चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कुल एक लाख करोड़ रुपए के बजट में से 85 हजार करोड़ रुपए में सभी विकास योजनाओं व आवश्यक खर्च को पूरा कर लिया है तथा पहली बार 15 हजार करोड़ रुपए की सरकार द्वारा बचत की गई है। यह राशि जनता के खून-पसीने की कमाई है और इसको विकास कार्यों पर ही खर्च किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज भिवानी के ढिग़ावा मंडी में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल द्वारा आयोजित सम्मान रैली में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय बचत तो दूर की बात, सार्वजनिक धन राशि का जमकर दुरुपयोग किया जाता था।
उन्होंने कहा कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में वह पांचवी बार आए हैं। इस क्षेत्र में उनके द्वारा घोषित 100 से अधिक घोषणाओं पर सैंकड़ों करोड़ की राशि खर्च की जा चुकी है। आने वाले दिनों मेंं भी विकास का यह दौर बदस्तूर जारी रहेगा। उन्होंने लोहारू को धरती पुत्रों का इलाका बताते हुए कहा कि प्रदेश के अन्न उत्पादन और देश की रक्षा सेवाओं में यहां के नौ जवानों का अहम योगदान है। पहले नहरी पानी की आपूर्ति के मामले में लोहारू के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जाती रही। कुछ नेता स्वार्थवश यहां के हिस्से के पानी को अपने क्षेत्र में रोक लिया करते थे। हमारा संकल्प है कि भविष्य में भी लोहारू की नहरों में पानी की आपूर्ति बंद नहीं होगी।
उन्होंने मंच से खुला ऐलान किया कि लोहारू क्षेत्र की नहरों में पानी अब रूकेगा नहीं। इस इलाके में करीब 30 साल के बाद नहरों की टेल तक पानी आया है, जो कि यहां के रेतीले इलाके में खेती करने वाले मेहनतकश किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है। जेपी दलाल द्वारा हलके के विकास के लिए रखी गई मांगों को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने साढ़े दस करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान की सीमा के साथ लगते हुए गांवों में सडक़ों को पुनर्निर्माण करवाने की घोषणा की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करने से पहले अनुमानत: 50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो चुकी और नई बनने वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इनमें से 12 परियोजनाएं बिजली, पानी व शिक्षा से संबंधित हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश का सम्मान विकास किया जा रहा है। नौकरियों में पारदर्शिता व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए वर्तमान सरकार ने पूर्णत: सुशासन की स्थापना की है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि बिजली बिलों की अदायगी के बाद प्रदेश की विद्युत आपूर्ति कंपनियों का घाटा 35 प्रतिशत से घटकर अब 22 प्रतिशत रह गया है। जिस क्षेत्र में लाइन लॉस 20 प्रतिशत से कम है, वहां 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना के तहत किसानों को 20 हजार रुपए की प्रति एकड़ की दर तक मुआवजा दिया जा रहा है। जनसभा में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से वंचित महिलाओं को 48 घंटों में गैस का सिलेंडर दिलवाने के जिला प्रशासन को आदेश दिए।
इस मौके पर रैली में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, रैली के संयोजक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश दलाल, पशुधन विकास बोर्ड के चेयमरैन ऋषि प्रकाश Ÿमाा, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, सोमवीर सांगवान, मुकेश गौड़, मनीष मित्तल, भाजपा जिला प्रधान नंदराम धानिया, रामकिशन शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर बाढड़ा के विधायक सुखविंद्र सिंह मांढ़ी, बवानीखेड़ा के विधायक बिशंभर वाल्मीकि, भिवानी के विधायक घनश्याम दास सर्राफ, नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, ओएसडी कैप्टन भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी सहित अनेक अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश का आने वाला बजट आम जनता के हित में होगा।
मुख्यमंत्री ने यह बात आज भिवानी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। देश की जनता को विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद, वंशवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर देशहित में फैसले रहे हैं।
विधानसभा सत्र शुरु होने के बाद राज्यसभा के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होगी। राज्यसभा में भाजपा का बहुमत होते ही और भी जनहितकारी बड़े फैसले केंद्र सरकार द्वारा लिए जाएंगे।
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि 15 मार्च तक राज्य सभा सीटों का चुनाव होने के बाद संसद के दोनों सदनों में भारतीय जनता पार्टी का बहुमत होगा और देशहित में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिए जाएंगे। भाजपा का वर्चस्व तेजी से कल्याणकारी व जनहितैषी नीतियों की बदौलत बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी निश्चित रूप से पार्टी की जीत होगी। आज देश के उत्तर-पूर्वी सहित 80 प्रतिशत क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का शासन है और भाजपा ने देश को लगभग कांग्रेस से मुक्त कर दिया है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज भिवानी के ढिग़ावा मंडी में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल द्वारा आयोजित सम्मान रैली में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सम्मान रैली को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री समय की परवाह न करते हुए दिन-रात हरियाणा की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश में पहली बाद मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर का मामला सर्वोच्च न्यायालय में है और इसका फैसला हरियाणा के हक में हो चुका है। केवल फैसले को क्रियान्वित करने की प्रक्रिया बाकी है। ऐसे समय में विपक्षी पार्टियों का जलयुद्ध बेमानी साबित हो रहा है। केवल राजनीति लाभ उठाने की ये कौशिशें जनता कामयाब नहीं होने देगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 15 मार्च के बाद सरसों की सरकारी खरीद शुरु हो जाएगी।
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा निकाली जा रही जनक्रांति यात्रा महज एक भ्रांति यात्रा है और कांग्रेस पार्टी के लिए यह बगावत का संकेत है। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसलों में 50 प्रतिशत मुनाफा जोडकऱ किसान के अनाज की सरकार द्वारा खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी को वहन करने वाली सरकार है। हरियाणा के 140 खंडों में सिंचाई के सौर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। ऐसे 14 प्रोजेक्ट प्रदेश में शुरु हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछले साढ़े तीन सालों में एक हजार करोड़ रुपए सालाना के हिसाब से किसानों को अब तक का सबसे अधिक मुआवजा दिया है।
रैली के संयोजक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश दलाल ने अपने संबोधन में कहा कि श्री मनोहर लाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने लोहारू की सूखी धरती की सुध ली है और यहां पानी पहुंचाया है। लोहारू की जनता तहेदिल से मुख्यमंत्री का सम्मान करती है। उन्होंने रैली में दो बार आम जनता से हाथ खड़े करवाकर मुख्यमंत्री के प्रति विश्वास व्यक्त करवाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संसाधनों और विकास का समान बंटवारा हो रहा है, जिसका लाभ लोहारू को भी मिला है।
रैली में पशुधन विकास बोर्ड के चेयमरैन ऋषि प्रकाश Ÿमाा, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, सोमवीर सांगवान, मुकेश गौड़, मनीष मित्तल, भाजपा जिला प्रधान नंदराम धानिया, रामकिशन शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर बाढड़ा के विधायक सुखविंद्र सिंह मांढ़ी, बवानीखेड़ा के विधायक बिशंभर वाल्मीकि, भिवानी के विधायक घनश्याम दास सर्राफ, नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, ओएसडी कैप्टन भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी सहित अनेक अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमें सतलुज-यमुना लिंक कैनाल के निर्माण के लिए आगे बढऩा चाहिए न कि इस मुद्दे पर राजनीति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें संविधान की पालना करनी चाहिए और हमें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है तथा एसवाईएल के माध्यम से हमें हमारे हिस्से का नदी का पानी अवश्य मिलेगा।
मुख्यमंत्री आज यहां पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में राजनीतिक पार्टियां अपने हितों के लिए एसवाईएल के मुद्दे पर हमेशा से ही राजनीति करती रही हैं और अब यह दोबारा हो रहा है। वे भलीभांति जानते हैं कि 12 सालों से सर्वोच्च न्यायालय में प्रेजिडेंशियल रेफरेंस लंबित था और यह वर्तमान राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में मामले की मजबूती से पैरवी की और इसकी जल्द सुनवाई सुनिश्चित की।
वर्तमान राज्य सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप ऐपैक्स कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में अपना निर्णय दिया है। उन्होंने कहा कि हमें सर्वोच्च न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है और कैनाल के माध्यम से राज्य को उसके हिस्से का पानी शीघ्र ही मिलेगा जिसका निर्माण शीघ्र होना चाहिए।
जल प्रबंधन परियोजनाओं के संबंध में श्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के आस-पास के क्षेत्र में 50 से 100 नये तालाब निर्मित किये जाएंगे ताकि वहां के भूमिगत जल को रिचार्ज किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने सिंचाई के लिए अंतिम टेल तक पर्याप्त पानी सुनिश्चित किया है और राज्य में कुल 300 टेलों में से 293 टेलों तक पानी पहुंचाया है। वर्तमान राज्य सरकार ने सिंचाई के लिए ढ़ांचागत व्यवस्थाएं भी की हैं। उन्होंने बताया कि जेएलएन कैनाल की वर्तमान 3451 क्यूसिक क्षमता को भी 300 करोड़ रुपये की लागत से रिवाइव किया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2004 से 2014 के बीच इस कैनाल पर 65 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई थी जिसके फलस्वरूप केवल 1600 से 1800 क्यूसिक पानी ही चलता था। लेकिन अब इस कैनाल में 2850 क्यूसिक तक की क्षमता हो गई है।
इसी प्रकार दक्षिणी हरियाणा में 143 करोड़ रुपये की राशी के साथ उठान सिंचाई परियोजनाओं को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सुक्ष्म सिंचाई प्रणाल पर गए हैं जिसकी वजह से 30 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है। सरकार सुक्ष्म सिंचाई पर 85 प्रतिशत की सब्सिडी भी दे रही है। उन्होंने कहा कि 24.65 करोड़ रुपये के सुक्ष्म सिंचाई परियोजना हर खेत को पानी भी क्रियान्वित की जा रही है। जिससे 13 जिलों के 4872 एकड़ क्षेत्र को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि रेणूका, किशाऊ और लखवार बांधों के निर्माण को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य तालाब प्रबंधन प्राधिकरण को लगभग 14 हजार तालाबों के संरक्षण, सुधार, विकास, पुर्नउद्धार हेतू गठित किया गया है।
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहां की गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र से आरंभ होगी। राज्य सरकार द्वारा डॉ मार्कंडेय आहूजा को इस यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया है।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने गुरुग्राम को यूनिवर्सिटी का तोहफा दिया तथा 2 कॉलेज भी मंजूर किए हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का काम छोटा नहीं है बल्कि इससे गुरुग्राम का जो दुनिया में नाम है वह और भी ज्यादा उभर कर आएगा।
उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गुरूग्राम- सोहना रोड पर बनने वाले एलिवेटेड हाईवे के निर्माण के लिए टेंडर हो चुके हैं जिसमें काम पूरा करने के लिए हालांकि 25 महीनों का समय दिया गया है , लेकिन उनका मानना है कि यह काम 15 महीनों में पूरा हो जाएगा। उसके बाद गुरुग्राम से सोहना की दूरी अपेक्षाकृत कम समय में पूरी होगी।
केएमपी एक्सप्रेस – वे का उल्लेख करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि इसका निर्माण 2010 राष्ट्रमंडल खेलों से पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पिछली सरकार के उदासीन रवैया के कारण यह अधर में लटका रहा। वर्तमान भाजपा सरकार ने इस पर पुन: काम शुरू करवाया और इसे चार लेन से बढ़ाकर 6 लेन का बनाया। इसका एक हिस्सा, पलवल से लेकर मानेसर तक अप्रैल 2016 में चालू कर दिया गया है तथा दूसरा हिस्सा, मानेसर से कुंडली तक का भी निर्माण के अंतिम चरण में है तथा यह अप्रैल माह के अंत तक चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा की केएमपी एक्सप्रेस- वे गुरुग्राम के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। इसके आसपास 10 इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाए जाएंगे जिनमें उद्योग स्थापित होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा। उनका मानना है कि केएमपी एक्सप्रेस- वे बनने के बाद उसके अंदर गुरुग्राम की तरफ डीजल चालित वाहन प्रवेश ना करें और केवल सीएनजी वाले वाहन ही वहां से यात्रियों को यहां लेकर आएं। इससे यहाँ के प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आएगी। राव नरबीर सिंह ने यह भी कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे, जिसे एनपीआर भी कहा जाता है, उसके तीन टेंडर हो चुके हैं तथा एक टेंडर और जल्द ही होने वाला है। उन्होंने गुरुग्राम और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि मंत्री तो वे 20 साल पहले भी थे तथा तीन बार रह चुके हैं लेकिन इतने काम कभी नहीं करवा पाए। यह सभी काम केवल इसलिए हो रहे हैं कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की नियत इस क्षेत्र के प्रति ठीक है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री भेदभाव नहीं करते, जहां भाजपा के विधायक भी नहीं है, वहां भी अन्य इलाकों की तरह समान विकास हो रहा है ।
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने सूचना दी है कि राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भारी वाहन चालक उम्मीदवारों, जिनके चयन का परिणाम गत 3 मार्च को घोषित किया गया है, ऐसे सभी सफल उम्मीदवारों को 5 मार्च 2018 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक दस्तावेजों सहित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर- 5, पंचकूला में पदभार ग्रहण करने के लिए पहुंचना है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे सभी सफल उम्मीदवारों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया गया प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज की 2 फोटो और आधार पहचान पत्र की एक प्रति भी लानी होगी।
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साढ़े 3 वर्षों के दौरान उनकी सरकार ने न केवल युवाओं को नौकरियां देने का कार्य और कौशल बढ़ाने का काम किया है बल्कि खुले भाव से पारदर्शिता के तहत भर्तियां भी की हैं। जिसमें कोई भाई- भतिजावाद भी नहीं बरता गया है।
मुख्यमंत्री आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जबसे उनकी सरकार बनी है तबसे निजी क्षेत्र में 2.03 लाख लोगों को रोजगार मिला है, जिसमें 1.24 लाख सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में मिलने वाले रोजगार भी शामिल हैं। इसके अलावा, 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और हैपनिंग हरियाणा समिट के दौरान हुए समझौतों के फलस्वरूप 18 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ 136 परियोजनाएं पहले ही स्थापित हो चुकी हैं।
युवाओं के कौशल के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2.27 लाख के कुल लक्ष्य में से 1.17 लाख युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षित किया गया है। जिनमें से 37 हजार 134 युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार भी मुहैया हो चुका है।
हरियाणा कौशल विकास मिशन के अतिरिक्त राज्य में एक कौशल विकास विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में व उद्यमों के लिए 800 के लगभग ट्रेडों से संबंधित युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भर्ती एजेंसियों द्वारा पारदर्शी तरीके से 17 हजार 300 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दे दिये गए हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों में 28 हजार सफल उम्मीदवारों को जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2014 से हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियों के 55 हजार पदों में से लगभग 28 हजार पदों की भर्ती न्यायालयों में मामलों की वजह से लंबित हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि न्यायालयों में लंबित मामले जल्द ही न्यायालय से क्लीयर हो जाएंगे, ताकि सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिये जा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 10 हजार पदों के लिए पहले ही विज्ञापन दिये जा चुकें हैं परंतु इनकी परीक्षाएं अभी आयोजित नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रेणी सी और डी पदों के लिए साक्षात्कार प्रणाली को पहले ही समाप्त कर दिया है। परंतु जिन मामलों में अभी तक लिखित परीक्षा होनी हैं उन मामलों में नया विज्ञापन जारी किया जाएगा और इन पदों के लिए साक्षात्कार की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हम पारदर्शिता, खुलेभाव से और बिना किसी भाई-भतिजावाद के भर्तियां कर रहे हैं।इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य भी उपस्थित थे।
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा में गाय की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अनवरत अभियान के दृष्टिगत राज्य सरकार प्रदेश में शीघ्र ही दूधारू पशुओं को बेसहारा छोडऩे वाले लोगों को सजा देने के लिए एक सख्त कानून बनाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, जो आज यहां एक प्रेस सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, ने कहा कि राज्य सरकार ने गायों की सुरक्षा के लिए पहले ही गौ-वंश संरक्षण और गौ-संवर्धन अधिनियम बनाया है। इसके अतिरिक्त सरकार ने गौशालाओं में पशुओं की टैगिंग की है, जिससे उनके स्थान की जानकारी हासिल करने में सहायत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार घरों में रखे गए पशुओं की टैगिंग भी की जाएगी, ताकि उन्हें किसी भी परिस्थिति में बेसहारा न छोड़ा जा सके।
मुख्यमंत्री ने पशुधन की सुरक्षा के लिए इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में लोगों की सहायता लेने के लिए हेतु अपील की कि वे अपने पशुओं को बेसहारा न छोड़ें और उन्हें अपने घरों में ही रखें, क्योंकि पशुओं की सुरक्षा करना अकेले सरकार के लिए सहज नहीं है।
इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य भी उपस्थित थे।
चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पूर्वोत्तर में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने पर वहां की जनता, कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां एक प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नोर्थ ईस्ट में कमल खिलना एक ऐतिहासिक जीत है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा नीत एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिला है, नागालेंड में बहुमत तथा मेघालय में पार्टी को मिली अच्छी सफलता मिली है। भारतीय जनता पार्टी ने नोर्थ ईस्ट में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी की राष्ट्र नव निर्माण और गरीब से गरीब व्यक्ति के उत्थान के लिए चलाई जा रही नीतियों पर अपनी मोहर लगाई है।
उन्होंने कहा कि यह विकास और सकारात्मक राजनीति की जीत है और नकारात्मक प्रचार की हार है। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व और नीतियों के बारे में कहा कि कांग्रेस कभी देश को सही दिशा नहीं दे पाई। इसलिए जनता के बीच कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है जिसका परिणाम देशभर में देखने को मिल रहा है। जनता आज जागरूक है और जो सरकार उनके अनूरूप कार्य नहीं करेगी तो जनता जनादेश का फैसला बदलने में अब संकोच नहीं करती।