कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र से आरंभ होगी। राज्य सरकार द्वारा डॉ मार्कंडेय आहूजा को इस यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया है।
  राव नरबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने गुरुग्राम को यूनिवर्सिटी का तोहफा दिया तथा 2 कॉलेज भी मंजूर किए हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का काम छोटा नहीं है बल्कि इससे गुरुग्राम का जो दुनिया में नाम है वह और भी ज्यादा उभर कर आएगा।
उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गुरूग्राम- सोहना रोड पर बनने वाले एलिवेटेड हाईवे के निर्माण के लिए टेंडर हो चुके हैं जिसमें काम पूरा करने के लिए हालांकि 25 महीनों का समय दिया गया है , लेकिन उनका मानना है कि यह काम 15 महीनों में पूरा हो जाएगा। उसके बाद गुरुग्राम से सोहना  की दूरी अपेक्षाकृत कम समय में पूरी होगी।
       केएमपी एक्सप्रेस – वे का उल्लेख करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि इसका निर्माण 2010 राष्ट्रमंडल खेलों से पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पिछली सरकार के उदासीन रवैया के कारण यह अधर में लटका रहा। वर्तमान भाजपा सरकार ने इस पर पुन: काम शुरू करवाया और इसे चार लेन से बढ़ाकर 6 लेन का बनाया।  इसका एक हिस्सा, पलवल से लेकर मानेसर तक अप्रैल 2016 में चालू कर दिया गया है तथा दूसरा हिस्सा, मानेसर से कुंडली तक का भी निर्माण के अंतिम चरण में है तथा यह अप्रैल माह के अंत तक चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा की केएमपी एक्सप्रेस- वे गुरुग्राम के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। इसके आसपास 10 इंडस्ट्रियल  क्लस्टर बनाए जाएंगे जिनमें उद्योग स्थापित होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा। उनका मानना है कि केएमपी एक्सप्रेस- वे बनने के बाद उसके अंदर गुरुग्राम की तरफ डीजल चालित वाहन प्रवेश ना करें और केवल सीएनजी  वाले वाहन ही वहां से यात्रियों को यहां लेकर आएं। इससे यहाँ के  प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आएगी। राव नरबीर सिंह ने यह भी कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे, जिसे एनपीआर भी कहा जाता है, उसके तीन टेंडर हो चुके हैं तथा एक टेंडर और जल्द ही होने वाला है। उन्होंने गुरुग्राम और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि मंत्री तो वे 20 साल पहले भी थे तथा तीन बार रह चुके हैं लेकिन इतने काम कभी नहीं करवा पाए। यह सभी काम केवल इसलिए हो रहे हैं कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की नियत इस क्षेत्र के प्रति ठीक है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री भेदभाव नहीं करते, जहां भाजपा के विधायक भी नहीं है, वहां भी अन्य इलाकों की तरह समान विकास हो रहा है ।
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने सूचना दी है कि राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भारी वाहन चालक उम्मीदवारों, जिनके चयन का परिणाम गत 3 मार्च को घोषित किया गया है, ऐसे सभी सफल उम्मीदवारों को 5 मार्च 2018 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक दस्तावेजों सहित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर- 5, पंचकूला में पदभार ग्रहण करने के लिए पहुंचना है।
            इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे सभी सफल उम्मीदवारों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया गया प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज की 2 फोटो और आधार पहचान पत्र की एक प्रति भी लानी होगी।
 
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साढ़े 3 वर्षों के दौरान उनकी सरकार ने न केवल युवाओं को नौकरियां देने का कार्य और कौशल बढ़ाने का काम किया है बल्कि खुले भाव से पारदर्शिता के तहत भर्तियां भी की हैं। जिसमें कोई भाई- भतिजावाद भी नहीं बरता गया है।
            मुख्यमंत्री आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जबसे उनकी सरकार बनी है तबसे निजी क्षेत्र में 2.03 लाख लोगों को रोजगार मिला है, जिसमें 1.24 लाख सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में मिलने वाले रोजगार भी शामिल हैं। इसके अलावा, 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और हैपनिंग हरियाणा समिट के दौरान हुए समझौतों के फलस्वरूप 18 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ 136 परियोजनाएं पहले ही स्थापित हो चुकी हैं।
            युवाओं के कौशल के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2.27 लाख के कुल लक्ष्य में से 1.17 लाख युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षित किया गया है। जिनमें से 37 हजार 134 युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार भी मुहैया हो चुका है।
            हरियाणा कौशल विकास मिशन के अतिरिक्त राज्य में एक कौशल विकास विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में व उद्यमों के लिए 800 के लगभग ट्रेडों से संबंधित युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
            मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भर्ती एजेंसियों द्वारा पारदर्शी तरीके से 17 हजार 300 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दे दिये गए हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों में 28 हजार सफल उम्मीदवारों को जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी।
            उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2014 से हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियों के 55 हजार पदों में से लगभग 28 हजार पदों की भर्ती न्यायालयों में मामलों की वजह से लंबित हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि न्यायालयों में लंबित मामले जल्द ही न्यायालय से क्लीयर हो जाएंगे, ताकि सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिये जा सकें।
            मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 10 हजार पदों के लिए पहले ही विज्ञापन दिये जा चुकें हैं परंतु इनकी परीक्षाएं अभी आयोजित नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रेणी सी और डी पदों के लिए साक्षात्कार प्रणाली को पहले ही समाप्त कर दिया है। परंतु जिन मामलों में अभी तक लिखित परीक्षा होनी हैं उन मामलों में नया विज्ञापन जारी किया जाएगा और इन पदों के लिए साक्षात्कार की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हम पारदर्शिता, खुलेभाव से और बिना किसी भाई-भतिजावाद के भर्तियां कर रहे हैं।इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य भी उपस्थित थे।
 
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा में गाय की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अनवरत अभियान के दृष्टिगत राज्य सरकार प्रदेश में शीघ्र ही दूधारू पशुओं को बेसहारा छोडऩे वाले लोगों को सजा देने के लिए एक सख्त कानून बनाएगी।
          हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, जो आज यहां एक प्रेस सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, ने कहा कि राज्य सरकार ने गायों की सुरक्षा के लिए पहले ही गौ-वंश संरक्षण और गौ-संवर्धन अधिनियम बनाया है। इसके अतिरिक्त सरकार ने गौशालाओं में पशुओं की टैगिंग की है, जिससे उनके स्थान की जानकारी हासिल करने में सहायत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार घरों में रखे गए पशुओं की टैगिंग भी की जाएगी, ताकि उन्हें किसी भी परिस्थिति में बेसहारा न छोड़ा जा सके।
          मुख्यमंत्री ने पशुधन की सुरक्षा के लिए इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में लोगों की सहायता लेने के लिए  हेतु अपील की कि वे अपने पशुओं को बेसहारा न छोड़ें और उन्हें अपने घरों में ही रखें, क्योंकि पशुओं की सुरक्षा करना अकेले सरकार के लिए सहज नहीं है।
          इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य भी उपस्थित थे।
 
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पूर्वोत्तर में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने पर वहां की जनता, कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी है।
          हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां एक प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नोर्थ ईस्ट में कमल खिलना एक ऐतिहासिक जीत है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा नीत एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिला है, नागालेंड में बहुमत तथा मेघालय में पार्टी को मिली अच्छी सफलता मिली है। भारतीय जनता पार्टी ने नोर्थ ईस्ट में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी की राष्ट्र नव निर्माण और गरीब से गरीब व्यक्ति के उत्थान के लिए चलाई जा रही नीतियों पर अपनी मोहर लगाई है।
  उन्होंने कहा कि यह विकास और सकारात्मक राजनीति की जीत है और नकारात्मक प्रचार की हार है। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व और नीतियों के बारे में कहा कि कांग्रेस कभी देश को सही दिशा नहीं दे पाई। इसलिए जनता के बीच कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है जिसका परिणाम देशभर में देखने को मिल रहा है। जनता आज जागरूक है और जो सरकार उनके अनूरूप कार्य नहीं करेगी तो जनता जनादेश का फैसला बदलने में अब संकोच नहीं करती।
Posted by: | Posted on: February 28, 2018

नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूहों के प्रमुखों/सदस्यों के लिए किया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

पलवल( विनोद वैष्णव )। नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) द्वारा जिले के स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों और सदस्यों के लिए गत दिवस चौपाल रेस्टोरेन्ट, जी.टी.रोड, पलवल में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले में नाबार्ड के सहयोग से कार्यरत विभिन्न समूहों की 25 पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अग्रणी जिला प्रबन्धक सत्यदेव आर्य, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक आर पी शर्मा और आरसेटी के निदेशक रोहताश सिंह यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम में अभिव्यक्ति फाउंडेशन के महासचिव शैलेंद्र कुमार सिंह और अमरौली गाँव के सरपंच सरजीत भी उपस्थित थे।         कार्यक्रम के आरंभ में नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक (जिला विकास) सुबोध कुमार ने स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में इस कार्यक्रम की क्रांतिकारी भूमिका को रेखांकित किया। उन्होने नियमित बचत, नियमित बैठक, ऋण अनुशासन और आय-अर्जक आर्थिक गतिविधि को अच्छे समूह की प्रमुख विशेषता बताया। सुबोध कुमार ने महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए समूहों द्वारा बैंक ऋण के माध्यम से स्वरोजगार और आर्थिक उद्यम चलाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने समूहों से अनुरोध किया कि वे अपने आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएँ और उसका पूरे मनोयोग से पालन करें।     कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की कार्यप्रणाली, समूह की बैठकों, बही खातों के रख-रखाव और नेतृत्व तथा उद्यमशीलता पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया।  कार्यक्रम में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री आर पी शर्मा ने महिलाओं से उद्यम वृत्ति अपनाने और बैंकों की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। अग्रणी जिला प्रबन्धक  सत्यदेव आर्य ने स्वयं सहायता समूहों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नाबार्ड, बैंकों और गैर सरकारी संगठनों के बीच आपसी तालमेल की जरूरत पर बल दिया। आरसेटी के निदेशक  रोहताश सिंह यादव ने समूहों के सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने भीतर हुनर और कौशल का विकास करें और स्वरोजगार की ओर कदम बढाएं। उन्होने आरसेटी द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी और समूहों को बैंकों की योजनाओं से अवगत कराया।

Posted by: | Posted on: February 27, 2018

1 अप्रैल को शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में पहली से आठवीं तक नामांकित होने वाले सभी बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें भी प्रदान की जाएंगी

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि इस बार राज्य के सरकारी स्कूलों में 1 अप्रैल, 2018 को शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक नामांकित होने वाले सभी बच्चों को उनके स्कूल में नामांकन के साथ ही नि:शुल्क पुस्तकें भी प्रदान की जाएंगी।  शर्मा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् इस वर्ष सरकारी स्कूलों में नामांकित होने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके प्रवेश के साथ ही उन्हें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाएगी ताकि विद्यार्थी शैक्षणिक वर्ष की शुरूआत से ही सभी विषयों की गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के करीब 17 लाख 2 हजार विद्यार्थियों को 112 शीर्षकों (टाईटल्स) की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी जिन पर लगभग 40 करोड़ रूपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में पाठ्य पुस्तकें विलम्ब से छपती आ रही हैं परन्तु इस वर्ष विभाग ने समयबद्ध तरीके से सभी कक्षाओं की पुस्तकों का मूल्य निर्धारण करके चयनित 6 फर्मों को 45 दिनों के अन्दर पाठ्य पुस्तकें मुद्रित करने का निर्देश दिया। इस बार ये पुस्तकें समय पर छप कर तैयार हो गई हैं।  शर्मा ने इस कार्य को राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के समय पुस्तकें प्राप्त होने से उनके सीखने के परिणामों में भी सुधार होगा। 
Posted by: | Posted on: February 27, 2018

विकास क्रांति सम्मेलन में विपुल गोयल ने दी ओल्ड फरीदाबाद को 188 करोड़ की सौगात

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|   जनक्रांति तो लोगों ने 3 साल पहले कांग्रेस के खिलाफ की थी, ये तो विकास क्रांति का दौर है और फरीदाबाद में जितना काम 30 साल में नहीं हुआ, उससे ज्यादा काम हमने 3 साल में करके दिखाया है। ये दावा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद की अनाज मंडी में विकास क्रांति सम्मेलन में व्यक्त किए जहां उन्होने करीब 188 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ और एलान किया। इसमें 18 करोड़ की लागत से सीवर लाइन का कार्य, 10 करोड़ की लागत से पानी की लाइन , 13 करोड़ की लागत से बिजली की केबल बदलने के कार्य, सड़क निर्माण, 15 करोड़ की लागत से हॉस्पिटल , 2 करोड़ की लागत से एलईडी, स्कूल में निर्माण कार्य , विभिन्न समुदायों के लिए बारात घर , पार्कों का विकास आदि शामिल हैं। विपुल गोयल ने पहले ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मंडी चौक से पुरानी अनाज मंडी तक पदयात्रा निकाली जिसमे हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की । ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट में व्यापारियों ने विपुल गोयल का जोरदार स्वागत किया। ढ़ोल नगाड़ों के साथ विपुल गोयल की विकास क्रांति यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया। इसके बाद विकास क्रांति सम्मेलन में विकास की एतिहासिक सौगात देने का दावा करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि जल्द ही ओल्ड फरीदाबाद की सूरत बदल जाएगी। उन्होने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद मेरा घर है और मेरे लिए यहां के निवासी मेरा परिवार हैं। विपुल गोयल ने कहा कि जिस फरीदाबाद को कांग्रेस के लोगों ने फकीराबाद बना दिया था, उसे स्मार्ट सिटी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। विपुल गोयल ने इस मौके पर कांग्रेस की जनक्रांति यात्रा पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा कि जनक्रांति तो लोगों ने 3 साल पहले की थी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नकार दिया था। उन्होने कहा कि फरीदाबाद में अब विकास की गंगा बह रही है और होली के मौके पर हर किसी के चेहरे पर खुशी है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को रिफ्यूजी कहने वाले विपक्षी नेताओं के बयान पर भी विपुल गोयल ने जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि मनोहर लाल रिफ्यूजी नहीं पुरूषार्थी हैं जिन्होने हरियाणा को तरक्की और खुशहाली के मार्ग की ओर प्रशस्त किया है। विपुल गोयल ने कहा कि बंटवारे के वक्त जो यहां आए उनसे बड़ा हिंदुस्तानी कोई नहीं है और ऐसे महान लोगों को रिफ्यूजी कहने वालों को शर्म आनी चाहिए। हुड्डा पर वार करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि जाति की राजनीति के लिए अपने घर को जलाने वाले किस मुंह से जनक्रांति की बात करते हैं । विपुल गोयल ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में मनोहर लाल सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देने का काम किया है इसीलिए विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इस मौके पर पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा, बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद सुभाष आहूजा, नरेश नंबरदार, प्रवेश मेहता, छत्रपाल, विजय शर्मा, राकेश सूरी, सुरेंद्र बबली, अनीता पराशर, बाबूखान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: February 26, 2018

वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया

( विनोद वैष्णव ) |वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज के  जिला-गौतम बुद्ध नगर का होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम समाज के प्रति सद्भभावना के लिए एकजुट होकर कल दिनांक 25.02.2018 रविवार को कासना जिला कार्यालय मैं धूमधाम से मनाया गया जिसमे  बैरागी समाज के सभी सदस्यों के साथ स्थानीय परिवारो ने सम्मलित होकर आपसी सहयोग और भाईचारे से सदैव रहने का प्रण लिया । आपस मे मिलकर समाज के चहुमुंखी विकास का  सभो सम्भव प्रयास करेंगे। होली महोत्सव सुबह से ही धूमधाम से शुरू हुआ जिसमें राष्ट्रीय बैरागी समाज सेवक कैलाश चंद्र अग्रावत  उपस्थित रहे।उन्होंने समाज के विकास के लिए एकसाथ मिलकर सभी परिवारों के विकास के लिए आगे बढ़कर कार्य करने को युवाओं को प्रेरित किया।   समाज सेवी स्वर्गीय वेदप्रकाश वैष्णव जी को सभी ने याद कर उनके बताए मार्ग पर चलकर पारवारिक प्रेम बनाने को स्वीकार किया। वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज के जिलाध्यक्ष सोनू वैष्णव ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं । समाज के सभो सदस्यों की जलपान की भी व्यवस्था रही । होली मिलन समारोह मे उपस्थित समाज सदस्य  ब्रह्म वैष्णव, नरेश,जयप्रकाश, सुदेश, कैलाश, सोनू (मिर्जापुर),सुरेश,पंकज,श्योराज,महेंद्र, देवकरण, कमल,ललित, महेश,प्रदीप,बबलु, श्री कृष्ण,राजेश राजसिंह,भोजराज, राजकुमार,पवन कुमार, चंद,बनबारी लाल,पाल प्रदीप,वेदप्रकाश,बाबा,संजीत,शैलेंद्र, हरेंद्र एवं पंकज वैष्णव परिवार