वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया

Posted by: | Posted on: February 26, 2018
( विनोद वैष्णव ) |वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज के  जिला-गौतम बुद्ध नगर का होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम समाज के प्रति सद्भभावना के लिए एकजुट होकर कल दिनांक 25.02.2018 रविवार को कासना जिला कार्यालय मैं धूमधाम से मनाया गया जिसमे  बैरागी समाज के सभी सदस्यों के साथ स्थानीय परिवारो ने सम्मलित होकर आपसी सहयोग और भाईचारे से सदैव रहने का प्रण लिया । आपस मे मिलकर समाज के चहुमुंखी विकास का  सभो सम्भव प्रयास करेंगे। होली महोत्सव सुबह से ही धूमधाम से शुरू हुआ जिसमें राष्ट्रीय बैरागी समाज सेवक कैलाश चंद्र अग्रावत  उपस्थित रहे।उन्होंने समाज के विकास के लिए एकसाथ मिलकर सभी परिवारों के विकास के लिए आगे बढ़कर कार्य करने को युवाओं को प्रेरित किया।   समाज सेवी स्वर्गीय वेदप्रकाश वैष्णव जी को सभी ने याद कर उनके बताए मार्ग पर चलकर पारवारिक प्रेम बनाने को स्वीकार किया। वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज के जिलाध्यक्ष सोनू वैष्णव ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं । समाज के सभो सदस्यों की जलपान की भी व्यवस्था रही । होली मिलन समारोह मे उपस्थित समाज सदस्य  ब्रह्म वैष्णव, नरेश,जयप्रकाश, सुदेश, कैलाश, सोनू (मिर्जापुर),सुरेश,पंकज,श्योराज,महेंद्र, देवकरण, कमल,ललित, महेश,प्रदीप,बबलु, श्री कृष्ण,राजेश राजसिंह,भोजराज, राजकुमार,पवन कुमार, चंद,बनबारी लाल,पाल प्रदीप,वेदप्रकाश,बाबा,संजीत,शैलेंद्र, हरेंद्र एवं पंकज वैष्णव परिवार




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *